Saturday 28 September 2019

Kirti Gupta wins gold medal in junior women's trap in Asian shotgun

Kirti Gupta wins gold medal in junior women's trap in Asian shotgun

NEW DELHI : 29 SEPTEMBER I Delhi's Kirti Gupta shot the gold medal in junior women’s trap, as she beat Lea Korban of Lebanon 34-32 in the final of Asian shotgun championship in Almaty, Kazakhstan. Taking lead early in the competition, Kirti asserted her ability in fading light in the evening, much to the delight of the Indian camp.

Hong Xinru of China (103) and Marziyeh Parvaresh Nia of Iran (106) had scored better in qualification, than Kirti, who mustered 101 following a series of 20, 21, 20, 19, 21. But, she was too good in the final.

Shakun Bhugra, the coach with the team on emergency duty praised Kirti for her splendid performance. ‘’Our former coach Marcello Dradi of Italy, who is now coaching the Chinese, was quite impressed watching the way Kirti shot the final’’, said Shakun, quite known for her strong discipline and ability to motivate the shooters.

Ayesha Khan and Preeti Rajak, the other two Indian girls shot identical scores of 93 and missed the final by one point. However, the Indian team managed to pin the silver, 10 points behind China. Interestingly, Lea Korban had shot 94 in qualification, but climbed to the silver in the final. The coach hoped for a good fare from the boys as Vishwa Kundu (70), Bhowneesh Mendiratta (69) and Vivaan Kapoor (66) were well placed after three rounds. The top six will make the final after two more rounds on Saturday. 

Delhi State Rifle Association's secretary Rajiv Sharma congratulated Kirti and said she's continuously performing well.  Jt. Secty Farid Ali and Treasurer Jaspal Singh Marwah expecting an Olympic quota from her and said ''Kirti is one of the top Trap women shooters in the country and she can achieve the highest level in shooting sport..

Kirti's father Amit Gupta who's also a notional level shooter said 'my daughter made me proud..

The results:
Junior women’s trap: 1. Kirti Gupta 34 (101), 2. Lea Korban 32 (94); 3. Hong Xinru 23 (103); 7. Ayesha Khan 93; 8. Preeti Rajak 93.

Team: 1. China 297; 2. India 287; 3. Kazakhstan 259.

Saturday 21 September 2019

सीमा त्रिखा के नेतृत्व में समाजसेवी व इनेलो नेता ने थामा भाजपा का दामन

सीमा त्रिखा के नेतृत्व में समाजसेवी व इनेलो नेता ने थामा भाजपा का दामन

फरीदाबाद : 21 सितम्बर  । आज बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा की उपस्थिति में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर नेतृत्व में समाजसेवी सतनाम सिंह मंगल, इनेलो नेता सुरजीत नागर, अनिल बांगा, बिजेन्द्र देशवाल, किशन नागर, अशोक देशवाल, कमल मुखर्जी, रईस कुरैशी, गुरूमीत सिंह नन्ने, रविन्दर बग्गा, दिनेश डयोरी व खेड़ा जी ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ सेक्टर-9 स्थिति जिला कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा का दामन थाम लिया। इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने पटका भेंट कर सभी का भाजपा में स्वागत किया। गौरतलब है कि सतनाम सिंह मंगल बडख़ल विधानसभा के प्रमुख समाजसेवी हैं जो लगभग ३५ वर्षों से समाजसेवा में लगे रहे हैं। 

इसी प्रकार सुरजीत नागर ३० वर्षों तक इनेलो पार्टी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। इस अवसर पर श्री मंगल एवं नागर ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश जिस प्रकार से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर विश्वगुरू बनकर उभर रहा है और नित नए विकास के आयाम स्थापित कर रहा है, उससे वे बेहद प्रभावित हुए हैं और चाहते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके द्वारा शुरू किए जा रहे प्रयास स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, प्लास्टिक से मुक्ति आदि को जनअंदोलन बनाकर देश को विकसित राष्ट्रों की पंक्ति में पहुंचाने का संकल्प पूरा करें। देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार ने विकास के मामले में फरीदाबाद को देश में दुनिया में फरीदाबाद को भी अलग पहचान दी। 

अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान भवन का उद्घाटन होने के बाद फरीदाबाद को देश व दुनिया में एक अलग ही पहचान मिल जाएगी। मनोहर सरकार ने जो प्रदेश के विकास के लिए सौगात दी शायद ही किसी सरकार ने ऐसे विकास किया हो। श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने जिस प्रकार प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कराए हैं उससे भाजपा में सभी की आस्था बढ़ी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबादवासियों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ता था, परंतु भाजपा सरकार के अथक प्रयासों से हर सुविधा आज के समय में फरीदाबाद में ही उपलब्ध करा दी गई हैं। इस अवसर पर बातचीत करते हुए श्रीमती त्रिखा ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री का निस्वार्थ भाव से दिन-रात देश को उन्नति के पथ की ओर अग्रसर करने का जो संकल्प है 

वह उनके कार्यों और प्रयासों में स्पष्ट झलकता है और यही कारण है कि पूरा विश्व आज मोदी जी के साथ खड़ा है तो ऐसे में राष्ट्रवादी जनता कैसे पीछे रह सकती है। यही कारण है कि आज समाज के सभी वर्गों के लोग भाजपा में शामिल होकर देश को आगे बढ़ाने के लिए निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और उसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बराबर का सम्मान मिलता है। यही कारण है कि अन्य दलों की परिवारवाद की नीति से परेशान होकर नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं और उन्हें यहां पूरा सम्मान भी मिलता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष, कर्मबीर बैसला, राधेश्याम भाटिया, बडख़ल विधानसभा विस्तारक ललित बंसल, अफजल अंसारी, सुभाष दलाल, अतुल त्रिखा, राजकुमार शुभ, ओमप्रकाश ढींगड़ा, मदन शर्मा, अमित मिगलानी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Wednesday 18 September 2019

समय पर पूरे होंगे सभी प्रोजेक्ट्स; विकास कार्यों के लिए नहीं है धन की कमी : सीमा त्रिखा

समय पर पूरे होंगे सभी प्रोजेक्ट्स; विकास कार्यों के लिए नहीं है धन की कमी : सीमा त्रिखा

फरीदाबाद : 18 सितम्बर । आज बडख़ल विधानसभा के अंतर्गत 1 करोड़ ३२ लाख रुपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स की गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायिका सीमा त्रिखा ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया। इसके अंतर्गत स्वतंत्र एकता नगर एवं दयाल नगर में 27 लाख रुपए से एवं गांव अनंगपुर में मोहाल चौडा, हरिजन बस्ती व बाल्मीकि कॉलोनी में 1 करोड़ 5 लाख रुपए की लगात से इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। इस अवसर पर विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा कि लोगों की अवश्यकताओं के अनुसार पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और उन्हें समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की प्रदेश में कोई कमी नहीं है और जनता की हर मूलभूत सुविधा का ख्याल रखते हुए अधिक से अधिक विकास कराना ही मेरा लक्ष्य है। आज प्रदेश में एक ईमानदार सरकार है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इस अवसर पर विधायिका ने लोगों से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को वोट देकर प्रदेश में विकास को अविरल गति प्रदान करें और केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, रतनपाल, हरिन्दर भड़ाना, बाबा रंजीत, दीपक शर्मा, मनोज भड़ाना, ऋषिपाल भड़ाना, गंगाराम प्रधान, छबिलाल, गुरूदयाल, अजय, मुन्ना, ललित भड़ाना, संजीव भड़ाना, मुंशीराम, जयलाल पहलवान, रविन्दर कल्याणा, अंकित भड़ाना, अशोक बनिया, मान सिंह, महंगु यादव, केशव, किशन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tuesday 17 September 2019

मरीजों को फल वितरित कर विधायिका सीमा त्रिखा ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

मरीजों को फल वितरित कर विधायिका सीमा त्रिखा ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

फरीदाबाद : 17 सितम्बर । बडख़ल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा ने आज भाजपा के ओबीसी मोर्चा के साथ मिलकर प्र्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया व उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने कार्यकर्ताओं एवं मोर्चा के सदस्यों के साथ मिलकर एचएच-3 स्थित ईएसआई अस्पताल एवं भारत माता कुष्ट रोग आश्रम का दौरा कर वहां मरीजों एवं जरूरतमंदों को फल वितरित किए और उनका हालचाल जाना। 

इस दौरान  त्रिखा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन कि शुभकामनायें देते हैं और यह शुभकांक्षा रखते हैं कि भारतमाता से जुड़ी उनकी सभी मनोकामनाएं वे पूर्ण करें। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि हम चाहते हैं कि वे ऐसे ही देश का प्रतिनिधित्व ईमानदारी, सच्चाई और सही दृष्टिकोण और अथक परिश्रम से आगे भी करते रहे। माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व से देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। बीते समय में जिस प्रकार से हमारे माननीय प्रधानमंत्री स्वच्छता के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूकता के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान चलाए हैं उससे यह बात साबित होती है कि वे एक सफल राजनेता ही नहीं है बल्कि एक दूरदर्शी लीडर भी हैं जो अपने देश और समाज को सही दिशा दिखाता है। 

बीते दिनों में प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए प्रयास किए हैं और साथ ही जनसंख्या नियंत्रण पर अपना रोडमैप दिया है उससे स्पष्ट है कि वे देश को एक अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं और एक ऐसे विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसमें नागरिकों को स्वच्छ, सुंदर, समृद्ध, स्वस्थ, सामाजिक सहभागिता और समान अवसरों वाला वातावरण मिल सके। इसके लिए वे प्रधानमंत्री जी को बधाई देती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इस अवसर पर उनके साथ ईएसआई अस्पताल के डीन असीम दास, परमवीर बैसला, हरिन्दर भड़ाना, प्रवीण चौधरी, अफजल अंसारी, फरीदाबाद लोकसभा के विस्तारक राष्ट्र दहिया, बडख़ल विधानसभा के विस्तारक ललित मोहन बंसल, संजय भंसाली, मनजीत अवाना, मनोज वालियान, रामपाल भारद्वाज, विनय बक्शी, सतेन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र चौधरी, सुभाष दलाल, डॉ. गुलशन भारद्वाज, हन्नी कुमार, सुशील सेतिया, कपिल शर्मा, रमन जेटली, मनजीत सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

फरीदाबाद : 17 सितम्बर I  5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में 18 सितंबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एकेडमी के मुख्य कोच धर्मेंद्र फागना ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो 4 पूल में विभाजित की गई है. कुल 31 मैच खेले जाएंगे और यह मैच 50-50 ओवर का होगा. 
फागना ने बताया कि 18 तारीख को प्रथम मैच युवराज सिंह क्रिकेट अकेडमी और यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला जाएगा. 

मैच की ओपनिंग पर बतौर मुख्य अतिथि नवीन नेगी फार्मर रणजी ट्रॉफी प्लेयर, संजू शर्मा फार्मर रंजी ट्रॉफी प्लेयर उपस्थित रहेंगे।

सतीश फागना प्रेसिडेंट रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लबइस ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आईसीसी के जो रूल्स है वही मान्य होगा और इसमें पूरे भारतवर्ष से इंडिया के प्लेयर्स खेलने आएंगे। सतीश फागना ने कहा कि टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म मुहैया कराना है ताकि बच्चे अंडर-19 इंडिया और रणजी ट्रॉफी में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी का हमेशा से यह ध्याय रहा है कि इस एकेडमी से बच्चे उच्च स्तर के खिलाड़ी बने. इसलिए यहां एकेडमी में नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों को भी एकेडमी में बुलाया जाता है जिससे की उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके.

Saturday 14 September 2019

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

फरीदाबाद : 14 सितम्बर I  सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन पाली स्थित रविंद्र फागना अकादमी में हरि सिंह क्रिकेट अकादमी और हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। हरि सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवां कर 141 बनाये जिसमे बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने 38 बॉल में 55 रन बनाये तथा हर्षित कौशिक ने 40 गेंद में 40 बनाये। 

हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के तेज गेंदबाज प्रदीप पाराशर ने 4 ओवर में 3 विकेट और गगन सोधी ने 4 ओवर में 2 विकेट, वही हर्षित चौधरी और अंकित डब्बास ने 1- 1 विकेट हासिल किया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के धुरंधर बल्लेबाज आर्यन कपूर ने 30 गेंद में 42 रन और अंकित डब्बास ने 32 गेंद में 34 रन की पारी के सहयोग से 19. 2 ओवर में 3 विकेट गंवाहकर 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच प्रदीप पाराशर को दिया गया, मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट आर्यन कपूर को दिया गया तथा बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट फैज़ान आलम (रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी) को दिया गया।
सीरीज की आज फाइनल मैच की ओपनिंग पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विजय यादव, बीजेपी नेता यशवीर डागर, टैक्स डिप्टी उपायुक्त सुमित अरोरा ने की तथा समापन अवसर पर अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवार्डी संजय भारद्वाज, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा, गोल्ड मेडलिस्ट दीपक कुमार पहुंचे।

सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अकादमी के प्रधान सतीश फागना और रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब एवं रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन कवीन्द्र चौधरी, धर्मेंद्र फागना ने पुष्पगुच्छ भेट कर धन्यवाद किया

Friday 13 September 2019

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

 फरीदाबाद  : 13 सितम्बर I  ग्रेटर फरीदाबाद स्लेजहेमर क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और  महेंद्रगढ़ के बीच मैच खेला गया ,मैन ऑफ द मैच सोमांश सिंह  को दिया गया । 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच पवन अधाना भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I फरीदाबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  50 ओवर में 5 विकेट पर 350 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने नाबाद 77 रन , करन रुतेला ने नाबाद 73 , आलोक यादव ने 61 रन , संदीप परिहार ने 50 रन , यश अधाना ने 15 रन  बनाए । 

महेंद्रगढ़ की  और से गेंदबाजी करते हुए तिलक ने 2 विकेट ओर दीपांश ने 2 विकेट , देवराज ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्रगढ़ की टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट पर 40 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए देवराज 12 रन , सोमाय ने 6 रन , निशांत ने 5 रन बनाए । फरीदाबाद की और से  गेंदबाजी करते हुए सोमांश सिंह ने 8 विकेट , लक्की खान और यश  ने 1-1 विकेट  ली   फरीदाबाद ने महेंद्रगढ़ को  310 रन से हराया ।
यातायात के नए नियमों के तहत फरीदाबाद पुलिस ने चलाया जागरूक अभियान : केके राव

यातायात के नए नियमों के तहत फरीदाबाद पुलिस ने चलाया जागरूक अभियान : केके राव

फरीदाबाद :13 सितंबर I जागरूक अभियान के तहत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस आज दिनांक 13 से 15 सितंबर तक करेगी यातायात चालकों को जागरूक। माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव के आदेश अनुसार एवं श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव के निर्देश पर फरीदाबाद जिले में यातायात नियमों के प्रति चालकों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया है।

अभियान के पहले दिन डीसीपी ट्रेफिक, एस एच ओ ट्रैफिक, ट्रैफिक ZO, एवं अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन कमेटी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर यातायात के नए नियमों से संबंधित चालकों को जागरूक किया है।

जागरूक अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को रोककर चालान करने की बजाय उनको हरियाणा मोटर अधिनियम 2019 के बारे में बताया जा रहा है।

ताकि वाहन चालक ऐसी गलतियों को दोबारा से ना दोहराए।

जागरूक अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी एवं अन्य सामाजिक संस्थाएं ने फ्लेक्स बोर्ड, पेपर, सोशल मीडिया, रैली, इत्यादि के माध्यम से वाहन चालको को जागरूक कर रहे हैं।

जागरूकता के लिए कॉलेज के छात्र और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सड़कों पर ट्रैफिक चेक करते समय उल्लंघनकर्ताओं को शिक्षित करने में पुलिस की सहायता करने के लिए स्वैच्छिक आधार पर शामिल भी किया गया है।

पुलिस आयुक्त श्रीमान केके राव ने कहा कि हालांकि संशोधित अधिनियम के तहत नए प्रावधानों के बारे में काफी संख्या में लोग जागरूक भी हैं, फिर भी हमारा उद्देश्य फरीदाबाद में प्रत्येक वाहन चालक को कवर कर उन्हें नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों के बदलाव बारे जागरूक करना है जोकि निश्चित रूप से वाहन चालकों को सभी प्रकार से अधिक सुरक्षा प्रदान करता है।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज अभियान का पहला दिन था यह अभियान दिनांक 15 सितंबर तक चलाया जाएगा।

Wednesday 11 September 2019

DCP Sanjiv Yadav wins Bronze medal in Germany world masters shooting

DCP Sanjiv Yadav wins Bronze medal in Germany world masters shooting

 NEW DELHI : 12 SEPT : Delhi Police special cell's famous DCP Sanjeev Kumar Yadav has won a bronze medal in "World Masters Shooting Sports", achieving great success in shooting. This is the first World Masters Shooting Sports Championship going on in the "Suhl" city of Germany, and Sanjeev Yadav representing India. Shooters above the age of forty-five years are taking part in this competition from all over the world.

   Sanjeev Kumar Yadav won the Bronze medal in the 25 meter center fire pistol event with a score of 558 points, the gold medal of the event was won by Berlett Tolsten of Germany and the silver medal was won by Trulson Jon of Denmark. The competition will run from 8 to 15 September. Sanjeev Yadav will also participate in the 50 meter free pistol event tomorrow.

   Recently, the film "Batla House" was made on DCP Sanjeev Yadav which was a super hit at the box office, in this film John Abraham played the role of Sanjeev Kumar Yadav. These days Sanjeev is trying his hand at shooting sports also.
ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट :  मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

फरीदाबाद : 11 सितम्बर  7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में इनकम टैक्स और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब (दिल्ली) के बीच खेला गया. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से इनकम टैक्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. और इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर रहे.

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता लेकिन पहले बल्लेबाजी का मौका इनकम टैक्स को दिया जिसने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना पाया. टीम के बल्लेबाज जयंत यादव ने 41 रन बनाए और अरुण चपराना ने 26 रन बनाए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मयंक डागर ने 4 ओवर में 15 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि दीपक कुमार ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया. बल्लेबाज भारत सिंधवानी ने 54 रन बनाए और पारस डागर ने 35 रन बनाए. इनकम टैक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण चपराना ने 2 विकेट लिए और अंकित चौधरी ने 1 विकेट लिए.



7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली के रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब और सेहगल एंड चौधरी एक्स आई के बीच खेले गए मैच में, वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और मैन ऑफ द मैच आकाश अंतिल को दिया गया.

सेहगल एंड चौधरी ने टॉस जीता लेकिन पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, इसलिए वशिष्ठ विद्यासदन पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाया. बल्लेबाज आकाश अंतिल ने 54 गेंदों पर 104 रनों की जबर्दस्त पारी खेले जबकि साथी खिलाड़ी चंद्रपाल सैनी ने 53 रन बनाए. सेहगल एंड चौधरी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल चौधरी, आर्यन चौधरी, साकिब आलम और मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 1-1 विकेट लेने में सफलता हासिल की. सेहगल एंड चौधरी ने अपनी बारी खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाया. बल्लेबाज गौरव तोमर ने 49 गेंदों पर 90 रन बनाए जबकि मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 19 गेंदों पर 39 रन बनाए. विशिष्ट विद्यासदन क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कपिल राजपूत ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए रोहित दुआ और आकाश अंतिल ने 1-1 विकेट लिए.