Sunday, 4 June 2017

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की और से अंडर-14 क्रिकेट टीम ट्रॉयल में 200 बच्चो ने लिया भाग


फरीदाबाद :4 जून (National24news.com) जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-14 क्रिकेट टीम बनाने को भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल मैदान पर ट्रॉयल का आयोजन किया। इस ट्रॉयल में जिले से 200 बच्चों ने शिरकत की। जिसमें से करीब 120 बच्चों का चयन कैंप के लिए कर लिया गया है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि सलेक्शन कमेटी को टीम के लिए 15 क्रिकेटरो को निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सलेक्शन कमेटी ने पहले चरण के लिए करीब 120 नन्हें क्रिकेटरों का चयन कैंप के लिए किया गया है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन महासचिव राजीव यादव ने बताया कि सभी बच्चों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही उन्हें ट्रॉयल का हिस्सा बनाया गया। इसके लिए पहले ही 1 सितंबर 2003 तक के उम्र को तरजीह देने की घोषणा कर दी गई थीं। उन्होने बताया कि इस कैंप से दूसरे चरण के लिए 50 बच्चों का चयन किया जाएगा। जिसमें से ही प्रदर्शन के आधार पर फाइनल 15 क्रिकेटर अंडर-14 टीम के लिए चुने जाएंगे। इस ट्रॉयल के दौरान सलेक्शन कमेटी में  पूर्व रणजी खिलाडी  प्रभाकर झा और पूर्व हरियाणा  रणजी खिलाडी संजीव शर्मा और संजय कुमार, महबूब खान  इस कमेटी मैं शामिल रहे ।
Share This News

0 comments: