Friday, 20 September 2024

प्रचार के दौरान उमड़ रहे जन सैलाब में लोगों का दिल जीत रहे विजय प्रताप

प्रचार के दौरान उमड़ रहे जन सैलाब में लोगों का दिल जीत रहे विजय प्रताप



- जन सभाओं में विजय प्रताप का हो रहा है जोरदार स्वागत, 
- फ्रेश वाटर से भरी जाएगी बडख़ल झील - विजय प्रताप
- प्रचार के दौरान लोगों की समस्याओं को सुन दिल में भारी दुख, लेकिन लोगो से मिलना, मेरे लिए गर्व और सम्मान का क्षण - विजय प्रताप 
फरीदाबाद, 20 सितम्बर । बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप के प्रचार के दौरान जबरदस्त जन सैलाब उमड़ रहा है। लोग जगह जगह उनका फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत कर रहे हैं और समर्थन देते हुए उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद दे रहे हैं। 
शुक्रवार को विजय प्रताप ने एनआईटी 3 पार्क चिमनीबाई चौक, 3 नंबर मार्केट जी ब्लॉक, मेट्रो गार्डन, नेहरू कॉलोनी, 5 एन ब्लॉक, नेशन हट एनआईटी 5, होप जिम एनआईटी 5, सेक्टर-21 सी मार्केट, सैक्टर 21डी, सैक्टर21ए, महतू डेरा लक्कड़पुर, सैक्टर-21बी में ताबड़तोड़ जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि बडख़ल झील को भरने के नाम पर 200 करोड़ रुपए हजम कर लिए गए, लेकिन सीवर के गंदे पानी से बडख़ल झील को भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पहाड़ों में बडख़ल झील से भी बड़ी-बड़ी झीलें बन चुकी है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर उन झीलों का पानी बडख़ल झील में लाया जाएगा। विजय प्रताप ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपने विधायक बनाकर भेजा तो 5 साल आपको शिकायत का मौका नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हम काफी पीछे चले गए हैं। आज से दस साल पहले नोएडा एवं गुडग़ांव से फरीदाबाद बेहतर था, लेकिन आज शहर के हालात बद से बदतर है। 
विजय प्रताप ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि अंडरपास में हमारे जिले के दो जवान युवक डूबकर मर गए। ये हमारे लिए शर्म की बात है। हम ऐसे प्रबंध नहीं कर पाए कि लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सकें। थोड़ी सी बारिश में पूरा शहर जाम हो जाता है, प्रशासन की एवं सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है। विजय ने कहा कि 10 साल में भाजपा सरकार में बैठे लोगों ने अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझा। आज शहर के जो हालात हैं, उसके लिए पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है। चेहरा बदलकर आप लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते। आपकी सोच और आपके विजन में ही लोगों को सुविधाएं देने की प्लानिंग नहीं है। लेकिन लोगों का आशीर्वाद और स्नेह मिला तो बड़खल विधानसभा की कायाकल्प कर दूंगा। चुनाव जीतने के बाद से जन समस्याओं से जुझ रही बड़खल विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को प्राथमिकताओं से हल किया जाएगा। 
---------

Thursday, 19 September 2024

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना को डूर टू डूर मिल रहा समर्थन

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना को डूर टू डूर मिल रहा समर्थन


डोर- टू- डोर  जन- आशीर्वाद 

 फरीदाबाद : जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद NIT 86 विधानसभा के अंतर्गत सेक्टर 23 संजय कॉलोनी में समस्त परिवारजनों से मुलाकात कर अपने बड़े भाई सतीश फागना जी (प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी) के पक्ष में अपने मत का प्रयोग कर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कमल का बटन दबाकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।

आप सभी से मिल रहे स्नेह, आशीष एवं मंगलकामना के लिए तहे दिल से शुक्रिया, आभार।।


विजय प्रताप ने जारी किया बड़खल विधानसभा क्षेत्र का विजय संकल्प पत्र

विजय प्रताप ने जारी किया बड़खल विधानसभा क्षेत्र का विजय संकल्प पत्र


पूर्व रिटायर कर्मचारी संघ के सैकड़ो कर्मचारियों ने विजय प्रताप को दिया समर्थन

प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी की लूट से दिलाएंगे लोगों को मुक्ति : विजय प्रताप 

फरीदाबाद, 19 सितम्बर 
 भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी, ऑनलाइन रजिस्ट्री के नाम पर मचाई जा रही लूट से लोगों को मुक्ति दिलाई जाएगी। विजय प्रताप ने वीरवार को बड़खल विधानसभा क्षेत्र का विजय संकल्प पत्र जारी किया। वहीं पूर्व रिटायर कर्मचारी संघ के सैकड़ो पदाधिकारी ने विजय प्रताप का समर्थन की अपील करते हुए जीत का आशीर्वाद दियाl 
संकल्प पत्र में उन्होंने समस्त प्रवासी समाज के लिए बोर्ड का गठन एवं भवन निर्माण, पंजाबी भवन का निर्माण, साफ पीने का पानी तथा सीवर, जलभराव, गड्ढा एवं कचरा मुक्त स्वच्छ फरीदाबाद के निर्माण की बात कही। इसके अलावा फरीदाबाद को टोल फ्री एवं जाम से मुक्ति दिलाने, फरीदाबाद गुड़गांव मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी, नाहर सिंह स्टेडियम का निर्माण एवं फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी लेकर आना है। 
 कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह वीरवार को सेक्टर 21बी, सैनिक कॉलोनी, एसजीएम नगर में आयोजित जन सभाओ को संबोधित कर रहे थे। 
विजय प्रताप ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर हर परिवार का एक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा, जिसकी कीमत मात्र हजार से लेकर 1500 रुपए होगी, जिससे एक परिवार को 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके अलावा माता-बहनों को घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में, बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन और 300 यूनिट फ्री बिजली कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल है। गाय के नाम पर वोट भाजपा के राज में ही गौमाता सडक़ों पर कचरा खा रही है, उनकी सुरक्षा, उनके आवास के लिए कोई व्यवस्था नजर नहीं आती। जबकि गौसेवा आयोग का 100 करोड़ का बजट है। लेकिन, मैं वादा करता हूं आपसे तीन महीने के बाद आपको शहर में आवारा पशु, गाय, बैल, कुत्ते नहीं मिलेंगे, उनको उनकी उचित जगह पर पहुंचाया जाएगा। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का नाम तो दे दिया, मगर काम के नाम पर शहर की स्थिति आप लोगों के सामने है। हरियाणा का चौथाई खर्चा फरीदाबाद उठाता है, लेकिन आज विकास के लिए तड़प रहा है। मेट्रो का एक पिलर भाजपा नहीं लगवा पाई, एक मेडिकल कॉलेज नहीं बनवा पाई। केवल और केवल झूठे वादों से लोगों को बहकाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। जगह-2 उपस्थित जन सभाओं में विजय प्रताप का फूल-मालाओं एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

Saturday, 14 September 2024

   भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना को मिल रहा है खुला समर्थन

भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना को मिल रहा है खुला समर्थन

 

 फरीदाबाद : फरीदाबाद । एन आई टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना का जवाहर कॉलोनी जोरदार स्वगात किया I  भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना का पाली ,मोहताबाद गॉव  ,पर्वतीय कॉलोनी , जवाहर कॉलोनी इन जगहों पर किया तूफानी दौरा I  इस अवसर पर फागना ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का विकास करने के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है। भाजपा आज पूरे देश प्रदेश में जनता की पहली पसंद है। भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना ने कहा कि आप लोग तीसरी बार भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबाएं और मोदी की नायब सरकार बनाएं।एन आई टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना का जोरदार भारतीय जोरदार स्वगात किया गया I  इस पर सतीश फागना  ने वादा किया कि जो भी एन आई टी विधानसभा 86 क्षेत्र को स्मार्ट बनाने का काम करेंगे और जैसेकि सड़क ,सीवर , ओवरफलो , गंदगी व् पानी की समस्याओ को जल्द ख़तम करेंगे । आप मुझे यहां से पूर्ण समर्थन दें और विधायक बनाएंगे तो वह हर वह संभव कार्य, जो इस क्षेत्र की जनता के लिए जरूरी है, पूरा करेंगे। भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना के आश्वासन के बाद सभी ने एक स्वर में कहा कि वह उन्हें यहां से भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा में पहुंचाएंगे।

Sunday, 25 August 2024

 


बहनों की सुरक्षा के लिए कृष्ण भगवान की तरह युवाओं को आना होंगा आगे :  दीपक यादव

बहनों की सुरक्षा के लिए कृष्ण भगवान की तरह युवाओं को आना होंगा आगे : दीपक यादव


विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जन्माष्टमी के कार्यक्रम में मटका फोड़ कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र


-विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

-विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में कृष्ण और सुदामा झांकी को देखकर भावुक हुए अतिथि अध्यापक और अभिभावक

फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, विद्यालय के चैयरमेन धर्मपाल यादव, विद्यालय के डायरेक्टर दीपक यादव की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदीप चौधरी विद्यालय के चैयरमेन धर्मपाल यादव विद्यालय के डायरेक्टर दीपक यादव प्रिंसिपल रेखा मलिक ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस कार्यक्रम में  विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले महामहिम  राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को राखी बांधने गए बच्चें ,स्वतंत्रता दिवस पर जिला  स्तरीय आयोजन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के साथ आज के कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में  नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में  बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें सबसे मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा स्कूल में हाडी फोड़ कार्यक्रम रहा। इस कार्यक्रम को देखकर अतिथि, अभिभावक और अध्यापक आश्चर्य चकित रह गई। 
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में पहुँचने पर जजपा के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी एक पावन पर्व है। इस पर्व को बनाने के लिए सभी को पवित्रता के साथ बगैर किसी भेदभाव के प्रेम और श्रद्धापूर्वक बनाना चाहिए। 
वही बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए विद्यालय के अध्यक्ष धर्मपाल यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं से सीखने को मिलता है इसलिए विद्यार्थियों का अधिक प्रयास रहना चाहिए कि वह स्कूल में होने वाले सभी प्रकार के प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करें। 
इस क्रम में विद्यालय के निर्देशक दीपक यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने का अवसर दिया जाता है इसी प्रकार समय-समय पर विद्यालय बच्चों को उनके बेहतर प्रदर्शन के बाद  प्रोत्साहित करता है। इतना ही नहीं, शिक्षा ग्रहण कर रही बेटियों के लिए विद्यालय में विशेष सुविधाएं उपलब्ध है। दीपक यादव ने  बच्चों में जोश भरते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता चाहे स्कूली प्रतियोगिता हो लेकिन इसमें पार्टिसिपेट करने वाले प्रत्येक बच्चे का मन बहुत सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहा है।इसी के साथ दीपक यादव ने विद्यालय में बनाई गई तमाम झांकियां की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुदामा और कृष्ण की झांकी के माध्यम से जो संदेश दिया है। वह बेहद सराहनीय है इसलिए बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग अवश्य लेना चाहिए। वहीं पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों को मंच पर बुलाकर उत्साहित भी किया। इसी के साथ बहुचर्चित चिकित्सा हत्याकांड पर चर्चा करते हुए दीपक यादव ने कहा कि युवाओं को बहनों की सुरक्षा के लिए कृष्ण भगवान की तरहा आगे आना होगा तभी हमारी बहन बेटियां सुरक्षित हो सकेंगीं। उन्होंने भावुक मन से कहां कि जिस तरह से हम अपने बहनों की सुरक्षा करते हैं ऐसे ही हमें बाहर भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सक्रियता से भूमिका निभानी होगी।