Thursday 25 April 2019

दिग्विजय रांगी का पंजा व अमित कुमार जाँबाज शतक, हरियाणा अकादमी फाइनल में


 NEW DELHI : 25 APRIL : हिमाचल प्रदेश के अंडर 23 के ऑफ स्पिन्नर दिग्विजय रांगी की घातक गेंदबाजी (5/52) व हिमाचल के रणजी खिलाड़ी अमित कुमार के बेहतरीन नाबाद 101 रन (चार छक्के, सात चौके, 88 गेंदें) की बदौलत हरियाणा क्रिकेट अकादमी (266/5) ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में कोलाज ग्रूप (262/10) को पाँच विकेट से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की | टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अप्रैल को स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब व हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा |

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर कोलाज ग्रूप की टीम 39.2 ओवरों में 264 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया | कोलाज ग्रूप की ओर से चेतन बिष्ट ने 72 गेंदों पर एक छक्के व सात चौकों की मदद से 75 रन व प्रमोद चन्देला ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों व सात चौकों की मदद से 55 रनों की आकर्षक पारी खेली| हरियाणा अकादमी की ओर से रौनक डबास ने 41 रन देकर दो विकेट लिए | मुख्य अतिथि पंकज सेठी ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार को प्रदान किया |

जीत के लिए 264 रनों का लक्ष्य पाने उतरी हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने शानदार शुरुआत की व पहले विकेट के लिए दीपक पूनिया 49 रन (तीन छक्के, चार चौके, 28 गेंदें) ने जतिन गहलोत (31) के सात मिकलर 52 गेंदों पर न केवल 83 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई बल्कि एक बड़े लक्ष्य को पाने के लिए मजबूत नींव भी रखी | तीसरे विकेट के लिए अमित कुमार सुमित वर्मा (34) के साथ मिलकर 96 रनों की साझेदारी निभाई व अपनी टीम 38.2 ओवरों में जीत दिलाकर फाइनल में जगह दिला दी | कोलाज की ओर से सुभोध भाटी (2/49) व अरुण चपराणा (2/43) सफल गेंदबाज रहे |
Share This News

0 comments: