फरीदाबाद : फरीदाबाद । एन आई टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना का जवाहर कॉलोनी जोरदार स्वगात किया I भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना का पाली ,मोहताबाद गॉव ,पर्वतीय कॉलोनी , जवाहर कॉलोनी इन जगहों पर किया तूफानी दौरा I इस अवसर पर फागना ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का विकास करने के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है। भाजपा आज पूरे देश प्रदेश में जनता की पहली पसंद है। भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना ने कहा कि आप लोग तीसरी बार भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबाएं और मोदी की नायब सरकार बनाएं।एन आई टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना का जोरदार भारतीय जोरदार स्वगात किया गया I इस पर सतीश फागना ने वादा किया कि जो भी एन आई टी विधानसभा 86 क्षेत्र को स्मार्ट बनाने का काम करेंगे और जैसेकि सड़क ,सीवर , ओवरफलो , गंदगी व् पानी की समस्याओ को जल्द ख़तम करेंगे । आप मुझे यहां से पूर्ण समर्थन दें और विधायक बनाएंगे तो वह हर वह संभव कार्य, जो इस क्षेत्र की जनता के लिए जरूरी है, पूरा करेंगे। भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना के आश्वासन के बाद सभी ने एक स्वर में कहा कि वह उन्हें यहां से भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा में पहुंचाएंगे।
Share This News
0 comments: