Tuesday, 22 August 2017

मानव रचना शिक्षण संस्थान और यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्ट ऑफ़ इंग्लैंड ब्रिस्टल के बीच समझौता


फरीदाबाद:22 अगस्त (National24news) पर्यावरण और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोगी कार्य करने के लिए 21 अगस्त 2017 को ब्रिस्टल में मानव रचना शिक्षण संस्थान (एमआरईआई) और यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्ट ऑफ़ इंग्लैंड ब्रिस्टल (यूडब्ल्यूई), ब्रिस्टल ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

यू डब्ल्यू ई ब्रिस्टल इंग्लैंड के दक्षिण-पश्चिम में सबसे बड़े उच्च शिक्षा प्रदाताओं में से एक है। यह स्वास्थ्य और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में अपने अनुसंधान के लिए प्रसिद्ध है।

समझौता ज्ञापन पर डा. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई और डा. जेन हेरिंगटन, उप-कुलपति और प्रोवोस्ट, यूडब्ल्यूई द्वारा हस्ताक्षर किया गया। डॉ प्रशांत भल्ला के साथ डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमडी, एमआरईआई मौजूद थे।

समझौता ज्ञापन के अंतर्गत एमआरईआई और यू डब्ल्यू ई, श्रेय मान्यता, कर्मचारी विनिमय और पर्यावरण और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्र विनिमय जैसी सहयोगी परियोजनाओं का अन्वेषण करेंगे। डॉ प्रशांत भल्ला ने साझा किया की दोनों विश्वविद्यालय सहयोग के क्षेत्रों पर विचार कर रहे हैं और एक विस्तृत अकादमिक समझोता करेंगे। दोनों विश्वविद्यालय पर्यावरण और प्रौद्योगिकी के अंतर्गत रोबोटिक्स और जल प्रौद्योगिकी की परास्नातक और डॉक्टरेट कार्यक्रमों की पेशकश करेंगे और इस अकादमिक वर्ष में छात्रों के साइकोमेट्रिक प्रोफाइलिंग के क्षेत्र में भी मिलकर काम करेंगे।
Share This News

0 comments: