Wednesday, 8 November 2023

कार्यकर्ताओं के दम पर बनायेंगे तीसरी बार मोदी मनोहर सरकार : नायब सैनी

कार्यकर्ताओं के दम पर बनायेंगे तीसरी बार मोदी मनोहर सरकार : नायब सैनी


इस बार 75 पार, तीसरी बार मनोहर सरकार: नायब सैनी

कांग्रेस ने गरीबों को वोटों के लिए इस्तेमाल किया: सैनी

फरीदाबाद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का किया भव्य स्वागत

- कार्यकर्ताओं की ताकत पर केंद्र व राज्य में तीसरी बार बनेगी मोदी-मनोहर सरकार: सैनी

फरीदाबाद, 8 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने फरीदाबाद में बुधवार को अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में फिर से 75 पार का नारा दिया है, साथ ही उन्होंने तीसरी बार मनोहर सरकार बनने का भी दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार 75 पार तीसरी बार मनोहर सरकार। जब नायब सैनी ने यह पूरा नारा मन से बोला तो सामने बैठे कार्यकर्ता उत्साह से भरकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद, मनोहर जिंदाबाद और नायब सैनी जिंदाबाद के भी नारे लगाए।
फरीदाबाद की मिलन वाटिका में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली, विधायक नरेंद्र गुप्ता, सीमा त्रिखा, राजेश नागर, जिला प्रभारी मनीष यादव, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, डा. आरएन सिंह, पूर्व विधायक जनप्रतिनिधि पार्षद, जिला प्रदेश मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा के पदाधिकारी, बूथ व पन्ना प्रमुख तक के कार्यकर्ता, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवियों व गणमान्य व्यक्तियों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का बैंड बाजों, ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत किया और यहां की सरदारी ने पगड़ी पहनाकर श्री सैनी का सम्मान किया। जगह-जगह हुए सम्मान पर बोलते हुए श्री सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताया। श्री सैनी ने कहा कि यह केवल मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान को और आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम करता रहूंगा। समारोह को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मंत्री मूलचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी संबोधित किया।
मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए नायब सैनी ने कहा कि 9 सालों में भाजपा सरकार ने गरीबों, दलितों, शोषितों के लिए काम किए हैं। आज दूर दराज बैठे हुए गरीब लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं। श्री सैनी ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार ने गरीब व्यक्ति के सम्मान को उंचा करने का काम किया है।
कांग्रेस व विरोधी पार्टियों पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में गरीब व्यक्ति पैसा ना होने के कारण इलाज कराने के लिए तरसता था। चुनाव के समय गरीबी हटाओं का नारा देकर कांग्रेस गरीबों से वोट लेकर उनको भूल जाती थी। लेकिन 2014 के बाद मोदी-मनोहर सरकार ने गरीबों की स्थिति को समझा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में गरीबों को इलाज कराने की चिंता नहीं। देश और प्रदेश में गरीबों का 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज हो रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल गरीब लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मजबूती से काम कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने कहा कि हरियाणा में बिना पर्ची और खर्ची के सरकारी नौकरी मिल रही है। हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अनुसरण दूसरे राज्य भी कर रहे हैं, जिस पर हमें गर्व है। श्री सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार से अगर 100 रुपये गरीबों के लिए आते हैं तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल उसे सवा सौ करके गरीबों तक भेजते हैं। हरियाणा में मनोहर सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनधन खाता खोलकर गरीब लोगों को बैंकों से जोड़ा, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा का लाभ जनता ले रही है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नायब सैनी ने कहा कि विपक्षियों का काम सिर्फ सरकार की योजनाओं की आलोचना करना रह गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता हथियाना चाहती है। पिछले राजस्थान चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों का कर्जा माफ करने का झूठा वादा किया था। जिसका दुष्परिणाम यह निकला कि 4500 किसानों ने आत्महत्या की और 19 हजार 500 लोगों की जमीन कुर्क हुई। श्री सैनी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कांग्रेस के झूठ के आगे दीवार बनकर खड़ा होगा और कांग्रेस की झूठ को उजागर कर जनता को इनके भ्रमजाल से निकालने का काम करेगा।
श्री सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। कार्यकर्ताओं के दम पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक ही झटके में धारा-370 हटाई। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवाद के भय से मुक्त हुआ है। श्री सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे संकल्प के  साथ नगर निगम, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने के अभियान में जुट जाएं और सबसे पहले दस की दस लोकसभा की सीटों पर कमल खिलाकर मोदी जी की झोली में डालने का काम करें।


इस मौके पर  पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, संदीप जोशी, लाभार्थी प्रकोष्ठ से संजीव सैनी, अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्षा नीरा तोमर, महिला कमिशन चेयरपर्सन रेणु भाटिया, महापौर सुमन बाला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहनपाल सिंह, यशवीर डागर,  वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, उप महापौर मनमोहन गर्ग, ज़िला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, धर्म चौधरी, धनेश अधलखा, ओमप्रकाश रेक्षवाल, टिपरचंद शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष बिजेंद्र नेहरा, पंकज रामपाल, मान सिंह, लखमी चंद भारद्वाज, ज़िला सचिव हरेन्द्र भड़ाना, मुकेश अग्रवाल, पुनीता झा, सुनीता बघेल, भारती भाकुनि, रवींद्र त्यागी, ज़िला मीडिया प्रमुख विनोद गुप्ता, आई टी संयोजक अमित मिश्रा, राजन मूथरेज़ा, मोर्चों के ज़िला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना, भगवान सिंह, राजबाला सरदाना, नरेश नंबरदार, पंकज सिंगला, लाजर रणजीत सिंह, वज़ीर सिंह डागर, राज मदान, जनप्रतिनिधि, पार्षद, मंडल अध्यक्ष, ज़िला मंडल व मोर्चों के पदाधिकारी, प्रकोष्ठ व विभागों के पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बॉक्स...

भाजपा में ही बड़े से बड़े पद पर पहुंच सकता है कार्यकर्ता: कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें एक कार्यकर्ता बड़े से बड़े पद तक पहुंच सकता है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है जिसका नायब सैनी जीवंत उदाहरण हैं।  श्री गुर्जर ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अब तक किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने नायब के रूप में एक हीरे का चयन किया है। हरियाणा में भाजपा की पिछली जीत में ओबीसी समाज का बड़ा योगदान रहा है।
श्री गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में पहली बार 70 में से 27 मंत्री पिछड़े समाज से आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ा समाज के लिए सराहनीय कार्य किए हैं, जबकि पहले कितनी ही सरकारें आई और गई, उन सरकारों ने कभी पिछड़ा समाज पर ध्यान नहीं दिया। कृष्णपाल गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर श्री सैनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा से 10 की दस सीटों पर कमल खिलेगा और हरियाणा में भी भारी बहुमत से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
गरीब और पिछड़ा वर्ग को समर्पित है केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की मनोहर सरकार: कृष्ण पाल गुर्जर

गरीब और पिछड़ा वर्ग को समर्पित है केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की मनोहर सरकार: कृष्ण पाल गुर्जर

फरीदाबाद, 08 नवंबर। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी। इसका ही नतीजा है की देश आज विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है। आज भारत ग्लोबल लीडर बनने की रेस में शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्त्व में ही केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग को संविधानिक दर्ज़ा प्राप्त हुआ। पहले की सरकारों से गरीब और पिछड़ों का सिर्फ शोषण किया परन्तु केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की मनोहर सरकार गरीब व पिछड़े वर्ग को समर्पित है।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने  आज बुधवार को फरीदाबाद के मिलन बैंकेट हॉल में आयोजित ",,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,," समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।

देश के इतिहास में पहली बार आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में 70 प्रतिशत से ज्यादा पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व है। गरीब एवं पिछड़ों का कल्याण करने में केंद्र तथा प्रदेश की सरकार कोई कसार नहीं छोड़ेगी। पिछले 9 सालों में देश के गाँवों में फाइबर इंटरनेट की सेवा मोदी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। यह कदम डिजिटल इंडिया के सपने को हकीकत में बदल रहा है। पिछले 70 सालों में देश में सिर्फ 400 मेडिकल कॉलेज थे परंतु प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ 9 सालों में 300 अधिक मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। पहले भारत 8 लाख करोड़ के मोबाइल अन्य देशों से आयात करता था। परंतु आज भारत 3 लाख करोड़ के मोबाइल अन्य देशों में एक्सपोर्ट कर रहा है जिससे हमारा विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी के के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर को भारत से पूर्ण रूप से जोड़ दिया। आज हमारी सेना का 70% मिलिट्री इक्विपमेंट भारत में ही बन रहा है जिसके कारण हमारे देश के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हरियाणा को देश का अव्वल राज्य बनाने के लिए समर्पित है। पहले प्रदेश के युवाओं को नौकरी प्राप्त करने के लिए खर्ची या पर्ची की सहायता लेनी पड़ती थी परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जो व्यवस्था परिवर्तन की है उसके कारण आज प्रदेश के युवाओं को बिना किसी खर्ची या पर्ची नौकरियां योग्यता के आधार पर प्राप्त हो रही हैं। 2014 से पहले प्रदेश के 6500 गांव में से सिर्फ 600 गांव को ही 24 घंटे बिजली प्राप्त होती थी परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के सफल प्रयासों के कारण आज 5600 गांवों को 24 घंटे बिजली प्राप्त हो रही है।

Tuesday, 7 November 2023

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, 21C में मची सस्टेनेबल दिवाली की धूम

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, 21C में मची सस्टेनेबल दिवाली की धूम

फरीदाबाद : 8 नवंबर - मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, 21C में 5 नवंबर, 2023 को दीपावली के शुभ अवसर पर बहुत ही विशेष और सुंदर आयोजन किया गया - *रेडिएंस - दिवाली कार्निवाल - थोड़ा हट के!*
..और अपने नाम के अनुरूप ही यह आयोजन 'थोड़ा हट के' अपनी चमक बिखराता हुआ पूरे विद्यालय को सुंदर प्रकाश से प्रकाशित कर रहा था।
हमारे मुख्य अतिथि डॉ. धीरज वर्मा, सह उपाध्यक्ष (स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण एवं स्थिरता- दक्षिण एशिया) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए। उन्होंने इस सस्टेनेबल दिवाली आयोजन के लिए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, 21C की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार विद्यालय पर्यावरण की रक्षा हेतु अपने छात्रों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है वह अत्यंत प्रशंसनीय है और विद्यालय के यही प्रयास इसे बाकी विद्यालयों से *थोड़ा हट के* बनाते हैं।

विद्यालय की ओर सेआयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अनेक प्रतियोगिताएँ एवं गतिविधियाँ थीं जिनमें विद्यालय के छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता द्वारा विद्यालय सुंदर रंगों और फूलों की रंगोलियों से सज गया। उत्सव की बात हो और वहाँ व्यंजनों और पकवानों की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। स्वादिष्ट मिठाइयों और व्यंजनों को बनाकर अभिवावकों ने अपनी पाककला से न केवल निर्णायकों को अपितु विद्यालय में सभी को प्रभावित किया। त्योहारों पर सजने- सँवरने का तो अंदाज़ ही अलग होता है, तो यहाँ भी अभिभावकों ने अपने फ़ैशन पसंद होने का परिचय दिया। फ़ैशन शो की निर्णायक 2022 की मिस उत्तराखंड रहीं सुश्री गुंजन कंवर को भी विजेता चुनने में काफ़ी प्रयास करना पड़ा।

इसके अतिरिक्त हमारे शेफ़ ने त्योहारों की मिठास को बढ़ाने वाली विभिन्न मिठाइयों को बनाने की विधियों को वहाँ उपस्थित सभी लोगों के साथ साझा किया।

बेकार पड़ी वस्तुओं को, पिछले वर्ष के बचे सजावट के सामान को नया रूप देकर दिवाली को सस्टेनेबल बनाने की ओर बल दिया गया। विभिन्न खेलों और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल अपनी अलग ही छटा बिखेर रहे थे।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, 21C में सभी को साथ लेकर चलने की परंपरा और संस्कृति रही है इसलिए विभिन्न एन. जी.ओ. द्वारा भी स्टॉल लगाए गए जिनका उद्देश्य समाज कल्याण की भावना का प्रसार करना है। संपूर्ण विद्यालय गहन और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ - सा प्रतीत हो रहा था।

सभी प्रतिभागियों , अभिभावकों, एवं विभिन्न अतिथियों ने इस *थोड़ा हट के!* कार्यक्रम और सस्टेनेबल दिवाली मनाने में विद्यालय के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अनीस ने कहा कि दिवाली की रोशनी सभी के जीवन में चमकते जुगनुओं के रूप में बनी रहे। सभी का जीवन सुखद आशाओं, नए सपनों और उज्ज्वल दिनों से भरा रहे। उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें और अपने सुंदर ग्रह को संभाल कर रखें।

Monday, 6 November 2023

 प्रदूषित रही औघोगिक नगरी को साफ़ रखने की शुरुआत RWA

प्रदूषित रही औघोगिक नगरी को साफ़ रखने की शुरुआत RWA

FARIDABAD : 6 NOV :-- सेक्टर 10 व 11 मे इस समय AQI-424 है। ब्लांक  के दोनों तरफ़ मिट्टी अधिक होने से सड़कें प्रदूषण स्तर बढ़ने मे बड़ा कारण बन रही हैं।इन रोड पर वाहनों से निकलने वाले धुएँ व मिट्टी से पाटिकुलेट मैटर पीएम 2.5 सब से ज़्यादा बढ़ रहा है ब्लांक डी टू सेक्टर 10 के प्रधान जगजीत सिंह नैन आज अपनी कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया की RWA अपने खर्चे पर अपने ब्लांक व अन्य ब्लांक की सफ़ाई कराईगी । क्योंकि सेक्टरवासी का घरों से निकला मुश्किल होता जा रहा है लोग सांस की बीमारी से लोग घरों में क़ैद है पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला,किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा की RWA ने अपने खर्चे पर दो जेसीबी व एक दर्जन मज़दूर बुलाकर अपने ब्लांक की सड़कों को साफ़ करने से पहले पानी का छिड़काव कर के सफ़ाई कराई क्योंकि मिट्टी उड़ने से प्रदूषण फैलता है आप पास के ब्लांको के प्रधान से भी साफ़ सफ़ाई रखने का कहा वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि स्मार्ट सिटी फ़रीदाबाद रविवार को दिल्ली के बाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना रहा फ़रीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 बना रहा। अपने शहर के प्रदूषित होने के प्रमुख कारण प्रतिदिन ब्लांक व मैन सड़कों पर लाखों वाहन निकलते हैं ब्लांक के सभी सम्मानित साथियों ने ने निर्णय लिया है की वो अपने घर अपनी सड़कों को साफ़ रखगे।

 एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-1 में 25 लाख रू केे कार्याे का शुभारंभ।

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-1 में 25 लाख रू केे कार्याे का शुभारंभ।


FARIDABAD : विधायक श्री नीरज शर्मा नेे आज दिनंाक 06 नवम्ंबर 2023 को एनआईटी विधानसभा के वार्ड-1 कृष्णा कालोनी में सीवर लाईन एंव पानी की लाईन डालने के कार्यो का शुभांरभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड-1 कृष्णा कालोनी गली नम्बंर 5 में सीवर लाईन एंव गली नम्बंर 6 से गली नम्ंबर 25/2 तक में पानी की लाईन डालने का कार्य आज शुरू किया गया है। यह सभी कार्य लगभग 25 लाख रू की लागत से पूर्ण हांेगे। इस मौके पर श्री रामेश भारद्धाज ने कालोनी वासियों की तरफ से विधायक नीरज शर्मा का अभार प्रकट किया। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि एनआईटी विधानसभा मे सभी वार्डो के एस्टीमेंट नगर निगम से बना दिए गए है जिसकी लगभग 28 करोड रू की फाईन मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बिंत है जैसे ही फूाईल पास होगी। एनआईटी विधानसभा कि सभी वार्डो में मुख्य समस्यों का समाधान होना शुरू हो जाएगा।


इस मौके पर रामेश भारद्धाज, पारस कौशिक, विरेन्द्र डागर, मुन्ना लाल प्रधान, बचन सिंह, त्यागी ठेकेदार, खान साहब, नकुल, महेन्द्र, चद्रभान शर्मा, प्रहलाद, मनीष, रवि गौतम, प्रदीप, साजिद खान, बृजमोहन शर्मा एंव गणमान्य सदस्य उपस्थ्ति रहे।

 भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर चंदन से वंदन अभियान शुरू

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर चंदन से वंदन अभियान शुरू


फरीदाबाद 06 नवंबर। भाजपा को फिर से सत्तारूढ़ करने के लिए जनसंवाद के माध्यम से  पार्टी की सक्रियता बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है। इसी के अंतर्गत   बल्लबगढ़ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर चंदन से वंदन अभियान का शुभारंभ किया गया है। कर्मठ, निष्ठावान सक्रिय -निष्क्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुभव से सीख लेकर भविष्य की राजनीति करना। पार्टी की रीति - नीति को लेकर केन्द्र एवं  राज्य सरकार द्वारा लोकहित, कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों संबंधित पत्रकों के वितरण के लिए जन - जन तक पहुंचाने में भाजपा के पदाधिकारी जुट गए हैं।


मां - बच्चे के अटूट संबंध का पर्याय पुनीत त्यौहार ''अहोई अष्टमी'' के  उपलक्ष्य पर बल्लभगढ़ विधानसभा में वरिष्ठ एवं यशस्वी भाजपा कार्यकर्ताओं सर्वश्री डा.नरेश जिंदल जी, कन्हैयालाल जी, लाला रमणलाल जी, ( जनसंघ से भाजपा )  राजेन्द्र जी, दीपक मंगला जी, संजय गुप्ता जी, नरेश मोदी जी, सुभाष मोदी जी का चंदन से वंदन किया गया। उपरोक्त सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय पं दीनदयाल उपाध्याय जी, अटल जी, आडवाणी जी, डा. मंगलसैन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सहित केंद्रीय नेतृत्व से लेकर जिला एवं मंडल स्तर तक के संस्मरण एवं कालजयी घटनाओं को साझा किया।

बल्लबगढ़ में इस अभियान का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता राजकुमार शर्मा ने बताया कि चन्दन से वंदन कार्यक्रम पूरी बल्लभगढ़ विधानसभा में पूरी प्रामाणिकता के साथ चलाया जायेगा जिसका शुभारंभ आज के पुनीत अवसर से कर दिया गया है। इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता से उनके निवास, प्रतिष्ठान एवं कार्यालय पर संपर्क कर कुशलक्षेम जानकर चंदन से वन्दन एवं पटके से अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लोकहित, कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित पत्रकों का वितरण भी किया गया।



Thursday, 2 November 2023

रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने संकल्प क्रिकेट अकादमी (सोनीपत) को 8 विकेट से हराया।

रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने संकल्प क्रिकेट अकादमी (सोनीपत) को 8 विकेट से हराया।


इस मैच का मैन ऑफ द मैच दीपांशु शर्मा को घोषित किया गया।

फरीदाबाद,: 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-15 क्रिकेट टूर्नामेंट रविंदर फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच संकल्प क्रिकेट अकादमी और रविन्द्र फागना  क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी ने संकल्प क्रिकेट अकादमी  को 8 विकेट  से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली  ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। संकल्प क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन का लक्ष्य  दिया । संकल्प  क्रिकेट अकादमी  की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकाश खरेता ने 41 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन, अनुराग भारद्वाज ने 52 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी  की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष बांबी ने 8 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट, बादल रावत ने 8 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट, विनय चौधरी और धर्मेन्द्र सिंह ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी ने 33 ओवर में 2 विकेट खोकर 204 रन बनाकर जीत हासिल की। रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से दीपांशु शर्मा ने 86 गेंदों पर 12 चौको की मदद से 85 रन, दिव्यांश कोहली ने 56 गेंदों पर 9 चौको की मदद से 57 रन बनाए।
संकल्प  क्रिकेट अकादमी  की ओर से गेंदबाजी करते हुए स्वास्तिक मित्तन ने 8 ओवर में 1 मैडेन, 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।  इस मैच का मैन ऑफ द मैच दिपांशु शर्मा को घोषित किया गया।
डबल्यू सी एल (WCL ) क्रिकेट अकादमी दिल्ली ने स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया।

डबल्यू सी एल (WCL ) क्रिकेट अकादमी दिल्ली ने स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया।

इस मैच का मैन ऑफ द मैच आदित्य थपलियाल  को घोषित किया गया।

फरीदाबाद,: 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-15 क्रिकेट टूर्नामेंट रविंदर फागना क्रिकेट कृष्णा मिर्जापुर ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच डबल्यू सी एल (WCL) क्रिकेट अकादमी और स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मे डबल्यू सी एल( WCL) क्रिकेट अकादमी ने स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी  को 8 विकेट  से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी  ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 39.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 189 रन का लक्ष्य  दिया । स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी  की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अयान चौहान ने 57 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 45 रन, कबीर आनंद मगला ने 62 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। डबल्यू सी एल ( WCL) क्रिकेट अकादमी  की ओर से गेंदबाजी करते हुए  कृष्णा गुप्ता ने 8 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट, अनिकेत आनन्द और उत्कर्ष मिश्रा ने 2/2 विकेट, व आदित्य थपलियाल ने 1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डबल्यू सी एल (WCL )क्रिकेट अकादमी ने 36.1ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाकर जीत हासिल की। डबल्यू सी एल (WCL) क्रिकेट अकादमी की ओर से आदित्य थपलियाल ने 69 गेंदों पर 7 चौको और 1 छक्के की मदद से 67 रन, ललित कुमार ने 75 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 53 रन  बनाए।
स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी  की ओर से गेंदबाजी करते हुए रुद्र भाटिया व वैभव कुमार ने 1/1 विकेट हासिल किया।  इस मैच का मैन ऑफ द मैच आदित्य थपलियाल को घोषित किया गया।

Tuesday, 31 October 2023

बिहार फाउंडेशन ने बिहार सदन में ऑस्कर नामांकित "चंपारण मटन" फिल्म की स्क्रीनिंग की मेजबानी की

बिहार फाउंडेशन ने बिहार सदन में ऑस्कर नामांकित "चंपारण मटन" फिल्म की स्क्रीनिंग की मेजबानी की


नई दिल्ली, 27 अक्टूबर, 2023 -

बिहार फाउंडेशन ने शुक्रवार को दिल्ली में फिल्म 'चंपारण मटन' की स्क्रीनिंग नई दिल्ली फिल्म फाउंडेशन (एनडीएफएफ)और बिहार से... बाय द पनाश (panache) के सहयोग से की। ऑस्कर के सेमीफाइनल में पहुंची और बीजिंग फिल्म फेस्टिवल (17-24 नवंबर) में दिखाई जाने वाली बिहार के लाल रंजन कुमार द्वारा बनाई गई यह शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म शुक्रवार को रेस्तरां 'बिहार से... बाय द पनाश' के नवीनीकरण के साथ द्वारका स्थित बिहार सदन में दिखाई गई। इसके अलावा इस फिल्म को लेकर 'बिहार ब्रांड के निर्माण में सिनेमा की भूमिका' विषय पर एक पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया गया। ताकि इस फिल्म के माध्यम से बिहार की संस्कृति को और बढ़ावा दिया जा सके और  राज्य को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया जा सके। 

इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, विशिष्ट अतिथियों और फिल्म के निर्माता फलक खान (मुख्य अभिनेत्री) और निर्देशक रंजन कुमार ने भाग लिया।। स्क्रीनिंग के दौरान, दिल्ली में बिहार के रेजिडेंट एवं इनवेस्टमेंट कमिश्नर और बिहार फाउंडेशन सीईओ, श्री कुंदन कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि यह कार्यक्रम बिहार को ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए है ताकि प्रवासी भारतीयों को बिहार की ब्रांडिंग के लिए प्रेरित किया जा सके और लोगों को हमारे राज्य की संभावनाओं के बारे में बताया जा सके। उन्होंने कहा कि वह हमारे उद्योगों और हमारे प्रिय राज्य दोनों के लिए आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजनों के माध्यम से विभिन्न उद्योगों और व्यवसायों के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं। 

कार्यक्रम के महत्व के बारे में बोलते हुए बिहार के रेजिडेंट कमिश्नर श्री कुंदन कुमार ने कहा, "यह शाम सिर्फ सिनेमा के बारे में नहीं है, यह बिहार की सांस्कृतिक जीवंतता और कला की दुनिया में इसके योगदान का उत्सव है। बिहार राज्य का एक समृद्ध इतिहास है और उसने भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बिहार फाउंडेशन और एनडीएफएफ को इस रचनात्मक भावना को बढ़ावा देने  के लिए एक साथ आते देखना खुशी की बात है।"

बिहार के सूचना आयुक्त और राज्य के पूर्व मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारि शरण ने बिहार फाउंडेशन के उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।  शरण ने इस अवसर पर राज्य की बेहतरी के लिए अपनी अथक प्रतिबद्धता के लिए बिहार कैडर के समर्पित अधिकारियों की सराहना भी की।

"चंपारण मटन" के मुख्य अभिनेता चंदन रॉय व्यस्त कार्यक्रम के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने अपनी शुभकामनाएं साझा कीं और कहा, "मैं वास्तव में फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 'चंपारण मटन' की कहानी मेरे दिल करीब है और मुझे इतने प्रतिष्ठित मंच पर इसे देख कर खुशी हो रही है। इस कार्यक्रम ने सिनेमा की दुनिया में बिहार के बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित किया है।''

फिल्म के सह-कलाकार फलक खान ने कहा, "बिहार विविध प्रतिभाओं की भूमि है, और इस तरह के आयोजन इस क्षेत्र से उभरने वाली अनूठी कहानियों को उजागर करते हैं। मुझे उम्मीद है कि उनकी फिल्म 'चंपारण मटन' लोगों को प्रेरित करती रहेगी। "

बता दें कि इस फिल्म को पूणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआई) में डायरेक्शन की पढ़ाई कर रहे बिहार के एक छात्र रंजन ने बनाया है। फाइनल ईयर प्रोजेक्ट के तहत रंजन को एक फिल्म बनानी थी। रंजन ने चंपारण मटन को लेकर ही एक कहानी गढ़ी। वैसे तो रंजन ने इस फिल्म को अच्छे अंक हासिल करने के मकसद से बनाया था लेकिन एफटीआई द्वारा इस फिल्म को विभिन्न फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया तो कहानी को काफी पंसद किया गया जिसके बाद इसे ऑस्कर के लिए भेजा गया और यह सेमीफाइनल राउंड के लिए चयनित की गई। यहीं नहीं बीजिंग में होने वाले 22वें अंतरराष्ट्रीय छात्र और वीडियो फेस्टिवल के लिए 95 देशों से चयनित 2360 फिल्मों में इसका भी चयन हुआ  और अब दल में शामिल 40 जजों ने समीक्षा कर 77 उत्कृष्ट कार्यों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें  'चंपारण मटन' फिल्म भी शामिल है। इस फिल्म को 17-24 नवंबर में बीजिंग में होने वाले फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। 

फिल्म की बात करें तो यह लॉकडाउन के बैकड्रॉप पर बनी है। जहां ज्यादात्तर लोगों की नौकरियां चली गई थीं। फिल्म एक आम परिवार के रिश्तों और उनके संघर्ष की कहानी है।  फिल्म को बुनियादी सिद्धांतों पर बेहतर तरीके से बुनने की कोशिश की है। फिल्म में बज्जिका भाषा का प्रयोग किया गया है। 9 दिन में इसको शूट किया गया। इसे बनाने पर 2 लाख 76 हजार रुपए का पूरा खर्च आया। फिल्म स्क्रीनिंग के बाद, 'बिहार ब्रांड के निर्माण में सिनेमा की भूमिका' पर एक पैनल चर्चा हुई, जहां फिल्म उद्योग की प्रसिद्ध हस्तियों ने अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के एक अन्य  प्रमुख आकर्षण में, 'बिहार से... बाय द पनाश' रेस्तरा  का एक नए रूप में अनावरण किया गया, जो बढ़िया भोजन और समारोहों के लिए एक अद्वितीय माहौल प्रदान करता है। रेस्तरां एक उत्कृष्ट मेनू प्रदान करता है जिसमें कई प्रकार के बिहारी व्यंजन शामिल हैं, जो अपने सभी ग्राहकों के लिए स्वादिष्ट आनंद का वादा करता है। शाम का समापन 'बिहार से... बाय द पनाश' रेस्तरां द्वारा आयोजित एक शानदार रात्रिभोज के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों को नेटवर्क बनाने और बिहार के व्यंजनों के स्वाद का आनंद लेने का अवसर मिला।

बिहार फाउंडेशन के बारे में:
बिहार फाउंडेशन प्रवासी भारतीयों को जोड़ने और सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है। यह अपनेपन की भावना को बढ़ावा देता है, बिहार के विकास में योगदान को प्रोत्साहित करता है और राज्य की परिवर्तनकारी यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेता है। फाउंडेशन का प्राथमिक उद्देश्य बिहार की प्रगति और समृद्धि के लिए समर्पित व्यक्तियों और संगठनों का एक मजबूत नेटवर्क बनाना है।

एनडीएफएफ द्वारा भारतीय सिनेमा अभियान के बारे में:
नई दिल्ली फिल्म फाउंडेशन (एनडीएफएफ) द्वारा "सिनेमा ऑफ इंडिया" अभियान देश में सार्थक और सामाजिक रूप से जागरूक सिनेमा को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। यह गैर-लाभकारी पंजीकृत सोसायटी भारतीय फिल्म निर्माताओं को ऐसी सामग्री बनाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो न केवल मनोरंजन करती है बल्कि सार्थक सिनेमा को बढ़ावा देती है।

Monday, 30 October 2023

 प्रो अरूण भगत की भावअमृत और विन्डोज टू माइ सोल बुक रीलीज का आयोजन

प्रो अरूण भगत की भावअमृत और विन्डोज टू माइ सोल बुक रीलीज का आयोजन

FARIDABAD : एनआईटी स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में बुक रीलीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो अरूण भगत की दो बुक रीलीज की गई। पहली बुक भावअमृत हिंदी बुक और दूसरी बुक विन्डोज टू माइ सोल इंग्लिश बुक है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी कोषाध्यक्ष डॉ डी वी सेठी, रिटायर आई ए एस डॉ प्रवीन कुमार, जेसी बोस यूनिवर्सिटी से इंग्लिश प्रोफेसर डॉ दिव्या ज्योति और जी जी डी एस डी कॉलेज पलवल से इंग्लिश विभागाध्यक्ष डॉ मंजूला बत्रा उपस्थित रहे। अरूण भगत ने बताया कि बुक उनके विचार विमर्श का ही एक हिस्सा है। कार्यक्रम का मंच संचालन मीनाक्षी कौशिक ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ सविता भगत, अल्का शर्मा, ममता कुमारी, प्रो उर्मिला, मीनाक्षी हुड्डा, प्रिया कपूर, डॉ रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।