Friday, 14 July 2017

स्मार्ट सिटी नगर निगम में दफ्तर छोड़ कर्मचारी बाहर दरियाँ बिछाकर पब्लिक के काम करने को मजबूर - दफ्तरों में नहीं काम कर रहे कूलर और पंखे !

स्मार्ट सिटी नगर निगम में दफ्तर छोड़ कर्मचारी बाहर दरियाँ बिछाकर पब्लिक के काम करने को मजबूर - दफ्तरों में नहीं काम कर रहे कूलर और पंखे !

फरीदाबाद:14 जुलाई (National24news) फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाला नगर निगम खुद ही बीमार है ऐसे में फरीदाबाद क्या ख़ाक स्मार्ट सिटी बन पायेगा। जी हाँ हम बात कर रहे है फरीदाबाद के बीमार नगर निगम की जहाँ नगर निगम के कर्मचारी अपने दफ्तरों में सुविधाएं न होने के कारण बाहर ग्राउंड में दरियाँ बिछाकर लोगो के काम कर रहे है. कर्मचारी ऐसा इसलिए कर रहे है क्योंकि उनके दफ्तरों में न तो कूलर है और न ही पंखे काम कर रहे है वहीँ दफ्तरों की दीवारे और छते भी जर्जर हो चुकी है।  कर्मचारियों का आरोपी था की दफ्तरों में जो सुविधाएं उनको मिलनी चाहिए वह नदारद है जिसके लिए वह लिखित और मौखिक तौर पर उच्च अधिकारियों को बता चुके है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसलिए हारकर वह इस गर्मी के मौसम में बाहर दरियाँ बिछाकर लोगो के काम कर रहे है।  

नगर निगम के प्रांगण में अपने दफ्तर छोड़कर और बाहर दरियाँ बिछाकर काम करते नज़र आ रहे यह सभी नगर निगम के कर्मचारी है जिनमे पानी और हाउस टेक्स जमा करने वाले कर्मचारी भी शामिल है. इस नज़ारे को देखकर कोई भी चौक जाए तो अतिशोक्ति नहीं होगी की क्या यह वही नगर निगम है जिसके ऊपर फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का ज़िम्मा सौपा गया है. निगम के कर्मचारियों ने बताया की वह मजबूरी में बाहर दरियाँ बिछाकर पब्लिक का काम कर रहे है क्योंकि उनके दफ्तरों की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है और दफ्तरों के अंदर लगे पंखे और कूलर काम नहीं कर पा रहे यहाँ तक की लाइट भी यहाँ नदारद रहती है. ऐसे में गर्मी और अँधेरे में बैठकर काम नहीं किया जा सकता इसलिए पब्लिक परेशान ना हो यह सोचकर वह बाहर दरियाँ बिछाकर काम करने को मजबूर है. कर्मचारियों ने बताया की वह लिखित और मौखिक तौर पर उच्च अधिकारियों को बता चुके है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसलिए हारकर वह इस गर्मी के मौसम में बाहर दरियाँ बिछाकर लोगो के काम कर रहे है। 


 वहीँ नगर निगम में अपने हाउस टेक्स और पानी के बिल जमा करने पहुंचे लोगो का कहना था की हम दफ्तर के अंदर काम करवाने गए थे तो पता चला की सभी कर्मचारी बाहर दरियो पर बैठकर काम कर रहे है. लोगो का कहना था की ऐसे माहौल में जहाँ कर्मचारियों को परेशानी हो रही है वहीँ हमे भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

इस मोके पर  दशरथ कुमार - कर्मचारी नेता ,धर्म सिंह ,संजय भाटी ,अमित शर्मा ,शिव ,निदेश ,रजत यादव  उपस्थित थे I

Thursday, 13 July 2017

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह  2 अगस्त से 4 अगस्त तक हरियाणा प्रवास पर रहेंगे

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2 अगस्त से 4 अगस्त तक हरियाणा प्रवास पर रहेंगे

चंडीगढ़:14 जुलाई (National24news) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगस्त के पहले सप्ताह में तीन दिवसीय प्रवास के लिए हरियाणा आ रहे हैं। 2 अगस्त से शुरू होने वाले प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह न केवल सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे, अपितु प्रदेश में भाजपा को संगठनात्मक तरीके से मजबूत बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का विश्लेषण करते हुए आगामी रणनीति को स्पष्ट करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2 अगस्त से 4 अगस्त तक हरियाणा प्रवास पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मिशन 2019 के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2 अगस्त को सुबह हरियाणा आएंगे और 4 अगस्त की शाम को दिल्ली लौट जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रवास के पहले दिन वह मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर सरकार की समीक्षा करेंगे, जिसमें गरीब उन्मुखी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा होगी। 

भविष्य में सरकार के लक्ष्यों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगियों के साथ बैठक होगी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रदेश महामंत्री (संगठन) के साथ-साथ अलग-अलग बैठकर मंथन करेंगे और इसके बाद संगठन के कोर गु्रप के साथ बैठक करते हुए सरकार एवं संगठन में समन्वय स्थापित करेंगे। बाद दोपहर सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, संगठन मंत्रियों के साथ सामूहिक बैठक करके राजनीतिक चर्चा की जाएगी, जिसमें वह भाजपा का राजनीतिक दृष्टिकोण स्पष्ट करेंगे। वर्षभर में होने वाले संगठनात्मक तौर पर छह बूथ कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जाएगी। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बराला ने बताया कि 3 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करके संगठन की संरचना एवं क्रियाकलापों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यालय एवं 19 विभागों एवं प्रकल्पों की समीक्षा के लिए समय निर्धारित किया गया है। वहीं दोपहर में पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समेत विशिष्ट नेताओं के साथ बैठक, आईटी, चुनाव प्रकोष्ठ के साथ प्रदेश के चुनावी परिदृश्य पर प्रस्तुतिकरण, लोकसभा क्षेत्रों के आंकलन पर चर्चा, दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी कार्यक्रम एवं पूर्णकालिक विस्तार योजना पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रवास के तीसरे दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के सभी मोर्चे एवं प्रकोष्ठों की स्थिति पर चर्चा करके, मंडल, जिला, प्रदेश कार्यसमिति बैठकों का ब्यौरा लेंगे। इसके बाद एक मंडल की बैठक में वह हिस्सा लेकर आगामी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। बाद दोपहर प्रबुद्ध लोगों के साथ चर्चा करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली लौट जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा दौरे के दौरान सरकार और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक की प्रक्रिया को न केवल रूबरू होंगे, अपितु इसमें आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि इससे पूर्व 26, 27 जुलाई को जींद में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तय की गई है।
 कावडियों को योगी पसंद है, बाजार में खूब बिक रही हैं योगी की फोटो वाली टीशर्टें

कावडियों को योगी पसंद है, बाजार में खूब बिक रही हैं योगी की फोटो वाली टीशर्टें

फरीदाबाद:14 जुलाई (National24news)कावडियों के लिये इन दिनों बाजार में आई यूपी के मुखिया योगी के फोटो वाली टीशर्ट शिव भक्तों को खासी पसंद आ रही है, जिसमें आगे शिव भोलेनाथ की तस्वीर है तो पीछे योगी की फोटो। फरीदाबाद के ओल्ड बाजार में कावड से संबधित सामिग्री बेचने वाले गोविंद की दुकान पर टीशर्ट लेने के लिये शिव भक्त और योगी प्रेमियों का तांता लगा हुआ है। अमरनाथा यात्रा में हुए आंतकी हमले और कांवडियों पर मडरा रहे खतरे के बाद शिव भक्तों में बिल्कुल भी डर नहीं हैं, भोले के भक्तों का कहना है कि आगे शिव भोलेनाथ हों और पीछे योगी तो भला डर किस बात का। इस बार भी फरीदाबाद से बडी संख्या में कावडिया भोल की कावड लेने जा रहे हैं।

भगवान की भक्ति किस कदर सिर चढकर बोलती है इसका अंदाजा फरीदाबाद के शिवभक्तों को देखकर लगाया जा सकता है। अमरनाथा यात्रा में हुए आंतकी हमले से पूरा देश खौफ में है मगर भोले बाबा के भक्तों को जरा सी भी डर नहीं है। जिसका जीता जागता उदाहरण फरीदाबाद के ओल्ड बाजार में देखा गया। जहां त्योंहारों के अनुसार दुकान लगाने वाले गोविंद ने सावन में कावडियों के सामिग्री की दुकान लगाई है जिसपर कावड लेने जाने वाले शिवभक्तों का खासा उत्साह नजर आ रहा है। बाजार में इस बार आई योगी की फोटो और तिरंगे वाली टीशर्टें शिव भक्तों को खासी पंसद आ रही हैं। जिन्हें खरीदने के लिये भक्तों का तांता लगा हुआ है।

 भक्त राकेश कुमार मोर्या की माने तो वह प्रतिबर्ष कावड लेेने के लिये हरिद्धार जाते हैं उसी प्रकार इस बार भी जायेंगे। अमरनाथ यात्रा से लौटे शिव भक्त राकेश कुमार मोर्या ने बताया जब अमरनाथ पर आंतकी हमला हुआ तो वो कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर थे, और कावड पर भी कहीं न कहीं खतरा है उसके बाद भी वह कावड लेने जरूर जायेंगे। साथ ही उन्होंने निडरता का परिचय देते हुए कहा कि अगर आंतकी उनके सामने भी आये तो तभी भी वो नहीं डरेंगे मरेंगे और मारेंगे। 

वहीं योगी प्रेमी रोहित की माने तो जब आगे शिव भोलेनाथ हों और पीछे योगी तो उन्हें किसका डर, ये बात रोहित योगी की फोटो लगी टीशर्ट बनने के बाद बोल रहे थे। 

वहीं दुकानदार गोविंद की माने तो वो प्रतिबर्ष त्योंहारों के अनुसार दुकान लगाते हैं अभी सावन के माह में उन्होंने कावड से संबधित सामिग्री की दुकान लगाई हुई है, जिसमें इस बार योगी की फोटो लगी टीशर्ट भक्तों को खूब भा रही है, वहीं तिरंगे की टीशर्टों का भी भक्तों पर जमकर क्रेज है। आंतकी हमले के बाद भी उनकी दुकानदारी में कोई फर्क नहीं पडा है शिव भक्त अपनी मनमानी जरूर करेंगे चाहे उनके सामने कोई भी मुसीबत हो। 
  जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 ट्रॉयल का आयोजन 15 जुलाई को :रजत भाटिया प्रेजीडेंट

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 ट्रॉयल का आयोजन 15 जुलाई को :रजत भाटिया प्रेजीडेंट

फरीदाबाद:13 जुलाई (National24news)जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से फरीदाबाद की अंडर-16 टीम बनाने को भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल में 15 जुलाई शनिवार को सुबह 7.00 बजे ट्रॉयल का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट के लिए यह टीम बनाई जानी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि ट्रॉयल के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है। इसलिए इस ट्रॉयल में जिले का कोई भी क्रिकेट खेलने एवं रूचि रखने वाला बच्चा भाग ले सकता है। 

जिनका जन्म 1 सितंबर 2001 या उसके बाद हुआ है वह खिलाडी इस ट्रायल में भाग ले सकता है तक की उम्र को ही तरजीह दी जाएगी। जितने भी बच्चे इस ट्रॉयल से निकाले जाएंगे। उनका कैंप लगाया जाएगा। जिसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही 15 क्रिकेटर टीम के लिए चयनित किए जाएंगे। बच्चे अपने ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट एवं दूसरे दस्तावेजों को साथ लेकर ही इस ट्रॉयल में पहुंचे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन लीग अंडर 16 की परफॉरमेंस इस सिलेक्शन का आधार रहेगी I यह ट्रायल उन खिलाडियों के लिए आयोजित किया जा रहा है जो किसी कारणवश जिला क्रिकेट लीग में शामिल नहीं हो पाए थे I

Wednesday, 12 July 2017

होम्योपैथी से किडनी पथरी को भंग करने का सर्वोत्तम तरीका : डॉ अभिषेक कसाना

होम्योपैथी से किडनी पथरी को भंग करने का सर्वोत्तम तरीका : डॉ अभिषेक कसाना

फरीदाबाद:13 जुलाई (National24news)सबसे सामान्य प्रकार की किडनी पत्थर कैल्शियम ऑक्सलेट है, ये सिस्टीन, ऑक्सलेट, कैल्शियम और फॉस्फेट और कम पानी  के कारण कठोर और ठोस द्रव्यमान हैं। मूत्र में ऑक्सीलेट की अधिकता से कैल्शियम ऑक्जलेट पत्थरों को जन्म मिलता है। ऑक्सीलेट कई खाद्य पदार्थों में मौजूद है, हमारे शरीर में गुर्दे के माध्यम से अपशिष्ट उत्पादों का उछालना होता है, लेकिन यदि कचरे की एकाग्रता बहुत अधिक होती है तो तरल की तुलना में, जो क्रिस्टल गठन की ओर जाता है- धीरे-धीरे ये क्रिस्टल किण्वित पत्थर के रूप में जाने वाले ठोस द्रव्यमान का निर्माण करते हैं। यदि ऑक्सालेट की मात्रा बहुत कम तरल पदार्थ के साथ बहुत अधिक है, तो ऑक्सलेट क्रिस्टल कैल्शियम ऑक्सलेट पाउथ के लिए कैल्शियम से जुड़ा होता है।

कैल्शियम ऑक्सलेट पत्थरों के लिए जोखिम?

  1. कम पानी का सेवन- निर्जलीकरण
  2. एक समृद्ध आहार: प्रोटीन, ऑक्सालेट, नमक, चीनी।
  3. मोटापा
  4. जैसे चिकित्सा शर्तों:
  5. दंत रोग
  6. अतिपरजीविता
  7. सूजन आंत्र रोग: अल्सरेटिव कोलाइटिस और क्रोहन रोग


डॉ। अभिषेक द्वारा प्रस्तुत शोध पत्रों के अनुसार, सूजन आंत्र रोग से पीड़ित लोगों को किडनी पत्थरों की उच्च संभावनाएं हैं, जैसे अल्सरेटिव कोलाइटिस और क्रोहन रोग

वसा अवशोषण परेशान हो जाता है, वसा को ऑक्सीलेट के पीछे छोड़कर कैल्शियम से बांध जाता है, तब यह अवशोषित हो जाता है और गुर्दे को पारित किया जाता है, जहां यह कैल्शियम ऑक्सलेट के पत्थरों का निर्माण करने के लिए क्रिस्टल बना सकता है

कैसे कैल्शियम ऑक्सलेट पत्थरों के गठन से बचने के लिए?

1.पीना अच्छा मात्रा में तरल पदार्थ डॉ। अभिषेक के अनुसार, एक वयस्क को प्रति दिन कम से कम 3.5-4 लीटर पीना चाहिए, अगर कोई व्यक्ति पानी की अच्छी मात्रा पीता है तो यह हमारे शरीर से अपशिष्ट उत्पाद को प्रभावी ढंग से फ्लश करने में मदद करता है। यह शरीर के शरीर चमक और हाइड्रेटेड रखता है। इसके अलावा क्रिस्टल गठन की उच्च पानी सेवन की संभावना के कारण कम से कम है।

2.उच्च प्रोटीन आहार खाने से बचें

3.नमक का सेवन कम करें

4.आहार में कैल्शियम का सही मात्रा ले लो: - गलत तरीके से जुड़ी हुई है, गुर्दे के पत्थर के गठन से बचने के लिए कैल्शियम से बचें, डॉ। अभिषेक के अनुसार हमें अपने आहार में सही मात्रा में कैल्शियम लेना चाहिए, ताकि कैल्शियम जठरांत्र संबंधी ट्रैक में ऑक्सलेट के साथ बाँध सकें बर्बाद गुर्दा की ओर बढ़ना इसलिए, कैल्शियम का सही मात्रा में भोजन करने से शरीर के ऑक्सलेट को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका है - गुर्दा पत्थर की रोकथाम डॉ। अभिषेक के अनुसार हमें कैल्शियम की खुराक से कड़ाई से बचाना चाहिए, इसके बजाय हमें कैल्शियम के प्राकृतिक स्रोत पर भरोसा करना चाहिए।

5.उच्च विटामिन सी, मूत्र में ऑक्सलेट के उच्च स्तर की ओर ले सकता है, विटामिन सी की खुराक से बचें।

6ऑक्सलेट में खाना कम खाएं: ऑक्सलेट में कुछ खाए गए पदार्थ:

  • बीट
  • चॉकलेट सोया दूध
  • अनाज का आटा
  • तिल के बीज
  • स्विस चर्ड, आदि



1.Arg. Nit: - मूत्राशय क्षेत्र में दर्द के कारण दर्दनाक दर्द का रोगी शिकायत, किडनी पत्थर के कारण। उपकला कोशिकाओं, रक्त या क्रोक एसिड की उपस्थिति के कारण अंधेरे मूत्र। नेफ्रिटिक शूल के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथी चिकित्सा में से एक, जहां रोगी बार-बार दर्द के साथ मूत्र के बहुत कम मात्रा में गुजरता है।

2.बेलडाडो: - मूत्रमार्ग में अचानक, तेज, शूटिंग के दर्द की पेशी शिकायत दर्द से अचानक दर्द और अचानक राहत की रोगी शिकायत सभी शिकायतों के साथ लाली, और निरंतरता।

3.बेंज़ोइक एसिड: - श्वेतयुक्त गंध के साथ अंधेरे मूत्र। वैकल्पिक रूप से स्पष्ट और मोटी मटर-सूप की तरह। प्रोफेस पेशाब अन्य शिकायतों का उन्नयन करता है नेफ्रैटिक शूल के लिए अन्य अच्छी होम्योपैथिक दवाएं

4.बरबेरीस वाल: - "गुर्दे के पत्थर के लिए शीर्ष होम्योपैथी चिकित्सा" शूटिंग के दर्द, गुर्दे की मूत्रमार्ग से पूरे पेट तक फैलता है। मोशन दर्द बढ़ाता है, कुछ राहत के लिए दबाव राहत। दर्द मूत्राशय में गुर्दा को ऊपर और नीचे चलाया जाता है। लम्बेर क्षेत्र में दर्द में जलन, मूत्र टरबाइड, प्रचुर मात्रा में और निरंतर इच्छा के साथ प्रवाह को धीमा।

5.Calcarea carb: - ​​फैट, निष्पक्ष, मिर्च रोगी, पैर, चेहरे और सिर से विपुल पसीना की शिकायत के साथ। इच्छा दुश्मन अंडे

6.Cantharis: - गुर्दे के पेट के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथी चिकित्सा में से एक दर्द से पीड़ित रोगी की शिकायत जैसे कि चाकू से छेड़खानी पेशाब के दौरान दर्द के साथ ग्रेट टेनेसमस, मरीज को राहत मिलती है अगर वह मूत्र के कुछ बूंदों को पार कर सकती है। पेशाब के दौरान, पेश होने के दौरान और बाद में अस्थिरता का आग्रह।
Falcons TTC to take on RP-SG Mavericks in the opening match of CEAT Ultimate Table Tennis

Falcons TTC to take on RP-SG Mavericks in the opening match of CEAT Ultimate Table Tennis

Chennai:13 July(National24news)The anticipation to witness India’s first ever professional table tennis league ends as the inaugural edition of CEAT Ultimate Table Tennis is ready to roll on Thursday, July 13, at the Nehru Indoor Stadium in Chennai. The opening day will be graced by the Grandmaster Viswanathan Anand, India’s chess maestro, who will be present to watch the Falcons TTC lock horns with RP-SG Mavericks in what promises to be a nail-biting face-off. 

While the Falcons TTC boasts of World No.13 among women Wu Yang in their line-up apart from Indian trail blazers in Sanil Shetty, Arjun Ghosh, Sutirtha Mukherjee and Priyadarshini Das and foreign recruits Lee Ho Ching, Par Gerell and Liam Pitchford, team RP-SG Mavericks will be heavily backed by Chennai audience as it features home-grown hero Sharath Kamal Achanta. The team under the tutelage of Sachin Shetty and German Peter Engel features Birdie Boro, Archana Kamath and Amrutha Pushpak as part of Indian contingent while  Apolonia Tiago, Stefan Fegerl, Sabine Winter and Sofia Polconova form their foreign line-up. 

Both teams are equally poised in terms of experience and youth but what will set them apart is their planning and strategizing to use different combinations that will prove vital in determining the winner of the inaugural match. “The team has gelled well over the past few days and we are eager to start the league. Personally, I am very excited as I have not played in front of my home crowd for more than a decade. The format is quite fast-paced and interesting and we obviously look forward to start on a winning note,” expressed Sharath Kamal. 
The format is short and exciting where each team will play nine matches in a Tie with each match comprising 3 Games. Consequently, each Tie shall comprise 27 Games. Each game shall have players competing to score 11 points first, meaning if scores are level at 10-all then the 11th point will be a Golden Point and shall decide the winner. Whichever individual/pair scores 11 points and is termed as the winner of each Game shall receive one point towards the Team’s total for each such game that is won. The winning team in a Tie shall be decided by the number of total games won i.e. total points won in the relevant Tie. The Team that wins 14 or more Games out of the 27 Games shall be the Winner of that respective Tie.

“The lead up to the Ultimate Table Tennis has been a very enriching experience as most of us have got to interact with our idols in the sport and even play a couple of practice matches here in Chennai. We are all set for the first match and I can assure you it will be top class entertainment and action,” stated Sanil Shetty of Falcons TTC. 

UTT is India’s newest franchise-based professional sports league which will see 24 foreign players and 24 Indian players (both men and women) playing for six different franchises.  While Chennai will host the first leg of India's first ever professional Table Tennis League at Nehru Indoor Stadium from July 13-20, the second leg will be played in Delhi at Thyagraj Sports Complex between July 21-25. The last and the final leg of the league will be held in Mumbai starting July 26 until 30 with the Semi Finals and Final of the CEAT Ultimate Table Tennis to be played in Mumbai city at the NSCI. 

The matches will be shown live from 7:30 PM on Star Sports Select 2 HD, Star Sports Select 2 and will be live streamed on Hotstar and JioTV.
 पर्यावरण को शुद्ध रखना हमारा नैतिक दायित्व : सुमित गौड़

पर्यावरण को शुद्ध रखना हमारा नैतिक दायित्व : सुमित गौड़

फरीदाबाद:13जुलाई(National24news) रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ क्लब के प्रधान संदीप वशिष्ठ ने अपने पिता कुलदीप वशिष्ठ के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर पार्क में 75 पौधे लगाए। क्लब के सदस्यों ने इस पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़चढक़र हिस्सा लेते हुए समाज को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर रोटेरियन एवं कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने विशेष रुप से उपस्थित होकर लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण निरंतर प्रदूषण होता जा रहा है, 

जो आने वाले समय में मानव जाति के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की श्रेणी में है इसलिए हर शहरवासी का दायित्व बनता है कि वह अपने शहर को प्रदूषणमुक्त करने के लिए जागरुक हो और जिले का प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करें ताकि बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाकर ही हम बढ़ते प्रदूषण पर काबू कर सकते है और इसके प्रति हम सब को संगठित होकर लोगों को जागरुक करना होगा। 

श्री गौड़ ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ की प्रशंसा करते हुए इसे सराहनीय पहल करार दिया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य धीरज भूटानी , राहुल ग्रोवर, अखिल कालिया, मारियो, पुनीत भटिया, महादेव गौडा, सौरभ मित्तल, दीपक कालरा, आशिष मालिक, एवं मोनिका भटिया, मेघा ग्रोवर, निधि मित्तल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

जुनैद हत्याकांड में खाम्बी के युवाओं की स्थिति स्पष्ट करे पुलिस : सुमित गौड़

जुनैद हत्याकांड में खाम्बी के युवाओं की स्थिति स्पष्ट करे पुलिस : सुमित गौड़

फरीदाबाद:12जुलाई(National24news) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने कहा है कि बहुचर्चित जुनैद हत्याकांड में मुख्य आरोपी भमरौला निवासी नरेश के कबूलनामे के बाद पुलिस अब खाम्बी गांव के पकड़े गए चार युवकों की हत्याकांड में स्थिति जनता के सामने उजागर करें। अगर खाम्बी गांव के चारों युवक निर्दाेष है तो पुलिस उन्हें बाइज्जत तत्काल रिहा करे क्योंकि पुलिस इस हत्याकांड में अब यह मान रही है कि भमरौला निवासी नरेश ही इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है तथा आरोपी से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है। ऐसे में जब पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी है और उसने पुलिस के समक्ष हत्याकांड की सभी स्थिति कबूल कर ली है, 

ऐसे में अब पुलिस को इस पूरे हत्याकांड की स्थिति जनता के समक्ष रखनी चाहिए क्योंकि खाम्बी गांव के पकड़े गए युवकों को लेकर पूर्व में गांव खाम्बी एवं पलवल में कई बार पंचायत हो चुकी है और पंचायत ने एकमत से खाम्बी गांव के युवाओं को पूरी तरह से निर्दाेष करार दिया है। यहां एक प्रेस बयान में श्री गौड़ ने कहा कि पंचायतों में आए साक्ष्यों व पुलिस द्वारा दिए गए बयान से साफ हो गया है कि जुनैद हत्याकांड किसी धर्म या जाति को लेकर नहीं बल्कि एक सीट को लेकर झगड़ा हुआ था इसलिए इस मामले में हिन्दू और मुसलमान होना कोई महत्व नहीं रखता। 

यहां यह भी सर्वविदित है कि पलवल और फरीदाबाद जिले में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पूरे देश में दी जाती है इसालिए सरकार को चाहिए कि इस मामले का जल्द से जल्द पटाक्षेप कर निर्दाेष लोगों को जल्द से जल्द रिहा करे क्योंकि मामले को लेकर पलवल में हुई पंचायत के बाद फैसला लिया गया कि अब इस मामले को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर लाखों लोगों को एकत्र कर आंदोलन किया जाएगा इसलिए सरकार को चाहिए आगे कोई अनहोनी न हो तथा यहां का मुस्लिम-हिन्दू भाईचारा पूर्व की भांति बना रहे इसलिए जल्द से जल्द खाम्बी के गिरफ्तार युवकों की स्थिति स्पष्ट करे।, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति पनप रहा रोष शांत हो सके। 

रोजाना के रहने के तरीकों में करें आवश्यक तेलों का इस्तेमाल : पुनीति, डायरेक्टर व ब्यूटी एक्सपर्ट

रोजाना के रहने के तरीकों में करें आवश्यक तेलों का इस्तेमाल : पुनीति, डायरेक्टर व ब्यूटी एक्सपर्ट

फरीदाबाद:12जुलाई(National24news)सौंदर्य और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद प्राकृतिक गुणों से भरपूर आवश्यक तेल लोगों के लिए बहुत खास बनते जा रहे हैं। ये खास आॅयल विभिन्न प्रकार के पौधों और जड़ी बूटियों से बनकर तैयार होते हैं। इन तेलों में अमेजिंग प्रोपर्टीज मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल अरोमा थेरेपी और नेचुरोपेथी में भी किया जाता है। 

आवश्यक तेलों में मूल रूप से हाइड्रोफोबिक यानि जल विरोधी तरल पदार्थ पाया जाता है जिसमें पौधों से प्राप्त वोलेटाइल अरोमा कंपाउंड होते हैं। एक तेल इसलिए खास बन जाता है क्योंकि जिस पौधे से यह निकाला गया है उसकी खास किस्म की खुशबू इस तेल में मौजूद होती है। 

इस प्रकार के खास तेलों को कैरियर तेल भी कहा जाता है इसलिए इन्हें माॅइश्चराइजर, बाॅडी लाॅशन और हेयर आॅयल या फिर पानी के साथ इस्तेमाल किया जाए। 

इन तेलों की 3-4 बूंदों से ज्यादा मात्रा उपयोग करने पर त्वचा में जलन के साथ साथ स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इन आवश्यक तेलों की सबसे अच्छी खूबी यही है कि इन्हें आप पूरे साल किसी भी मौसम में अप्लाई कर सकते हैं। विभिन्न गुणों और अनुकूलताओं से भरपूल दूसरे तेलों को सभी लोगों की त्वचा पर अप्लाई करना आसान नहीं है जबकि आवश्यक तेल हर प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किये जा सकते हैं। 

आइये कुछ आवश्यक तेलों और इनके अंदर छुपी विशेषताओं पर खास नजर डालें 

लैवेंडर आॅयल-आमतौर पर यह तेल शरीर को विशेष रूप से रिलेक्स देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस तेल की सुगंध ना केवल बाॅडी को रिलेक्स पहुंचाती है बल्कि तनाव भी दूर करने में भी मददगार है। इस तेल की एक या दो बूंदों की कनपटियों पर मालिश से बहुत आराम मिलता है जिससे आरामदायक नींद में वृद्धि होती है। इस तेल को नारियल तेल के साथ इस्तेमाल करने पर जूं और उनके अंड़ों से छुटकारा मिल जाता है। पीरियड के दौरान कैरियर तेल के रूप में पेट की मसाज के लिए इस्तेमाल करने पर यह तेल पीरियड ऐंठन दूर करने में मदद करता है और सनबर्न को भी ठीक करता है। समर के मौसम में अक्सर लोगों को सनबर्न और थकान की समस्या ज्यादा होती है। लैवेंडर आॅयल इस कंडीशन से निपटने में विशेष रूप से सहायक है।

टी ट्री आॅयल-यह तेल पिंपल्स और उनके कारण त्वचा पर पड़ने वाले निशान से राहत दिलाता है। इस तेल को नियमित हेयर आॅयल के साथ यूज करने पर सिर में होने वाली रूसी और खुजली खत्म हो जाती है। यह तेल त्वचा में चर्म रोग और फोड़े जैसी समस्याओं को दूर करने में भी मदद करता है। शुष्क मौसम के दौरान सिर में होने वाली खुजली और पपड़ी जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।

रोजमैरी आॅयल-यह तेल बालों के विकास के लिए बहुत फायदेमंद है और इसमे मौजूद गुण बालों को और ज्यादा मोटा करने में मदद करते हैं। यह तेल मेमोरी में सुधार करता है। यह जिगर की सूजन और पित्ताशय के कार्योें के लिए फायदेमेंद है। बालों के लिए जरूरत के समय पोषण प्रदान करता है। त्वचा को ज्यादा साफ करने में भी मदद करता हैे। 

चंदन का आॅयल- यह तेल एंटीसेप्टिक, एंटीइन्फ्लैमटोरी और  एंटीस्पैज्मॉडिक होता है। साथ ही यह कीटाणुनाशक भी है। मानसून के दौरान बहुत कारगर होता है क्योंकि बारिस के दौरान संक्रमण की ज्यादा संभावना होती है। 

लेमन ग्रास आॅयल- यह तेल तनाव से राहत दिलाता है। फेशियल साउना- 1 या 2 बूंदें स्टीम के रूप में इस्तेमाल करने पर तुरंत असर दिखाती है और फेशियल मास्क भी फैश और क्लीन त्वचा के लिए बहुत फायदेमेंद है। लेमन ग्रास आॅयल सिर दर्द, अनिद्रा, अपच, उच्च रक्तचाप, थकान और डीटाक्सफकेशन में भी मदद करता है। सर्दियों और मानसून के लिए लाभकारी और आपकी त्वचा को ताजगी प्रदान करता है।

गुलाब का तेल-यह तेल एंटी एंग्जाइटी एजेंट के रूप में कार्य करता है जो हार्मोनल संतुलन को बनाए रखता है। यह बाॅडी को रिलेक्स करके तनाव को दूर करता है। 

नारंग पुष्प तेल- कड़वा नारंगी पेड़ों से प्राप्त आॅयल के बारे में दिलचस्प बात यह है कि यह आपको बेहतरीन नींद प्रदान करने और तनाव मुक्त करन में लाभप्रद है। यह चिंता, अवसाद, हिस्टीरिया, भय, सदमे और तनाव के लिए एक प्राकृतिक उपाय है। अपने अगले स्नान या पैरों के स्नान में नारोली आवश्यक तेल के 3-4 बूंदों का उपयोग करें।

इन दिनों बाजार में आवश्यक तेल आसानी से उपलब्ध हैं और इसे आसानी से खरीदा जा सकता है। आवश्यक तेल की एक 10 मिलीलीटर की बोतल नियमित तेल की 200 मिलीलीटर की बोतल की तुलना में महंगा हो सकती है लेकिन आवश्यक तेल की हर बूंद इस्तेमाल करने के लायक है। 

रोटरी की ब्रांडिंग, क्लब की फैलोशिप और प्रोजेक्ट्स पर केन्द्रित होगा  कार्यकाल: नवीन गुप्ता

रोटरी की ब्रांडिंग, क्लब की फैलोशिप और प्रोजेक्ट्स पर केन्द्रित होगा कार्यकाल: नवीन गुप्ता

फरीदाबाद:12जुलाई(National24news) सन् 1990 में चार्टर हुए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन के 29वें प्रधान के रूप में आगामी रोटरी वर्ष 2017-18 के लिए रो.नवीन गुप्ता को कॉलर पहनाकर विधिवत् रूप से क्लब के इंस्टालेशन समारोह में उन्हें उनका पद ाार सौंपा गया। रो० डॉ. सुमित वर्मा को सचिव और रो० महेन्द्र बब्बर को कोषाध्यक्ष की जि मेदारी दी गई। इस अवसर पर नवीन गुप्ता ने समारोह में उपस्थित रोटेरयंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान के रूप में उनका सपना रोटरी की ब्रांडिंग करने के साथ-साथ रोटरी के कैंसर अवेयरनैस प्रोग्राम तथा विन एंड वॉश जैसे कामों को अमलीजामा पहनाने का रहेगा ताकि जरूरतमंदों को उसका फायदा मिल सके। 

इसके लिए वे अपनी टीम के साथ इन क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कामों को अंजाम देंगे। होटल डिलाईट ग्रेंड में आयोजित इस ाव्य इंस्टॉलेशन समारोह मेंं बोलते हुए उन्होंंने कहा कि जिस विश्वास के साथ रोटरी क्लब के सदस्यों ने मुझे क्लब प्रधान की जि मेदारी सौंपी है उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उनके अपने कार्यकाल में उनकी पूरी टीम का टारगेट क्लब की फैलोशिप और प्रोजेक्ट्स पर केन्द्रित होगा। इस समारोह मेंं रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी मु य अतिथि के तौर पर मौजूद थे जबकि डिस्ट्रिक गवर्नर इलेक्ट विनय ााटिया तथा असिस्टेंट गवर्नर डॉ.आर.एस.वर्मा ने गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में पीडीजी एम.एल.बिदानी, आईपीडीजी डॉ. सुब्रहमनयन, पीडीजी विनोद बंसल, शहर के प्रमुख उद्योगपति के.सी.लखानी तथा फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान नवदीप चावला आदि विशेष अतिथि के तौर मौजूद थे।

 वहीं फरीदाबाद के बाकी रोटरी क्लबों के प्रधानों ने ाी समारोह में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में जहां अतिथिगणों को पौधे देकर स मानित कया गया। वहीं इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा प्रकाशित की गई डॉयरेक्टरी का विमोचन अतिथिगणों द्वारा किया जिसमें क्लब के स ाी सदस्यों का विवरण था।  
 इस इंस्टॉलेशन समारोह के एमओसी एस.पी.सिंह, इंस्टालेशन चेयरमैन सुरेश चंद्र और स्वागत कमेटी के चेयरमैन महेन्द्र सर्राफ थे। नवीन गुप्ता ने इस अवसर पर क्लब में अलग-अलग कार्यक्षेत्र के संजय अत्री, दीपक यादव, नरेन्द्र परमार, ाारत ाूषण, चीफ इंजीनियर डी.आर. ाास्कर, आकाश बहल, अंकित अग्रवाल, अनुज सिंघल, अतुल देव सर्राफ, प्रमोद मैनी, संजय गर्ग, संजय मेंदीरत्ता, संजीव आहूजा, संजीव सूद, सौर ा मित्तल, डॉ.सु ााष जैन नामक 16 नए सदस्यों को शामिल किया जिनको अतिथिगणों ने पिन लगाते हुए उन्हें रोटरी के कार्यों से अवगत कराया। 
समारोह में क्लब की मंजू बंसल ने फिल्म अ िानेता राजकपूर की एक्टिंग कर उनका फिल्माया 'जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहांÓ पर डांस की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के मैंबरों और अतिथिगणों के लिए लक्की ड्रा निकालकर उनको गि ट ाी दिए गए।  

इस अवसर पर प्रेजिडेंट नवीन गुप्ता ने अपने कार्यकाल के लिए अपने बोर्ड के पदाधिकारियों की घोषणा की। रो.गुप्ता ने अपने नवगठित बोर्ड में डॉ.सुमित वर्मा को क्लब सचिव, महेन्द्र बब्बर को कोषाध्यक्ष, क्लब के एकमात्र चार्टर मेंबर सु ााष चंद जैन को क्लब उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधान सुरेश चन्द्र को क्लब ट्रेनर, अनिल गुप्ता को आईपीपी, दिनेश गुप्ता को प्रेजिडेंट इलेक्ट, एच.के.गोयल को ज्वाईंट सेक्रेटरी, विनय बंसल को सारजेंट-आ र्स, पूर्व प्रधान एस.पी.सिंह को क्लब सर्विस, आर.जी.अग्रवाल को वोकेशनल सर्विस, विजय गांधी को क यूनिटी सर्विस, आनन्द जैन को इंटरनेशनल सर्विस तथा सतीश फौगाट को यूथ सर्विस की जि मेदारी दी गई है। इनके अलावा कमेटी चेयर में अजय गुप्ता को मे बरशिप, रविन्द्र गुप्ता को पब्लिक इमेज, पूर्व प्रधान विजय जिंदल को रोटरी फाऊंडेशन, डॉ०सु ााष चन्द्र श्योराण को लिटरेशी (टीच) तथा पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ को वॉश-इन-स्कूल्ज (विन्स) की जि मेदारी दी गई है। 

रो०गुप्ता ने बताया कि इनके अलावा वी.के.गोयल को आर.जी.अग्रवाल के साथ वोकेशनल सर्विस में तथा विनय रस्तोगी को रविन्द्र गुप्ता के साथ रोटरी की पब्लिक इमेज बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य के साथ जोड़ा गया है। रो०नवीन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कुछ कमेटी ाी गठित की हैं जिसके तहत पवन अग्रवाल को फरीदाबाद को क्लीन एंड स्मार्ट सिटी बनाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य की जि मेदारी दी गई हैं जोकि नगर निगम व हुडा प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर की सुंदरता को बढ़ाने में अपने काम को अंजाम देंगे जबकि लवली पांचाल को स्पोट्र्स कमेटी में लिया गया है।