Thursday, 15 June 2017

 सीपीएस सीमा त्रिखा ने वार्ड 14 में किया 3 करोड 31 लाख के विकास कार्यो  का उद्घाटन

सीपीएस सीमा त्रिखा ने वार्ड 14 में किया 3 करोड 31 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन

फरीदाबाद :15 जून(National24news) विकास की गति को यू ही निरंतर जारी रखा जायेगा और सदैव क्षेत्र के विकास को प्राथमिकमता दी जायेगी यह उदगार हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव एवं बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री की घोषणाओ के तहत नगर निगम वार्ड 14 के एनएच-5 में 3 करोड 31 लाख की लागत से बनने वाली सीमेटिड सडक के शुभारंभ अवसर पर कहे। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशंबर भाटिया, पार्षद जसंवत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी,अमित आहूजा, रीटा नवजीवन गुंसाई, मन्नू सिंह, बिहारी मलिक, सुमित विज, हंसरज मलिक, संजीव सहगल, अनिल बहल, रजत जैसवाल, मदन थापर, गुरूदेव सिंह, देवराज, कमलेश भाटिया, जसविंद सिंह बेदी, ओम प्रकाश ढींगरा, ऋषभ मखीजा, वरदान मुकुल, प्रियंका कक्कड आदि ने श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताया। यह सडक के.सी. रोड से लेकर सलूजा पैट्रोल पम्प तक बनायी जा रही है। 

 सीमा त्रिखा ने कहा कि मेरा सदैव यही प्रयास रहा है कि मैं जनता को अधिक से अधिक सुविधांए दूं और उन सुविधाओ को देने के लिए सरकार व मुख्यमंत्री ने केाई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। आज बडख़ल विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणाओ के तहत सभी विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र मेरा परिवार है और इस परिवार के सुख दुख का साथी बनकर सदैव इनके साथ रहूंगी इसका मैं आपको विश्वास दिलाती हूं।

इस अवसर पर उपस्थित वार्ड वासियों ने श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताया और कहाकि जबसे सीमा त्रिखा को इस क्षेत्र की कमान सौंपी है हमारी समस्याएं समाप्त सी हो गयी है।

उपायुक्त ने वीरवार को किया मरम्मत के कार्य का निरीक्षण :समीरपाल सरो

उपायुक्त ने वीरवार को किया मरम्मत के कार्य का निरीक्षण :समीरपाल सरो

फरीदाबाद :15 जून(National24news)उपायुक्त समीरपाल सरो ने वीरवार को बाटा रेलवे ओवर ब्रिज के मरम्मत व नवीकरण के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने आर.ओ.बी. के ऊपर जाकर चल रहे मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि इस काम को समयबद्ध तरीके से एवं चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा ताकि यातायात सुगम रहे और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आये। 

उपायुक्त ने मरम्मत के कार्य का निरीक्षण करने उपरान्त बताया कि यह रेलवे ओवर ब्रिज वर्ष 2000 में जन साधारण के लिए खोल दिया गया था। अब 17 वर्ष हो गए हैं और इस अवधि में इसकी कोई मरम्मत का काम नहीं हुआ। अब इसकी मरम्मत किया जाना जरूरी था इसलिए यह काम चरणबद्ध तरीके से पूरा करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बाटा रेलवे ऊपरगामी पुल जो अम्बेडकर चैक तक जाता है। 700मीटर लम्बाई वाले इस ऊपरगामी पुल की मरम्मत के काम पर 1.35 करोड़ रूपये की राशि के व्यय का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि आवागमन बाधित भी न हो इसलिए वन साइड व्हीकल चलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस पुल में कुल 30 एक्सपैंशन ज्वाइंट विस्तार जोड़ हैं। एक साइड में 15 जबकि दूसरी साइड में भी 15 विस्तार जोड़ हैं। प्रथम चरण में 4-5 विस्तार जोड़ों की मरम्मत का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इन जोड़ों की मरम्मत पर काफी समय लगता है। 

इस कारण इन 4-5 विस्तार जोड़ों की मरम्मत का काम 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। चूंकि बारिश का मौसम शुरू हो जायेगा इस कारण निर्माण कार्य कुछ समय के लिए बंद करना पड़ेगा ताकि जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न न हो। इसके बाद पूरे ऊपरगामी पुल के शेष बचे विस्तार जोड़ों की मरम्मत की जायेगी। यह काम 28 फरवरी 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस ऊपरगामी पुल के नीचे लगे बीयररिंग्स की भी मरम्मत की जायेगी। इन्हीं के सहारे पर पुल का पूरा बोझ सहन किया जाता है। 

उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुल की मरम्मत का कार्य पूरा करवाएं ताकि वाहनों की आवाजाही बाधित न हो। उन्होंने बताया कि 30 जून के बाद बारिश की सम्भावनाओं के मद्देनजर निर्माण/मरम्मत का कार्य रोक दिया जायेगा और इस पुल को वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जायेगा। 

उपायुक्त समीरपाल सरो ने बताया कि नेशनल हाइवे मथुरा रोड़ पर बाटा चैक, बड़खल, पुराना फरीदाबाद, अजरौंदा व एन.एच.पी.सी. चैक के ओवर ब्रिज निर्माण के पश्चात खोल दिए गए हैं ताकि वाहनों की आवाजाही सुगम हो सके और लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके अलावा बल्लभगढ़ में एक और ओवर ब्रिज पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

 इसके अलावा मेवला महाराजपुर तथा वाई.एम.सी.ए. सहित दो अण्डर व्हीकल पास भी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिए गए हैं। उन्होंने दोहराया कि इन ओवर ब्रिज तथा अण्डर पास के बनने से नेशनल हाइवे पर आवागमन सुगम हो गया है और यात्री अपने गंतव्य तक सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकेंगे। उपायुक्त ने जनसाधारण से अपील की है कि वे यातायात के नियमों का पालन करते हुए इस आर.ओ.बी. के मरम्मत के कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें। डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की हिदायतोंनुसार वाहनों को चलायें ताकि सड़कों पर जाम लगने जैसी समस्या से निपटा जा सके। 

इस मौके पर डीसीपी यातायात विरेन्द्र विज, एसडीएम बड़खल रीगन कुमार, बल्लभगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता राजीव अग्रवाल, एनएचएआई के मैनेजर सुरेश कुमार व धीरज सिंह, एडीबी सर्कल के कार्यकारी अभियन्ता प्रवीन चैधरी व लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता राहुल सिंह उपस्थित थे।
वार्ड 6 में पार्षद की गुण्डागर्दी बदस्तूर जारी , घर में घुसकर दम्पति पर लोहे की रॉड से हमला : संतोष यादव

वार्ड 6 में पार्षद की गुण्डागर्दी बदस्तूर जारी , घर में घुसकर दम्पति पर लोहे की रॉड से हमला : संतोष यादव

फरीदाबाद :15 जून(National24news) नगर निगम वार्ड 6 में गुण्डागंर्दी का  बोलाबाल बदस्तूर जारी है और पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मौेन है यह बात भारतीय प्रवासी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव ने आज बादशाह खान अस्पताल में उस समय कहे जब वार्ड 6 में कुछ गुण्डातत्वों द्वारा हमला कर घायल किये गये दम्पति से मिलने पहुंचे। इस मौेके पर उपस्थित  पुलिस अधिकारियों को बताया कि वार्ड में इन गुण्डातत्वों को वार्ड पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल का सरंक्षण मिला हुआ है उन्होंने बताया कि वार्ड पार्शद विकास की तरफ ध्यान देने की बजाय गुण्डात्तवों द्वारा अपना भय क्षेत्र में बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गुण्डागर्दी हम सहन नहीं करेंगे और इस मामले की गहनता से जांच की जाये और आरोपियों केा जल्द से जल्द गिर$फ्तार किया जाये। उन्होंने एसएचओ सारन थाना व पर्वतीय चौकी इंचार्ज की प्रशंसा करते हुए कहाकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने जो सहयोग किया है उसके लिए हम उनका आभार जताते हैं। 

इस मौके पर घायल दम्पति ने बताया कि राजू चौहान नामक युवक हमारे धर के सामने से मोटरसाईकिल पर तेज तेज हार्न बजाता रहता हे और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता है जब मेरे पति ने विरोध किया तो राजू चौहान व उसके कुछ दोस्तों ने घर में घुसकर लोहे की राण्डो से मुझ पर एवं मेरे पति पर हमला बोल दिया जिसक जानकारी तुंरत प्रभाव से पर्वतीय चौकी पर दी गयी। ं 

संतोष यादव ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द राजू चौहान एवं उसके साथियों को गिरफ्तार किया जाये। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद को वार्ड के विकास कार्य पर ध्यान देना चाहिए अभी तक पार्षद ने एक इंट विकास के नाम पर वार्ड में नही लगायी और जनता के दुख में मदद करने की बजाये गुंडागर्दी करवा रहे है और जो थोडा बहुत विकास कार्य सांसद और विधायक के कहने पर होते है उन्हें भी रोकने का प्रयास करते है।

उन्होंने कहा कि वैसे तो पार्षद भाजपा का है परंतु वह भाजपा के विरूद्ध कार्य करते हुए भाजपा की छवि को भी धूमिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड में गुंडागर्दी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सभी गुण्डातत्वों को हवालात में पहुंचाया जायेगा।


बिजली कर्मचारियों ने डिवीजन स्तर पर प्रदर्शन किया

बिजली कर्मचारियों ने डिवीजन स्तर पर प्रदर्शन किया

फरीदाबाद :15 जून(National24news)ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज वर्कर यूनियन के प्रदेशव्यापी आन्दोलन के तहत आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के समान काम के लिए समान वेतन देने के निर्णय को लागू करवाने व अनुबंध कर्मियों को पक्का करने की मांग को लेकर  आज बिजली कर्मचारियों ने डिवीजन स्तर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनों के बाद विभाग के प्रधान सचिव के नाम ज्ञापन कार्यकारी अभियंताओं को दिए गए। इस अवसर पर पारित किए गए प्रस्ताव में सरकार व निगम प्रबंधकों को अल्टीमेटम दिया कि अगर 4 जुलाई तक मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 5 जुलाई को सर्कल स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इन प्रदर्शनो का नेतृत्व बल्लभगढ़ व ग्रेटर फरीदाबाद में यूनिट के प्रधान रमेशचंद तेवतिया व परमाल सिंह, ओल्ड फरीदाबाद में प्रांतीय उपप्रधान सतपाल नरवत व इकाई प्रधान करतार सिंह और एनआईटी फरीदाबाद केन्द्रीय कमेटी के सदस्य शब्बीर अहमद, इकाई के नेता डिगम्बर डागर व सुरेन्द्र शर्मा कर रहे थे। 

प्रदर्शनों को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा, यूनियन की केन्द्रीय कमेटी के उपप्रधान सतपाल नरवत, सर्कल सचिव अशोक कुमार व रामचरण आदि नेताओं ने अलग-अलग डिविजनों पर आयोजित प्रदर्शनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कान्ट्रैक्ट लेबर रेगूलाईजेशन एण्ड अबोलिशन एक्ट-1970 की घोर उल्लंघना हो रही है। स्थायी प्रकृति के कार्य पर भी ठेका कर्मचारियों को भर्ती किया जा रहा है। एक्ट की धारा-25 की उल्लंघना करते हुए प्रधान नियोक्ता ठेका कर्मचारियों के हितों की न तो रक्षा कर पा रहे हैं और न ही उन्हें नियमित कर्मचारी के समान वेतनमान दिया जा रहा है। सरकार ठेका कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी करना तो दूर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 26 अक्तूबर, 2017 को दिए समान काम के लिए समान वेतनमान के निर्णय को लागू कर रही है, जिसको लेकर कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। प्रदर्शनों को कर्मचारी नेता कुलबीर सिंह, कृष्ण, हरपाल सिंह, ग्रीस, भूप सिंह, ओमप्रकाश, रामहंस, तोताराम व मन्नू खान आदि ने सम्बोधित किया। 

क्या हैं बिजली कर्मचारियों की प्रमुख मांगें : बिजली निगमों में कार्यरत सभी पार्ट टाईम व डीसी रेट अनुबंध पर लगे कर्मियों को बिना शर्त पक्का करने, पक्का होने तक माननीय सुप्रीम कोर्ट के समान काम के लिए समान वेतन के निर्णय को लागू करने, आऊटसोर्सिंग नीति पार्ट-1 व 2 में लगे डीसी रेट ठेका कर्मियों को ठेकेदार को बीच से हटाकर सीधे निगम के रोल पर रखने, पुलिस की तर्ज पर बिजली कर्मियों को 5 हजार रूपये जौखिम भत्ता देने, निगम रेट या डीसी रेट जो भी ज्यादा हो, के पत्र को जून-2014 से लागू करते हुए वेतन का ऐरियर का भुगतान जून 2014 से देने और अनुबंध पर लगे कर्मियों को सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा के लाभ देने व श्रम कानूनो की कड़ाई से पालना करवाने आदि प्रमुख मांगें शामिल हैं। 


धूमधाम से मनाया हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस

फरीदाबाद :15 जून(National24news)सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर एक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बृहस्पतिवार को सुबह हवन का आयोजन किया गया तथा दोपहर में भक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले मंगलवार को भजन गायक मनोज शर्मा ने सुंदर-सुंदर भेंटों से हनुमान जी का गुणगान कर लोगों को मंत्रमुज्ध कर दिया।

प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि मंदिर का 59वां स्थापना दिवस समारोह पर मंगलवार को समाजसेवी राजन मुथरेजा ने ज्योत प्रचंड कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर भजन गायक मनोज शर्मा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किय, इसके अलावा मंगल भवन अमंगल हारी, कजरारे तेरे मोटे-मोटे नैन, नजर न लग जाए, भोले ओ भोले, राम जी की सेना चली, शिरडी वाले साई बाबा सहित कई भेटों से श्रद्धालुओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधान ओमप्रकाश भाटिया ने हवन किया और उसके बाद भंडारा हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधान राजेश भाटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर महापौर सुमन बाला, धर्मवीर भड़ाना, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, अजय नौनिहाल, राकेश महंदीरत्ता, बन्नू बिरादरी के प्रधान रमेश भाटिया, नीरज भाटिया, वरुण ग्रोवर, चेयरमैन संजय शर्मा पीके, अनिल अरोड़ा, विकास राजे भाटिया, विजय अरोड़ा, अनिल अरोड़ा, राजेश रतड़ा, सुनील भाटिया, तिलक भाटिया, रिंकू, प्रकाश शर्मा, वेद भाटिया मामा, रवि भाटिया, विनोद भाटिया, भूपेश जोशी, रिंकल भाटिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Wednesday, 14 June 2017

युवा मामले और खेल मंत्रालय आम जनता को चैम्पियंस ट्रॉफी मैच ‘फ्री’ दिखाने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाएगा

युवा मामले और खेल मंत्रालय आम जनता को चैम्पियंस ट्रॉफी मैच ‘फ्री’ दिखाने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाएगा

  
नई दिल्ली :14 जून(National24news)केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने घोषणा की है कि खेल विभाग आम जनता को चैम्‍पियंस ट्रॉफी मैच (दोनों सेमी-फाइनल और फाइनल) ‘फ्री’ दिखाने के लिए मेजर ध्‍यानचन्‍द नेशनल स्‍टेडियम में बड़ी एलईडी स्‍क्रीन लगायेगा।

आज के बयान में उन्‍होंने कहा कि यह स्‍टेडियम में खाली जगह का उपयोग करने और सभी को बड़ी स्‍क्रीन पर मुफ्त में मैच देखने का ‍मौका देने के लिए किया जा रहा है।

खेल मंत्री ने यह भी बताया कि यह विचार आम जनता के बीच खेल संस्कृति को शुरू करने और स्‍टेडियम का अनुकूल उपयोग करने के लिए है। भविष्‍य में हम छोटे-छोटे कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे जो कि पूरे भारत में खेल कार्यक्रमों के प्रति लोगों में उत्‍साह भर देगा।

श्री गोयल द्वारा 14 जून, 2017 को बड़ी एलईडी स्‍क्रीन का उद्घाटन किया जायेगा। 14 जून को इंग्‍लैंड, पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले सेमी-फाइनल मैच में खेलेगा और 15 जून को भारत, बांग्‍लादेश के खिलाफ खेलेगा। सेमी-फाइनल मैच का विजेता आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी के लिए रविवार, 18 जून को फाइनल मैच खेलेगा।

बड़ी एलईडी स्‍क्रीन पर मैच देखने के लिए प्रवेश निःशुल्‍क है।   
Ultimate Table Tennis will help the sport benefit in India: Wong Chun Ting

Ultimate Table Tennis will help the sport benefit in India: Wong Chun Ting

 Mumbai: 14 June (National24news) For Wong Chun Ting, World No.7 and a Bronze Medalist at the recently concluded World Championship in Dusseldorf, visiting India for the very first time stokes a whole lot of excitement. “I am very excited about my first trip to India for the Ultimate Table Tennis. I expect there will be top-class competitions with many top players from other countries,” stated Wong Chun Ting, who lives in Hong Kong. He is the highest ranked player at the inaugural Ultimate Table Tennis scheduled to begin on July 13 in Chennai. 

Wong Chun Ting took to competitive training in table tennis only at the age of 12. Until then, playing Table Tennis was a fun activity he indulged with his elder brother and father. “Joining the Hang Seng Table Tennis Academy was a critical point of my career in table tennis. Even though it was tough as I had to travel a long way to the training centre after school, I was really looking forward to each session of training,” said the paddler who took up TT as a full-time career after completing his secondary school at the age of 18. 

While he completed ninth in the men's singles at the 2016 Rio Summer Olympics, the Hong Kong player has had a memorable start in 2017. He won the mixed doubles Bronze along with his compatriot Doo Hoi Kem at the World Championship which he calls, 'a highlight of his career'. 
“This experience has an amply impact to my career in table tennis. This year my target is to get a place at the World Tour Grand Finals in December. I want to advance my world ranking further,” said an optimistic Wong Chun Ting. 

Speaking about the inaugural edition of the Ultimate Table Tennis where he will turn up for the Maharashtra United, Wong Chun Ting said, “The Professional league will attract and bring world class players to India. This will benefit the sport of table tennis in India. I believe it will bring advanced training methods and other technical aspects too which will benefit Indian players in the long run.” 
Wong Chun Ting, a stylish paddler known for his penhold grip, has earlier been part of Professional Leagues in China and Poland. He will team up with Harmeet Desai, Ronit Bhanja, Joao Monteiro, Krittwika Sinha Roy, Pooja Sahasrabudhe, Liu Jia and Fu Yu in the Maharashtra United squad. 

मकानों पर गिरी टूटकर हाईटेंशन तार- दस साल का बच्चा झुलसा ,लोगो ने बिजली दफ्तर में की कर्मचारियों से मारपीट !

मकानों पर गिरी टूटकर हाईटेंशन तार- दस साल का बच्चा झुलसा ,लोगो ने बिजली दफ्तर में की कर्मचारियों से मारपीट !

 फरीदाबाद:14 जून(National24news) मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की तार टूट कर गिरने से जहा उसकी चपेट में आकर एक बच्चा  झुलस गया वही कई घरों में मौजूद बिजली के सभी उपकरण और बिजली के मीटर भी पूरी तरह से जल गए। गुस्साए लोगों ने बिजली निगम के दफ्तर में जाकर बिजली कर्मचारीओ से मारपीट कर डाली और तोड़फोड़ की। इस  हादसे में करीब 10 मकानों के मीटर जलकर खाक हो गए जबकि कई घरों में रखा फर्नीचर भी जल गया। घटना बल्लभगढ़ के आदर्श नगर के सूबेदार कॉलोनी की है, जहां आज दोपहर बाद यह हादसा हुआ। बिजली निगम के कर्मचारीओ  ने अपनी पिटाई के बाद पुलिस को इस मामले की शिकायत दे दी है जिसमें पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।

 महेंद्र सिंह, कर्मचारी, बिजली निगम, ऊंचागांव सब स्टेशन  जमीन पर जले पड़े यह मीटर बल्लभगढ़ के आदर्शनगर के सूबेदार कॉलोनी के है। जहां आज हाईटेंशन की वायर टूट कर घरो के ऊपर गिर  गई और एक घर में खेल रहा मासूम बच्चा करंट की चपेट में आ गया।गंभीर हालत देखते हुए बच्चे को सफदरजंग दिल्ली रेफर कर दिया गया है।  दरअसल आज दोपहर करीब 2:00 बजे यह हादसा हुआ और जब लोगों ने देखा कि उनके घरों के मीटरों में आग लग गई है तो लोगों ने इस मामले में बिजली निगम के अधिकारियों को फोन किया। लेकिन फोन करने के बाद जब बिजली निगम की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो दर्जनों  लोग ऊंचा गांव स्थित बिजली निगम के दफ्तर पर पहुंच गए। यहां दफ्तर में लोगों ने पहले तो जमकर बवाल काटा और बाद में कुर्सी पर बैठे कर्मचारी  महेंद्र सिंह वह उनके साथ मौजूद कर्मचारियों के साथ जमकर हाथापाई की । निगम के कर्मचारी महेंद्र सिंह की माने तो वह ऑफिस में काम कर रहे थे कि दर्जनों  महिलाएं और पुरुष उनके दफ्तर में घुस आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी । महेंद्र के अनुसार लोगों ने लाठी डंडे से उनके दरवाजे को कई बार बजाया और कंप्यूटर रूम में घुसने की कोशिश की।

 घटनास्थल पर मौजूद संदीप का कहना था कि हम पड़ोस में कई लोग बैठे हुए थे कि एक साथ धमाका हुआ और घरों के मीटर में आग लग गई। हादसे में घरों में मौजूद 8 से 10 बच्चे मामूली जख्मी हो गए जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया जिसे बाद में डाक्टरों ने दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया। महिलाओ ने बताया की बिजली कर्मियों की लापरवाही से उनके घरों में रखा सारा बिजली का सामान जल गया और मीटर भी जल गए। हादसे में कई बच्चे भी बुरी तर- ह से झुलस गए हैं।
 संदीप - चश्मदीद , बृजबाला - स्थानीय निवासी

वीना-स्थानीय निवासी- एक साथ धमाका हुआ और बिजली के सभी उपकरण फुंक गए।

 राजवीर गंडास, चौकी इंचार्ज, आदर्शनगर बल्लभगढ़ पुलिस की माने तो हाईटेंशन तारों के कारण हुए हादसे में एक 10 साल का बच्चा पूरी तरह से झुलस गया। जिसे फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बच्चे को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। हादसे के बाद लोगों में रोष था इसलिए वह बिजली दफ्तर में तोड़फोड़ करने चले गए थे । फिलहाल सभी महिलाओं को समझा दिया गया है। उन्होंने कहा की मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। 



IamSMEofIndia extended their hands to educate its members on GST

IamSMEofIndia extended their hands to educate its members on GST


Faridabad:14 June(National24news) IamSMEofIndia organised a Special Session on GST for Business owners at the IamSMEofIndia Habitat Centre (IHC) at Sector-11, Faridabad.
More than 200 nos. of Entrepreneurs, Directors, and Proprietors joined the seminar. Around 45 members joined from Faridabad Plastic Industries Association also.

Chairman IamSMEofIndia, Mr. Rajive Chawla while extending his warm regards to the President of Plastic Association, Mr. Vijay Jain and his Team, mentioned that in a survey recently conducted by IamSMEofIndia it was found that 90% of people working in the Accounts Departments of Micro, Small and Medium Enterprises were not having in-depth knowledge on GST. To bridge this gap, IamSMEofIndia decided to organise series of Sessions on GST for the Accounting Professionals so as to impart right knowledge and awareness for smooth functioning of businesses.

Mr. Rajat Mangla, CA, was the main faculty and covered various points like What business owners should do, what they should provide to their teams, what they shouldmonitor, how mistakes of suppliers can result in huge losses to buyers, how to declare stocks, how to avail of input credit on existing stocks, penalties,refunds and much more. Each topic was followed by the Question & Answer sessions by the members.

The three hour session brought clarity to more than 100 questions raised by the Entrepreneurs.

Chairman IamSMEofIndia, Mr. Rajive Chawla expressed his thanks all participant members who took out their valuable time to attend this session.
बहालगढ़ चौक पर 300 दुकानों के सामने से अवैध कब्जे हटाए

बहालगढ़ चौक पर 300 दुकानों के सामने से अवैध कब्जे हटाए


सोनीपत:14 जून(National24news) पिछले काफी समय से जाम का कारण बने बहालगढ़ चौक पर बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम निशांत यादव के नेतृत्व में अभियान चलाकर जेसीबी की मदद से 300 दुकानों के सामने से अवैध कब्जे हटा दिए गए। इसके साथ ही दुकानों के सामने बने थड़े, शैड और अवैध निर्माण भी गिराए गए। कई दुकानदारों का सामान भी इस कार्रवाई में जब्त किया गया है। 

    श्री यादव ने बताया कि पिछले काफी समय से बहालगढ़ रोड पर जाम की समस्या बनी हुई थी। इसकी मुख्य वजह यहां दुकानदारों द्वारा दोनों तरफ अवैध रूप से दुकानों को निर्माण और शैड का निर्माण था। इसके बाद दुकानदार आगे सब्जी की दुकानें लगने से रास्ता और भी ज्यादा तंग हो जाता था। इसी को देखते हुए उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि दोपहर 12:00 बजे शुरू हुए इस अभियान में 300 से ज्यादा दुकानों के सामने से अवैध कब्जे हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि इसके बाद भी अवैध कब्जे करने की कौशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

    एसडीएम ने बताया कि दोनों तरफ से अवैध कब्जे हटाने के बाद यहां नालों की सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है ताकि बरसात के सीजन के दौरान यहां जलभराव की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम और पीडब्लूडी को निर्देश दिए गए हैं कि यहां रास्ता ठीक किया जाए ताकि यातायात को कोई दिक्कत न हो।  इस अवसर पर नगर निगम के एसई ठाकुर लाल शर्मा, ईओ विनोद नेहरा सहित भारी पुलिस बल मौजूद थे।