Sunday 4 June 2017

टाउन पार्क में चलाया गया ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ अभियान


फरीदाबाद :4 जून (National24news.com) एक कदम स्वच्छता की ओर” नारे के साथ सेक्टर 12 के टाउन पार्क में विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन ऑफ इंडिया,समर्पण दिल से फाउंडेशन और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों ने शिरकत की । इस अभियान का आगाज युवा भाजपा नेता अमन गोयल और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने किया। इस मौके पर अमन गोयल ने सभी एनजीओ और आईटीआई छात्रों का इस पहल क लिए आभार व्यक्त किया। 

उन्होने कहा कि फरीदाबाद सही मायनों में स्मार्ट सिटी तभी बन पाएगा जब हम स्वच्छ फरीदाबाद का निर्माण कर पाएंगे। उन्होने कहा कि सरकार और जनभागेदारी के साथ फरीदाबाद को स्वच्छ और स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के सभी पार्कों के सौंदर्यकरण का कार्य जारी है। उन्होने कहा कि जल्द ही शहर की सड़कों की भी रात में सफाई की जाएगी ताकि सुबह सड़क पर गंदगी का आलम ना रहे। अमन गोयल ने सभी लोगों से पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करने की भी अपील की । उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक पौधा हर हरियाणवी के नाम जो नारा दिया है वो सिर्फ हमारे लिए नहीं ,बल्कि आने वाली पीढियों के लिए है। इस मौके पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के फाउंडर संजय बत्रा,समर्पण दिल से फाउंडेशन की सदस्य प्रियंका गर्ग,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसीपल गजेंद्र कुमार ,एनसीसी ऑफिसर रविंद्र अत्री और सुभाष गुप्ता भी मौजूद रहे। 
Share This News

0 comments: