Friday 9 February 2018

शहादत का कर्जदार है पूरा देश :- सुभाष बराला


हरियाणा , 9 फरवरी।  हरियाणा के दो जाबांज बेटो ने देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए अपनी शहादत से पुरे देश ऋणी कर दिया है  हरियाणा के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला जी ने आज रोहतक के बसाना में शहीद मोनू और गुरुग्राम में शहीद कैप्टन कपिल कुंडू के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और धीरज बंधाते हुए कहा कि हरियाणा के बेटों ने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है जिससे सारा देश उनका ऋणी है । हमारे शहीदों की शहादत को जाया नहीं जाने दिया जाएगा l यदि दुश्मन हमारे देश के दो सैनिकों का नुकसान करता है तो हमारी सेना 20 का नुकसान पहुंचाने में सक्षम है। पाकिस्तान की हर कायराना हरकत का जवाब हमारी सेना उनका दोगुना नुकसान करके दे रही है l

कुछ समय पहले की बातों को बताते हुए श्री बराला ने कहा की एक समय था की पुरे देश में आतंकवादी गतिविधिया चलती थी और सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ करके पुरे देश में अशांति और आतंक का माहोल बनाते थे कभी बसों में, अस्पतालों में, ट्रेनों में बम धमाको से देश दहला करता था l आज भारतीय सेना को सीमापार से हो रही घुसपैठ को रोकने के और वाजिब कार्यवाही करने की खुली छुट है आज हमारी सेना केवल आतंवादियों को ही नहीं वरन उनका सहयोग कर रही पाकिस्तानी सेना को भी कड़ा जवाब दे रही है l हमारे सेना प्रमुख ने कहा भी है की पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है 

श्री बराला ने दोनों शहीदों की माताओ के चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया और कहा की धन्य है वह परिवार जिसने ऐसे वीर सपूतो को जन्म दिया और धन्य है वह मां जिसने अपने पुत्र को देश सेवा के लिए सेना में भेजा और बेटे की शहादत के बावजूद कहा की “मेरे जो बेटे सेना में सीमाओ कि रक्षा कर रहे है, मुझे उन पर पूरा विश्वास है की वे देश के दुश्मनों और आतंकवादियों के मनसूबो को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे और अपने शहीद भाइयो का बदला भी लेंगे” l  आगे श्री बराला ने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश तथा देश को शहीद कैप्टन कपिल कुंडू और शहीद मोनू की शहादत पर गर्व है।
Share This News

0 comments: