Thursday, 29 June 2017

युवा आगाज़ संगठन ने फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की  CBI जांच करवाने हेतु मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा

युवा आगाज़ संगठन ने फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की CBI जांच करवाने हेतु मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा

फरीदाबाद 29 जून(National24news) युवा आगाज़ संगठन ने फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की CBI जांच करवाने हेतु पिछले करीब 40 दिनों से चल रहे सत्याग्रह और 5वां दिन अनशन के लिए प्रसासन व नेताओं को जगाने के लिए D.C ऑफिस पर अपने घुटनों के बल बैठकर सरकार की दोगली राजनीति के खिलाफ ताबड़तोड़ नारेबाजी की व सरकार को बिल्कुल लूली लंगड़ी सरकार घिषित कर D.C.साहब की गैर अनुपस्तिथी में  तहसीलदार साब को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा

संगठन संयोजक जसवंत पंवार ने बताया कि भाजपा सरकार एक तरफ तो भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा देती है,परंतु वहीं जब हम हाल ही में हुए नगर निगम फरीदाबाद के भ्रष्टाचार के उजागर के सारे सबूत सरकार को दे रहे हैं, ओर सिर्फ ये मांग कर रहे हैं कि सरकार उस घोटाले की सीबीआई जांच करा दे या फिर एक S.I.T. गठित कर ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये।लेकिन सरकार कही ना कही इसमे भी मंशा दोगली नजर आ रही है।

और कहा कि सरकार अनशनकारियों की बातो को जल्द से जल्द सुने ओर उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनका अनसन समाप्त कराये।ओर घोटाले की जांच करवा के उनकी मांग मांगे ताकि शहर में शांति के साथ विकास आगे बढ़े।इस मौके पर-:जसवंत पंवार,अजय डागर,धीरज हिंदुस्तानी,राजेश तेवतिया,रोहित सागरपुर,वरुण सियोकन्द,जीतू साहूपुरा।मजूद रहे।
 कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान पहुंचे खंदावली,पीड़ित परिवार को दी सात्वना

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान पहुंचे खंदावली,पीड़ित परिवार को दी सात्वना

फरीदाबाद 29 जून(National24news) ऑल इण्डिया कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक राजस्थान जुबैर खान आज खंदावली में मृतक जुबैद के निवास पर पहुंचे और परिजनो से मिलकर इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया। इस मौके पर जुबैर खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी का संदेश भी परिजनो ंको दिया। जुबैर खान ने परिजनो को पूर्ण आश्वासन दिया कि इस मामले की उच्च स्तर पर जांच की वह मांग करेंगे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में पार्टी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में देश व प्रदेश में गुण्डाराज का माहौल बना रखा है हर वर्ग इस सरकार में दुखी है। 

आज आम आदमी अपने आपको घर में भी सुरक्षित नहीं रख पा रहा है और वह भय के माहौल में जी रहा है। जुबैर खान ने कहा कि यह एक दुखद घटना है जिस पर सभी को एकजुट होना चाहिए ताकि इस तरह की घटना दौबारा से ना हो। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश का माहौल भाजपा ने पूरी तरह से खराब कर दिया है। मंहगाई दिन पर दिन बढ रही है और सरकार के रोजाना कोई ना कोई आदेश जनता पर थोपे जा रहे है जिससे जनता काफी परेशान व दुखी हो चुकी है। उन्होने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि इस क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हो गयी परंतु वर्तमान सरकार का कोई भी मंत्री, सांसद व विधायक अभी तक परिजनो के पास नहीं पहुंचा और ना ही किसी तरह का ब्यान अभी तक जारी किया गया है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की। 

जुबैर खान ने कहा कि अपराधियों व असामाजिक तत्व बिना किसी डर के समाज के माहौल को बिगाडऩे में लगे हुए है इसलिए आज हम सभी को एकजुट होकर ऐसी ताकतों से मिलकर लडऩे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा सरकार से पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग करती है एवं इस घटना के दोषियों को बिना किसी दबाव के जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने की मांग करते है। 

खान ने कहा कि रेल में हुई इस घटना के बाद अभी तक रेलमंत्री का किसी तरह का ब्यान नहीं आया है। एक तरफ रेल के किराया तो रेल मंत्री रोजाना बढ़ा रहे है परंतु इस तरह की आपराधिक घटना के बाद किसी के घर का चिराग बुझ चुका है रेल मंत्री पता नहीं कहा है उनका इस परिवार को किसी तरह का संदेश नहीं आया है जो कि काफी अफसोस जनक बात है। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इस मामले की जांच करवाने के लिए सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाना होगा और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने की अपील करनी चाहिए ताकि इस तरह से किसी के घर का चिराग ना बुझ सके।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री आफताब खान, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कु. शारदा राठौर, कांग्रेसी नेत्री सूफिया जावेद, ओबीसी के चेयरमैन राकेश भडाना, युवा जिलाध्यक्ष तरूण तेवतिया, मनोज प्रधान सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


जर्मनी मैं जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप मैं फरीदाबाद के अनमोल जैन ने जीता गोल्ड मैडल

जर्मनी मैं जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप मैं फरीदाबाद के अनमोल जैन ने जीता गोल्ड मैडल


फरीदाबाद 29 जून(National24news) जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप में बुधवार देर शाम 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट भारत के अनमोल जैन व यशस्विनी सिंह देशवाल ने शानदार निशानेबाजी का परिचय देते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। चैम्पियनशिप 22 से 29 जून तक सुहल में हुई। जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप के आखिरी दिन टीम इवेंट में 29 देशों की 44 टीमों के 88 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 10 मीटर एयर पिस्टल में अनमोल और यशस्विनी सिंह देसवाल ने 7 अंक हासिल किए। जिन्होंने रशिया की टीम-2 के अलेक्जेंडर पेत्रोव और नाडेज़्दा कोंडा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। रशिया की टीम ने सिल्वर व कोरिया-1 की टीम के माथिल्ड लैमोले और निकोलस थिएल ने कॉस्य पदक जीता। इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में अनमोल जैन, पंजाब के अर्जुन सिंह चीमा व यूपी के सौरभ चौधरी की टीम ने कॉस्य पदक पर कब्जा जमाया। इधर, यशस्विनी ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मैडल जीतकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
-----------------------------
अनमोल जैन के गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई
: अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन द्वारा टीम इवेंट में गोल्ड मैडल हासिल करने पर शहरवासियों ने उसे व उसके परिवार को बधाई दी है। अग्रवाल कॉलेज के प्रॉचार्य डॉ.के.के.गुप्ता, रावल एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन सीबी
रावल, हरियाणा व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर, व्यापारी महेश गोयल, हरीश धवन, भाजपा उपप्रधान मूल चंद मित्तल सहित अनेकों शहरवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए अनमोल जैन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Wednesday, 28 June 2017

मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पहली बार बनी पुलिस भर्ती मिसाल: ठा. अनिल प्रताप सिंह

मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पहली बार बनी पुलिस भर्ती मिसाल: ठा. अनिल प्रताप सिंह

 फरीदाबाद 28 जून(National24news) हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर प्रदेश के युवाओं की ऑनलाईन योगयता के जरिये की गयी भर्ती का जो सुनहरी मौका देकर उन्हें सौगात दी है उससे आज युवा वर्ग सहित समाज का हर वर्ग आज मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहा है एवं उन पर अपना विश्वास जता रहा है यह उदगार भारतीय ज नता पार्टी के मीडिया प्रभारी ठा. अनिल प्रताप सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर कही। 

ठा. अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि आज का युवा जहां सरकार के प्रति उत्साहित है वही कांग्रेस के शासनकाल में युवा पूरी तरह से हताश और निराश हो गया था। उन्होने कहा कि आज का युवा यह कहने में संकोच नहीं कर रहा है कि कांग्रेस शासनकाल में ऊंची पहुंच और भ्रष्टाचार के बल पर नौकरियां दी जाती थी परंतु आज पहली बार ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में ऑनलाईन पुलिस भर्ती हो रही है और बिना किसी भेदभाव के। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री की इस ओजस्वी पहल की रोजाना मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के एकाउंट पर युवा वर्ग अधिक से अधिक संदेश भेजकर उनका आभार जता रहा है। 

ठा. अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश का प्रत्येक नागरिक मुख्यमंत्री का आभार जताता है जिन्होंने हरियाणा में निष्पक्ष पुलिस भर्ती करने के लिए क्योकि आज से पहले केवल पैसे के बल  पर या फिर सिफारिशो के बल पर ही भर्तीया होती थी।  उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के गांव व शहर में पुलिस भर्ती में युवाओं को जो मौका मिला है उसका श्रेय ओजस्वी मुख्यमंत्री को ही जाता है जिनके प्रयासों से इस बार ना तो कोई सिफारिश और ना ही कोई रिश्वत का प्रावधान था क्योकि भारतीय जनता पार्टी सच्चाई, ईमानदारी का प्रतीक है और सदैव अपने कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिए ईमानदारी व सच्चाई से कार्य करती है जिसका जीता जागता उदाहरण प्रदेश में पुलिस भर्ती में चयनित वह युवा है जिन्हें उनकी योग्यता के अनुसार चयनित किया गया है। आज प्रदेश का युवा यह कहते हुए नहीं थक रहा है कि आज उन्हें पहली बार अपनी योग्यता पर गर्व हो रहा है क्योकि आज पहली बार ही बिना धन व सिफारिश के हमारी योग्यता को परखा गया और हमें नौकरी दी गयी है। 
ठा. अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि इसी तरह अध्यापकों के ऑनलाईन टं्रांसफर, योग्यता के आधार पर नौकरी, शिक्षित पंचायतें, हर 20 किलोमीटर पर एक कॉलेज, हर जिले में एक मेडिकल कालेज का सपना आज मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पूरा होता नजर आ रहा है और हो भी रहा है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने चुनावों से पूर्व ही सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया था आज वह पूरी तरह से पूरा हो रहा है। जिससे जनता काफी खुश है। 


समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

फरीदाबाद 28 जून(National24news) अब तो बुजुर्गों की पैंशन बनवाने के नाम पर भी संबंबधित विभाग के कर्मचारी खुले आम रिश्वत मांगने लगे है। समाज कल्याण विभाग में डाटा आप्रेटर के पद पर नियुक्त ऐसे ही एक कर्मचारी को विजिलेंस विभाग ने पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  यह कर्मचारी बुजुर्ग पैंशन की फाइल कम्प्यूटर में चढ़ाने व उसका नम्बर देने के नाम पर रिश्वत का गोरखधंधा चला रहा था। अब पकड़े जाने पर बिजेन्द्र नामक  आरोपी स्वयं को बेकसूर बता रहा है। आरोपी समाज के ऐसे लोगों के काम के लिए रिश्वत मांग रहा था, जिनके पास इस पैंशन के अलावा अपना गुजारा चलाने का कोई दूसरा साधन नहीं है। बुजुर्गो की पैंशन बनवाने के नाम पर पांच हजार रूपए रिश्वत ली।

 सरकार की ओर से जगह-जगह बनाई गई सुविधा इंजेंसियों को जब इसकी खबर लगी तो उन्होने ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को पकड़वाने के लिए कार्यक्रम बनाया और संबंधित डाटा आप्रेटर को पांच हजार रूपए की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करवा दिया।  विजिलेंस विभाग के डीएसपी जयवीर राठी की माने तो शिकायतकर्ता ने लिखित में शिकायत दी थी कि समाज कल्याण विभाग में कार्यरत डाटा आप्रेटर बुजुर्गों की पैंशन कम्प्यूटर में चढ़ाने और उसका नम्बर देने के नाम पर पांच हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर उन्होने एक टीम का गठन किया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

वहीं आरोपी बिजेन्द्र स्वयं को बेकसूर बताते हुए इसे षडयन्त्र का हिस्सा बता रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह समाज कल्याण के कार्य सुगमता से हो, इसे लेकर संस्था चला रहा है। जब उसे पता चला कि बुजुर्गों की पैंशन फाइल आगे ही नहीं पंहुच रही है तो उसने विभाग में पता किया तो मालूम हुआ कि एक फाईल का 1 हजार रूपये लगता है। इसलिये उसने 5 फाईल पास करवाने के लिये 5 हजार रूपये देकर काम करवाने का प्रोग्राम बनाया। सूचना पर विजीलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 
बरसात से हुए जलभराव के बाद निगमायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

बरसात से हुए जलभराव के बाद निगमायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

फरीदाबाद 28 जून(National24news) मानसून सीजन को देखते हए शहर के डिवीजन स्तर पर नाले-नालियो की प्रमुखता से साफ-सफाई और विभिन्न वार्डों में लगे रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई को लेकर निगमायुक्त सोनल गोयल ने नेषनल हाइवे अर्थोरिटी, डीएमआरसी, निगम के संयुक्त आयुक्त बल्लबगढ़ व तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियन्ताओं की मीटिंग ली। मीटिंग में निगमायुक्त ने बारी-बारी से सभी जलभराव वाले बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की और जलभराव वाले स्थानों पर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने नेषनल हाईवे अर्थोरिटी, डीएमआरसी, नगर निगम, हुडा को व्हटसप पर एक ग्रुप बनाकर उससे जुड़ने के निर्देष दिए ताकि बरसाती सीजन में किसी के भी क्षेत्र में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति होती है तो वह एक दूसरे से संपर्क कर जलभराव की समस्या का समाधान कर सकते है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देष देते हुए कहा कि बरसाती सीजन के मददेनजर डिस्पोजल चालू हालत और सही स्थिति में होने चाहिए और तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंता यह भी सुनिष्चित कर ले कि जब बर्षा हो रही हो तो सभी डिस्पोजल चल रहे हों इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष नहीं जाएगी।


 मीटिंगं तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं ने अपने-अपने डिवीजन स्तर पर प्रतिदिन होने वाले नाले-नालियों की सफाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। निगमायुक्त ने तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं को निर्देष दिए कि 30 जून तक शहर के सभी नाले-नालियों की सफाई करना सुनिष्चित करें ताकि बरसाती सीजन में लोगों को जलभराव संबंधी समस्या से निजात मिल सकें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वर्षा जल संचयन के लिए विभिन्न वार्डों में लगे रेनवाॅटर हावेस्टिंग सिस्टम चालू और सही स्थिति में होने चाहिए।

       

 मीटिंग में निगमायुक्त के संज्ञान में नेषनल हाईवे अर्थोरिटी के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामात कर लिए गए है। हाईवे के दोनों तरफ पानी निकासी की पाईप लाईनें बिदा दी गई है  और बाकी जगह भी बरसाती पानी निकासी के लिए पाईन लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर है जो 30 जून तक पूरा हो जाएगा।
       

 डिवीजन-1 के कार्यकारी अभियन्ता विजय ढाका ने बताया कि 60 फुट रोड, एयरफोर्स रोड, गुरूद्वारा रोड और 22 फीट रोड वार्ड-3 में नालो की प्रमुखता से सफाई करवाई जा चुकी हैं और जहां-जहां सीवरेज जाम और नालियां भरी हुई है उन पर सफाई कार्य सुचारू रूप से चालू है।
              

डिवीजन-।। के कार्यकारी अभियंता सतीष कुमार अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि  बी.के. चैक से नीलम-नेहरू ग्राउंड तथा डिलाईट होटल से बाटा पेट्रोल पम्प, अजरौंदा चैक, ईएसआई चैक पर नालों की सफाई का कार्य पूरा करवा दिया गया है। इसके अतिरिक्त बी0के0 चैक और नीलम चैक चैराहों पर प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य भी जारी है। मेट्रो मोड पर बरसाती पानी की निकासी के लिए डीजल पंप का निर्माण करने के साथ-साथ मेट्रो रोड से बस स्टैंड, तिकोना पार्क में सीवरेज लाईनों और नालियों की सफाई का कार्य चल रहा है। सड़कों के आसपास बनी पुलिया की मरम्मत भी करवा दी गई है। इसके अलावा मानसून सीजन में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास और एनएचपीसी चैक रेलवे अंडरपास के पास काफी पानी जमा हो जाता है। ये दोनों ही अंडरपास हुडा से संबंधित है परन्तु निगम द्वारा 40 हाफ पावर का डीजल पंप लगा दिया गया है जिससे दोनों अंडरपासों का पानी आसानी से निकल जाएगा। दयाल बाग कालोनी में बरसाती पानी की निकासी के लिए 6 लैवर लगाए जाएंगे जो बरसात में प्रतिदिन पानी निकासी का कार्य करेंगे और वहां से अतिक्रमण भी पूरी तरह से साफ करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि खटटन पहाड़ी नजदीक गुरूकुल के आसपास क्षेत्रों में जलभराव संबंधी समस्या के निपटान हेतू इलैक्ट्रिक मोटर पम्प और डीजन पंपों की व्यवस्था कर दी गई हैं।


 वहीं डिवीजन 3 और 5 में डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया के सभी नाले, सेक्टर-37, मथुरा रोड से वाईपास रोड़ के नालों, ओल्ड चैक से वाईपास, सेक्टर-7-8 की डिवाइडिंग रोड के साथ-सााथ खेड़ी पूलके नालों की सफाई करवा दी गई हीै। बाकी बचे नालों पर सफाई कार्य सुचारू रूप सेचल रहा है।

वहीं मीटिंग में डिवीजन-4 के कार्यकारी अभियन्ता रमन शर्मा ने रिपोर्ट पेष करते हुए बताया कि मोहना रोड नाले पर सफाई का कार्य 80 प्रतिषत तथा मलेरना रोड नाले पर सफाई कार्य 50 प्रतिषत छज्जूराम रोड नाले का 95 प्रतिषत, तिगांव रोड नाले में सफाई कार्य 50 प्रतिषत, इंडस्ट्रियल एरिया एनआईटी का 50 प्रतिषत सफाई का कार्य पूरा हो चुका है शेष सफाई कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त डिवीजन-4 में बल्लभगढ़ सीटी में 4 और वार्ड-2 में चार डिस्पोजलों पर सफाई कार्य तीव्र गति से चल रहा है।



भ्रष्टाचार विरोधी मंच की टीम ने आन्दोलन की जनमानस से जोड़ने की शुरू की मुहीम

भ्रष्टाचार विरोधी मंच की टीम ने आन्दोलन की जनमानस से जोड़ने की शुरू की मुहीम

फरीदाबाद 28 जून(National24news) फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार के विरोध में निगम मुख्यालय पर पिछले 43 दिनों से चल रहे सत्याग्रह व अनशनकारी बाबा रामकेवल  के चार दिन से जारी आमरण अनशन के प्रति शहरवासियों का समर्थन जुटाने के लिए  भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह से जन-जागरण अभियान शुरू कर दिया है।  बिजली निगम में 253 करोड़ रूपये के घोटाले को उजागर कर कनिष्ठ अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक के पदों पर कार्यरत 100 अधिकारियों को निलम्बित करवाने वाले, फरीदाबाद में अनेकों भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने वाले व मंच के प्रतिनिधि वरूण श्योकंद, निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला व समाज सेवी आकाश हंस ने आज सुबह 6 बजे प्याली चैक स्थित मिनी रोज गार्डन में आम नागरिकों की एक बैठक को सम्बोधित किया। 

 उन्होंने नगर निगम के घोटालों के कारण आम जनता को हो रही परेशानी पर विस्तार से प्रकाश डाला।  उन्होंने बैठक में बताया कि वे अब तक कई हजार करोड़ों के घोटालों के सबूत सरकार को दे चुके हैं, लेकिन सरकार इनकी जांच के लिए विशेष जांच दल तक का गठन नहीं कर रही है और नगर निगम की महापौर, वरिष्ठ महापौर, उपमहापौर सहित जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि न केवल शहर की जनता भ्रष्टाचार की भेंट चुकी मूलभूत सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है बल्कि एक संत इस जांच के लिए अपनी जान की आहूति देने के लिए चार दिन से निगम मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठे हैं।

        वरूण श्योकंद ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी जायज काम के लिए उन्हें नगर निगम प्रशासन के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है तो वे निगम मुख्यालय पर मंच के प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर सकते हैं उनकी हर संभव मदद की जायेगी।  उन्होंने आम जनता से आह्वान किया है कि वे रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा न दें।  उन्होंने एलान किया मंच के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जायेगा और निगम के भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर एक लाख लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा।  मंच प्रतिनिधियों की अपील से प्रभावित होकर वहां उपस्थित नागरिकों ने एक प्रस्ताव पारित कर भ्रष्टाचार विरोध मंच में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज सेवी के.पी. सिंह, संजय कुमार, श्याम लाल, डा. प्रेम, हरेन्द्र पाठक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

              इसके बाद वरूण श्योकंद व रतन लाल रोहिल्ला ने आम नागरिकों के साथ प्याली चैक से लेकर डबुआ मोड़ तक जाने वाली अर्धनिर्मित सड़क का मुआयना किया।  उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ देने के कारण इस सडक से गुजरने वाले लाखों लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  वरूण श्योकंद ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के अन्दर-अन्दर इस सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो भ्रष्टाचार विरोधी मंच इलाके के आम नागरिकों को साथ लेकर प्याली चैक पर धरना शुरू कर देगा।           
सफाई कर्मचारियों को दिलवाया जाएगा सातवें वेतन आयोग का लाभ : सुभाष चंद्र

सफाई कर्मचारियों को दिलवाया जाएगा सातवें वेतन आयोग का लाभ : सुभाष चंद्र


फरीदाबाद 28 जून(National24news) स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ दिलवाया जाएगा। इनकी यह मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखी जाएगी और इस पर जल्द से जल्द निर्णय भी करवाया जाएगा। श्री चंद्र बुधवार सुबह पीडब्लूडी रेस्ट हाउस राई में स्वच्छता समरसता यात्रा के दौरान सफाई कर्मचारियों के साथ नाश्ते पर बातचीत कर रहे थे। 

श्री चंद्र ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य आम नागरिकों को बार-बार स्वच्छता के प्रति आश्वस्त बनाना है ताकि लोग उन्होंने कहा कि स्वच्छता को पूर्ण रूप से जीवन में ढालकर सदैव बनाएं रख सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम एवं मिशन सामाजिक सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता। स्वच्छता कार्यक्रम को भी जनमानस का मिशन बनाकर सामाजिक रूप से आगे बढ़ाना है। तभी स्वच्छता के लक्ष्य को हांसिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सफाई कर्मचारियों की शिकायतों की भी सुनवाई की जा रही है। जिला स्तर पर स्थानीय शिकायतों का निवारण किया जा रहा है तथा प्रदेश स्तर की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक दिन जिला स्तर पर सफाई कर्मियों के साथ जलपान व सफाई के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इसी के मद्देनजर बुधवार सुबह राई में भी सफाई कर्मचारियों के साथ नाश्ता किया गया है। उन्होंने कहा कि कच्चे सफाई कर्मचारियों को वर्दी प्रदान की जा रही है तथा उनके स्वास्थ्य हेतू मेडिकल चैकअप कैंप के अलावा उन्हें सफाई उपकरण भी मुहैया करवाये जा रहा है। 

वहीं मंगलवार देर सांय हुडा सेक्टर-14 टाउन पार्क में विभिन्न नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम कमिश्नर वीरेंद्र सिंह हुड्डा  यात्रा के समन्वयक रविंद्र सिंह, मीडिया समन्वयक तेजेंद्र बिडलान, संजय कुमार, ललित कुमार, मनीष कुमार, महावीर सिंह, सचिन, संदीप, बलकार, निर्मल, सतबीर, ईओ नगर निगम विनोद नेहरा, एक्सईएन राधेश्याम शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
 डी.सी.पी ट्रैफिक विरेन्द्र विज ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ की मिटिंग

डी.सी.पी ट्रैफिक विरेन्द्र विज ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ की मिटिंग

फरीदाबाद 28 जून(National24news)  पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर डी.सी.पी ट्रैफिक श्री विरेन्द्र विज ने कल दिनांक 27.06.17 को ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ बरसात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग नं0 2 व शहर के अन्दर अन्य मार्गों पर पानी भरने के कारण जाम के लगने पर विचार-विमर्श किया गया।

मिटिंग में स्वयं ट्रैफिक उपायुक्त श्री विरेन्द्र विज, श्री रविन्द्र कुण्डूं सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक-द्वितीय फरीदाबाद, श्री राजबीर सिंह प्रबंधक थाना यातायात, व सभी यातायात प्रभारी बल्लभगढ़, एन.आई.टी, सैन्ट्रल जोन मौजूद थे।

श्री विरेन्द्र विज ने बताया कि मिटिंग में बरसात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग नं0 2 व शहर के अन्दर अन्य मार्गों पर पानी भरने के कारण जाम के लगने बारे विचार-विमर्श किया गया है। सभी अधिकारियों को आदेश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसी जगहों को चिन्हित करें जहा बरसात का पानी भरता है।

छभ्।प्ए डब्थ् - भ्न्क्। व हुडडा विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके इसका समाधान निकालने और अपने अधीनिस्थ सभी यातायात कर्मचारियों को रैन कोट/छत्तरी जकैट थाना से दिलवाये ताकि बरसात में भी यातायात कर्मचारी अपना-अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें।

आज दिनांक 28.06.17 को श्री विरेन्द्र विज पुलिस उपायुक्त यातायात व श्री मनमोहन प्रभारी एन.आई.टी जोन के साथ मस्जिद चोक पर सैनिक कालोनी को जाने वाली सड़क पर डब्थ् विभाग द्वारा खुदी हुई सड़क का निमार्ण करने के लिए बंद कर दिया गया है। और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए दूसरी सड़क पर बैरीगेट लगाकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए सडको को दो भागों मे बाटा गया है। ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। तथा इस सड़क पर गुरूग्राम की तरफ से व फरीदाबाद की तरफ से आने जाने वाले भारी वाहनों का समय सुबह 07ः00 ए.एम से शाम 10ः00 पी.एम तक छव् म्छज्त्ल् की गई है।

सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्षन

सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्षन

फरीदाबाद 28 जून(National24news)  सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वाधान मे लघु सचिवालय सेक्टर-12 स्थित गेट पर रोष प्रदर्षन किया और
उपायुक्त की नामौजूदगी में जिला राजस्व अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।  प्रदर्षन की अध्यक्षता फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने की। 

प्रदर्षन में  फैडरेषन के वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला, कार्यालय यूनियन के वरि0 उप प्रधान नरेश बैसला, उप प्रधान संजय हसीजा, सचिव दषरथ, प्रैस सचिव अजय दुआ, इंजीनियरिंग एसो. के प्रधान अषोक रावत, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, निरंजन ठाकुर, सीताराम शर्मा, मेघ सिंह भडाना, धर्मवीर धामा, षिवराज धामा अमित शर्मा, संजय भाटी, श्याम सिंह बैंसला, मोहन देषवाल, सीताराम, सुरजीत नागर सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे। आज नगर सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में में सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन ने रोष प्रदर्षन किया तथा भारी मात्रा में कर्मचारियों द्वारा जुलूस भी निकाला गया और 11 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन जिला राजस्व अधिकारी को सौंपा। 

प्रदर्षन को संबोधित करते हुए फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि सांतवें वेतन आयोग का लाभ निगम के प्रत्येक कर्मचारियों को तुरन्त मिलना चाहिये और हरियाणा सरकार और प्रषासन कर्मचारियों का हक न देकर उनके साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसके अतिरिक्त 20 वर्ष से अधिक काम करने वाले 169 कच्चे कर्मचारियो को सरकार द्वारा स्थाई करना तथा निगम मे कार्यरत

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निगम रोल पर लिया जाये।  उन्होंने कहा कि फैडरेषन उन्होंने कहा कि फैडरेषन द्वारा 3 मई से सातवें वेतन व 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इस कड़ी में फरीदाबाद के सभी मंत्रियों एवं विधायकांे अथवा मेयर को मांगपत्र दिया जा चुका है।   प्रधान रमेष जागलान व मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना व महासचिव महेन्द्र पाल ने निगम के टयूबवैलों को ठेके पर दिए जाने का भी पुरजोर विरोध किया और कहा कि इससे निगम को काफी वित्तीय हानि होगी। अतः इन ठेकों को तुरंत रदद किया जाए अन्यथा फेडरेषन को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।