Thursday 15 June 2017

धूमधाम से मनाया हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस


फरीदाबाद :15 जून(National24news)सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर एक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बृहस्पतिवार को सुबह हवन का आयोजन किया गया तथा दोपहर में भक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले मंगलवार को भजन गायक मनोज शर्मा ने सुंदर-सुंदर भेंटों से हनुमान जी का गुणगान कर लोगों को मंत्रमुज्ध कर दिया।

प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि मंदिर का 59वां स्थापना दिवस समारोह पर मंगलवार को समाजसेवी राजन मुथरेजा ने ज्योत प्रचंड कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर भजन गायक मनोज शर्मा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किय, इसके अलावा मंगल भवन अमंगल हारी, कजरारे तेरे मोटे-मोटे नैन, नजर न लग जाए, भोले ओ भोले, राम जी की सेना चली, शिरडी वाले साई बाबा सहित कई भेटों से श्रद्धालुओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधान ओमप्रकाश भाटिया ने हवन किया और उसके बाद भंडारा हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधान राजेश भाटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर महापौर सुमन बाला, धर्मवीर भड़ाना, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, अजय नौनिहाल, राकेश महंदीरत्ता, बन्नू बिरादरी के प्रधान रमेश भाटिया, नीरज भाटिया, वरुण ग्रोवर, चेयरमैन संजय शर्मा पीके, अनिल अरोड़ा, विकास राजे भाटिया, विजय अरोड़ा, अनिल अरोड़ा, राजेश रतड़ा, सुनील भाटिया, तिलक भाटिया, रिंकू, प्रकाश शर्मा, वेद भाटिया मामा, रवि भाटिया, विनोद भाटिया, भूपेश जोशी, रिंकल भाटिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
Share This News

0 comments: