Monday 18 June 2018

क्राइम ब्रांच संदीप मोर ने 10 दिन पहले हुई Scorpio लूट की गुत्थी को सुलझाया


फरीदाबाद 18 जून  I अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने इंचार्ज संदीप मोर के नेतृत्व में मात्र 10 दिन पहले बल्लभगढ़ से हुई Scorpio गाड़ी की लूट की गुत्थी को सुलझा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है  बल्लभगढ़ एरिया के सेक्टर 55 में स्थित शर्मा टैक्सी जोकि टैक्सी सर्विस का काम करते हैं के मोबाइल नंबर पर सुबह 4 तारीख को अनजान नंबर से कॉल आया कॉल करने वाले ने अपने आप को रेलवे का बड़ा अधिकारी बतलाया और कहा कि आप अपनी Scorpio गाड़ी बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास भेज दो मुझे फरीदाबाद और पलवल  के रेलवे स्टेशनों की तलाशी करनी है आरोपी ने अपने एक साथी को शर्मा टैक्सी के ऑफिस जो कि संजय कॉलोनी में स्थित है पर भेज कर कुछ रुपए एडवांस दे दिए ताकि कोई शक ना हो और बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन से दो आरोपी  Scorpio गाड़ी में सवार होकर पलवल रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को ले गए वहां पर आरोपियों ने गाड़ी के ड्राइवर  को नशीला पदार्थ जूस में घोलकर पिला दिया जिससे ड्राइवर बेहोश हो गया और आरोपियों ने वहां से गाड़ी को लेकर गाड़ी के ड्राइवर को थाना सादाबाद यूपी मथुरा के एरिया में सुनसान जगह पर फेंक दिया और गाड़ी को लेकर फरार हो गए

इस वारदात की जांच अपराध शाखा सेक्टर 30 द्वारा की गई दौराने जांच पता लगा कि जिस मोबाइल न0 से गाड़ी बुक की गई थी वो एक दिन पहले ही फर्जी दस्तावेजों पर एक्टिवेट करवाया गया था गहन जांच और साइबर सेल की मदद से जांच में सामने आया कि गाड़ी की लूट की वारदात को यूपी इटावा के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू रिंकू व उनके साथी सुधीर उर्फ कन्ना द्वारा
अंजाम दिया गया है


गिरफ्तार आरोपीगण :- 
1. राजकुमार उर्फ राजू  पुत्र दर्शन सिंह निवासी बाह अड्डा इटावा उत्तरप्रदेश

2. रिंकू पुत्र गांव लालपुर थाना अजीतमल जिला ओररया उत्तरप्रदेश

3. सुधीर उर्फ कन्ना पुत्र मदन निवासी नगला सिसिया पुलिस पोस्ट हवाई पट्टी थाना सैफई इटावा उत्तरप्रदेश

पूछताछ आरोपीगण :-

आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने इस तरह की करीब 30 वारदातों को अंजाम दे रखा है देश के अलग-अलग हिस्सों से इसी तरीके से गाड़ी लूटकर अपने क्षेत्र इटावा भिंड औरैया एटा मैनपुरी इत्यादि में भेज देते हैं जहा पर गाड़िया फर्जी दस्तावेजों पर चलती रहती है आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं व इन पर अदालत में कई कई मुकदमे विचाराधीन है आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत किया गया है व माननीय अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया जाकर लूटी हुई  गाड़ी को बरामद किया जाएगा

पकड़े गए सुधीर उर्फ कन्ना पर हत्या व पुलिस टीम पर गोली चलाने के संगीन अपराध जैसे मुकदमे जैसे कुल 13 मुकदमे उत्तरप्रदेश इटावा के आस पास के थानों में दर्ज रजिस्टर है 


पुलिस टीम :- 

इंस्पेक्टर संदीप मोर, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुभाष , हवलदार राजीव, सिपाही मनोज कुमार,  सिपाही अंसुल व सिपाही प्रदीप
Share This News

0 comments: