Friday 16 August 2024

एक पेड़ मां के नाम मुहीम के तहत कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया पौधरोपण

एक पेड़ मां के नाम मुहीम के तहत कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया पौधरोपण

 


फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 17 अगस्त। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम एक बहुत ही अच्छी मुहीम शुरू की गयी है। एक पेड़ मां के नाम तो एक पेड़ पूर्वजों के नाम का भी लगाना चाहिए। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और वन विभाग फरीदाबाद द्वारा सेक्टर-62 में आयोजित जिला स्तरीय पौधरोपण अभियान में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर पौधरोपण किया।

पौधरोपण कार्यक्रम से पहले कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी की दूरगामी सोच को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी उनके पद चिन्ह पर चलकर कार्य कर रही है यही कारण है कि देश अब विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री रहते हुए स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने देश हित में बड़े-बड़े फैसले किए थेजिन्हें आज भी देश का हर नागरिक याद करता है।।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम मुहीम के तहत पूरे  हरियाणा में 51 लाख और जिला फरीदाबाद में ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज जगह-जगह हजारों की संख्या में पौधरोपण किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमें शुद्ध हवा और ऑक्सीजन के साथ-साथ जीव जंतुओं के लिए भोजन देने का भी कार्य करते हैं। इसलिए सभी को एक-एक पौधा अपनी मां और धरती मां के नाम लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान को लेकर सभी आगे बढ़ रहे हैं। इस मौके पर कैबिनेट  मंत्री ने स्कूली बच्चों को पौधे भी वितरित किए और हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों द्वारा भी पौधरोपण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य तेज गति के साथ पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर 62 सहित पूरे बल्लभगढ़ विधानसभा में सभी पार्क और मूलभूत सुविधाओं गली और सड़क आदि के कार्य लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि चले हुए सभी कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी मुहीम एक पेड़ मां के नाम के तहत हरियाणा में 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे और जिला फरीदाबाद में भी ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए पौधरोपण एक प्रभावी उपाय है। पेड़ वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैंजो ग्रीनहाउस गैसों में से एक है और ग्लोबल वार्मिंग का प्रमुख कारण है। इसके अलावापेड़ हवा को शुद्ध करते हैंमिट्टी के कटाव को रोकते हैंऔर स्थानीय जलवायु को भी संतुलित रखते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी मिलकर एक पौधा अवश्य लगाए और अपने बच्चों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। पौधे लगाने के साथ साथ इनकी देखभाल भी अपने बच्चों की तरह करें।

इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ एमपी सिंह ने मंच का संचालन किया। 

पौधरोपण कार्यक्रम में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद और डीएफओ राजीव तेजियानशिक्षाविद डॉ एमपी सिंह सहित सभी सेक्टर के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

   Blood donation camp organized at JC Bose University

Blood donation camp organized at JC Bose University


Faridabad, 17 August – J.C. Bose University of Science and Technology, YMCA, Faridabad, in collaboration with the District Red Cross Faridabad and Marwari Yuva Manch, today organized a voluntary Blood Donation Camp on the campus. This event was part of a series of activities leading up to the University's 5th Convocation, scheduled for August 21, 2024.
The event was inaugurated by Prof. Munish Vashishatha, Dean of Student Welfare, on behalf of Prof. S.K. Tomar, Vice-Chancellor of the University, and Sh. Bijender Sorot, Secretary of the District Red Cross Society, Faridabad. The dignitaries present at the inauguration emphasized the importance of blood donation and encouraged students to participate actively.
The camp was organized with the technical support of the District Red Cross Team, including Sh. Bijender Sorot (Secretary), Mr. Purushottam Saini (District Training Officer), and Mr. Vimal Khandelwal. The Dean of Student Welfare and the YRC team were also present, motivating students to contribute to this noble cause.
The camp witnessed an overwhelming response, with more than 70 volunteers, including students, faculty, and staff members, stepping forward to donate blood. Over 50 donors, including an encouraging number of female students, contributed to the cause. The donors and volunteers were honored with certificates and prizes for their selfless contribution.'
Dr. Navish Kataria, YRC Cell Coordinator, along with YRC Counselors and volunteers, coordinated the camp. Vice-Chancellor Prof. S.K. Tomar congratulated the organizers for the successful event and lauded their efforts in contributing to this vital social cause.

Thursday 18 July 2024

 शहर में साफ सफाई व्यवस्था चरमराई तो संबंधित अधिकारी पर होगी कार्यवाही : मूलचंद शर्मा

शहर में साफ सफाई व्यवस्था चरमराई तो संबंधित अधिकारी पर होगी कार्यवाही : मूलचंद शर्मा

 कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम प्रशासन और एफएमडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की


फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 18 जुलाई। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले तथा निर्वाचन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ में नगर निगम प्रशासन और एफएमडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की।


कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को कहा कि बल्लभगढ़ में जब से सीवर लाइन डाली है तब से लेकर आज तक इन सीवर लाइन की बेहतर ढंग से सफाई कार्य विभाग द्वारा नहीं किया गया, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भविष्य में सीवर जाम न हो इसके लिए सीवर लाइन के अंदर जमा सिल्ट पूरी तरीके से साफ किया जाए ताकि भविष्य के 25 सालों तक लोगों को सीवर जाम की समस्या नहीं आए। कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने बल्लभगढ़ में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त लहजे में कहा है कि यदि शहर में साफ सफाई व्यवस्था चरमराई तो उसके लिए भी अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहे।


कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बल्लभगढ़ के मुख्य मोहना रोड, तिगांव रोड और मलेरना रोड की मुख्य सीवर लाइन की सफाई जल्द से जल्द की जाए। इसके लिए जॉइंट टीम बनाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि दोनों विभाग मिलकर बल्लभगढ़ क्षेत्र की सीवर लाइन को बेहतर तरीके से साफ कर सके और लोगों की सीवर ओवरफ्लो की समस्या को दूर कर सके। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों द्वारा मिलकर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए।


बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, जॉइंट कमिश्नर नगर निगम बल्लभगढ़  करण भदोरिया, एफएमडीए से चीफ विशाल बंसल, नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीके कर्दम सहित कार्यकारी अभियंता और एसडीओ व जेई भी मौजूद रहे।

 बोले विधायक, दर्जनों जगहों पर चल रहे विकास कार्यों का जनता को मिलेगा बड़ा लाभ

बोले विधायक, दर्जनों जगहों पर चल रहे विकास कार्यों का जनता को मिलेगा बड़ा लाभ

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विकास के लिए खोला खजाना


 विधायक राजेश नागर ने 30 लाख की सडक़ लोकार्पित की 


फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज 30 लाख की लागत से निर्मित सडक़ का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के बनने से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा। वहीं तिगांव के विकास को गति भी मिली है।


नागर ने आज गांव लालपुर से यमुना घाट की ओर जाने वाली सडक़ जनता को समर्पित की। नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशन में प्रशासन आज आदमी को राहत देने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। हमें प्रशासनिक अधिकारी की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर सख्ती से कार्रवाई होती है। आज भी अपनी समस्याएं हमें निसंकोच बताएं जिससे कि प्रशासनिक कार्रवाई में पारदर्शिता लाई जा सके।


विधायक ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने जनता के हित में बिना भेदभाव के काम की नीति को आगे बढ़ाया है। वहीं सरकारी नौकरियों में भी बिना पर्ची बिना खर्ची के पढ़े लिखे युवाओं को अवसर प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे लोग जब प्रशासन में आएंगे तो वह सुशासन देने का काम करेंगे। इसके साथ ही हमारी भाजपा सरकार अंत्योदय को ध्यान में रखकर सभी कार्यों को करती है जिससे कि आम आदमी तक शासन का लाभ पहुंच रहा है। आज हमारी खेल नीति, शिक्षा प्रणाली की भी सभी जगहों पर प्रशंसा हो रही है।


इस अवसर पर लालपुर सरपंच ललित चौहान, जिला पार्षद रेखा भाटी, सोनू, संदीप भाटी, टिन्कू, सुभाष भाटी, अंकित भाटी, पूर्व सरपंच अमीपुर देवेंद्र पाल, अन्नू भाटी, बलराज भाटी, पूर्व सरपंच वेदपाल, राजेश एडवोकेट, एसडीओ पंचायती राज शाबिर, जेई राजबीर आदि मौजूद रहे।

 सोनीपत में आज भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. पूनिया लेंगे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक

सोनीपत में आज भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. पूनिया लेंगे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक



10 से 12 बजे तक होगी प्रमुख कार्यकर्ताओं और 2 बजे युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी

सोनीपत 17 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में स्पष्ट बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारियों में तेजी से जुटी हुई है। बूथ जीता, चुनाव जीता मंत्र को साकार रूप देने के लिए हर बूथ को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश स्तर पर प्रवास कार्यक्रम तय किए गए हैं। हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया प्रवास कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार करेंगे, साथ ही विधानसभा चुनाव को जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगे।
हरियाणा भाजपा के मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने 19 जुलाई से 24 जुलाई तक होने वाले प्रदेश प्रभारी के प्रवास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डा. सतीश पूनिया 19 जुलाई को 10 से 12 बजे तक सोनीपत में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। सोनीपत में ही दोपहर 2 बजे युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे। श्री सैनी ने बताया कि 20 जुलाई को रोहतक प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में डा. पूनिया प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और 3 बजे मीडिया एवं सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों से भी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे।
अरविंद सैनी ने बताया कि 21 जुलाई को नूंह में 12 बजे जिला कार्यकारिणी और 2 बजे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया मुख्य अतिथि रहेंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। श्री सैनी ने बताया कि डा. पूनिया 23 जुलाई को पंचकूला में 10 बजे और अंबाला में 2 बजे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 24 जुलाई को कुरूक्षेत्र और करनाल में भी प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। डा. पूनिया कुरूक्षेत्र में 10 बजे और करनाल में दोपहर 2 बजे इन बैठकों में शामिल होंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि 19 से 24 जुलाई तक होने वाली बैठकों और कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, चुनाव लड़े प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मीडिया, सोशल मीडिया इंचार्ज, मेयर, जिला परिषद चेयरमैन, नगरपरिषद और ब्लॉक समिति के चेयरमैन भी उपस्थित रहेंगे। श्री सैनी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही हर चुनाव को जीतती आ रही है। उन्होंने कहा कि इन बैठकों में बूथ सशक्तिकरण और संगठनात्मक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा होगी।  


 

Thursday 11 July 2024

 फाइज़र और अमृता अस्पताल फरीदाबाद ने वयस्क टीकाकरण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के लॉन्च के लिए किया कोलैबोरेट

फाइज़र और अमृता अस्पताल फरीदाबाद ने वयस्क टीकाकरण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के लॉन्च के लिए किया कोलैबोरेट

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) का लक्ष्य वयस्क टीकाकरण को बढ़ावा देकर टीके से रोकी जा सकने वाली बीमारियों के खिलाफ सामुदायिक सुरक्षा को बढ़ाना है।

फरीदाबाद, 11 जुलाई 2024: अमृता अस्पताल और फ़ाइज़र इंडिया ने अमृता अस्पताल फरीदाबाद में वयस्क टीकाकरण के लिए एक नए समर्पित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) लॉन्च करने के लिए कोलैबोरेट किया है। सीओई की स्थापना न्यूमोकोकल रोग, इन्फ्लूएंजा, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी), और हेपेटाइटिस ए और बी सहित कई वैक्सीन-रोकथाम योग्य बीमारियों (वीपीडी) के खिलाफ समग्र समुदाय-व्यापी वयस्क वैक्सीनेशन कवरेज को बढ़ावा देने और लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए की गई है।

भारत में वीपीडी से संबंधित 95% से अधिक मौतों के लिए वयस्क जिम्मेदार हैं। लोगों के जीवन की क्वालिटी में सुधार के लिए एक सिद्ध और प्रभावी वैज्ञानिक रूप से समर्थित तरीका होने के बावजूद, एडल्ट वैक्सीनेशन अभी भी देश में व्यापक रूप से नहीं कराया जाता है। वीपीडी से संबंधित स्वास्थ्य जटिलताओं से बचने के लिए वैक्सीनेशन महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से क्रोनिक फेफड़ों की बीमारी (सीओपीडी और अस्थमा), मधुमेह, क्रोनिक हृदय रोग, क्रोनिक किडनी रोग, कैंसर और अन्य प्रतिरक्षाविहीन स्थितियों जैसे जोखिम वाले व्यक्तियों के लिए यह आवश्यक है। एडल्ट वैक्सीनेशन के लंबे समय तक चलने वाले सिद्ध लाभों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के साथ स्वास्थ्य पेशेवरों को सशक्त बनाकर, सीओई क्षेत्र में टीकाकरण की बाधाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अमृता अस्पताल फरीदाबाद के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजीव सिंह ने कहा, “अमृता अस्पताल में, हम अपने रोगियों को व्यापक, गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। जीवन भर टीके से बचाव योग्य बीमारियों के खिलाफ टीका लगवाना व्यक्तियों और जनता को इन बीमारियों से बचाने का एक आसान और प्रभावी तरीका है। वयस्कों के बीच टीकाकरण में वृद्धि को प्रोत्साहित करके, हम संक्रमण के खिलाफ व्यापक, स्तरित सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं, जो कमजोर आबादी का समर्थन करने के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।"

अमृता अस्पताल फरीदाबाद स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यह सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा प्रयास करेगा कि स्वास्थ्य देखभालकर्ता एडल्ड वैक्सीनेशन के लाभों और महत्व पर साक्ष्य-आधारित जानकारी से लैस हों। सीओई एडल्ड वैक्सीनेशन दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल सिफारिशों तक पहुंच के साथ-साथ क्षमता निर्माण प्रयासों और होलिस्टिक ट्रेनिंग मॉड्यूल की पेशकश करेगा। इससे स्वास्थ्य देखभाल चिकित्सकों को जोखिम कारकों वाले समूहों के साथ जुड़ने और निवारक स्वास्थ्य देखभाल उपकरण के रूप में टीकाकरण के लाभों पर चर्चा करने में भी मदद मिल सकती है। जोखिम कारकों वाले लोगों में धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, प्रदूषण के संपर्क में रहने वाले या 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। 

फाइजर वैक्सीन के डायरेक्टर मेडिकल अफेयर डॉ. संतोष तौर ने कहा, “फाइजर में, हम अधिक से अधिक लोगों को स्वस्थ, रोग-मुक्त जीवन जीने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमृता अस्पताल के सहयोग से इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन वैज्ञानिक नवाचार के नेतृत्व में सार्वजनिक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने की हमारी दशकों लंबी यात्रा में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। यह टीके से बचाव योग्य बीमारियों के खिलाफ अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे समुदाय में वयस्क टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है। इस केंद्र के माध्यम से, हम स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों और रोगियों को देखभाल निर्णय लेने और टीकाकरण जैसी निवारक रणनीतियों को अपनाने के लिए व्यापक और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ सशक्त बनाने का इरादा रखते हैं।"

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोनीपत पहुंचने पर मोहनलाल बड़ौली का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोनीपत पहुंचने पर मोहनलाल बड़ौली का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

-जनता जनार्धन के सहयोग से हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार-प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली

-सोनीपत जिला को पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता मिलकर करेंगे कार्य

-भाजपा की कथनी और करणी में कोई फर्क नहीं, हम जनता की सेवा करते हैं और करते रहेंगे

सोनीपत, ११ जुलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोनीपत भाजपा कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मोहनलाल बड़ौली का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकारते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभारत जताते हुए कहा कि आज सोनीपत के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि आपके बीच कार्य करने वाले एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है और मुझे पूरा विश्वास है कि यहां एक हर कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए मिलकर कार्य करेंगे और पूरे प्रदेश में एक उदाहरण देंगे कि सोनीपत को पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे सोनीपत ने बखूबी पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए पार्टी हाईकमान ने जो विश्वास दिखाया है मैं उसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और अन्य पार्टी पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं आज जो एक कार्यकर्ता से विधायक और प्रदेशाध्यक्ष के पद तक पहुंचा हूं ये हमारे सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत, प्यार और आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि मुझे कार्यकर्ताओं की ताकत ने ही आगे बढ़ाने का कार्य किया है और मैं अपनी पार्टी के कार्यकताओं की मेहनत से वाखिफ हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में ९० दिन का समय बचा है और इन दिनों मैं और मेरी पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि हमने १० साल में जो सेवा भाव के साथ जनता की भलाई के लिए कार्य किए है, उसी सेवा और जनता जनार्धन के सहयोग से हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

भाजपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की कथनी और करणी में कोई फर्क नहीं है, हम जनता की सेवा करते थे करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। आज मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में जो भी घोषणाएं की जा रही है उनको भाजपा द्वारा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अंत्योदय उत्थान के लिए कार्य किए है और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाई है जिसका लाभ लेकर आज हर गरीब व्यक्ति समाज की मुख्यधारा के साथ जुडक़र आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर हर योजना पात्र लोगों तक पूरी पादर्शिता के साथ पहुंच रही है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, चेयरमैन पवन खरखौदा, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, पूर्व जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, देवेन्द्र काद्यान, आजाद नेहरा, रविन्द्र दिलावर, नवीन मंगला, निशांत छोक्कर सहित सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tuesday 25 June 2024

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

NEW DELHI : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट कियाः

"उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की।"

 

  Sher-e-Punjab T20 Cup: Trident Stallions enter final

Sher-e-Punjab T20 Cup: Trident Stallions enter final


Mohali. 25 June, 2024 : Led by an exceptional 117-run opening wicket stand between Abhay Chaudhary (92 off 54) and captain Prabhsimran Singh (40 off 26), Trident Stallions registered a convincing one-sided 57-run win over Agri King’s Knights in the first semi-final of the ongoing second “Sher-e-Punjab T20 Cup” being organised by the Punjab Cricket Association (PCA) at the IS Bindra Stadium in Mohali on Tuesday.
On winning the toss, Knights opted to bowl. Batting first, Stallions posted a huge total of 203/8 in 20 overs with their openers doing the maximum scoring in the scorching heat. Abhay Chaudhary, who has been in a sublime touch with the bat, started the proceedings on an attacking note. Along with the captain, Abhay hammered the opposition bowlers all over the park. The duo added 117 runs of the opening-wicket in 10.4 overs. Prabhsimran was the first one to go back after scoring 40 off 26 balls. Thereafter, Abhay took the charge and did bulk of the scoring. Sumit Sharma took Abhay’s prized wicket in the 17th over. By that time, damage had been done as Abhay blasted 92 off 54 balls which included 12 hits to the fence and two sixes at the strike-rate of 170. Ramandeep Singh scored 18 runs before he was sent packing by Sumit. Later batting at number five, Sahil Sharma provided a flip to the Stallions total by scoring unbeaten 34 runs off 12 balls.

 For the Knights, Varinder Singh Lohat (3/7) and Sumit (3/39) were the main wicket-takers.
In reply, Knights failed to achieve the target.
Gurwinder Bhullar emerged as the bowling star for Stallions, as he removed both the in-form openers Sahaj Dhawan and Abhishek Sharma within the first three balls of the first over. Both could not open their respective batting accounts. Thereafter, Yuvi Goyal (19) and Varinder Lohat (49) formed a small partnership to steady the innings. Gurnoor Brar removed Yuvi while Shubham Rana bagged Varinder’s wicket. Once Mandeep Singh was back in the dressing room scoring six, it was almost over for the Knights. Aryan Bhatia (15) and Sumit Sharma (8) remained unbeaten for the losing team. Agri King's Knights lost all wickets for 146 runs in 19.5 overs.
Gurwinder took three while Gurnoor and Shubham took two wickets each for the Stallions.
 स्ट्राइकर्स को हराकर ब्लास्टर्स फाइनल में

स्ट्राइकर्स को हराकर ब्लास्टर्स फाइनल में

-दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता बीएलवी ब्लास्टर्स 53 रन से जीते 


मोहाली। 25 जून, 2024 : शेर-ए-पंजाब टी20 कप सीजन-2 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गत विजेता बीएलवी ब्लास्टर्स के नाम रहा। उन्होंने जेके सुपर स्ट्राइकर्स को 53 रन से हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। अब 27 जून को उनका सामना ट्राइडेंट स्टैलियंस से होगा। 
मोहाली में खेले दूसरे सेमीफाइनल में बीएलवी ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 224/6 रन बनाए। हरनूर पन्नू ने 51 गेंद पर 96 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान नमन धीर ने 59 रन बनाए। तरनवीर ने 30 और हरप्रीत ने 20 रन बनाकर अपना योगदान दिया। सनवीर ने 3 विकेट लिए और साहिल को 2 सफलताएं मिलीं। 
जवाब में जेके सुपर स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। प्रेरित दत्ता ने 25 गेंद पर 50 रन बनाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। टीम 18.5 ओवर में 171 रन पर सिमट गई। कप्तान सनवीर ने 37 रन बनाए, जबकि कार्तिक शर्मा ने 27 और शहबाज सिंह ने 20 रन जोड़े। आराध्या शुक्ला, सिमरनजीत सिंह और आर्यन मेहरा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, मानव विशिष्ट और हरप्रीत बराड़ ने 1-1 विकेट झटका।