Monday, 22 May 2017

ए.टी.एम मशीन में आने-जाने वाले लोगो के साथ धोखा-धडी करने वाले एक आरोपी को थाना सारन पुलिस ने गिरफतार किया

ए.टी.एम मशीन में आने-जाने वाले लोगो के साथ धोखा-धडी करने वाले एक आरोपी को थाना सारन पुलिस ने गिरफतार किया

फरीदाबाद: 22 मई(National24news.com)  पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर थाना सारन पुलिस प्रबंधक इंस्पेक्टर वेद प्रकाश व उनकी टीम ने एक आरोपी शाकिर पुत्र उसमान निवासी घघोट जिला पलवल को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

थाना सारन प्रबंधक वेद प्रकाश ने बताया की उपरोक्त आरोपी को मुख्बर खास की सूचना पर फरीदाबाद के एरिया से गिरफतार किया गया है। उपरोक्त आरोपी को केस एफ.आई.आर 313 दिनांक 22.04.17 धारा 420,34 आई.पी.सी के तहत गिरफतार किया गया है।

उन्होने बताया कि आरोपी कई लडको का ग्रूप है इसने व इसके साथियों ने मिलकर ए.टी.एम के बाहर खड़े हो जाते थें और भोले भाले व्यक्तियों को बहला फुसलाकर उनका ए.टी.एम कार्ड बदल कर ए.टी.एम से पैसे निकाल लेते थें जो आरोपी ने खुद 50 के करीब बल्लवगढ, एन.आई.टी, फरीदाबाद की वारदात की हुई है।


उन्होने बताया कि आरोपी के साथियों की तलाश जारी है उन्हे भी जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा। आरोपी को उपरोक्त मुकदमें में गिरफतार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है जो आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
सफेद दाग से अब मिलेगा छुटकारा और फोटोथेरेपी ने बढ़ाया आत्मविश्वास :डॉ. अमित बांगिया

सफेद दाग से अब मिलेगा छुटकारा और फोटोथेरेपी ने बढ़ाया आत्मविश्वास :डॉ. अमित बांगिया

फरीदाबाद: 22 मई(National24news.com) सफेद दाग एक ऐसी समस्या है जो लोगों का आत्मविश्वास कम कर देती है। वो अपने दोस्त-रिश्तेदारों से मिलने से कतराते हैं। अकेले रहना पसंद करते हैं। वे किसी पार्टी-शादी या अन्य किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेते। यहां तक कि वे अपने बच्चों या साथियों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए या घूमने के लिए भी कहीं नहीं जाते, लडक़े अपने दाग छुपाने के लिए दाढ़ी रखते हैं तो लडकियां स्टॉल से अपना मुंह छुपाती हैं। पूरी बाजू के कपड़े पहनते हैं ताकि उनके शरीर पर फैले हुए सफेद दाग किसी को दिखाई न दे। खासकर चेहरे के दाग के कारण लोग चिड़चिड़ापन और तनाव के शिकार हो जाते हैं।

विटिलिगो नाम की इस बीमारी से पीडि़त मरीज महीनों ही नहीं कई सालों तक इसके इलाज के लिए डॉक्टरों के पास चक्कर लगाते हैं। होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, ऐलोपैथिक सभी तरह की दवाईयां लेते हैं, लेकिन आराम न मिल पाने के कारण निराशा ही हाथ लगती है। ऐसे ही दिल्ली निवासी अनोज  कुमार सिंगला भी आठ- दस सालों तक डॉक्टरों के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके थे। 

अनोज  को उनके एक दोस्त ने फरीदाबाद स्थित एशियन अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित बांगिया के बारे में बताया। वे जब डॉ. बांगिया से मिले  तो डॉक्टर ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके ये दाग जल्द ही उनका साथ छोड़ देेंगे। इसके लिए थोड़ा समय लगेगा। डॉ. बांगिया द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अनाूज ने इलाज लिया और दो महीने के भीतर अनोज के चेहरे के सभी सफेद दाग साफ हो गए। अब अनोज  पूरे आत्मविश्वास के साथ सेल्फी भी लेते हैं और सभी कार्यक्रमों  में भी भाग लेते हैं। 

एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित बांगिया ने बताया कि त्वचा पर सफेद धब्बे या तो पिगमेंट्स में विकार होने के कारण होते हैं। यह एक जेनेटिक समस्या भी हो सकती है। फोटोथेरेपी ट्रीटमेंट प्रकाश के माध्यम से इलाज करने वाली थेरेपी है। जो कुछ खास नेरोबैंड किरणों के इस्तेमाल से की जाती है। यूवीबी प्रकाश के उत्सर्जन के लिए खास तरह की मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। इस ट्रीटमेंट का इस्तेमाल त्वचा संबंधी अनेक समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। ये किरणें पिगमेंट को त्वचा के रंग में परिवर्तित कर देती हैं। इससे सफ ेद दाग को त्वचा के रंग में बदल जाती है। 

डॉ. बांगिया ने बताया कि फोटोथेरेपी ट्रीटमेंट चेहरे पर होने वाली एलर्जी या एक्जि़मा आदि पर होने वाली खुजली को कम करता है। सूजन कम करता है। शरीर में हो रही विटामिन डी की कमी को पूरा करता है। इसका उपचार लंबे समय तक चलाया जा सकता है और आराम पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल में 1200 से ज्यादा मरीजों को सफेद दाग से छुटकारा दिलाकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है। 
दिल्ली पब्लिक स्कूल में बिग बाॅस के मशहूर कलाकार मन्नु पंजाबी पहुचे

दिल्ली पब्लिक स्कूल में बिग बाॅस के मशहूर कलाकार मन्नु पंजाबी पहुचे


फरीदाबाद: 22 मई(National24news.com) दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ जो कि अक्सर अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उच्चतम शिक्षा पद्धति के लिए हमेशा से ही जाना जाता रहा है। विद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभाओं को दुनिया के सामने साबित करने का अवसर प्रदान करता आ रहा है। फिर चाहे बात जीनियस टैलेंट सर्च प्रतियोगिता की हो..., जिसमें विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने लिए उत्तम शिक्षा के अवसर को आसान बनाते हैं..., या फिर कलात्मक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की....जिसमें भाग लेकर विद्यार्थी अपनी अपने भीतर छिपी अन्य प्रतिभाओं को दूसरों के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं। कुल मिलाकर विद्यालय सभी बच्चों एवं उनकी सफलता के बीच एक मजबूत कड़ी का काम कर रहा है। कुछ ऐसा ही हुआ 22 मई को भी। 
विद्यालय के सफल प्रयासों के चलते एम टीवी के मशहूर कार्यक्रम ‘‘डेट टू रिमेम्बर’’ के फरीदाबाद एवं एन सी आर क्षेत्र के आॅडिशन्स दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में हुए। आॅडिशन के सारे इंतज़ामात् दिल्ली पब्ल्कि स्कूल बल्लबगढ़ की तरफ से किए गए। हज़ारों की तादाद में लोग आॅडिशन देने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ पहुंचे।  कार्यक्रम में 16-25 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवाओं ने भाग लिया.... जिन्हें सफलता का ये मंच प्रदान करने का श्रेय दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ को ही जाता है। कार्यक्रम में के दौरान उन्हें शो के जज ने प्रतिभागियों से अपने स्तर पर अलग-अलग टाॅस्क, कार्य करवाए।  

कार्यक्रम में बिग बाॅस में पार्टीसिपेन्ट रह चुके मन्नु पंजाबी एवं नितिभा काॅल ने जज के रूप शिरकत की...., उन्हीं के साथ  टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा रिशिता मोंगा, लवीना टंडन एवं माहिरा शर्मा भी बतौर जज मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, प्रो. वाइस चेयर मैन एस.पी.लाल, प्रधानाचार्या आरती अनिल लावंद एवं मुख्याध्यापिका भी मौजूद थी। स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमति अरती अनिल लावंद ने शो के जजों को बुका भेंट कर..., उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मनु पंजाबी एवं नितिभा काॅल एवं अन्य जजों ने दीप प्रज्जवलन के साथ आॅडिशन की शुरुआत की। मन्नू पंजाबी का लोगों जुनून साफ देखने को मिलता था। 
मन्नू पंजाबी ने यहां अपने चाहने वालों..., फैन्स का भी खूब दिल रखा..., कहीं उनके साथ सेल्फी खिंचवाई..., तो कहीं आॅटोग्राफ देते नजर आए। गौरतलब है कि मन्नू पंजाबी एवं नितिभा काॅल दोनों ही ऐसे चेहरे हैं...., तो जो आम आदमी के तौर पर बिग बाॅस 10 में शामिल हुए..., और आज स्टार बनकर दिन रोज सफलता के नए आयाम छू रहे हैं। 13 एपीसोड वाले इस शो में अलग-अलग शहरों से युवा चुनकर जाने वाले हैं..., उम्मीद कर सकते हैं इस बार आम से ख़ास बनने की अगली कहानी किसी फरीदाबाद के युवक अथवा युवती की हो। 

फौगाट स्कूल के तीरंदाज यश वैष्णव ने राष्ट्रीय  स्तर पर जीता स्वर्ण

फौगाट स्कूल के तीरंदाज यश वैष्णव ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण

फरीदाबाद: 22 मई(National24news.com) अजमेर (राजस्थान ) करणी शूटिंग अकादमी में आयोजित पांच दिवसीय चौथीसम्राट पृथ्वीराज चौहान शूटिंग एवं आर्चरी ओपन चैंपियनशिप 2017  का आयोजन हुआ ।यह आयोजन दिनांक 16  मई से 20  मई तक हुआ।जिसमे विभिन्न वर्गों के 400  प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।जिसमे फौगाट पब्लिक स्कूल से. 57 के छात्र यश वैष्णव ने 30  मीटर ,50  मीटर,व 60  मीटर  की दूरी में रिकर्व राउंड में प्रथम स्थान हासिल किया । गोल्डन बॉय के फरीदाबाद आगमन पर स्कूल में आयोजित सादे समारोह का आयोजन किया गया जिसमे खिलाडी का फूल मालाओं से सम्मान किया गया।

इस मौके पर फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लक्ष्य का भेदन एकाग्रता,तल्लीनता तथा एक ही बिंदु पर ध्यान केंद्रित करने से ही संभव है।सभी स्टाफ व स्कूल विद्यार्थियों ने विजेता तीरंदाज को बधाई दी उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय  स्तर पर खेलकर स्कूल ,समाज  व देश का नाम रोशन करेगा। 

उन्होंने कहा कि खेल हमें  सकारात्मक दिशा प्रदान करके जीने का जज्बा पैदा करते हैं।खेल जीवन के विकास में अहम् भूमिका निभाते हैं । फौगाट संस्थान विधार्थियों के चहुंमुखी विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी।इस मौके पर चेयरमैन रणबीर सिंह,निकेता सिंह,गोविन्द सिंह,विकास सोलंकी, दीपचंद डागर,कमलेश शर्मा, निर्मल,रुचिका ,सुमन चोपड़ा,रेनू माथुर ,ऋतू चौधरी ,संगीता रावत पूनम श्रीवास्तव,हेमलता सैनी उषा सिंह,आदि मौजूद थे।

सीपीएस सीमा त्रिखा को मेडिकल लेबोरटरी टैक्नोलोजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

सीपीएस सीमा त्रिखा को मेडिकल लेबोरटरी टैक्नोलोजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

फरीदाबाद: 22 मई(National24news.com) मेडिकल लेबोरटरी टैक्नोलोजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन फरीदाबाद इकाई द्वारा आज प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा को अपनी मांगों को एक ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि गत दिनों एमडी पैथोलोजिस्ट नामक संस्था ने उच्च न्यायालय में कहा कि सरकार सभी लैबों के लिए नियम बनाए जाए और राज्य भर में काम करने वाले लैब टैक्नोलोजिस्ट उनकी संस्था के अधीन काम करें। इसके पीछे एमडी पैथोलोजिस्ट की गलत मंशा साफ झलकती है। इससे शहरों व ग्रामीण क्षेत्र में लैब टैक्नोलोजिस्ट के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में फरीदाबाद एसोसिएशन की ओर से विपिन, रोहित शर्मा, रतनपाल, रजनीश, कृष्ण, दिनेश, राजीव, ललित शर्मा, जतिन मेंहदीरत्ता सहित अनेकों पदाधिकारी मौजूद थे।

मानव रचना शिक्षण संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेट की मारुति अरटिगा कार (पीसीआर 33 )

मानव रचना शिक्षण संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेट की मारुति अरटिगा कार (पीसीआर 33 )

फरीदाबाद: 22 मई(National24news.com) मानव रचना शिक्षण संस्थान (एमआरईआई) हमेशा से फाउंडर विजनरी डॉ. ओपी भल्ला की सोच के साथ सामाजिक उत्थान के कार्यों में हमेशा सक्रिय रहा है। इसी सोच व जज्बे के साथ इस बार मानव रचना ने शहर की सुरक्षा की ओर कदम बढ़ाया है। मानव रचना ने आपकी सुरक्षा आपके साथ अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस का हाथ थामा है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत सोमवार को मानव रचना ने फरीदाबाद पुलिस को स्मार्ट पॉलिसिंग की सोच के साथ मारुति अरटिगा कार (पीसीआर-33) जाइंट पैट्रोलिंग के लिए दी है। केवल यहीं नहीं इस मौके पर पुलिस विभाग ने यश (यूथ अगेंस्ट सैक्सुअल हैरस्मेंट) कैंपेन के बार में बताया और युवाओं से आग्रह किया कि वह इस कैंपेन का हिस्सा बनें। इस मौके पर मानव रचना के स्टूडेंट्स की सराहना की गई, क्योंकि अब तक करीब 5000 स्टूडेंट्स यश कैंपेन के तहत रजिस्टर कर चुके हैं।
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर आईपीएस डॊ. हनीफ कुरैशी व मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॊ. प्रशांत भल्ला ने मारुति एरटिया कार (पीसीआर 33) को रवाना किया। यह कार मानव रचना कैंपस के साथ-साथ आस पास के 2 किलोमीटर एरिया में जाइंट पैट्रोलिंग करेंगी। यह कार केवल पीसीआर नहीं है, बल्कि इसको डिजास्टर मैनेजमेंट कार भी कहा जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, जीपीएस सिस्टम, फायर कंट्रोल यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स, विंच हाफ टन, सर्च लाइट विद स्टैंड, वायरमैन एक्स, फोल्डिंग स्ट्रैचर्स, हैमर, डोटिट हैंड ग्लोवर, क्रोबार, बैरिकेटिंग टेप रोल व कई अन्य सुविधाएं हैं जो इसको अन्य पीसीआर से अलग बनाती हैं।

इस मौके पर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी ने कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी की जो सोच लेकर आई है, उसका हिस्सा बनने के लिए जरूरी है कि फरीदाबाद को हर नजरिए से स्मार्ट बनाया जाए। फरीदाबाद पुलिस ने स्मार्ट पॉलिसिंग मिशन की शुरुआत की है। हम मानव रचना का आपकी सुरक्षा आपके साथ कैंपेन में साथ देने के लिए धन्यवाद करते हैं। इस पहल से केवल मानव रचना ही नहीं आस पास के इलाकों को भी सुरक्षा मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स से आग्रह किया कि वह यश वॉलेंटियर बनकर शहर की सुरक्षा में हाथ बढ़ा सकते हैं। उन्होंने www.mahilapolicestation.in वैबसाइट पर जाकर इसका हिस्सा बनने का आग्रह किया।
इस मौके पर फरीदाबाद पुलिस, एनआईटी, की डीसीपी आईपीएस श्रीमति आस्था मोदी ने युवाओं को विमन सेफ्टी कार्यक्रम का हिस्सा बनने का आग्रह किया और वहां मौजूद सभी को यूथ काउंसिल के बारे में बताया। इस मौके पर उन्होंने फरीदाबाद पुलिस की तऱफ मारुति एरटिगा कार का हैंडओवर लेते हुए मानव रचना के साथ एमओयू साइन किया। मानव रचना की तरफ से यह एमओयू मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॊ. एन.सी.वाधवा ने साइन किया।
इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए डॊ. एन.सी.वाधवा ने कहा कि स्मार्ट पॉलिसिंग का कंसैप्ट काफी आगे जाने वाला है। मानव रचना ने शहर में शांति बनाए रखने व विमन सेफ्टी पर काम करने के लिए पुलिस विभाग के साथ यह संबंद्ध स्थापित किया है। हमें गर्म है कि हम फरीदाबाद पुलिस के साथ इस नेक काम के लिए खड़े हुए हैं।

इस मौके पर मानव रचना शिक्षण संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट डॊ. प्रशांत भल्ला, एमआरईआई के ट्रस्टी डॊ. एम.एम.कथूरिया व अऩ्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

  सीनियर सिटिज़न वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर -9 ने चेयरमैन धनेश अदलखा का किया स्वागत

सीनियर सिटिज़न वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर -9 ने चेयरमैन धनेश अदलखा का किया स्वागत

फरीदाबाद: 22 मई(National24news.com) सीनियर सिटिज़न वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर -9 ने अपना 23वा वार्षिक उत्सव मनाया । जिसके उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में चेयरमैन धनेश अदलखा थे । काव्य  पाठ दिनेश रघुवंशी व अनिल अग्रवंशी जी ने किया ।सभी वरिष्ठ नागरिकों ने दोनों कवियों के काव्य पाठ को बड़ी दिललगी से सुना और भारत माता की जय के नारे लगाये । इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के.शर्मा, महासचिव देवेंद्र सेठ व अन्य पदाधिकारियो ने मुख्यातिथि धनेश अदलखा का स्वागत किया ।

Saturday, 20 May 2017

भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था का पीटा दिवाला : ललित नागर

भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था का पीटा दिवाला : ललित नागर

फरीदाबाद: 20 मई(National24news.com) लगभग एक सप्ताह पूर्व रिवाजपुर गांव में ड्यूटी से घर लौटे रहे युवक पर अज्ञात युवकों द्वारा किए गए हमले में जख्मी युवक की आज दिल्ली स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस की लचर कार्यशैली और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए सैकड़ों लोगों ने शव रखकर खेड़ीपुल पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय विधायक ललित नागर पहुंचे और उन्होंने भी पीडि़त के परिजनों का ढांढस बंधाते पुलिस कमिश्रर डा. हनीफ कुरैशी से फोन पर बातचीत करके उन्हें वास्तुस्थिति से अवगत करवाया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की। जाम की सूचना मिलने पर खेड़ीपुल चौकी सहित कई थाने-चौकियों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे परंतु विधायक ललित नागर व मृतक के परिजन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने व उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। 

स्थिति को गंभीर होता देख मौके पर एसीपी यशपाल खटाना पहुंचे और उन्होंने विधायक ललित नागर व प्रदर्शनकारियों को विश्वास दिलाया कि कल सुबह तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। एसीपी यशपाल खटाना के आश्वासन के बाद ही विधायक ललित नागर ने प्रदर्शनकारी व उनके परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और मृतक के दाह संस्कार के लिए उन्हें भेज दिया। जाम के दौरान इंस्पेक्टर जयकिशन एवं वजीर सिंह ने न केवल मृतक के परिजनों से बदसलूकी की बल्कि उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां तक भी दी, जिसका प्रदर्शनकारियों ने डटकर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था इस कद्र लचर हो गई है कि गरीब-मजदूर के खिलाफ दबंगों द्वारा की जाने वाली मारपीट के मामले पुलिस द्वारा कई-कई दिनों तक दर्ज नहीं किए जाते और अगर दर्ज भी किए जाते है तो उनमें कोई सख्त कार्यवाही नहीं होती। 

नागर ने कहा कि मृतक के परिजन चार दिन पूर्व इस मामले को लेकर उनसे मिलने आए थे, उस दौरान उन्होंने थाना भूपानी के एसएचओ व एसीपी से बात की थी परंतु पुलिस ने पीडि़तों की मदद नहीं की। श्री नागर ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि आरोपी मृतक युवक गोविंदराम को मरणासन्न हालत में छोडक़र चले गए और कोई भी पुलिस कर्मचारी उसका मेडिकल करवाने बीके अस्पताल व बयान दर्ज करवाने दिल्ली तक नहीं गए, जिससे पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है। विधायक ललित नागर ने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर कल तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं हुए तो वह गांववासियों के साथ पुलिस कमिश्रर कार्यालय का घेराव करेंगे। 

गौरतलब है कि रिवाजपुर निवासी गोविंदराम नामक युवक 13 मई को डयूटी से घर लौट रहा था, तभी उस पर गांव के समीप अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला कर उसे अधमरी अवस्था में छोडकर फरार हो गए थे। गोविंदराम के परिजन उसे थाना भूपानी ले गए, जहां से पुलिस वालों ने उन्हें बीके भेज दिया, बीके पहुंचकर उसकी हालत गंभीर होने पर दिल्ली रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान आज गोविंदराम की मौत हो गई।  

बरसाती सीजन में नाले जाम हुए तो संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा : कविता जैन

बरसाती सीजन में नाले जाम हुए तो संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा : कविता जैन

सोनीपत, 20 मई(National24news.com)शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि बरसाती सीजन के दौरान अगर पूरे जिले में कोई भी नाला, नाली, सीवर या ड्रेन जाम होती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। इसके लिए 15 दिन के अंदर सभी ड्रेनों, नाले, नालियों की सफाई कर रिपोर्ट करें। श्रीमती जैन शनिवार को पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में जिला में बरसाती पानी की निकासी और ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रही थी।

 जैन ने कहा कि कई जगहों से शिकायतें मिली हैं कि पीडब्लूडी, हुडा, नगर निगम, पंचायती राज, एचएसआरडीसी और अन्य जितने भी विभाग हैं वह अपने सीवर व नालों की सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी वजह से नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं और बरसात के सीजन में तो स्थिति जलभराव से और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। ऐसे में सभी विभाग अपने-अपने नाले-नालियों की सूची बनाकर उनका निरीक्षण करें और सफाई के कार्य को पूरा करवाएं। 

 उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे विकास कार्यों को बरसाती मौसम शुरू होने से पहले पूरा करवाया जाए और अधिकारी अपनी निगरानी में इसे निश्चित समय में खत्म करें। अगर कोई भी विभाग लापरवाही बरतता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सबसे पहले ड्रेन नंबर छह की सफाई के बारे में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। एसएचआरडीसी द्वारा बहालगढ़ रोड, गोहाना रोड और मुरथल रोड के नालों के डिस्पोजल को लेकर जवाब मांगा गया। इस पर एचएसआरडीसी के अधिकारियों ने बताया कि बहालगढ़ रोड का नाला पीडब्लूडी और बहालगढ़ रोड का नाला एनएचआई को सौंप दिया गया है। इस पर मंत्री ने कहा कि चाहे किसी भी विभाग को सौंपा गया हो अथवा नहीं हमें जल्द से जल्द इनकी सफाई का कार्य पूरा करना है। उन्होंने जल्द से जल्द सभी सीवर एसटीपी से जोडक़र उन्हें शुरू करने के निर्देश भी जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसाती मौसम के दौरान उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाए। सोनीपत में रेलवे अंडरपास के नीचे पानी भरने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही जटवाड़ा से पुरखास तक एक नाले का निर्माण भी किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने गोहाना, गन्नौर और खरखौदा शहर के बरसाती पानी निकासी के प्रबंधों की समीक्षा की। 

    मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए अपने विभागों की तैयारी रखें। इसके साथ ही जहां-जहां पानी खड़ा होता है वहां पर मिट्टी का तेल और दवा डालें। मीटिंग में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन, एसडीएम गोहाना अजय कुमार, एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र दून, सीटीएम डा. संजय सहित नगर निगम, पीडब्लूडी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 
आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में ग्रीष्मावकाश से पहले पूल पार्टी  का आयोजन

आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में ग्रीष्मावकाश से पहले पूल पार्टी का आयोजन

फरीदाबाद: 20 मई(National24news.com) आशा ज्योति विद्यापीठ (साहूपुरा सेक्टर -65) में  ग्रीष्मावकाश से पहले बच्चों के मनोरंजन के लिए अनेकों मनारंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया । बच्चों के मनोरंजन  को ध्यान में रखते हुए 19/05/17 को नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के सभी बच्चों को मनोरंजन के लिए प्ले सेन्टर ले जाया गया , बच्चों ने वहाँ बहुत आनंद उठाया । 

इसके अलावा 20/05/17 को बच्चों के लिए स्कूल में ही पूल पार्टी  का आयोजन किया गया । सभी नन्हे सितारों ने इस आनंदमय दिवस का विशेष उत्साह एवं खुशी से आनंद लिया , बच्चों ने खूब मस्ती के साथ डान्स भी किया । इन नन्हे -फूलों के लिए जिस प्रकार के शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता होनी चाहिए वह वातावरण आशा ज्योति विद्यापीठ के आँगन में प्रदान किया जाता है । 
इन गतिविधियों से हर्षित होकर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विधू ग्रोवर जी ने इन बच्चों के माता-पिता के सहयोग की सराहना करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि विद्यालय की सफलता में आप सभी का सहयोग सर्वोपरि है , और बताया कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए विद्यालयी स्तर पर इस प्रकार की गतिविधियाँ अत्यन्त आवश्यक हैं ।