Saturday, 20 May 2017

बरसाती सीजन में नाले जाम हुए तो संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा : कविता जैन


सोनीपत, 20 मई(National24news.com)शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि बरसाती सीजन के दौरान अगर पूरे जिले में कोई भी नाला, नाली, सीवर या ड्रेन जाम होती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। इसके लिए 15 दिन के अंदर सभी ड्रेनों, नाले, नालियों की सफाई कर रिपोर्ट करें। श्रीमती जैन शनिवार को पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में जिला में बरसाती पानी की निकासी और ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रही थी।

 जैन ने कहा कि कई जगहों से शिकायतें मिली हैं कि पीडब्लूडी, हुडा, नगर निगम, पंचायती राज, एचएसआरडीसी और अन्य जितने भी विभाग हैं वह अपने सीवर व नालों की सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी वजह से नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं और बरसात के सीजन में तो स्थिति जलभराव से और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। ऐसे में सभी विभाग अपने-अपने नाले-नालियों की सूची बनाकर उनका निरीक्षण करें और सफाई के कार्य को पूरा करवाएं। 

 उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे विकास कार्यों को बरसाती मौसम शुरू होने से पहले पूरा करवाया जाए और अधिकारी अपनी निगरानी में इसे निश्चित समय में खत्म करें। अगर कोई भी विभाग लापरवाही बरतता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सबसे पहले ड्रेन नंबर छह की सफाई के बारे में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। एसएचआरडीसी द्वारा बहालगढ़ रोड, गोहाना रोड और मुरथल रोड के नालों के डिस्पोजल को लेकर जवाब मांगा गया। इस पर एचएसआरडीसी के अधिकारियों ने बताया कि बहालगढ़ रोड का नाला पीडब्लूडी और बहालगढ़ रोड का नाला एनएचआई को सौंप दिया गया है। इस पर मंत्री ने कहा कि चाहे किसी भी विभाग को सौंपा गया हो अथवा नहीं हमें जल्द से जल्द इनकी सफाई का कार्य पूरा करना है। उन्होंने जल्द से जल्द सभी सीवर एसटीपी से जोडक़र उन्हें शुरू करने के निर्देश भी जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसाती मौसम के दौरान उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाए। सोनीपत में रेलवे अंडरपास के नीचे पानी भरने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही जटवाड़ा से पुरखास तक एक नाले का निर्माण भी किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने गोहाना, गन्नौर और खरखौदा शहर के बरसाती पानी निकासी के प्रबंधों की समीक्षा की। 

    मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए अपने विभागों की तैयारी रखें। इसके साथ ही जहां-जहां पानी खड़ा होता है वहां पर मिट्टी का तेल और दवा डालें। मीटिंग में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन, एसडीएम गोहाना अजय कुमार, एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र दून, सीटीएम डा. संजय सहित नगर निगम, पीडब्लूडी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 
Share This News

0 comments: