Monday, 18 June 2018

हार्टफेल होने के बाद भी मरीज को जीवनदान दिया यूनिवर्सल अस्पताल ने : डा. शैलेश जैन


फरीदाबाद 18 जून। यूनिवर्सल अस्पताल ने एक मरीज को हार्ट फेल होने के बावजूद ईसीएमओ से नई जान दी यह जानकारी आज अस्पताल के चेयरमैन डा. शैलेश जैन एवं मैनेजिंग डाईरेक्टर डा. रीति जैन ने दी। उन्होंने बताया कि प्रताप नामक दिल का मरीज को उसके रिश्तेदार यहां लेकर आये थे। मरीज अटक अटक कर सांस ले रहा था। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरो ने देखने पर बताया की मीरज के बचने की संभावना नहीं है। दिल काम नहीं कर रहा था मरीज को तुंरत ईसीएमओ मशीन जो एक तरीके से कृत्रिम फेेफडों तथा दिल का काम करती है पर रखा गया। 48 घंटे मशीन पर रखे जाने के बाद मरीज को धीरे धीरे मशीन से हटाया गया। डा. जैन ने बताया कि मशीजन से हटाने के बाद मरीज पूर्णतया तरीके से सही हो गया। 

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में हृदय के मरीजो के लिए यह एक वरदान की तरह है। यूनिवर्सल असपताल में सभी तरह की बीमारियों के ईलाज की सुविधा आधुनिक मशीनो से की जाती है एवं अनुभवी डाक्टरो की टीम मरीजो की सेवा के लिए लिए हर दम तैयार रहती है।यूनिवर्सल अस्पताल में पैरो में सूजन, नस फूलना पैर काला पडना के ईलाज की सुविधा विशेष रूप से उपलब्ध है और अस्पताल समय समय पर इस बीमारी के लिए निशुल्क शिविरो का भी आयोजन करता रहता है यह जानकारी देते हुए अस्पताल के चेयरमैन डा. शैलेश जैन ने बताया कि अस्पताल में आधुनिकत तरीके से हाई की बीमारियों का ईलाज किया जाता है। यूनिवर्सल अस्पताल सीजीएसएस, एमटीएनएल, बीएसएनएल, बीएसईएस  तथा अन्य सभी इन्श्योरेंस कम्पनी के पैनल पर है जिसके तहत मरीजों ईलाज कराने में आसानी होगी।अस्पताल की मेनेजिंग डाईरेक्टर डा. रीति अग्रवाल के ने बताया कि यूनिवर्सल अस्पताल में सभी सुविधाएं जैसे आईसीयू, वेंटीलेटर, ओटी आदि रियायती दरो में मरीजों को उपलब्ध है। 


Share This News

0 comments: