Monday, 4 November 2024

 विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें अधिकारी : गोयल

विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें अधिकारी : गोयल

नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक 


तय समय में काम पूरा हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार करें अधिकारी 

चंडीगढ़, 04 नवम्बर- हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें और तय समय में काम पूरा करने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय पर हवाई सेवाओं का और विस्तार हो और प्रदेशवासियों को बेहतर हवाई यात्रा सुविधा अपने निकट उपलब्ध हो सके,  यही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अधिकारियों से कहा कि कोई भी कार्य को पूरा करने से पहले उसका फुल प्रूफ प्लान बनाएं, ताकि भविष्य में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश में पैराजंपिंग और एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने जैसी योजनाओं पर काम करना चाहिए और फ्लाइंग क्लब की संख्या में और बढ़ोतरी पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी एयरपोर्ट या पट्टी पर कोई विशेष कार्य के लिए जगह चिन्हित करने के साथ-साथ उद्देशय की पूर्ति हो, इसे भी कार्य योजना में शामिल करना चाहिए, ताकि उस जगह का सदुपयोग हो।
बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से हिसार, अम्बाला, भिवानी, करनाल, नारनौल आदि एयरपोर्ट/हवाई पट्टी से संबंधित योजनाओं पर कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल को विस्तार से जानकारी दी।
बैठक के दौरान एसीएस श्री सुधीर राजपाल, एडवाइजर श्री शेखर विद्यार्थी, एचसीएस श्री सतीश सिंगला, कैप्टन आरपी सिंह, विंग कमांडर प्रवीण कुमार डीडी, एचएडीसी के सीईओ जयदीप बल्हारा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Saturday, 2 November 2024

इस्कॉन फरीदाबाद ने उमंग और भक्ति के साथ मनाई गोवर्धन पूजा

इस्कॉन फरीदाबाद ने उमंग और भक्ति के साथ मनाई गोवर्धन पूजा



फरीदाबाद : 2 नवंबर को इस्कॉन मंदिर, फरीदाबाद में गोवर्धन पूजा का पावन पर्व बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह महोत्सव भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीला का स्मरण कराता है, जिसमें उन्होंने गोवर्धन पर्वत को उठाया था।

पवित्र कार्तिक मास के दौरान, भगवान श्रीकृष्ण ने यह अद्वितीय कार्य किया, जिससे उनकी भक्तों के प्रति अनन्य प्रेम और सुरक्षा का परिचय मिलता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, वृंदावन के निवासी इन्द्र देव की पूजा की तैयारी कर रहे थे, तब श्रीकृष्ण ने उन्हें गोवर्धन पर्वत और गायों की पूजा करने की सलाह दी। इससे इन्द्र देव कुपित हो गए और वृंदावन पर मूसलधार वर्षा का प्रकोप बरसाया।
श्रीकृष्ण ने निर्भय होकर अपनी छोटी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठाया और सम्पूर्ण समुदाय को आश्रय प्रदान किया। सात दिनों तक ब्रजवासी पर्वत की छांव में सुरक्षित रहे और भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य उपस्थिति का अनुभव करते रहे।

यह अद्भुत लीला भगवान श्रीकृष्ण को भक्तवत्सल के रूप में दर्शाती है, जो अपने भक्तों के रक्षक और प्रिय हैं। इन्द्र को पराजित कर और अपने भक्तों की रक्षा कर, श्रीकृष्ण ने भक्तों के साथ अपने संबंध को और भी गहरा कर दिया।

इस घटना की स्मृति में, विश्वभर के भक्त गोवर्धन पूजा को बड़े उल्लास के साथ मनाते हैं। इस्कॉन फरीदाबाद में, गोवर्धन पर्वत की प्रतिकृति चावल और हलवे से बनाई गई, जिसमें पवित्र कुंडों के लघु रूपांकन थे।

मंदिर के अध्यक्ष, गोपेश्वर दास ने कहा, "हमें प्रसन्नता हुई कि फरीदाबाद भर से भक्त प्रेमपूर्वक तैयार किए गए भोजन अर्पण, आरती में भाग लेने, और गोवर्धन की परिक्रमा में शामिल होने के लिए आए। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण करना अत्यंत शुभ माना गया है, जो हमें उनके आशीर्वाद और निकटता प्रदान करता है।"

शास्त्रों के अनुसार, गोवर्धन पर्वत भगवान श्रीकृष्ण से अभिन्न है, और इसकी पूजा राधा-कृष्ण को प्रसन्न करती है। यह वार्षिक उत्सव श्रीकृष्ण के भक्तों के प्रति उनके निष्ठावान प्रेम और सुरक्षा के प्रति हमारी स्मृतियों को ताजा करता है।

Tuesday, 29 October 2024

  गांव गौंछी में विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी:  सतीश फागना विधायक

गांव गौंछी में विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी: सतीश फागना विधायक

 

फरीदाबाद : भाजपा युवा नेता किशन डागर ने विधायक सतीश फागना को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं भी दी और किशन डागर ने बताया कि गांव गौंछी में विकास की कोई कमी नहीं आने दूगा और गांव गौंछी को एक सुन्दर बनाने का काम करेंगे  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने गांव गौंछी के युवा नेता किशन डागर की समस्याओ से अवगत करवाया । भाजपा युवा नेता किशन डागर ने बताया कि गौंछी गांव में तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य अमृत सरोवर योजना के तहत होना प्रस्तावित है, लेकिन इसमें कुछ समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि तालाब का उचित ध्यान रखा जाए ताकि यह गांव की एक सुंदरता का प्रतीक बन सके।

विधायक सतीश फागना ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वह इन सभी कार्यों को बहुत जल्द निपटाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के प्रति संवेदनशील है और वह हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। किशन डागर ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से गांव के विकास में तेजी आएगी।

इसके अलावा, किशन डागर ने गौंछी गांव के कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत की आवश्यकता के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी सेंटर का जीर्णोद्धार न केवल स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है, बल्कि इससे सामुदायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ, बाबा साहब अम्बेडकर पार्क की चार दिवारी निर्माण की भी गुजारिश की गई, जिससे पार्क की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 


 भाजपा करेगी रामराज की कल्पना साकार : विपुल गोयल

भाजपा करेगी रामराज की कल्पना साकार : विपुल गोयल

सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के दीपावली मिलन समारोह में मंत्री राजेश नागर सहित विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा, सतीश फागना और हरेंद्र रामरतन ने लिया हिस्सा


निवर्तमान महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा भी पहुंचे


फरीदाबाद। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन सहित शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि भाजपा रामराज की कल्पना को साकार करेगी। भय,भ्रष्टाचार मुक्त शासन सेवा देने के क्रम में भाजपा जन अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। गोयल फरीदाबाद सिटी प्रेस क्लब (रजि.) द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा, सतीश फागना, हरेंद्र रामरतन सहित पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, आइएएस अधिकारी सोनल गोयल, उद्यमी बीआर भाटिया, एचके बतरा, हरदीप महाजन, योगेश गुप्ता सहित शहर के सभी प्रमुख शैक्षणिक, स्वास्थ्य, उद्योग-व्यापार और सामाजिक-धार्मिक संस्थानों के प्रमुख भी मौजूद थे।

Sunday, 27 October 2024

फरीदाबाद यातायात ने वाहन चालको को जागरुक करते हुए, विदाउट हेलमेट वाहन चालकों को बांटे हेलमेट

फरीदाबाद यातायात ने वाहन चालको को जागरुक करते हुए, विदाउट हेलमेट वाहन चालकों को बांटे हेलमेट




चालान से बचने के लिए नही अपितु जान बचाने, परिजनों के लिए व सुरक्षित यात्रा के लिए पहने हलमेट- फरीदाबाद यातायात पुलिस 

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS, पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के निर्देशानुसार एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात शैलेंद्र के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत विदाउट हेलमेट वाहन चालकों को चेकिंग के दौरान हेलमेट बांटकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । 

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ने बताया की भारतीय मानक ब्यूरो की  निदेशक विभा रानी एवं ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त समन्वय से सड़क दुर्घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत विदाउट हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए है तथा इसके साथ साथ उन्हें यातयात नियमों के बारे में अवगत कराते हुए भविष्य में बिना हेलमेट वाहन ना चलाने के बारे में सख़्त हिदायत दी गई है । सड़क दुर्घटना के दौरान अक्सर देखा गया है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना मुख्य कारण पाया गया है । उन्होने वाहन चालको को समझाया कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नही अपितु सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेंट पहने। दोपहिया वाहन चलाते समय चालक ख़राब गुणवत्ता का हेलमेट इस्तेमाल करते हैं और जो उन्हें अच्छी तरह से सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकता इसलिए हेलमेट (ISI मार्का) होना चाहिए। जो दुर्घटना के समय आपकी रक्षा करता है। पुलिस का मकस्द चालान काटकर लोगो धन की क्षति पहुंचाना नही है, चालान काटकर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरुक करना है। विदाउट हेलमेंट का 1000/-रु का चालान है आज फरीदाबाद के लोगों में बदलाव के लिए हेलमेट बाटकर जागरुकता अभियान चलाया है। वाहन चालकों को निर्धारित लाईन में ही वाहन चलाना चाहिए। यातायात पुलिस का सदैव प्रयास रहता है कि वाहन चालकों को जागरूक करके सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके । 

Saturday, 26 October 2024

एनआईटी 86 में हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल :  सतीश फागना विधायक

एनआईटी 86 में हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल : सतीश फागना विधायक


फ़रीदाबाद : एनआईटी 86 क्षेत्र में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। एनआईटी 86 से विधायक सतीश फागना  ने शर्मा बिल्डिंग मैटीरियल वाली गली, 27 फुट रोड पर एक नए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया । इस ट्यूबवेल के चालू होने से क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित जल प्राप्त होगा, जो उनकी स्वास्थ्य और जीवनस्तर में सुधार के लिए आवश्यक है।

इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय समुदाय के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विधायक सतीश फागना का धन्यवाद किया और इस विकास कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त की। विधायक सतीश फागना ने कहा, "हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। यह न केवल एक बुनियादी आवश्यकता है, बल्कि एक स्वस्थ समाज की नींव भी है।"

नए ट्यूबवेल के माध्यम से क्षेत्रवासियों को न केवल पीने के पानी की सुविधा मिलेगी, बल्कि कृषि और अन्य घरेलू उपयोग के लिए भी जल उपलब्ध होगा। यह परियोजना स्थानीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो सकेगा।

समाज के सभी वर्गों से मिले समर्थन के लिए विधायक ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि ऐसे विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इससे न केवल पानी की समस्या का समाधान होगा, बल्कि स्थानीय समुदाय की जीवनशैली में भी सुधार आएगा।


विधायक सतीश फागना ने एनआईटी 86 क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि यहां की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीवर, सड़क और पानी की व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, विधायक ने कहा कि आगामी योजनाओं के तहत सभी समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाएगा। फागना ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए विश्वास दिलाया कि वे एक सुरक्षित और बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं।

विधायक सतीश फागना ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र में समग्र विकास सुनिश्चित करना है। फागना ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं का सही तरीके से कार्यान्वयन किया जाएगा, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाएं समाज के सभी वर्गों तक पहुंचेंगी, जिससे हरियाणा के विकास में तेजी आएगी।


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीपावली के पावन पर्व पर दी शुभकामनाएँ 

कई अहम विषयों पर भी हुई चर्चा
खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में तीन दिवसीय दिपावली उत्सव का आयोजन

खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में तीन दिवसीय दिपावली उत्सव का आयोजन




फरीदाबाद। खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट एनआईटी में तीन दिवसीय दिपावली उत्सव का डायरेक्टर संजय चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्राओं ने फूलों से संस्थान को सजाया और रंगोली बनाई। तीन दिवसीय उत्सव में छात्राओं ने दीपावली पर बने सामान के स्टॉल लगाए जिसको लोगों ने काफी पसंद किया और खरीदारी की। इस अवसर पर संजय चौधरी ने कहा कि दीपावली उत्सव में छात्राओं द्वारा बनाई गई चीजें सस्ती,सुन्दर और टिकाऊ है और कोई भी परिवार सहित आकर यहां खरीदारी कर सकता है। उन्होनें इस दीपावली उत्सव में छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है और हम सभी को इस दिन कामना करनी चाहिए यह त्यौहार सभी के जीवन को खुशियों से भर दे। उन्होनें कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के पदचिन्ह्रो पर चलते हुए हमें बुराई का खत्मा करना है और समाज की भलाई के लिए काम करने रहते रहना है। संजय चौधरी ने कहा कि खंजानी संस्थान छात्राओं के उत्थान और समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहता है।

Friday, 25 October 2024

  जो वादे किए है में उसको पूरा करुँगा और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : सतीश फागना विधायक

जो वादे किए है में उसको पूरा करुँगा और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : सतीश फागना विधायक

वार्ड 10 में विधायक सतीश फागना ने चार ट्यूबवेल का किया उद्घाटन 


फ़रीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश कुमार फागना ने पर्वतीय कॉलोनी में वैद रोड़ को आरएमसी सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान परिवारजनों से भी मुलाकात की। परिवारजनों ने अपनी कुछ समस्याएं भी रखीं, जिनका त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया गया। विधायक सतीश फागना ने बताया कि जो वादे हमने चुनाव से पहले किये थे हम वो वादे पूरे कर रहे है और जो भी जनता की समस्या होगी उसको भी जल्द पूरा समाधान भी करेंगे सतीश फागना ने कहा कि  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र  में विकास कार्यों की शुरुआत भी हो गई।


 एनआईटी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में सीवर की सफाई, गंदे पानी का निस्तारण, कचरे के अंबार को हटाने तथा पाइपलाइन की मरम्मत जैसे लंबे समय से रुके हुए कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिए गए। जवाहर कॉलोनी ,पर्वतीय कॉलोनी , सारन स्कूल रोड , डबुआ कॉलोनी में कार्य शुरू किए गए। नगर निगम के कर्मचारियों के अनुसार, विभिन्न इलाकों में नियमित सफाई और सौंदर्यीकरण का विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है । फ़रीदाबाद एनआईटी 86 के जन-जन ने मुझे मत देकर विजयी बनाया, मेरा फ़र्ज़ है कि जो वादा चुनाव में किया, उसे पूर्ण किया जाए, इसी के क्रम में आज रतिराम मार्ग, रमेश भारद्वाज वाली गली, डबुआ कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का शिलान्यास किया ॥ ये सड़क कॉलोनी के सभी परिवारजनों को समर्पित है, नया फ़रीदाबाद NIT के निर्माण में आप इसी तरह विश्वास बनाए रखिए l 

Thursday, 24 October 2024

 जिला में वीरवार को नगर निगम के सभी ज़ोन तथा ग्रामीण आँचल में लगाए गए समाधान शिविर में आई 38 शिकायतें, 11 का हुआ समाधान: उपायुक्त विक्रम सिंह

जिला में वीरवार को नगर निगम के सभी ज़ोन तथा ग्रामीण आँचल में लगाए गए समाधान शिविर में आई 38 शिकायतें, 11 का हुआ समाधान: उपायुक्त विक्रम सिंह

 प्रॉपर्टी आईडी, साफ़ सफाई आदि से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे हैं शिविर


फरीदाबाद, 24 अक्तूबर। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तथा जिला उपायुक्त डा. विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम के तीनों ज़ोन के कार्यालयों तथा ग्रामीण आँचल में तीनों ब्लॉकों के बीडीपीओ कार्यालयों में वीरवार को समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 38 शिकायतें आई, जिनमें से 11 शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। शेष 27 शिकायतों का निवारण भी अतिशीघ्र करने के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं।


उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आगामी एक महीने तक प्रत्येक कार्यदिवस के दौरान सुबह 9 से 11 बजे तक नगर निकाय कार्यालयों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में कोई भी आमजन अपनी शिकायत लेकर पहुच सकता है और उसका समाधान करवा सकता है।


समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, पानी/सीवरेज, सड़कें व सफाई संबंधित शिकायत प्राप्त हुई, जिसके लिए वहां संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश दिए गए कि वे उक्त शिकायतों का निपटान शीघ्र अति शीघ्र करें। वहीं समाधान शिविर में आए प्रार्थियों की शिकायतों को जिन्हें लिखने में परेशानी हो रही थी उनकी शिकायतों को नगर निगम के कर्मचारियों की सहायता से लिखवा कर व पूरे दस्तावेज लगाकर समाधान भी मौके पर करवाया गया।


उपायुक्त विक्रम सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन लगने वाले समाधान शिवरों में निर्देश दिए है कि वे जनता की शिकायतों को शान्तिपूर्वक सुने और सभी शिकायतकर्ताओं विशेषतौर पर वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों तथा महिलाओं का सम्मान करते हुए उनकी शिकायतों का निवारण करे।