Monday, 27 November 2023

 नव आरंभ स्पोर्ट्स एकेडमी मैं  जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

नव आरंभ स्पोर्ट्स एकेडमी मैं जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद : 27 नवम्बर  : ग्रेटर फ़रीदाबाद स्थित “” में “जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग”प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से बॉयज एवं गर्ल्स के विभिन्न आयु वर्गों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे इंटरनेशन स्केटर जतिन सहरावत,इंटरनेशनल स्केटर चेल्सी सिंह एवं इंटरनेशनल स्पीड स्केटर  जिया सिंह का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 6 वर्ष  के आयु वर्ग में तेजस, 8 वर्ष आयु वर्ग में अनुज, 10 वर्ष आयु वर्ग में सुप्रतीक एवं गर्वित, 13 वर्ष आयु वर्ग में अनीशा भट्ट, निशिता भाटिया, एवं मयंक ने स्वर्ण पदक  जीते. फ़रीदाबाद  जिला आइस स्केटिंग एसोसिएशन की प्रधान श्रीमती ममता सिंह ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में  35 खिलाड़ियों ने भाग लिया व इसके विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसका आयोजन  1 दिसंबर 2023 से एंबियंस मॉल गुरुग्राम में किया जा रहा है.रविवार का कार्यक्रम फरीदाबाद ज़िला आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव ए के सिंह,आयोजन समिति के चेयरमैन पी एन भट्ट, एवम एडवोकेट आर पी उनियाल द्वारा संपन्न किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रिटायर्ड विंग कमांडर एवं एडवोकेट  श्री एस दुग्गल थे .

प्रतियोगिता की कोच श्रीमती पूनम द्वारा कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न कराया गया।

मिशन जागृति आत्मनिर्भर केंद्र में 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सिलाई सीख रही महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए

मिशन जागृति आत्मनिर्भर केंद्र में 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सिलाई सीख रही महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए

 

फरीदाबाद  27 नवंबर 2023 :  मिशन जागृति के द्वारा नंगला गांव स्थित आत्मनिर्भर केंद्र में 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सिलाई सीख रही महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना एनआईटी एवं  इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मीनू गुप्ता उपस्थित रही

 मिशन जागृति की महिला अध्यक्ष लता सिंगला ने बताया कि इस केंद्र पर 17 लड़कियों ने सिलाई सीखी । उनका टेस्ट हुआ जिसमे तृतीय रही कृतिका , द्वितीय रही नताशा और प्रथम स्थान पर ट्विंकल रही जिसको इनाम के रूप में सिलाई मशीन और प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि एसएचओ सविता रानी और मीनू गुप्ता के द्वारा दिया गया । इस अवसर पर मीनू गुप्ता ने कहा फरीदाबाद में  मिशन जागृति  लगातार 16 सालों से सेवा में अग्रणी है सिलाई के द्वारा गांव देहात की लड़कियों को भी आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है ताकि यह अपने पैरों पर खड़ी हो सके सक्षम हो सके और जीवन में लगातार आगे बढ़ सके । एन आई टी महिला थाना की एस एच ओ सविता रानी ने कहां की अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं बेटियों को उनके अधिकारों के बारे में और समाज में फैल रही नशे जैसी कुरीतियों के प्रति भी जागरूक किया । इस ओवर पर राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा के साथ  मिशन जागृति की महिला अध्यक्ष लता सिंगला, एन आई टी महिला  अध्यक्ष गीता शर्मा जिला सचिव रेनू शर्मा उपस्थित रही ।

Friday, 24 November 2023

फरीदाबाद में पहली बार, इंटरस्टीशियल ब्रैकीथेरेपी द्वारा 65 वर्षीय महिला में बार-बार होने वाले सर्वाइकल कैंसर का इलाज किया l

फरीदाबाद में पहली बार, इंटरस्टीशियल ब्रैकीथेरेपी द्वारा 65 वर्षीय महिला में बार-बार होने वाले सर्वाइकल कैंसर का इलाज किया l

फरीदाबाद, 25 नवंबर - फरीदाबाद के अमृता अस्पताल ने इंटरस्टिशियल ब्रैकीथेरेपी करने वाला क्षेत्र का पहला चिकित्सा संस्थान बनकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। ब्रैकीथेरेपी एक विशेष कैंसर उपचार है जो स्थानीय स्तर पर दूसरे स्वास्थय सुविधाओं में उपलब्ध नहीं है। सर्वाइकल ट्रांसरेक्टल-गाइडेड इंटरस्टिशियल ब्रैकीथेरेपी का उपयोग करके, अस्पताल के डॉक्टरों ने इस जिले की 65 वर्षीय महिला को बार-बार होने वाले सर्वाइकल कैंसर का इलाज किया और उसे जीवन की एक नई आशा दी।
सर्वाइकल कैंसर, महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े दुश्मनों में से एक है, इसके लक्षण आमतौर पर पता नहीं चलते और जीवन-घातक प्रभावों के कारण इसके घातक परिणाम हो सकते हैं। मुख्य रूप से उच्च जोखिम वाले प्रकार के ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के लगातार संक्रमण के कारण होने वाला सर्वाइकल कैंसर गुप्त रूप से विकसित हो सकता है, जिससे प्रभावी हस्तक्षेप के लिए शीघ्र पता लगाना महत्वपूर्ण हो जाता है। यदि इलाज नहीं किया जाता है, तो यह घातक बीमारी तेजी से आगे बढ़ सकती है, आसपास के टिश्यू पर आक्रमण कर सकती है और, एडवांस स्टेज में, शरीर के दूसरे अंगों तक भी फैल सकती है।
रोगी (अनुरोध पर नाम गुप्त रखा गया), जिसे 2003 में सर्वाइकल कैंसर का पता चला और इसके बाद उसका इलाज किया गया था, बीस साल बाद बीमारी की पुनरावृत्ति देखी गई। बार-बार होने वाले कार्सिनोमा गर्भाशय ग्रीवा को संबोधित करने के लिए इंटरस्टिशियल ब्रैकीथेरेपी के लिए उसे अमृता अस्पताल, फरीदाबाद में रेफर किया गया था। पहले इलाज कराने और योनि से बार-बार रक्तस्राव का अनुभव करने के कारण इंटरस्टिशियल ब्रैकीथेरेपी के अलावा दूसरे किसी इलाज का विकल्प नहीं बचा था। बीमारी को काबू में करने के लिए आखिरी उपाय मानी जाने वाली इंटरस्टिशियल ब्रैकीथेरेपी की सिफारिश मरीज की स्थिति को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए की गई थी।
फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में प्रोफेसर और एचओडी डॉ. भास्कर विश्वनाथन ने कहा, “महिला का इलाज पहले केमोरेडिएशन और एक्सटर्नल बीम रेडिएशन से किया गया था जो आमतौर पर सभी जगह की जाती है। पहले हुए इलाज की वजह से उसके गर्भाशय और पैरामीट्रिया के फाइब्रोसिस के कारण, उसके मामले में एक विशेष इलाज की आवश्यकता थी। बार-बार होने वाले सर्वाइकल कैंसर और पूर्व उपचारों से जटिलताओं का सामना करते हुए, रोगी को तत्काल थैरेपी की आवश्यकता थी। सर्वाइकल ट्रांसरेक्टल-गाइडेड इंटरस्टिशियल ब्रैकीथेरेपी एक विशेष और अभिनव दृष्टिकोण है, जो स्वस्थ टिश्यू को बचाते हुए टार्गेटिड, हाई-डोज़ वाली रेडिएशन को सीधे ट्यूमर तक पहुंचाता है। MUPIT एप्लिकेटर, प्री-ब्रैकीथेरेपी एमआरआई और रीयल-टाइम गाइडेंस का उपयोग करते हुए, इस तकनीक ने दुष्प्रभावों को कम करने में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। रोगी के रेडिएशन इलाज के इतिहास को ध्यान में रखते हुए, आसपास के अंगों को संरक्षित करते हुए कैंसर को एक प्रभावी खुराक प्रदान करने का नाजुक संतुलन हासिल किया गया। पूरी प्रक्रिया एनेस्थीसिया के साथ 1 घंटे तक चली।
इसकी प्रभावशीलता के बावजूद, सर्वाइकल ट्रांसरेक्टल-गाइडेड इंटरस्टिशियल ब्रैकीथेरेपी आमतौर पर भारत में नहीं की जाती है, जो इस प्रक्रिया को विशेष रूप से उल्लेखनीय बनाती है। यह एक विशेष तकनीक है जो गर्भाशय ग्रीवा और पैरामीट्रियम में ट्यूमर के दृश्य के लिए रेक्टल अल्ट्रासाउंड का उपयोग करती है। इस प्रक्रिया में मूत्राशय, मलाशय और आंत्र जैसी महत्वपूर्ण संरचनाओं पर अनावश्यक जोखिम को कम करते हुए ट्यूमर तक रेडिएशन की टार्गेटिड डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए ब्रैकीथेरेपी में सुइयों की सटीक नियुक्ति शामिल है। इसका उद्देश्य आसपास के सामान्य टिश्यू की सुरक्षा करते हुए ट्यूमर क्षेत्रों में खुराक को अनुकूलित करना है। प्रक्रिया की दुर्लभता, फ़ाइब्रोस्ड पैरामीट्रिया द्वारा उत्पन्न चुनौती के साथ मिलकर, एक नाजुक संतुलन बनाया गया जिसे बनाने की आवश्यकता थी। इन चुनौतियों के बावजूद, अमृता अस्पताल, फरीदाबाद में डॉक्टरों की एक टीम, जिसमें डॉ. भास्कर विश्वनाथन, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋषभ कुमार और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की सीनियर कंसलटेंट डॉ. निवेदिता सरकार शामिल थीं, ने कम रक्तस्राव और बिना किसी समस्या के प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया।
डॉ. ऋषभ कुमार ने कहा, “प्रक्रिया के दौरान, हमें योनि से रक्तस्राव को प्रबंधित करने की चुनौती का सामना करना पड़ा, एक जटिलता जिसे ब्रैकीथेरेपी द्वारा प्रभावी ढंग से संबोधित किया जाता है। यह दृष्टिकोण रक्तस्राव को नियंत्रित करने का सबसे तेज़ और सबसे प्रभावी तरीका साबित हुआ। सर्जरी के बाद, उसके लिए एक विस्तृत पोस्ट-ऑपरेटिव रोडमैप तैयार किया गया है। मरीज के 1 महीने के फॉलो-अप में बहुत अच्छे परिणाम आए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह अच्छे से रिकवर करती रहे, नियमित फॉलो-अप, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना एजेंडे में है। इस तरह के पुन: विकिरण के मामलों में संभावित दीर्घकालिक दुष्प्रभावों के लिए कड़ी निगरानी की भी आवश्यकता होगी।
यह मामला आधुनिक रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की क्षमताओं के प्रमाण के रूप में सामने आया है और इस धारणा को आगे बढ़ाता है कि सही उपकरण, कौशल और दृढ़ संकल्प के साथ, सबसे कठिन मामलों में भी आशा की किरण देखी जा सकती है। इस प्रक्रिया की सफलता भविष्य में ऐसे और हस्तक्षेपों का मार्ग प्रशस्त करती है, जो समान स्थितियों वाले रोगियों के लिए एक उज्जवल तस्वीर पेश करती है।
रोगी ने कहा, “फिलहाल, मैं सर्वाइकल कैंसर से मुक्त हूं और मेरे शरीर में रक्तस्राव भी नहीं हो रहा है। मैं अमृता अस्पताल, फरीदाबाद के डॉक्टरों को धन्यवाद देती हूं जो अस्पताल परिसर में कदम रखने के बाद से बेहद दयालु और मददगार थे। उनके मार्गदर्शन से, मैं अब सामान्य जीवन की ओर कदम बढ़ा रही हूं, एक वैसा ही जीवन जो मैं इस बीमारी का पता चलने से पहले जीती थी।”
अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपवन सेक्टर 21 बी में उषा काव्य गोष्ठी का आयोजन

अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपवन सेक्टर 21 बी में उषा काव्य गोष्ठी का आयोजन

 

फरीदाबाद, 24 नवम्बर। अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपवन सेक्टर 21 बी में उषा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में 25 स्थापित एवं उदीयमान रचनाकारों को साहित्य रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रीता पंवार को अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी की आजीवन संरक्षिका और बिजेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर वेद प्रकाश व्यथित ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता शारदा और श्रीमती मधु मिश्रा भी उपस्थित रही। वेलफेयर की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने सरस्वती वंदना और वंदे मातरम गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने रोचक मंच संचालन से विमल फरीदाबाद ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस काव्य गोष्ठी में उपस्थित अनेक प्रदेश और शहरों से आए कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कवि रवि घायल ने समसामयिक विषय पर अपनी कविता कभी निकिता, कभी श्रद्धा, कभी साक्षी हो जाती हूँ मैं, निर्बल, अकेली हैवानों के बीच रोज उधेड़ी जाती हूं मैं से सबके दिलों को झंझकोर दिया। वहीं डॉक्टर बलराम आर्य, सीमा पर मिटता जवान, सडक़ों पर पीसता किसान, द्वारा किसानों की त्रासदी का वर्णन किया। हरीश कुमार भदोरिया की कविता क्यों देते हो संताप यूं, क्यों रूठे हो आप यूँ  ने लोगों का मन मोह लिया और विद्या चौहान ने अपनी कविता वो बीते दौर की बातें, वो किस्सा याद आता है के द्वारा लोगों को अतीत की याद दिला दी। मधु वशिष्ठ की कविता, कैसी यह सभा है इसमें दुर्योधन के सिवा सभी है मौन द्वारा बताया कि हमें कभी भी गलत बातों पर मौन नहीं रहना चाहिए । सुनीता शारदा की कविता चहक-चहक घर को भरती है....बाबुल की प्यारी है बेटियां, डॉक्टर अंजू दुआ जैमिनी की कविता, रोशन चिरागों को करने का हुनर जानती है लड़कियां, फकत एक मौके की दरकार, कमाना जानती है लड़कियां और पुनीत पांचाल की बेटियों को शस्त्र और शास्त्र का दिलाओ ज्ञान, बेटियों में झांसी वाली रानी जाग जाएगी, कविता द्वारा बेटियों की महत्ता और क्षमता को बताया। वही निर्मला शर्मा की कविता, अगर तुम्हारी क्षमताओं पर वार करें कोई अभिमानी और सताए व्यर्थ तुम्हें और करें वह अपनी मनमानी, तो बन जाओ दुर्गा फिर से नारी तुम स्वाभिमानी ने उपस्थित नारियों में नया जोश भर दिया। डॉक्टर शार्दुल श्रेष्ठ की रचना राम कथा दुखतारणी, देती है आनंद, राम ही वह प्रेरणा, जिससे बनते छंद और कोमल वाणी की कविता सिया की भांति मैं बरसों प्रतीक्षारत रही, लेकिन प्रिय श्री राम के जैसे तुम्हारा आगमन शुभ है में श्रोताओं को राम की महिमा का ज्ञान कराया। रचना गोयल की कविता कहे केशव, हे पार्थ! तुम गांडीव अपना उठा लेना, यह सब तो निर्लज्ज हैं, प्रेम वाणी ये ना जाने से लोगों में जोश भर दिया। शन्नो श्रीवास्तव की कविता होठों पर है सवाल बहुतेरे और कुछ जज्बात भी है, पर खुल नहीं पाते होंठ अब अपने ही बच्चों के सामने, क्योंकि अब बुढ़ापा है हमारा ने जहां आजकल के बुजुर्गों की पीड़ा को दर्शाया वही प्रतिभा चौहान की कविता सूखे पत्तों की ढेर सी तेरी यादें ने अपनों की याद दिला दी।

डॉक्टर सलोनी चावला की कविता वक्त दिखता नहीं लेकिन सब कुछ दिखाता है, होता नहीं महसूस पर महसूस कराता है और माधुरी मिश्रा की कविता जीव की पूजा जरा प्राणी तुम करके देखो और कुछ ना सही अपनी श्रद्धा तो तुम को दे सकता है, से वक्त और जीव की महत्ता को बताया। बृजेश मालवीय योगेश्वर की रचना गर भरोसा खुद पर है तो तूफानों के बीच तुम दीप जला सकते हो, हिम्मत व श्रम के बल पर राई को पहाड़ व पहाड़ को राई बना सकते हो ने श्रोताओं में अपनी मंजिल पाने का जुनून पैदा कर दिया। कार्यके्रम में सबसे छोटे कवि प्रद्युम्न आर्य आकर्षण का केंद्र रहे। परिवार के महत्व को बताने वाली उनकी कविता ने उनके रोचक प्रदर्शन और ओजपूर्ण वाणी के कारण एक अलग ही समां बांध दिया। कार्यक्रम की आयोजक और वेलफेयर की संरक्षिका डॉक्टर प्रीता पंवार ने राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समाज के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। एकला चलो की तर्ज पर खुद ही वह अपने पथ पर अग्रसर है और समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए प्रगतिशील है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वह सब आगे आए और वेलफेयर की सदस्यता ग्रहण कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि वह आजीवन वेलफेयर द्वारा दिए गए पद का मान रखेंगी और जहां तक संभव होगा वेलफेयर के हित में कार्य करेंगी। वेलफेयर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने कहा की किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे पहले फंड की जरूरत होती है। तो वह इसके लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने अध्यक्षा प्रणीता प्रभात का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह वेलफेयर के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे। संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी लोग अपना कीमती समय निकालकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया इसके लिए वह तहे दिल से सबकी आभारी है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉक्टर प्रीता पंवार, डॉक्टर आर.के.श्रीवास्तव, विजेंद्र शर्मा और विमल फरीदाबादी को बधाई दी और उनको धन्यवाद कहा। उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी आगे भी ऐसे सुंदर कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेंगी।
कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

 

फरीदाबाद, 24 नवंबर। फरीदाबाद।  लगातार कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी के चलते आज फरीदाबाद में पंजाबी समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गाबा आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मांग की है कि वह फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा व फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्रों से पंजाबी समुदाय को आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सेदारी देते हुए प्रत्याशी बनाए ताकि आगामी लोकसभा, विधानसभा, पार्षद चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरा सकें।

श्री गाबा ने कहा कि दर्द का अहसास तब से था कि हरियाणा कांग्रेस में चार कार्यकारी अध्यक्ष सम्मानित समाज से बनाए गए थे पर मेरे समाज से किसी भी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया गया। पंजाबी समाज इंतजार करता रहा कि कब हमारे समाज के सीनियर नेता आवाज उठाएगें लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी पंजाबी नेता ने आवाज नहीं उठाई तो मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को आगे आना पड़ा। बंटवारे से लेकर अब तक पंजाबी समाज को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हमारे समाज की अनदेखी हो रही है।
हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता है। सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते जो बहुमूल्य वोट कांग्रेस पार्टी का था वो कांग्रेस से दूर हो चुका है उसी कड़ी में हम अपने समाज के रूठे हुए आखिरी छोर के हर उस व्यक्ति को मनायेगें जो पार्टी से नाराज है क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो हमारे समाज की सच्ची हितैषी रही है हमारे समाज के लिए कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है। फरीदाबाद में चाहे पंजाबी धर्मशाला की बात हो, चाहे दशहरा मैदान की बात हो ये सब कांग्रेस कार्यकाल में ही हमें मिला था। कहने को तो बीजेपी के पंजाबी समाज से मुख्यमंत्री है जिन्होने अपने नाम के पीछे से ही पंजाबी शब्द को ही हटा दिया और 9 साल के कार्यकाल में पंजाबी समाज को कुछ नहीं मिला जो अपने
आप को ठगा सा महसूस करते है। हम इनके झूठ का मुखौटा उतारकर अपने समाज को कांग्रेस काल में हुए विकास का हवाला देकर मनायेंगे, क्योंकि हमें हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर पूर्ण विश्वास की वो हमारे इस दर्द जरूर समझेंगें क्योंकि एक अच्छे समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब सभी की भागीदारी समान होगी।
हमारे नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 36 बिरादरी की बात करते है व सर्व धर्म की सोच रखते है उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी इसी दूर दृष्टि से हरियाणा को नम्बर 1 प्रदेश बनाया था। हम अपनी इस पीड़ा को उनके समक्ष व पूर्व मंत्री चौ. करण सिंह दलाल के समक्ष रखेंगें वे हमारे दर्द व पीड़ा को जरूर समझेंगे क्योंकि पूर्व मंत्री करण सिंह ने अपने कार्यकाल में पलवल विधानसभा क्षेत्र में पंजाबियों को बहुत सम्मान दिया था। उनकी जो भागीदारी बनती है वो उनको पूर्व मंत्री के द्वारा दिलवाई गई थी और हमारे पूरे समाज को यह विश्वास है कि वह हमारी भागीदारी को फरीदाबाद में जरूर सुनिश्चित करेगें और इस लड़ाई को जरूर लडेंगे।
इसके बाद सभी पंजाबी समुदाय व कांग्रेस से संबंध रखने वाले कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को पंजाबी समाज की ओर से ज्ञापन सौंप उन्हें कांग्रेस संगठन व टिकट वितरण में पंजाबी समाज की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने की अपील करेगें।
प्रैस वार्ता में पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, कांग्रेस नेता अनीषपाल, कांग्रेस अध्यापक सैल के पूर्व चेयरमैन हरीश ऋषि,  डा. सौरभ शर्मा, संचित कोहली, पंजाबी-खत्री समाज के अध्यक्ष भानुप्रताप खत्री, गुलशन खत्री, विनोद खत्री, सतीश गोसाईं, करूण बहल, सचिन शर्मा, विमल अभी, राजू आहूजा, सोनू सलूजा, दीपक भण्डारी, गौरव अरोड़ा, राकेश धमीजा, ललित आर्य, राजेन्द्र ढल, अमित पाल, विशाल कपूर, शिवा मल्होत्रा, हरीश मेंहदीरत्ता, भरत कपूर, बालकिशन मल्होत्रा, योगराज खत्री, नरेन्द्र खत्री, अशोक गोसाईं, रमेश गोसाईं, अमित गोसाई, राधेश्याम खत्री, नरेन्द्र पांचाल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सैल के पूर्व चेयरमैन ललित भड़ाना, कांग्रेसी नेता विजय कृष्ण सहित अन्य पंजाबी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
 गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित भागवत कथा में बतौर मुख्यातिथि होड़ल पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित भागवत कथा में बतौर मुख्यातिथि होड़ल पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

फरीदाबाद, 24 नवंबर। आपको बतादें हर वर्ष की भांति इस बार भी होड़ल के गऊ सेवा धाम हॉस्पिटल में गोपाष्टमी के अवसर पर देवी चित्रलेखा द्वारा मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सभी क्षेत्रवासियों कों गोपाष्टमी की बधाई और शुभकामनायें दी।


इस अवसर पर पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने भागवत विराजित स्थान कों प्रणाम कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और श्रद्धालुओं कों सम्बोधित करते हुए कहा की बतौर राजनीती मे होने के नाते उन्हें देश विदेश मे काफ़ी जगह जाना होता हैं तो बहुत ही गर्व होता हैं ज़ब देखते हैं की फ़रीदाबाद की बेटी और हमारी बहन चित्रलेखा देश ही नहीं विदेशो मे भी भारतीय संस्कृति और धर्म का प्रचार- प्रसार कर रही हैं, जिससे हरियाणा प्रदेश के साथ साथ हमारे फ़रीदाबाद का नाम भी रोशन हो रहा हैं।

पूर्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा की  हर किसी संत का अपने कर्तव्य के पीछे एक समाजहित उद्देश्य व संकल्प होता हैं और हमारी बहन चित्रलेखा ने गायों के इतने बड़े मॉडर्न अस्पताल का निर्माण कर जो अपना संकल्प पूरा किया हैं उसके लिए बहुत बहुत बधाई दी । पूर्व मंत्री ने कहा की जब ये अस्पताल बन रहा था तब एक शुरुआत थी और आज ये एशिया का सबसे बड़ा मॉडर्न गऊ अस्पताल हैं बनकर तैयार हैं।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गायों को गुड़ व चारा भी खिलाया। पूर्व मंत्री ने कहा कि हाल मे 20 तारीख को प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गौशाला मे नए ऑपरेशन थिएटर का शिलान्यास भी किया था और बहन चित्रलेखा द्वारा किये जा रहे नेक कार्यों की सराहना भी की थी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने बहन चित्रलेखा व उनकी संस्था के सभी पदाधिकारियों का भी धन्यवाद करते हुए कहा की बिना पद पर होते हुए उन्हें इतना मान सम्मान दिया हैं जिसके लिए वो सभी के आभारी हैं और एक पारिवारिक सदस्य के रूप मे उन्हें यहाँ आने का अवसर प्राप्त हुआ हैं जिसके लिए सभी का धन्यवाद किया।

Wednesday, 22 November 2023

 डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय में  मतदान जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन

डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय में मतदान जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन

फरीदाबाद, 22 नवंबर। डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय के वोटर अवेयरनेस फोरम द्वारा मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया।इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को उनके मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करवाना रहा। इसके पश्चात  छात्र  छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता पर रैली भी निकाली गई तथा सभी विद्यार्थियों को वोट डालने की शपथ दिलवाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयवंती की देखरेख में हुआ | उन्होंने कॉलेज के छात्रों को मतदान की अहमियत बताई। इस कार्यक्रम में  डॉ जितेंद्र ढुल ,डॉ रुचि मल्होत्रा, रेखा, दिनेश, वन्दना, तनु क्वात्रा, रजनी भौमिक, डॉ इमराना व विभिन विभागों के अध्यापक उपस्थित रहें।

 शादियों के सीजन के चलते फरीदाबाद पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी

शादियों के सीजन के चलते फरीदाबाद पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी

सभी मैरिज गार्डन, वाटिका, रिजॉर्ट, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, होटल इत्यादि अपने यहां आने वाले यात्रियों की पार्किंग की व्यवस्था करें सुनिश्चित, उनकी वजह से यातायात में परेशानी होने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई


अवैध पार्किंग में वाहन खड़ा करके रास्ता जाम करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई-फरीदाबाद पुलिस


फरीदाबाद:  जैसा कि आपको विदित है कि शादियों के सीजन के चलते बाजार में भीड़ बढ़ जाती है तथा ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी के मद्देनजर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है ताकि आमजन को यातायात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और वह बिना परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सके।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिसंबर जनवरी महीने में शादियों का सीजन रहता है जिसकी वजह से बाजार और विवाह स्थलों में बहुत ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है। शादियों के सीजन में एकत्रित होने वाली यह भीड़ अपने वाहनों को जहां-तहां जगह देखकर पार्क कर देते हैं और यह नहीं समझते कि इसकी वजह से सड़क पर जाम लग सकता है। पुलिस प्रवक्ता ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर अवैध पार्किंग ना करें इसकी वजह से बहुत अधिक जाम लगता है जिसकी वजह से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपने कार्यस्थल पर आने जाने वाले लोग इसकी वजह से बहुत लेट पहुंचते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है। यात्री सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें क्यूंकि इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऑटो चालक बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर अपना ऑटो न खड़ा करें अन्यथा उनके चालान काटे जाएंगे। बिना पार्किंग के वहां खड़ा पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उसे टॉ किया जाएगा। बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर वाहन चालक वाहन ले जाने से बचें। आमजन से अनुरोध है की सड़क पर पार्किंग ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करके दंडित किया जाएगा।

 राजस्थान में परिवर्तन, रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे महंत बालकनाथ - राजेश नागर

राजस्थान में परिवर्तन, रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे महंत बालकनाथ - राजेश नागर

फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने राजस्थान में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने यहां अलवर जिले की तिजारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ के लिए मतदाताओं से संपर्क साधा। बालकनाथ फिलहाल अलवर संसदीय क्षेत्र से ही भाजपा के सांसद हैं। 

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि राजस्थान में बदलाव की बयार है। जनता बदलाव चाहती है। यहां कांग्रेस पांच साल अपने गृह क्लेश में फंसी रही और जनता की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।  जिससे जनता के मन में भारी रोष है। नागर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा आ रही है और अशोक गहलौत का कुशासन जा रहा है। ऐसे में महंत बालकनाथ की ओर उनके क्षेत्र के मतदाता आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। जनता ने महंत जी का सांसद काल देखा है और वह अब उन्हें राज्य की भूमिका में देखना चाह रही है। 

विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह लंबे समय से महंत बालकनाथ योगी से परिचित हैं और वह आध्यात्मिक गुरु होने के बावजूद उनके भाई जैसे हैं। जनता उनका हर जगह पर जोरदार स्वागत कर रही है और उन्हें बड़ी सक्रिय भूमिका में देखने की आस लगाए बैठी है। उन्होंने बताया कि यहां 25 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को जब मतगणना होगी तो महंत रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। बता दें कि महंत बालकनाथ योगी अलवर से करीब साढ़े तीन लाख मतों के अंतर से जीतकर संसद पहुंचे थे। 

 आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

- ये  नियम वन डे और टी-20 क्रिकेट में होगा लागू


- दूसरे नियम के हिसाब से महिला क्रिकेट में अब मेल प्यूबर्टी नहीं खेल सकेंगे 


नई दिल्ली। देश-दुनिया में जेंटलमैन गेम के लिए मशहूर खेल क्रिकेट में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लगातार प्रयासरत रहता है। आईसीसी की कोशिश रहती है कि क्रिकेट में नए-नए सुधार और प्रयोग होते रहें, जिससे यह खेल और भी रोचक हो। दर्शकों ने भी आईसीसी के नए नियमों को स्वीकार भी किया है। अब आईसीसी ने नए नियमों का ऐलान कर दिया है। 


स्टॉप क्लॉक नियम


आईसीसी ने वनडे और टी20 क्रिकेट में ओवरों के बीच के समय को कम करने के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम को आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक नियम का नाम दिया है। इस नियम के तहत अगले ओवर को 60 सेकंड के भीतर शुरू करना होगा। यदि गेंदबाज ऐसा करने में विफल रहता है, तो गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह नियम दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के रूप में लागू किया जाएगा। यदि यह सफल होता है, तो इसे नियमित रूप से लागू किया जा सकता है।  


लिंग परिवर्तन को लेकर भी नया नियम 


आईसीसी ने महिला क्रिकेट के लिए भी नया नियम जारी किया है। आईसीसी ने उन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने से रोक दिया है जो 'मेल प्यूबर्टी' हासिल कर चुके हैं। मेल प्यूबर्टी का मतलब कि पुरुष किशोरावस्था के दौरान लिंग परिवर्तन करा महिला बन गए। नए नियम के तहत ऐसे खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह नियम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट पर लागू होगा। आईसीसी अधिकारियों के अनुसार यह नया नियम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट की अंखडता को बनाए रखेगा। 


पिच और ऑउटफील्ड को लेकर भी नियम


अहमदाबाद में हुई आईसीसी की मीटिंग में पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दे दी है। नए नियम के मुताबिक अब 6 डिमेरिट अंक के बाद ही किसी मैदान (5 साल के भीतर) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। पुराने नियम के मुताबिक 5 साल के अंदर किसी मैदान को 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो फिर वह 1 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से बाहर हो जाता है।