Tuesday, 22 August 2017

मुख्यमंत्री मनोहर लाल कौशल हरियाणाः अभिलाषाओं, सामथ्र्य एवं अवसरों का संगम: राज नेहरू


फरीदाबाद:22 अगस्त (National24news) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 अगस्त को फरीदाबाद में हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा ‘कौशल हरियाणाः अभिलाषाओं, सामथ्र्य एवं अवसरों का संगम’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे तथा विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट, लोगो तथा ‘विजन डाॅक्यूमेंट’ का लोकार्पण करेंगे।

राज नेहरू  - वाइस चांसलर - हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी  हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने आज यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। श्री नेहरू ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिंह कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय विभिन्न 29 औद्योगिक एवं तकनीकी संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों के साथ शैक्षणिक सहभागिता के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित किये जाने वाले ‘विजन डाॅक्यूमेंट’ को विश्वविद्यालय द्वारा राज्य में युवाओं की योग्यता, उनकी कौशल क्षमताओं तथा रोजगार संभावनाओें जैसे विभिन्न पहलुओें को लेकर किये गये शोध का परिणाम है

 जो विश्वविद्यालय के भावी लक्ष्यों को परिभाषित करता है, जिनको लेकर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। कुलपति ने बताया कि कार्यशाला के समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति तथा हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि होंगे तथा संबोधित करेंगे। कार्यशाला के दूसरे सत्र में विभिन्न पांच विषयों को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा। इस सत्र में विश्वविद्यालय के साथ समझौते करने वाले संस्थान अपना परिचय भी प्रस्तुत करेंगे। कार्यशाला के अंत में सभी सत्रों का निष्कर्ष प्रस्तुत किया जायेगा।


Share This News

0 comments: