Thursday, 15 June 2017

सीपीएस सीमा त्रिखा ने वार्ड 14 में किया 3 करोड 31 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन


फरीदाबाद :15 जून(National24news) विकास की गति को यू ही निरंतर जारी रखा जायेगा और सदैव क्षेत्र के विकास को प्राथमिकमता दी जायेगी यह उदगार हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव एवं बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री की घोषणाओ के तहत नगर निगम वार्ड 14 के एनएच-5 में 3 करोड 31 लाख की लागत से बनने वाली सीमेटिड सडक के शुभारंभ अवसर पर कहे। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशंबर भाटिया, पार्षद जसंवत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी,अमित आहूजा, रीटा नवजीवन गुंसाई, मन्नू सिंह, बिहारी मलिक, सुमित विज, हंसरज मलिक, संजीव सहगल, अनिल बहल, रजत जैसवाल, मदन थापर, गुरूदेव सिंह, देवराज, कमलेश भाटिया, जसविंद सिंह बेदी, ओम प्रकाश ढींगरा, ऋषभ मखीजा, वरदान मुकुल, प्रियंका कक्कड आदि ने श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताया। यह सडक के.सी. रोड से लेकर सलूजा पैट्रोल पम्प तक बनायी जा रही है। 

 सीमा त्रिखा ने कहा कि मेरा सदैव यही प्रयास रहा है कि मैं जनता को अधिक से अधिक सुविधांए दूं और उन सुविधाओ को देने के लिए सरकार व मुख्यमंत्री ने केाई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। आज बडख़ल विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणाओ के तहत सभी विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र मेरा परिवार है और इस परिवार के सुख दुख का साथी बनकर सदैव इनके साथ रहूंगी इसका मैं आपको विश्वास दिलाती हूं।

इस अवसर पर उपस्थित वार्ड वासियों ने श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताया और कहाकि जबसे सीमा त्रिखा को इस क्षेत्र की कमान सौंपी है हमारी समस्याएं समाप्त सी हो गयी है।

Share This News

0 comments: