Saturday 6 October 2018

एम्.ए.ऍफ़. का 34 उधोग प्रबंधको का प्रतिनिधिमंडल कंटोन व्यापार मेला (चीन) के लिए रवाना


फरीदाबाद 7 अक्टूबर । मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा एक बार फिर 34 उद्दोगपतियों का प्रतिनिधिमंडल महासचिव रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व में कंटोन व्यापार मेला (चीन) जाने के लिए तैयार है | दिनांक 13 से 20 अक्टूबर 2018 तक यह व्यापार मेला चलेगा  | इससे पहले यूरोप और चीन दो बार पहले भी एसोसिएशन के मेम्बर्स विदेश यात्रा का लाभ उठा चुके है | यह तीसरी बार है जो इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल विदेश यात्रा का लाभ उठा पाएगा | इसमें हमारे 6 सदस्य तो ऐसे है जिनका पासपोर्ट भी अभी बना है व् 14 प्रबंधक ऐसे है जो पहली बार विदेशी यात्रा पर जा रहे है |



उल्लेखनीय है कि कंटोन व्यापार मेला विश्व का सबसे बड़ा औधोगिक मेला कहा जाता है सन 1957 से इस व्यापार मेले की शुरुआत हुई | यह साल में 2 बार लगता है,  जिसमे 110 देश भाग लेते है | इस मेले में लगभग 50 हजार स्टाल होते है और 2 लाख 50 हजार के लगभग उधोग जगत से सम्बंधित लोग इसे देखने के लिए आते है | मेले में इंजीनियरिंग, आटोमोटिव, मेटल, कास्टिंग, इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित अति आधुनिक तकनीक एवं मशीने प्रदर्शित की जाती है |   



महासचिव रमणीक प्रभाकर ने कहा फरीदाबाद के उधोग प्रबंधको को इस मेले में प्रदर्शित तकनीक व् मशीनों से ककाफी लाभ हुआ है | कई उधोग प्रबंधको ने मशीने खरीदी है जबकि कई नई तकनीक को अपना कर अपने उधोग को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे है |

मुख्य अतिथि श्री प्रशांत भल्ला जी, कुलाधिपति मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने सभी उधोग प्रबंधको को यात्रा पर जाने की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कहा की यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा से मनुष्य अपना भविष्य निर्भर करता है, आप नई तकनीक देखते है, नए उत्पाद देखते है फिर उसी को अपने उधोग में इस्तेमाल करते है | जिससे हमारे उधोग में नरंतर विकास होता है और हम नई उपलब्धियां हासिल कर लेते है |



सम्मानीय अतिथि श्री प्रदीप मोहन्ती जी MD M/s. SledgeHammer Oil Tools Pvt. Ltd. ने बताया आज मेने जो भी उधोग उत्पाद में उप्लभ्धिया हासिल की है वह इन्ही नई तकनीकों को देखकर समझकर व अपना कर की है और हम व्यापार मेले में जाकर ही कुछ सीख सकते है | उन्होंने सभी मेम्बर्स को जाने के लिए बधाई दी |

 इस मौके पर आये सम्मानीय अतिथि डॉ. कृष्ण कुमार जी ने सभी सदस्यों को कंटोन व्यापार मेले में जाने के लिए बधाई दी व् हेल्थ टिप्स दिए कि हमें स्वस्थ रहने के लिए हमेशा टाइम टेबल बनाना चाहिए | नियमित व्यायाम करना, सैर करना, फास्ट फ़ूड का प्रयोग न करना, टाइम से सोना, टाइम पर उठना व् आप बाहर जा रहे है तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग करना  आदि |  

प्रधान श्री अजय जुनेजा जी व् कोषाध्यक्ष श्री ऋषि त्यागी जी ने कंटोन व्यापार में जा रहे सदस्य अनिल सचदेवा, विनोद गर्ग, नीरज जैन, रवि दत्त केंद्रीय, मनिक सचदेवा, नवनीश शर्मा प्रदीप कुमार, मनोज कुमार चाहर, प्रणव जैन, सुनीता कश्यप, जगदीश शर्मा, राज कुमार शर्मा, राजीव कुमार भट्ट, अनिल दुआ, मोहिंदर पाल, अनिल वोहरा, मनोज शर्मा, जीतेन्द्र पाल शाह, तेजीश प्रभाकर, मोहन मुकट शर्मा, प्रकाश चंद्र गुप्ता, राजपाल यादव, प्रदीप सेठी, तुला राम शास्त्री, राजू मिश्रा, विश्वज्ञ धीमान, हुकम सिंह, दीपक टांटिया, रविन्द्र गर्ग, यमन मलिक व् संजीव मालिक को हार्दिक शुभकामनाए दी |
Share This News

0 comments: