Wednesday 12 July 2017

जुनैद हत्याकांड में खाम्बी के युवाओं की स्थिति स्पष्ट करे पुलिस : सुमित गौड़


फरीदाबाद:12जुलाई(National24news) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने कहा है कि बहुचर्चित जुनैद हत्याकांड में मुख्य आरोपी भमरौला निवासी नरेश के कबूलनामे के बाद पुलिस अब खाम्बी गांव के पकड़े गए चार युवकों की हत्याकांड में स्थिति जनता के सामने उजागर करें। अगर खाम्बी गांव के चारों युवक निर्दाेष है तो पुलिस उन्हें बाइज्जत तत्काल रिहा करे क्योंकि पुलिस इस हत्याकांड में अब यह मान रही है कि भमरौला निवासी नरेश ही इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है तथा आरोपी से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है। ऐसे में जब पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी है और उसने पुलिस के समक्ष हत्याकांड की सभी स्थिति कबूल कर ली है, 

ऐसे में अब पुलिस को इस पूरे हत्याकांड की स्थिति जनता के समक्ष रखनी चाहिए क्योंकि खाम्बी गांव के पकड़े गए युवकों को लेकर पूर्व में गांव खाम्बी एवं पलवल में कई बार पंचायत हो चुकी है और पंचायत ने एकमत से खाम्बी गांव के युवाओं को पूरी तरह से निर्दाेष करार दिया है। यहां एक प्रेस बयान में श्री गौड़ ने कहा कि पंचायतों में आए साक्ष्यों व पुलिस द्वारा दिए गए बयान से साफ हो गया है कि जुनैद हत्याकांड किसी धर्म या जाति को लेकर नहीं बल्कि एक सीट को लेकर झगड़ा हुआ था इसलिए इस मामले में हिन्दू और मुसलमान होना कोई महत्व नहीं रखता। 

यहां यह भी सर्वविदित है कि पलवल और फरीदाबाद जिले में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पूरे देश में दी जाती है इसालिए सरकार को चाहिए कि इस मामले का जल्द से जल्द पटाक्षेप कर निर्दाेष लोगों को जल्द से जल्द रिहा करे क्योंकि मामले को लेकर पलवल में हुई पंचायत के बाद फैसला लिया गया कि अब इस मामले को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर लाखों लोगों को एकत्र कर आंदोलन किया जाएगा इसलिए सरकार को चाहिए आगे कोई अनहोनी न हो तथा यहां का मुस्लिम-हिन्दू भाईचारा पूर्व की भांति बना रहे इसलिए जल्द से जल्द खाम्बी के गिरफ्तार युवकों की स्थिति स्पष्ट करे।, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति पनप रहा रोष शांत हो सके। 

Share This News

0 comments: