सान्या भल्ला के साथ-साथ कुल 26 स्टूडेंट्स ने प्राप्त किया 10 सीजीपीए
फरीदाबाद :3 जून (National24news.com) क्वालिटी एजुकेशऩ के उद्देश्य के साथ स्थापित किए गए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के स्टूडेंट्स हर लेवल पर बेहतर करते आए हैं। मानव रचना इंटरनैशनल स्कूलों की फरीदाबाद स्थित श्रृंखलाओं ने 12वीं के बाद अब 10वीं में भी बेहतर परिणाम कर संस्थान को गौरांवित किया है।
सेक्टर 14 स्थित मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा। 26 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए, 44 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने 9 से ज्यादा सीजीपीए प्राप्त कर स्कूल को गौरांवित किया है। स्कूल में खुशी की लहर है।
स्टूडेंट्स को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति ममता वाधवा ने कहा कि स्टूडेंट्स के माता-पिता व टीचर्स ने अपने सहयोग व साथ से स्टूडेंट्स को इस उपलब्धि तक पहुंचाया है। मैं सभी स्टूडेंट्स को इस बेहतर रिजल्ट के लिए बधाई देती हूं और उनके परिवार के टीचर्स का धन्यवाद करती हूं।
यह रही रिजल्ट की हाई लाइट्स
- 26 स्टूडेंट्स को मिला 10 सीजीपीए
- 6 स्टूडेंट्स को मिला 9.8 सीजीपीए
- 3 स्टूडेंट्स को मिला 9.6 सीजीपीए
- 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को मिला फ्रैंच में ए1
- 36 प्रतिशत स्टूडेंट्स को इंग्लिश में मिली ए1
- 32 प्रतिशत को मिला मैथ में ए1
- 31 प्रतिशत को मिला साइंस में ए1
- 39प्रतिशत को मिला एसएसटी में ए1
- 37 प्रतिशत को मिला हिंदी में ए1
- 15 प्रतिशत को मिला संस्कृत में ए1
क्या कहते हैं टॉपर
10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली सान्या भल्ला का कहना है कि मेहनत के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है। सान्या ने शुरू से अंत तक एक ही तरह की मेहनत की और अपने जज्बे व लगन को कम नहीं होने दिया, तभी वह इस मुकाम तक पहुंच पाई है।
वहीं तरु सिंघल का कहना है कि उन्होंने टाइम टेबल फोलो किया और उसी के अनुसार पढ़ाई की। उनकी कहना है कि सफलता के लिए टाइम टेबल का फोलो करना बहुत जरूरी है।
The star achievers with 10 CGPA: (PHOTOS ATTACHED)
1. ANUSHKA JINDAL
2. ARSHIA SRIVASTAV
3. AAYUSH MALIK
4. CHIRAG AWASTHI
5. GURBANI ARORA
6. HARSH KHARBANDA
7. HARSHITA KUKREJA
8. ISHAN KANSAL
9. KANISHKA GOYAL
10. MUSKAN MITTAL
11. RITIK GUPTA
12. RUCHI GOYAL
13. SANCHIT JAIN
14. SANIKA KAPOOR
15. SANYA BHALLA
16. TARU SINGHAL
17. VRIDHI CHOPRA
18. SHUBH ARORA
19. PARTH KOHLI
20. TUNAV GARG
21. HARITA PRADEEP
22. GAURI MANCHANDA
23. HARSHIT GARG
24. PARTH ADHANA
25. YASHUN NAGPAL
26. BHAVAY ARORA
Carving a niche with 9.8 CGPA: (PHOTOS ATTACHED)
1. AASTHA GAUR
2. KAUSHAL SINGH
3. SOFIYA SINGH
4. SOMIL GOYAL
5. SIDHARTH SEHRAWAT
6. PRIYA AGGARWAL
At the zenith of success with 9.6 CGPA: (PHOTOS ATTACHED)
1. ANIMESH CHAUDHARY
2. PRASHANSA HANS
3. URVI MANCHANDA
क्वालिटी एजुकेशऩ के उद्देश्य के साथ स्थापित किए गए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के स्टूडेंट्स हर लेवल पर बेहतर करते आए हैं। मानव रचना इंटरनैशनल स्कूलों की फरीदाबाद स्थित श्रृंखलाओं ने 12वीं के बाद अब 10वीं में भी बेहतर परिणाम कर संस्थान को गौरांवित किया है।
मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल चार्मवुड का रिजल्ट बेहतर रहा। कुल 89 स्टूडेंट्स ने दसवीं की परीक्षा दी जिसमें से 12 स्टूडेंट्स ने 10 सीजीपीए, 8 स्टूडेंट्स ने 9.8 सीजीपीए व 4 स्टूडेंट्स ने 9.6 सीजीपीए प्राप्त किया। इसके अलावा 32 स्टूडेंट्स ने 9 व इससे ज्यादा सीजीपीए प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
इस पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति संयोगिता शर्मा ने स्टूडेंट्स, परिजन व टीचर्स को बधाई दी और उनकी मेहनत व सहयोग की सराहना की।
यह रहा रिजल्ट
Achievers with 10 CGPA:
Prakhar Mathur , Prathmesh Samal.Faraz Khan, Megha Bansal, Nishica Choudhary, Garima Bhatia, Sanya Kanwar, Shivam Sharma, Vaishali Arora,Zsofia Steger,Tanvi Sachdeva Vrinda Bahl
Students who scored 9.8 CGPA:
Esha Verma, Gaurav Choudhary, Harshita Tanwar, Ashish Kumar Panda, Naman Arora, Sanskar Soni, Srishti Nath, Yashika Kothari
Students who attained 9.6CGPA:
Nishant Parvendra Chauhan, Navdha Tanwar, Vanshika Arora, Yashika Rana
Students who attained 9.4
Ayan Bhat, Dhruv Munjal., Reeya Dasbasu, Vikrant Kapoor, Preet Choudhary
Student who attained 9.2
Chirag Girish Mokashi
Students who attained 9.
Lakshay Rana, Utkarsh Singh
·
0 comments: