Friday, 15 December 2023

 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा


- डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चैंपियनशिप आयोजित, करीब 400 खिलाड़ियों ने लिया भाग


-  भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों रहे मुख्य अतिथि


 


फरीदाबाद, 14 दिसंबर, 2023: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) की ओर से 8 से 11 दिसंबर 2023 तक दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन हुआ। इस चैंपियनशिप में देशभर के 63 विश्वविद्यालयों से तकरीबन 400 निशानेबाजों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव (वाई ए एवं खेल) डॉ. बलजीत सिंह सेखों; अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ (एफआईएसयू) के खेल निदेशक श्री जुआन कैरिओस होल्गाडो, एफआईएसयू में चेयर टेक्निकल कमेटी (शूटिंग स्पोर्ट्स) इवाना एर्टलोवा पहुंचे। इनके साथ ही संस्थान से एमआरआईआईआरएस प्रति उप कुलपति  डॉ. प्रदीप कुमार, खेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवार,  निदेशक प्रशासन एमआरईआई श्री अतुल कालरा, प्रशासक खेल एमआरईआई श्री अगम तलवार और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के प्रशासक श्री केपी श्रीजीत  मौजूद रहे। 



प्रतियोगिता के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) व्यक्तिगत श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से अनीश को स्वर्ण पदक मिला। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से विजयवीर सिद्धू ने रजत और पंजाब यूनिवर्सिटी से आदर्श सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।  25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) टीम इवेंट में पंजाब यूनिवर्सिटी से विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह देवांश वशिष्ठ ने पहला स्थान पाया। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने रजत और एमडीयू रोहतक ने कांस्य जीता। स्पोर्ट्स पिस्टल महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी से मनु भाकर ने स्वर्ण जीता। पंजाब यूनिवर्सिटी से सिमरनप्रीत कौर ने रजत और जीएनडीयू से दिव्यांशी धामा ने कांस्य पदक हासिल किया। जबकि टीम इवेंट में दिल्ली विश्वविद्यालय से रिदम सांगवान, पायल, तेजस्वनी की टीम स्वर्ण विजेता रही। पंजाब विश्वविद्यालय से मनु भाकर, सिमरनप्रीत कौर, जैस्मीन केली ने रजत जीता, वहीं डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से मोहिनी कातुरे, अंजलि वाघमोड़े, तेजस्विनी कदम को कांस्य मिला। स्कीट पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से अभय सिंह सेखों और महिला वर्ग में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से अरीबा खान ने स्वर्ण पदक जीता। 


 कई खेलों में मानव रचना का रहा जलवा

ट्रैप पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से बख्तियारुद्दीन को स्वर्ण, शपथ भारद्वाज को रजत और आर्यवंश को कांस्य पदक मिला। ट्रैप पुरुष (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम ने बाजी मारी। ट्रैप महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से कीर्ति गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता जबकि ट्रैप वुमेन (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम विजेता रही। ट्रैप (मिक्सड) इवेंट में एमआरआईआईआरएस से शपथ भारद्वाज और कीर्ति गुप्ता विजेता रहे। 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में जीएनडीयू अमृतसर से ऐश्वर्य

 बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना सौभाग्य की बात है – नीरज चावला

बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना सौभाग्य की बात है – नीरज चावला

 फरीदाबाद । आरडब्लूए सेक्टर 15 के सहयोग से मिशन जागृति ने  सरकारी स्कूल सेक्टर 22 में बच्चो को स्वेटर व जूते  वितरण किए मिशन जागृति के अर्पण अभियान के अंतर्गत आरडब्लूए सेक्टर 15 के प्रधान नीरज चावला जी के सहयोग के साथ सरकारी स्कूल सेक्टर 22 में जरूरतमंद बच्चो को स्वेटर व जूते  वितरण किए । इस अभियान की संयोजक मिशन जागृति की दीपा सहदेव ने बताया कि हमे स्कूल की अध्यापक के द्वारा बताया गया की स्कूल कुछ जरुरतमन्द बच्चों को ठंड से बचने के लिए जूते और जर्सी की जरूरत है । इसके बाद ही हमने संस्था के माध्यम से आरडब्लूए सेक्टर 15 के सहयोग से बच्चों को सभी समान दिया । दीपा ने बताया की कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मिशन जागृति संस्था की राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा, राष्टीय कोषाध्यक्ष अशोक भटेजा जी, जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र मलिक ,जिला महासचिव दिनेश राघव , जिला  युथ क्लब अध्यक्ष  विपिन भारद्वाज जी, मोहित जी , डिगंबर तंवर जी महिला टीम से मोनिका , रेनू शर्मा , अंजली उपस्थित रहे

 इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र मलिक ने स्कूल की प्राध्यानचार्य  को आश्वासन दिया कभी भी जरूरमंद बच्चों को किसी प्रकार की मददत की जरूरत पड़े तो सदेव मिशन जागृति संस्था आपके स्कूल के साथ है

दीपा और संतोष ने विशेष रूप से आरडब्लूए सेक्टर 15 और नीरज चावला के साथ मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक का शुक्रिया किया कि कम समय मे ही बच्चों के चेहरे पर इस ठंड के मौसम मे मुस्कुराहट लाए ।

विधायक नीरज शर्मा ने सदन  में सरकार को चैतावनी देते हुए कहा की अगर पैसे अलाट नही किए तो मै अपने साथ 2 गज का कपडा लेकर आया हू  ।

विधायक नीरज शर्मा ने सदन में सरकार को चैतावनी देते हुए कहा की अगर पैसे अलाट नही किए तो मै अपने साथ 2 गज का कपडा लेकर आया हू ।

फरीदाबाद । विधानसभा सत्र में एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने तारकिंत प्रश्न संख्या 9 में सरकार से पूछा कि क्या यह तथ्य है कि नगर निगम फरीदाबाद में निधि के अभाव के संबंध में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय को अपने पत्र क्रमांक एम.सी.एफ.एस.ई 2023/978 दिनांक 12.10.2023 के माध्यम से एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यों की 27.48 करोड रुपए की फाइल भेजी थी तथा उसमें उक्त कार्यों को करवाने की आवश्यकता भी वर्णित की गई थी तथा यदि हां तो उक्त फाइल की वर्तमान स्थिति क्या है तथा उक्त फाइल के कब तक स्वीकृत होने की संभावना है तथा उपरोक्त कार्य कब तक पूरे किए जाने की संभावना है। जिसपर सरकार ने जवाब देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी प्राथमिकता सूची दिनांक 01.06.2023 के अनुसार कार्य  नगर निगम के कार्यक्षत्रे के अंतर्गत आते है। दिनाकं 30.11.2023 तक, नगर निगम, फरीदाबाद के पास ₹ 626.59 करोड़ उपलब्ध हैं। यदि नगर निगम अपने क्षत्रे में विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध कराने में असमर्थ है, तो सरकार नगर निगम को अतिरिक्त अनुदान देगी। 


इसपर विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि 2 महीने से फाईल मंत्री महोदय से पास होकर मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बिंत है लेकिन पास नही की जा रही है। मेरी विधानसभा के वार्ड-5 बालकल्याणा स्कूल पाकेट, वैध रोड, कुमाउ मदिंर रोड, नेतराम सरिया रोड, जीवन नगर भाग-1 एंव भाग-2, वार्ड-9 नंगला इन्कलेव, नगंला से सरूरपुर वाली मुख्य रोड, सुभाष चौक से गाजीपुर रोड, लालू एसटीडी से गाजीपुर, अटल चौक से सोनिया चौक, भडाना चौक, सरंपच चौक, गजीपुर रोड, डबुआ कालोनी, डबुआ गांव, गांव बाजडी, जवाहर कालोनी डिपोजल के पास, खंड बी, कपडा कालोनी, 60 फीट रोड, दयाशकंर गिरी वाली रोड, गांव गौछि, राजीव कालोनी, संजय कालोनी की स्थिति काफी खराब है। 


मुझे तारिख बताई जाए कि कबतक मेरी विधानसभा के लिए पैसा अलंाट किया जाएगा। विधायक नीरज शर्मा ने सरकार पर अरोप लगाते हुए कहा कि हर चीज के लिए पैसा है लेकिन मेरी विधानसभा के लिए नही एैसा क्यो, सबका साथ सबका विकास का नारा कहा गया, पूरे हरियाणा में वर्ष 2019 से 2023 तक 2007 मुख्यमंत्री धोषणा की गई जिसमें 118 फरीदाबाद की है लेकिन एनआईटी के नाम पर शून्य। 


इस पर विधायक नीरज शर्मा ने तीखे शब्दों में कहा कि सारे कायदे कानून उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए ही हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी मुख्यमंत्री से कहा कि सिर्फ 28 करोड़ की ही तो बात है दे दीजिए, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी बात पर अड़े रहे। 


विधायक नीरज शर्मा ने सदन  में सरकार को चैतावनी देते हुए कहा की अगर पैसे अलाट नही किए तो मै अपने साथ 2 गज का कपडा लेकर आया हू मै इसी में जिदंगी गुजार दूंगा। 


नेताप्रतिक्ष भूपेन्द्र हुड्डा ने जब मंत्री से पूछा की अपने फाईल पास की है या नही इसके बारे मे सदन को बताए तो मंत्री इस बात का जवाब सदन में नही दे पाए जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी के कहने पर मंत्री जी ने 1 माह के समय का आश्वासन सदन में दिया है।


 

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि अब अगर 1 माह बाद भी पैसे अलाट नही किए गए तो मै अपने वचन पर कायम हूं मै 2 गज कफन के कपडे में रहूंगा।


राम कथा वाचक विधायक नीरज शर्मा पहले भी 54 दिन तक बिना सिले वस्त्र और जूतों का त्याग कर सरकार को बैक फूट पर लाने का काम कर चुके हैं। तब श्री शर्मा ने यह कदम 200 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच न होने पर उठाया था।

Thursday, 14 December 2023

 समाज के हर वर्ग को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : विधायक नरेंद्र गुप्ता

समाज के हर वर्ग को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : विधायक नरेंद्र गुप्ता

   विधायक नरेंद्र गुप्ता ने की विकसित भारत संकल्प यात्राजन संवाद कार्यक्रम शिरकत

फरीदाबाद, 14 दिसंबर। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने 9 वर्षों में गरीबों को उनके सपने साकार करने के लिए बहुत सारी योजनाओं को क्रियान्वित कराया है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज विकसित भारत संकल्प यात्राजन संवाद कार्यक्रम में संत श्री गुरु रविदास सामुदायिक भवनमिलार्ड कॉलोनी और डॉ भीम राव आंबेडकर सामुदायिक भवनराम नगर कॉलोनी फरीदाबाद में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज देश में पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में और भी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना जहां एक गरीब का अपना घर बनाने के सपना साकार हुआ है वही प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से व्यापार करने में सहायता मिली है। उज्ज्वला योजना से घर-घर गैस पहुंचाने का काम मोदी सरकार में ही हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज बिन पर्ची और खर्ची के योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है।

हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।

स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया और नागरिकों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।

यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारतचिरायु कार्डजन-धन खाताहर घर नल से जलप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिप्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाप्रधानमंत्री आवास योजनास्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैंजिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

इस अवसर पर सूचनाजनसंपर्कभाषा तथा संस्कृति विभाग की ओर से आई भजन मण्डली ने अपने गीतों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार किया तथा लोगों को जागरूक किया।

महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपी को थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार

महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपी को थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार



फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ राजेश दुग्गल के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल फरार चल रहे आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत की टीम ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। .

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रनवीर (61) बागपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को थाना पुलिस टीम महिला एएसआई प्रियंकी, एएसआई प्रतीम, मुख्य सिपाही चरण, ड्राइवर रनधीर ने तिगांव पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पीडिता ने 26 नवम्बर को अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने के संबंध में दी थी। जिसका मामला थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी वर्तमान में गऊशाला में मैनेजर की नौकरी पिछले करीब 2 महिने से कर रहा है। आरोपी दिल्ली डीटीसी से रिटायर्ड है। पीडिता भी गऊशाला में काम करती थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी के अन्य साथी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 


Wednesday, 13 December 2023

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रहा योजनाओं का लाभ :  विधायक सीमा त्रिखा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रहा योजनाओं का लाभ : विधायक सीमा त्रिखा

                        - विधायक सीमा त्रिखा ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम शिरकत 

फरीदाबाद, 13 दिसंबर। विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की हर पात्र व्यक्ति तक संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में एनआईटी 1, फायर ब्रिगेड स्टेशन और एनआईटी 1 मार्किट में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 


विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि प्रधानमंत्री जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं। उनका संकल्प है कि वर्ष 2047 में भारत विश्व गुरु का अपना पुराना दर्जा प्राप्त करें। इसका अर्थ है कि वर्ष 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 साल मना रहा होगा, तब पूरी दुनिया उसे विश्व गुरु के रुप में देख रही होगी। केंद्र और प्रदेश सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, उनका लाभ आप तक कैसे पहुंचे यह बताने तथा उनका लाभ आपके दिलाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके द्वार तक पहुंची है। 


उन्होंने कहाकि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से हर गांव में सैंकड़ों गरीब व पात्र परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। किसी को उज्ज्वला गैस कनैक्शन, किसी को पेंशन प्रमाण पत्र, किसी को आयुष्मान कार्ड, तो किसी को स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का फायदा मिला है। 


हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।


स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और स्वयं वहां बैठकर लोगों की समस्याओ को सुना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। 


यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश भाटिया, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण खत्री, एनएच मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, विशंभर भाटिया, खुशबू सिंह, पूजा विरमानी सहित  सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं रेजिडेंट वेलफेयर के जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

महिला नशा तस्कर को काबू कर 530 ग्राम गांजा बरामद ।

महिला नशा तस्कर को काबू कर 530 ग्राम गांजा बरामद ।

 हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फरीदाबाद/पलवल यूनिट की नशे पर बड़ी कार्यवाही। सुंदर कॉलोनी 


फरीदाबाद हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सुंदर कॉलोनी, फरीदाबाद से महिला नशा तस्कर को काबू कर 530 ग्राम गांजा बरामद कर एक नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वशिष्ट, एच.पी.एस. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरूग्राम एवं युनिट फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक अशोक डागर ने बताया कि उप निरीक्षक क़ीमतीलाल के नेतृत्व में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद की एक पुलिस टीम को एक गुप्त सुचना मिली कि जरीना पत्नी पवन सुंदर कॉलोनी फरीदाबाद नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करती है l

 जो आज भी अपने घर के बाहर सुंदर कॉलोनी में गांजा बेच रही है। टीम मौके पर पहुंची और नशा तस्कर को माल समेत काबू किया। जिसके संबंध में थाना सैक्टर 58 फरीदाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS ACT) के तहत अभियोग दर्ज किया गया। फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज अशोक डागर ने बतलाया कि आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी व जो भी इस केस में संलिप्तता मिलेगी उनको भी हर हाल में काबू किया जाएगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसके अतिरिक्त आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

 अवैध हथियार, देशी कट्टे व 2 जिंदा रोंद और 20 एटीएम कार्ड सहित आरोपी सुखराम को किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद भेजा जेल

अवैध हथियार, देशी कट्टे व 2 जिंदा रोंद और 20 एटीएम कार्ड सहित आरोपी सुखराम को किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद भेजा जेल

आरोपी पर पूर्व में अवैध हथियार, एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के व स्नैचिंग के 8 मामले पलवल और फरीदाबाद में दर्ज हैं। 


आरोपी एटीएम बुथ के आस-पास खडे होकर कम पढ़ लिखे लोगो को बनाते थे शिकार, आरोपी 17 नवम्बर को आया था जेल से जमानत पर


फरीदाबाद- दिसम्बर 13, डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा अपराधियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रभारी सुशीला की टीम ने किसी वारदात को अनजाम देने की फिराक में घुम रहे आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया है।  


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 10 दिसम्बर की शाम करीब 8 बजे भगत सिंह चौक पर पुलिस टीम गस्त कर रही थी, टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि दो संदिग्ध लडके मोटरसाइकिल पर नीलम चौक के पास खडे है। किसी वारदात को अनजाम दे सकते हैं सुचना पर मुख्य सिपाही इंद्रजीत व सिपाही अविनाश नीलम चौक पर पहुंचे तभी थाना एनआईटी एमएचसी प्रमोद सरकारी काम से थाना कोतवाली जा रहा था को नीलम चौक के पास मिल गया। पुलिस टीम ने मुख्य सिपाही प्रमोद को सूचना के संबंध में बताया तो वह भी उनके साथ आरोपी को काबू करने के लिए चल दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी मोटरसाइकिल पर भागने लगे। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो को काबू करने के लिए दौडा तो मुख्य सिपाही प्रमोद (एमएचसी) ने आरोपी को काबू किया एक आरोपी को काबू करते समय मोटरसाइकिल से गिर गया और मुख्य सिपाही प्रमोद का हाथ आरोपी के निचे दब गया और हाथ में चोट लग गई जिससे हाथ में फ्रैक्चर हो गया लेकिन आरोपी को काबू कर लिया । आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व 2 जिंदा रोंद और  20 ATM कार्ड व 300 रुपये बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस डिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। गिरफ्तार आरोपी सुखराम निवासी गाँव बढराम पलवल का रहने वाला है। आरोपी का मौके से फरार दुसरे साथी के पता ठिकाने के बारे में पूछा गया जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी का रिकॉर्ड चेक करने पर पलवल व फरीदाबाद में अवैध हथियार, एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के, स्नैचिंग 8 मामलो का खुलासा हुआ है। जिसमें 5 पलवल में तथा 3 फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर, खेडी पुल और सेक्टर-8 में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एटीएम मशीन के आस-पास खडे होते है और बुजुर्ग महिला व पुरुष व कम पढ़े लिखे व्यक्तियो का इंतजार करते है। जैसे ही कोई व्यक्ति आता है तो आरोपी पिछे खडे होकर पिन देख लेते है। अचानक से एटीएम मशीन की बटन के साथ छेडखानी कर देते है और मदद के नाम पर अपने पास रखे सेम बैंक के एटीएम कार्ड से बदल देते या फिर धक्का मुक्की कर एटीएम गिरा देते है और अपने पास से सेम बैंक के एटीएम को बदल देते है। आरोपी को पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। आरोपी के अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। 

 शिक्षा वह धन है जिससे जीवन में हम सदैव निरंतर आगे बढ़ सकते हैं :विमल खंडेलवाल

शिक्षा वह धन है जिससे जीवन में हम सदैव निरंतर आगे बढ़ सकते हैं :विमल खंडेलवाल

फ़रीदाबाद,  आईटीआई वूमेन ओल्ड फ़रीदाबाद में तीन महीने के निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम के सफल समापन में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विमल खंडेलवाल ने पहुंच कर  ट्री कैंपस अकादमी ने  के द्वारा छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा होने के प्रमाण पत्र वितरित किए एवम् आईटीआई ओल्ड फरीदाबाद को एलईडी टीवी उपहार भी दिया। शिक्षा वह धन है जो जीवन में सदैव हमारे को आगे बढ़ने का कार्य करता है।आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, संकाय सदस्यों और ट्री कैंपस अकादमी और आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम पूरा करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्रों का वितरण था, जो उनकी शैक्षिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

ट्री कैंपस अकादमी, जो गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षण शिक्षा और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है, ने इस 3 महीने के स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम को निःशुल्क पेश करने के लिए आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के साथ सहयोग किया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को उनकी रोजगार क्षमता और समग्र संचार क्षमताओं को बढ़ाने के लिए आवश्यक भाषा कौशल के साथ सशक्त बनाना है।

ट्री कैंपस अकादमी के सह-संस्थापक  लोकेश खेतान ने एक विचारपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने सुलभ शिक्षा प्रदान करने के लिए अकादमी के समर्पण पर जोर दिया और कहा, "आज, जब हम इन छात्रों की उपलब्धियों को देख रहे हैं, तो यह सकारात्मक बदलाव लाने के लिए शिक्षा की क्षमता में हमारे विश्वास को मजबूत करता है। हमारी प्रतिबद्धता कक्षाओं से परे फैली हुई है, और हम इसे जारी रखेंगे।" हमारे समुदाय में सीखने और विकास के लिए रास्ते बनाएं। इस पहल को सफल बनाने के लिए छात्रों को बधाई और पूरे आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद परिवार को धन्यवाद।"

आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद की प्रिंसिपल संतोष ने छात्रों की उपलब्धियों पर खुशी और गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "शिक्षा सशक्तिकरण की कुंजी है, और मैं ट्री कैंपस अकादमी के साथ इस सहयोग के माध्यम से हमारे छात्रों को मूल्यवान भाषा कौशल प्राप्त करते हुए देखकर रोमांचित हूं।" .इस पहल ने निस्संदेह पेशेवर दुनिया में उनकी संभावनाओं को बढ़ाया है।"

ट्री कैंपस अकादमी की सह-संस्थापक, सीमा खेतान ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "हम शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास करते हैं। स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम सामुदायिक विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है, और हम योगदान करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं।" आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के छात्रों की वृद्धि के लिए

ट्री कैंपस एकेडमी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो सभी के लिए मुफ्त अंग्रेजी सीखने की सुविधा देता है। ट्री कैंपस एकेडमी फाउंडेशन एक NGO है जो दुनिया भर के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली अंग्रेजी भाषा की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्री कैंपस फ्री एंड्रॉइड ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। छात्र अंग्रेजी संचार कौशल बढ़ाने के लिए इंटरैक्टिव गेम्स के साथ मुफ्त अंग्रेजी शिक्षण ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।


कार्यक्रम का समापन ट्री कैंपस अकादमी और आईटीआई ओल्ड फ़रीदाबाद के प्रतिनिधियों के भाषणों के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और निरंतर सीखने और कौशल विकास के महत्व पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के अध्यापक एनजीओ के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Tuesday, 12 December 2023

मॉडर्न विद्यालय में 45 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l

मॉडर्न विद्यालय में 45 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l

 फरीदाबाद: मॉडर्न विद्यालय की प्राथमिक शाखा का 45 वॉ वार्षिकोत्सव आज बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 'पूर्व आईपीएस पूर्व डीजीपी पंजाब और पूर्व गवर्नर नागालैंड ' ओपी शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ! अति विशिष्ट अतिथि के रूप में  श्री राजीव जेटली प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी ,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा दहिया जी उपस्थित थी,इनके साथ ही विशिष्ट अतिथिगण के रूप में श्री प्रदीप कुमार ढींगरा (अंडर सेक्रेटरी सीबीएसई पंचकूला ) एवं श्री संजीव कुमार सिंह मेडिकल डायरेक्टर अमृता अस्पताल तथा विभिन्न संस्थाओं के डायरेक्टर प्रिंसीपल तथा अन्य अधिकारी और पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे!
विद्यालय की वार्षिकोत्सव का प्रारंभ स्वागत  गान तथा गणेश जी की वंदना के साथ हुआ,छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया छात्रों द्वारा प्रस्तुत "विजयी भव " नृत्य ,बिहू नृत्य ,गोवा नृत्य एवं ज्ञान की ज्योति समूह गान तथा वाटर नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया!इस अवसर पर बच्चों ने हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाते हुए "दूध दही का खाना * इस हरियाणवी गीत के द्वारा सभी कोअपनी ग्रामीण संस्कृति के दर्शन कराए ,समूह गान ' से निकाल आलस को छोड के"द्वारा आलस्य छोड़ने का संदेश दिया! इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा हिंदी नाटक "युग परिवर्तन"जिसमें छात्रों के  सुंदर अभिनय को देखकर सभी दर्शक दाँतों तले अँगुली दबाने पर विवश हो गए कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने "शुक्रिया गीत " द्वारा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया!
इस वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमान सुशील कुमार जैन जी डायरेक्टर श्री सौरभ जैन जी प्रिंसिपल श्रीमती नीलिमा जैन जी वाइस प्रिंसिपल श्रीमान विकास वशिष्ठ जी ने सभी आगंतुकों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया!
वार्षिकोत्सव में विभिन्न कक्षाओं के अनेक मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट तथा सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलिमा जैन जी ने कहा कि हम अपने विद्यालय के फाउन्डर चेयरमैन स्वर्गीय श्री एस डी जैन जी की शिक्षा के प्रति देखे गए स्वप्न को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं उनका सपना था "सभी के लिए सुलभ शिक्षा"आज हम सभी सुविधाओं से संपन्न इस विद्यालय में तथा विद्यालय की विभिन्न शाखों के द्वाराअपने-अपने क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और समाज में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं हमअपने इस कार्य को पूरा करने के लिए कृत संकल्प हैं !