Thursday 19 September 2024

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना को डूर टू डूर मिल रहा समर्थन



डोर- टू- डोर  जन- आशीर्वाद 

 फरीदाबाद : जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद NIT 86 विधानसभा के अंतर्गत सेक्टर 23 संजय कॉलोनी में समस्त परिवारजनों से मुलाकात कर अपने बड़े भाई सतीश फागना जी (प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी) के पक्ष में अपने मत का प्रयोग कर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कमल का बटन दबाकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।

आप सभी से मिल रहे स्नेह, आशीष एवं मंगलकामना के लिए तहे दिल से शुक्रिया, आभार।।


Share This News

0 comments: