Sunday 21 April 2019

ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : रणजी खिलाड़ी राहुल डागर को मैन ऑफ द मैच दिया


नई दिल्ली : 22 अप्रैल  : हरियाणा के रणजी खिलाड़ी राहुल डागर की बेहतरीन बल्लेबाजी 79 रन (आठ चौके, 85 गेंदें) व प्रगम शर्मा के शानदार अर्धशतक 53 रन (एक छक्का, 6 चौके, 60 गेंदें) की बदौलत कोलाज ग्रूप ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में अलर्ट क्रिकेट अकादमी को पाँच विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया |

अलर्ट क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व पूरी टीम 37.1 ओवरों में 206 रनों पर सिमट गई | जवाब में कोलाज ग्रूप ने 34.3 ओवरों में पाँच विकेट खोकर 209 रन बना दिए | मुख्य अतिथि विजय चतुर्वेदी ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल डागर को प्रदान किया |

पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय अलर्ट क्रिकेट अकादमी को रास ना आया व 86 रनों तक पहुँचते-2 पाँच खिलाड़ी आउट हो गये | छठे विकेट के लिए कप्तान प्रशांत भंडारी 76 रन (एक छक्का, 6 चौके, 81 गेंदें) ने कुलदीप दीवान 41 रन (दो छक्के, चार चौके, 26 गेंदें) के साथ मिलकर न केवल 66 रनों के साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को मैच में वापसी लाने का भी प्रयास किया | लेकिन यह साझेदारी टूटते ही पूरी टीम 206 रनों पर ढेर हो गई | रविंदर कुमार, सुबोध भाटी, अर्जुन शर्मा व प्रदीप पराशर ने दो-दो विकेट लिए |

जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य पाने उतरी कोलाज ग्रूप की टीम ने पारी के पहले ही ओवर में चेतन बिष्ट (00) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया | दूसरे विकेट के लिए प्रगम शर्मा और राहुल डागर ने 93 रनों की साझेदारी निभाकर लक्ष्य को आसान बना दिया | ज़ायंशु चतुर्वेदी (24) व अर्जुन शर्मा (30) ने 40 रनों के साझेदारी निभाकर जीत की ओपचारिकता को पूरा किया | अलर्ट अकादमी की और से कुलदीप दीवान ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए |    
Share This News

0 comments: