Monday 22 May 2017

सीपीएस सीमा त्रिखा को मेडिकल लेबोरटरी टैक्नोलोजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा


फरीदाबाद: 22 मई(National24news.com) मेडिकल लेबोरटरी टैक्नोलोजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन फरीदाबाद इकाई द्वारा आज प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा को अपनी मांगों को एक ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि गत दिनों एमडी पैथोलोजिस्ट नामक संस्था ने उच्च न्यायालय में कहा कि सरकार सभी लैबों के लिए नियम बनाए जाए और राज्य भर में काम करने वाले लैब टैक्नोलोजिस्ट उनकी संस्था के अधीन काम करें। इसके पीछे एमडी पैथोलोजिस्ट की गलत मंशा साफ झलकती है। इससे शहरों व ग्रामीण क्षेत्र में लैब टैक्नोलोजिस्ट के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में फरीदाबाद एसोसिएशन की ओर से विपिन, रोहित शर्मा, रतनपाल, रजनीश, कृष्ण, दिनेश, राजीव, ललित शर्मा, जतिन मेंहदीरत्ता सहित अनेकों पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This News

0 comments: