Monday, 22 May 2017

सीनियर सिटिज़न वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर -9 ने चेयरमैन धनेश अदलखा का किया स्वागत


फरीदाबाद: 22 मई(National24news.com) सीनियर सिटिज़न वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर -9 ने अपना 23वा वार्षिक उत्सव मनाया । जिसके उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में चेयरमैन धनेश अदलखा थे । काव्य  पाठ दिनेश रघुवंशी व अनिल अग्रवंशी जी ने किया ।सभी वरिष्ठ नागरिकों ने दोनों कवियों के काव्य पाठ को बड़ी दिललगी से सुना और भारत माता की जय के नारे लगाये । इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के.शर्मा, महासचिव देवेंद्र सेठ व अन्य पदाधिकारियो ने मुख्यातिथि धनेश अदलखा का स्वागत किया ।
Share This News

0 comments: