Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Saturday 20 March 2021

 अफोर्डेबल एजुकेशन देने के लिए डॉ सतीश फौगाट सम्मानित

अफोर्डेबल एजुकेशन देने के लिए डॉ सतीश फौगाट सम्मानित

फरीदाबाद :20 मार्च । जाने माने शिक्षाविद डॉ सतीश फौगाट को लीडर इन प्रोवाइडिंग अफॉर्डेबल एजुकेशन अवॉर्ड 2021 प्राप्त हुआ है। उन्हें यह अवॉर्ड उड़ान संस्था की ओर से नई दिल्ली के द पार्क होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया। उड़ान संस्था की ओर से स्कूल लीडरशिप अवॉर्ड एवं एजुकेशन कानक्लेव का आयोजन किया गया। संस्था ने देश भर से करीब दो दर्जन से अधिक शिक्षाविदों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर फरीदाबाद स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक डॉ. सतीश फौगाट को सम्मानित किया गया। उनके साथ स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास अठावले, एनसीईआरटी निदेशक श्रीधर श्रीवास्तव, एनसीईआरटी सचिव मेजर हर्षकुमार, कार्यक्रम संयोजक संजय टूटेजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



कार्यक्रम में बताया गया कि डॉ सतीश फौगाट के नेतृत्व में फरीदाबाद का फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहुत वाजिब दाम पर क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम कर रहा है। उन्हें अनेक मंचों पर अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। श्री फौगाट ने उड़ान संस्था से मिले सम्मान पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की संख्या अधिक है। वह अपने बच्चों को उच्च और गुणवत्तापरक शिक्षा देना चाहते हैं लेकिन महंगी शिक्षा अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने स्कूल में अफोर्डेबल शिक्षा को नीति बनाया, जिसका आज हजारों परिवारों को लाभ मिल रहा है।


डॉ फौगाट ने बताया कि वह करीब 300 बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। वहीं उनके बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल और उनकी टीम भी निरंतर लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।

ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड

ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड


फरीदाबाद :20 मार्च  ।  हरियाणा एडुकेटर्स क्लब ने देर रात होटल रेडिसन ब्ल्यू में गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड का आयोजन किया। जिसमें ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को यह अवॉर्ड प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि सीबीएसई के डिप्टी सेके्रटरी एफिलिएशन श्री विजय यादव ने इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने स्कूल एफिलिएशन : रीइंजीनियर्ड ऑटोमेशन सिस्टम विषय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में सीबीएसई स्टेट ऑफ द आर्ट तकनीक का प्रयोग कर रही है जिससे शिक्षा संस्थान चलाने वालों को पहले से अधिक सुविधा महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि आज सीबीएसई में स्कूलों की संबंद्धता, पुनर्संबद्धता, अपगे्रडेशन आदि सभी कार्यों को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके कारण आज एक भी एप्लीकेशन उनके विभाग में पेंडिंग नहीं है। श्री यादव ने बताया कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि अकारण किसी स्कूल प्रबंधन को परेशानी न हो।


इस अवसर पर फरीदाबाद के एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों द्वारा गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड के आयोजन करने को बड़ी विशिष्ट पहल बताया। उन्होंने शिक्षकों की जिम्मेदारी की प्रशंसा की। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु चौधरी ने शिक्षा विभाग और शिक्षा संस्थाओं को एक दूसरे का पूरक बताते हुए भविष्य में पूर्व की भांति अधिक सहयोग के काम करने की बात कही। कार्यक्रम में पलवल के शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, महिला थाना प्रभारी श्रीमती नेहा राठी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

क्लब के अध्यक्ष रमेश डागर ने कहा कि शिक्षक अपना पूरा जीवन देश का भविष्य बनाने में बिता देता है, लेकिन अपने मनोरंजन की ओर वह सोच भी नहीं पाता है। उसे लगता है कि लोग क्या कहेंगे। ऐसे ही विचार के साथ हरियाणा एडुकेटर्स क्लब की नींव रखी गई। क्लब अपने सदस्यों के मनोरंजन के लिए न केवल कैंपों का आयोजन करता है बल्कि उनके योगदान के लिए उनकी सराहना भी करता है। आज का गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए ट्रांसफार्मेशन फेज को बखूबी निभाने के लिए दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में फरीदाबाद सहित गुरुग्राम, पलवल, साहिबाबाद आदि एनसीआर शहरों से भी सदस्यों ने भागीदारी की। 

इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों एवं सदस्यों का क्लब की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में हरियाणा एडुकेटर्स क्लब के कोर्डिनेटर अनिल रावल, महासचिव गौरव पाराशर, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, सचिव राखी वर्मा आदि की प्रमुख भूमिका रही। वहीं कार्यक्रम का संचालन सीवी सिंह ने किया।

मानव रचना और एसोचैम द्वारा आयोजित एजुकेशन लीडर्स समिट में प्रख्यात शिक्षाविदों ने नए युग के वैश्विक कौशल के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श

मानव रचना और एसोचैम द्वारा आयोजित एजुकेशन लीडर्स समिट में प्रख्यात शिक्षाविदों ने नए युग के वैश्विक कौशल के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श

फरीदाबाद, 20 मार्च, 2021: अग्रणी शिक्षाविदों ने आज मानव रचना शैक्षणिक संस्थान और ASSOCHAM इंडिया द्वारा आयोजित एजुकेशन लीडर्स समिट 2021 ‘The New-Age Global Skill Conundrum: Unlocking the next paradigm’ पे अपने विचार साझा किये |शिखर सम्मेलन ने दिल्ली एनसीआर के स्कूलों के प्रधानाचार्यों, नीति निर्माताओं और संस्था प्रमुखों को रणनीतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा के लिए एक मंच पे एकत्रित किया, ताकि दुनिया के शीर्ष 10 नवाचार-नेतृत्व वाले देशों में भारत के परिवर्तन को उत्प्रेरित करने के उद्देश्य पर विचार किया जा सके।अपने मुख्य भाषण में, CBSE के सचिव, श्री अनुराग त्रिपाठी ने कहा की, "एनईपी 2020 छात्रों के समग्र विकास के बारे में बात करता है जहां वे न केवल नौकरी पाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं बल्कि एक ऐसे समाज को विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं जहां करुणा और भारतीय लोकाचार हो। हम शिक्षा और ज्ञान आधारित शिक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं लेकिन कौशल और योग्यता का अनुप्रयोग कहां है। भारत को उस लंबी छलांग की जरूरत है जहां हमें अपनी युवा पीढ़ी को रोजगार के लिए कौशल प्रदान करने की आवश्यकता है। गतिशीलता को कौशल शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण, और मूल्यांकन के माध्यम से सीखने के परिणाम का विश्लेषण करने की दिशा में स्थानांतरित किया जाना है।"

डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एसोचैम राष्ट्रीय शिक्षा परिषद और अध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि "सतत विकास, समग्र विकास और सामाजिक विकास के विचार हमेशा मानव रचना डीएनए का एक हिस्सा रहे हैं और अब हमें कुछ प्रमुख चुनौतियों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है जो क्षमता-आधारित शिक्षण, शिक्षक उन्नयन, आधुनिक शिक्षाशास्त्र और मूल्यांकन हैं। हमें अपने शिक्षक समुदाय पे सबसे अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है क्यूंकि वो नीव धारक हैं उस आने वाले समाज की जिसकी कल्पना हम सब कर रहे हैं | "


मानव रचना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आई के भट्ट ने शिक्षाविदो का स्वागत किया और कहा कि अब पूरी दुनिया 'वर्चुअल यूनिवर्सिटी' के बारे में बात कर रही है और अब फोकस सिर्फ बुनियादी कौशल से एक समग्र विकास में बदल गया है और इस परिवर्तन को लाने की ज़िम्मेदारी कहीं न कहीं हमारे शिक्षकों पर है|


मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव ने NAAC के कार्यकारी अध्यक्ष पद्म श्री डॉ वीएस चौहान का स्वागत किया। डॉ श्रीवास्तव इस बात पर प्रकाश डाला गया कि शिक्षा कैसे विकास का आधार है और अब हम सभी को सामूहिक रूप से बदलाव लाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए | उन्होंने श्री अनुराग त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व और शानदार विचारशीलता को भी खूब सराहा |


पद्मश्री डॉ वीएस चौहान ने अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि को सभा के साथ साझा किया और कहा कि, “हमने शिक्षा और उससे परे सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, इस तथ्य से भी कोई इनकार नहीं करता है कि भारत ने एक लंबा सफर तय किया है। लेकिन हां, हमें उस सभी के लिए स्वामित्व लेने की जरूरत है, जो हम मानते हैं कि वांछनीय दिशा में नहीं जा रहे हैं।"


शिखर सम्मेलन में दो प्रासंगिक पैनल चर्चा शामिल थी। पहले पैनल में कर्नल सेंट्रल एकेडमी के कर्नल प्रताप सिंह थे; सुश्री मंजू गुप्ता, प्रिंसिपल, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा; सुश्री प्रियंका बरारा, प्रिंसिपल, - एमआरजी स्कूल दिल्ली; सुश्री सुरजीत खन्ना, प्रिंसिपल, डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद; और सुश्री संयोगिता शर्मा, निदेशक, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ने भी शिरकत की । उन्होंने इस बात पर विचार किया कि आधुनिक युग के बदलते रुझान और आवश्यकता के अनुसार हर स्तर पर आधुनिक शिक्षा सीखने और विकसित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना है |

दूसरे पैनल में डॉ. अश्विन फर्नांडिस, क्षेत्रीय निदेशक - QS मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और उत्तरी अफ्रीका; श्री नारायणन रामास्वामी, भागीदार और प्रमुख, शिक्षा और कौशल विकास अभ्यास - केपीएमजी, भारत; श्री वेंकटेश सर्वसिद्धि, वरिष्ठ प्रमुख - डिजिटल कौशल, नवाचार, भागीदारी और सीएसआर - एनएसडीसी; श्री अमरेन्द्र पाणि, संयुक्त निदेशक - अनुसंधान, AIU; तथा कर्नल गिरीश के शर्मा, निदेशक - योजना और समन्वय MREI; शामिल थे |

श्री नारायणन रामास्वामी ने साझा किया कि 2030 तक की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की कामकाजी उम्र की आबादी का एक तिहाई भारत से होगा, इसलिए हमारी अपनी शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देने की आवश्यकता प्रमुख महत्व की है।




डॉ. अश्विन फर्नांडीस, श्री रामास्वामी के दृष्टिकोण से सहमत थे और उन्होंने कहा कि वह आज के  युवाओं की 3 वैश्विक विशेषताओं को उजागर करना चाहते हैं, “युवा शिक्षार्थी निरंतर सीखने को सुदृढ़ करते हैं, एक नई वैश्विक नागरिकता स्थापित करने की इच्छा करते हैं, और वे आज से ही खुद को भविष्य के लिए तैयार करने को परस्पर प्रयत्न करते रहते हैं ”। उन्होंने आगे कहा कि इस बात पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि नौकरियां कैसे बदल रही हैं और जिस बदलती दुनिया का हम हिस्सा हैं उसके लिए विकसित कौशल सेट की आवश्यकता है।


श्री वेंकटेश सर्वसिद्धि ने डिजिटल कौशल पर जोर दिया, और ये बताया की अब डिजिटल साक्षरता को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाने की जरूरत है।


श्री अमरेन्द्र पाणि ने कहा कि हमें अंतर्राष्ट्रीय अभिविन्यास को देखते हुए पाठ्यक्रम को उन्नत करने की आवश्यकता है, और यह भी कि जब शिक्षण सहयोग की बात आती है, तो बहुत कुछ ऐसा है जिसे करने और बढ़ावा देने की आवश्यकता है। छात्र आदान-प्रदान, संकाय विनिमय और ऐसे कई अन्य कार्यक्रमों को

Sunday 14 March 2021

आरडब्लूए एसी नगर ने भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व विधायक सीमा त्रिखा को ज्ञापन सौंपा

आरडब्लूए एसी नगर ने भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व विधायक सीमा त्रिखा को ज्ञापन सौंपा

फरीदाबाद,14 मार्च  I रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ए.सी नगर का एक वर्ष पूरा होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन वैश्य धर्मशाला नीलम बाटा रोड फरीदााबाद में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,महापौर सुमन बाला,विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर उपस्थित थे। इस मौके पर रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ए.सी नगर की तरफ से प्रधान दिनेश बंसवाल ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को एसी नगर नियमित(अलाअमैंट) कराने बारे एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कई मांग रखी गई। ज्ञापन में स्थानीय निवासियों ने बताया कि एसी नगर जिस स्थिति में बसा हुआ है उसको उसी स्थिति में स्थाई किया जाए। गांधी कालोनी व फ्रर्टियर कालोनी की तर्ज पर उनकी कालोनी को भी नियमित किया जाए। कालोनी को स्थाई करने के लिए सरकार जो भी विकास शुल्क निर्धारित करेगी उसे एसी नगर वाले देने को तैयार है। कालोनी के अंदर से गुजर रहे नाले को साफ करके अंडरग्राऊड किया जाए। घर घर तक पानी व सीवरेज की व्यवस्था की जाए। कालोनी की हर सडक़ व गली को पक्का कर लाईट की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। 





उन्होनें कहा कि आपके इस ज्ञापन के विषय मे मैं और विधायक नरेन्द्र गुप्ता मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र जी से बात करेगें। उन्होनें कहा कि आपकी कालोनी एसी नगर के बिकास को लेकर हम सभी बहुत गंभीर है और आने वाले समय में आपकों कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि आपकी कालोनी को सभी मृलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए समय समय पर केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा निर्दशों या फिर डी प्लान के तहत विकास कराए जाते रहे है।  उन्होनें  कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों के हित के लिए कदम उठाए है जिससे कि वे खुशहाल और समृद्व बन सके। उन्होनें कहा कि एसी नगर के लोग हमेशा भाजपा के हक में खड़े रहे है जिसके लिए वे धन्यवादी है। श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि पांडाल में पहुंची भारी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग एसी नगर के विकास के लिए उम्मीद लेकर आए है और में भी उन्हें विश्वास दिलाती हुं कि उनके सपने पूरे होगें।



इस अवसर पर बशारत हुसैन, दीपक कुमार, अशोक कपूर, नवीन भट्ट, मोनू शर्मा,अनिल बैसला, सुनील बैसला, सुमन, अनिल बघेल, फरीद, हुसैन, राजन जी महाराज, राहुल यादव, मनोज शुक्ला, सुबोध कांत नीरज शर्मा, सुमित, बबलू, सुनील कुशवाहा,संजय, मुख्त्यार उफृ चिंटू, धर्मेंद्र, नितिन, नगेंद्र, सूरज अभिषेक, राज किशोर, लोचन, नेत्रपाल, मोहन, सपन, मोनी, राकेश बंसल, तेज प्रकाश, इमरान, सूरत सांवरिया, राजेंद्र सिंह, सुनील व अजीत मौजूद थे।

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि से मैं वाकिफ हूं : मूलचंद शर्मा

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि से मैं वाकिफ हूं : मूलचंद शर्मा

 फरीदाबाद ( बल्लभगढ़,) 14 मार्च।  हरियाणा सरकार के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास पूरे तप, तपस्या और बलिदान के साथ करने का प्रयास कर रहा हूंँ। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह बात रविवार को बाटा चौक पर मिलन वाटिका में होली मिलन समारोह में उपस्थित बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनी, सेक्टर और झुग्गी झोपड़ियों सहित तमाम क्षेत्रों में सड़कें, स्वच्छ पेयजल सप्लाई लाईनें, गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज, बिजली व बिजली की लाइटें और आधुनिक तकनीक से तैयार सीवरेज सिस्टम  के साथ गंदे पानी की निकासी, पार्को का सौंदर्यीकरण तथा सामुदायिक भवनों, धर्मशालाओं का निर्माण व नवीनीकरण में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आमजन के चहुंमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्प तरीके से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम कर रहे हैं।

  कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मैं बल्लभगढ़ का और मेरा बल्लभगढ़ के सभी नागरिकों का परिवार है। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 5 लाख की आबादी है और ढाई लाख के लगभग मतदाता है। ये  मतदाता सभी धर्मों,  मजबहों, 36 बिरादरी के सभी प्रांतों से आए वे लोग हैं जो यहां बसे हुए हैं। इन सभी लोगों को मैं अपने परिवार का सदस्य मानकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहना रहा हूं। उन्होंने कहा कि 2014 में बल्लभगढ़ का विकास कितना था और 2019 में कितना हुआ और 2021 तक कितना हो गया तथा आगे 2024 तक बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को विकास का रोल मॉडल बना दूंगा। बल्लभगढ़ के चहुंमुखी विकास के लिए धन की कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने होली मिलन समारोह में आए सभी समाज सेवी संगठनों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, वेलफेयर सोसाइटियों के प्रतिनिधियों और तमाम गणमान्य महिला व पुरुषों से बल्लभगढ़ के विकास के अमलीजामा पहनाने के लिए सुझाव साझा करने की अपील भी की।
  उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि से मैं वाकिफ हूं। मैंने अपने स्तर पर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 4 जोन बनाए हैं। नहर पार झुग्गी झोपड़ी, कॉलोनिया तथा  सेक्टर और ओद्योगिक क्षेत्र शामिल है। चारों जोनों का एक अलग अलग खाका तैयार करके इनका विकास कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं।

 कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए की धनराशि से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा विकास कार्य बल्लभगढ़ के सेक्टर- 4, सेक्टर सेक्टर 65 व सैक्टर- 64 के बाईपास पर मुंबई जाने के लिए जाने वाले छह मार्गीय सड़क का विकास लगभग 3600 करोड़ रुपये की धनराशि  से किया जाएगा। आगामी 3 वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा और फिर बल्लभगढ़ से मुंबई मात्र 13 से 14 घंटे में आराम से पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा शिक्षा, चिकित्सा, सड़कें बिजली की लाइटे पर सीवरेज व्यवस्था, आरएमसी रोड सहित अनेक विकास कार्य बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे हैं।


  उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के फैक्ट्री क्षेत्र सेक्टर- 24 और सैक्टर- 25 में आगामी माह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लगभग 140 करोड रुपए की धनराशि से सीवरेज व्यवस्था के कार्यों का शुभारंभ करवाया जाएगा। इसी प्रकार लगभग 160 करोड रुपए की धनराशि से बल्लभगढ़ बस स्टैंड को हरियाणा का सबसे बेहतर टर्मिनल बस स्टैंड बनाने का बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 270 लाख रुपये रुपए धनराशि की लागत से रानी की छतरी का विकास, 40 करोड़ रुपए की धनराशि की लागत से महिला कॉलेज, ₹10 करोड़ रूपये की धनराशि की लागत से सेक्टर-  3 में मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 9.50 करोड़ रुपए की धनराशि की लागत से लड़कों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल को तैयार किया गया है। इसी प्रकार साडे 12 करोड रुपए की धनराशि की लागत से लड़कियों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नवीनीकरण तीन मंजिला भव्य इमारत बनाई जाएगी। आगामी अप्रैल मई माह में करोड़ों रुपये की धनराशि से बल्लभगढ़ का लघु सचिवालय बनकर तैयार किया जाएगा।

 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वीटा प्लांट के 16 एकड़ क्षेत्र में 5 एकड़ में आधुनिक अस्पताल, 5 एकड़ में बच्चों के लिए स्टेडियम और 5 एकड़ क्षेत्र में संस्कृति स्कूल बनाया जाएगा। ढाई करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर 3 से भगत सिंह रोड को फोर लेन किया जाएगा। साढे 9 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम कैनाल से सेक्टर- 4 को जोड़ा जाएगा। डेड सौ लाख रुपये की धनराशि से सेक्टर- 55 से सेक्टर- 25 को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के तहत युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
 होली मिलन समारोह में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पार्षद भूरा, पार्षद दयानंद, पूर्व पार्षद दयाचंद, जयवीर खटाना, राकेश गुर्जर, हरप्रसाद गोड, बुद्धा सैनी, दीपक यादव, कपिल डागर, मुकेश डागर, निर्मल कुलश्रेष्ठ, प्रेम खट्टर, राकेश एडवोकेट, सेवा सिंह शर्मा, उदयवीर गिल, राजवीर, राजेश मंगला, जयप्रकाश, फखरुद्दीन अली अहमद, आजाद सिंह, मास्टर परशुराम, देवा सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।उन्होंने गुलाब के फूल बरसा कर होली मिलन समारोह की बधाइयां और तहे दिल से शुभकामनाएं दी।

   भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा अभूतपूर्व विकास कार्य करवा रहे हैं। विकास कार्यों के बारे दबी जुबान से विरोधी  पार्टियों के लोग सराहना कर रहे हैं। विकास के क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। ये जो विकास कार्यों की हाँ भरते हैं उसे निर्धारित समय पर पूरा भी करते है।

Friday 12 March 2021

एफआईए एवं मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद ने संयुक्त रूप से शुरू किया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

एफआईए एवं मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद ने संयुक्त रूप से शुरू किया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

 

फरीदाबाद, मार्च 13  I एफआईए एवं मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद में कार्यरत विभिन्न उद्योगों एवं कंपनियों के कर्मचारियों को स्वास्थ्य जागरूक बनाए के लिए शुरू किया"एफआईए - मैट्रो स्वास्थ्य जागरूकता अभियान"

पदम विभूषण ,पदम भूषण बीसीरॉय से सम्मानित मैट्रो अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर पुरषोत्तम लाल ने बताया कि" विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व के बहुत सारे देशों में आधे से ज्यादा कर्मचारी अनौपचारिक क्षेत्र के उद्योगों में कार्यरत है, और यह सब किसी स्वास्थ्य बीमा या सुविधा के अंतर्गत नहीं आते।

एक अनुमान के मुताबिक विकास शील देशों में लगभग सवा करोड़ लोग हर साल नॉन कम्युनि के बल डिसीज़ आधारित लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों से अपनी जान से हाथ धो बैठते है।"




फ़रीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री बीआर भाटिया ने इस मौके पर बताया किएक कर्मचारी औसतन अपना एक तिहाई जीवन अपने कार्य स्थल पर गुजारता है।कर्मचारियों की सेहत का किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का सीधा संबंध है।कार्य क्षेत्र पर उपस्थित विभिन्न प्रकार के जोखिम जैसे किगर्मी, शोर, धुल, रसायन, मशीन, स्ट्रेस इत्यादि बीमारियों को बढ़ाती है।कर्मचारी जोकि स्ट्रेस एवं इस परिस्तिथियों 




में कार्य के उपरांत उनके धूम्रपान करने, व्यायामना कर ने एवं अस्वस्थ भोजन कर ने की संभावना को बढ़ाते है।"

मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद के मेडिकल डारेक्टर एवं डाइरेक्ट रइंटरवेंशनल का र्डियोलॉजिस्ट डॉनी रज जैन ने बताया कि"विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हृदय रोग, सुनन ने की क्षमता में कमी, चर्मरोग, लंग कैंसर, उच्च रक्त चाप, मधुमेह आदि बीमारियां कार्य स्थल से जुड़ी हैं ।इस कारण यह बहुत भी जरूरी है कि कर्मचारी अपनी स्वास्थ्य जीवन शैली खान पान के प्रति जागरूक रहें। इसके लिए उन्हें अपनी दिन चर्या में सैर एवं व्यायाम, धूम्र पान पर सख्त रोक,अपने वजन पर कंट्रोल,४० साल से ऊपर के लोगों को साल में एक बार ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं सामान्य ख़ून की जाँच जरूर कराए ।यदि शरीर के को ई दर्द, गांठ, साँस फूलना आदि का कोई लक्षण देखें तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें, क्योंकि समय पर लीस लाह ईलाज़ पर खर्च एवं जीवन दोनों को बचाता है।"






मैट्रो अस्पताल के सीओओ एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मंजिन्दर भट्टी ने बताया कि"इन्हीं तथ्यों को देखते हुए एफआईए फ़रीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं मैट्रो अस्पताल फ़रीदाबाद ने फ़रीदाबाद में कार्यरत निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।इस अभियान के अंतर्गत फ़रीदाबाद की निजी कंपनियों के कर्मचारियों की जांच मैट्रो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम अगले साल में करेगी।फरीदाबाद में ४०० से ज्यादा उद्योग एवं इनमें  ४० लाख कर्मचारी काम करते है ।"

 

 

 जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद, 13 मार्च - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा भारत विकास परिषद (बीवीपी), फरीदाबाद और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्वविद्यालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। रक्तदान शिविर सुबह 9.30 बजे शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ एसडीएम, फरीदाबाद परमजीत चहल और कुलपति प्रो. दिनेश कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को नियमित रक्तदान के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. एस. के. गर्ग, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक गोयल, अन्य अधिकारी राज कुमार अग्रवाल, दिनेश गर्ग, एनएन बंसल, दिनेश गर्ग, राकेश गुप्ता, अजय अग्रवाल, जिला रैड क्राॅस के सहायक सचिव बिजेन्द्र सरौत, इशान कौशिक तथा विमल खण्डेलवाल भी उपस्थित थे। परिषद् के पदाधिकारियों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।

रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 150 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें छात्राओं की भागीदारी उत्साहजनक रही। प्रतिभागियों को रक्तदान के उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। शिविर का संचालन विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस समन्वयक सुशील कुमार द्वारा किया गया।




कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन अपने आप में शिक्षा का हिस्सा है, जो विद्यार्थियों को ‘देने के सुख’ की अनुभूति करवाता है और दूसरों के लिए मदद करने के लिए आगे आने की शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान की समाज की एक बड़ी सेवा है। इसके द्वारा काफी संख्या में लोगों की जान बचाई जा सकती है, खासकर ऐसे लोग जोकि किसी कारणवश दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। 

कुलसचिव डाॅ. एस. के. गर्ग ने कहा कि रक्तदान के लाभकारी पहलुओं को लेकर युवाओं को शिक्षित करने और सुरक्षित रक्त संचार के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है और उन्हें स्वैच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता है।

डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. लखविंदर सिंह, डिप्टी डीन डॉ अनुराधा पिल्लई और निदेशक युवा कल्याण डॉ प्रदीप डिमरी ने शिविर के संचालन में सहयोग देने के लिए भारत विकास परिषद और रेड क्रॉस के अधिकारियों का आभार जताया।

Wednesday 10 March 2021

 पाकिस्तान से विस्थापित पांच महिलाओं को सिलाई मशीनें की भेंट

पाकिस्तान से विस्थापित पांच महिलाओं को सिलाई मशीनें की भेंट

फरीदाबाद, 11 मार्च। भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा गत दिवस विश्व महिला दिवस के अवसर पर गांव नंगला में आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान से विस्थापित होकर फरीदाबाद में रह रही पांच महिलाओं को पैडल वाली सिलाई मशीनें वितरित कीं। सिलाई मशीनें प्राप्त करने वाली लाभपात्रों में कुमारी जमना, मैडम बलराम, कुमारी लक्ष्मी, श्रीमती भागभरी व कुमारी कौशल शामिल रहीं, जिन्होंने इस नेक कार्य के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया, इससे अब वे अपना व अपने परिवार का गुजर-बसर कर सकेंगी।

इस मौके पर भाविप माधव शाखा की प्रधान निधि जैन, सचिव प्रदीप गोयल व सहसचिव नरेंद्र बंसल ने  समारोह में शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र, महानगर बौद्धिक प्रमुख लक्ष्मण सिंह, राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रांत संचालिका रजनी गुलाटी, प्रांत संयोजक अरुण वालिया, सह प्रांत संयोजक महेश बजाज, सरबत दा भला चैरिटेबल संस्था के सेवादार कुलदीप सिंह साहनी, टोनी पहलवान, अनिल गोयल व गंगाराम का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा आज विश्व महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट करना सराहनीय कार्य है, इससे ये जरूरतमंद महिलाएं अपना व अपने परिवार के लिए जीविकापार्जन करने में सहायक होंगी, जिससे इन परिवारों के साथ समाज व देश का भी उत्थान होगा।


वहीं भाविप माधव शाखा की प्रधान निधि जैन, सरबत दा भला चैरिटेबल संस्था के सेवादार कुलदीप सिंह साहनी व टोनी पहलवान ने कहा कि  सबको एक होकर देश के विकास के लिए सोचना चाहिए। ऐसा करने से ही हमारा देश एक सशक्त भारत बन सकेगा। सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आर्थिक सहायता अवश्य करनी चाहिए। महिला दिवस के मौके पर आयोजकों ने सभी महिलाओं को गुलाब के फूल भेंट कर महिला दिवस की हार्दिक शुभकमनाएं दीं।
 जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

फरीदाबाद, 11 मार्च - स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा स्थानीय एसएसबी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदाबाद के सहयोग से आज निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। 

कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने चिकित्सा केंद्र द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लाभ के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम को चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर शर्मा के देखरेख में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार तथा कुलसचिव डाॅ. सुनील कुमार गर्ग ने शिविर का जायजा भी लिया।



एसएसबी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदाबाद के तीन चिकित्सकों की टीम, जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. मोहित अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा डाॅ. अनूपम कुमार वासने शामिल थे, ने विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को हृदय रोग, आर्थोपेडिक और स्पोट्र्स इंजुरी से रोकथाम, निदान और उपचार के बारे में बताया तथा उनकी चिकित्सा जांच एवं स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। इसके अलावा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हड्डी संबंधी रोगों को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए ब्लड प्रेशर चेक-अप, ब्लड शुगर चेक-अप, ईसीजी, बीडीएम हड्डियों की जांच के लिए बीएमडी टेस्ट निःशुल्क किए गए। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा लाभ उठाया।

Monday 8 March 2021

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शूटर शवेता चौधरी को सम्मानित किया 

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शूटर शवेता चौधरी को सम्मानित किया 

फरीदाबाद, 8 मार्च।  भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि महिला शक्ति अपरंपार है। महिला एवं पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं। एक सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है और एक सफल महिला के पीछे एक पुरुष का हाथ होता है।

  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्यमंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय कन्वेंशन हॉल में आज महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वर्ष 2014 में पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बेटी को आगे बढ़ाओ,बेटी को आगे बढाओ अभियान की शुरुआत करके महिलाओं के प्रति साकारात्मक सोच को क्रियान्वित करने काम किया था। 



सरकार द्वारा महिलाओं के लिए महिला समूह बनाकर उन्हें स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हम महिलाओं को माँ,बहन,पत्नी और बेटी के रुप में देखते हैं। महिलाएं करुणा का सागर होती हैं।  महिला दिवस को विधायक सीमा त्रिखा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,मेयर सुमन बाला, राजबाला सरदाना,प्रवीण जोशी, रेनू भाटिया,प्रतिभा तिवारी, ममता राठौर, किरण चौधरी सहित कई गणमान्य महिलाओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

1500 women administered COVID19 vaccine for free at Fortis Hospitals on Women’s Day

1500 women administered COVID19 vaccine for free at Fortis Hospitals on Women’s Day

FARIDABAD : 8th March 2021: Celebrating International Women’s Day, Fortis Healthcare – one of the largest healthcare providers in India, vaccinated more than 1500 women for free across their network. The candidates were selected as per government specified qualifiers. The vaccination took place in Delhi, NOIDA, Faridabad, Gurugram, Mumbai, Bengaluru, Chennai, Kolkata, Mohali, Jaipur and Ludhiana.

 

Dr Ashutosh Raghuvanshi, Managing Director and CEO, Fortis Healthcare shared, “Women play a stellar role both at work and home. At Fortis Healthcare, women account for around 60% of the workforce and play an integral role in the success of the organization, as clinicians, healthcare workers, frontline staff, and others. Women’s health has always been a priority us and todays gesture of providing free vaccination to women was an expression of our gratitude. We wish every woman in India success and good health on International Women’s Day”.   


 

Sharing her experience, daughter of a 66-year-old senior citizen said, “This is a great initiative undertaken by Fortis Healthcare to provide free vaccinations to women across India on the occasion of International Women’s Day. I urge everyone to get themselves vaccinated. My mother is elderly and a patient of rheumatoid arthritis, often in pain with frozen shoulders. The hospital staff was empathetic of her condition and the vaccination process was smooth and efficient. Every woman sitting in the room was filled with positivity and warmth”.

 बलजीत कौशिक ने किया महिलाओं का सम्मान

बलजीत कौशिक ने किया महिलाओं का सम्मान

फरीदाबाद। फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने सैक्टर-9 कार्यालय पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का अयोजन किया। इस अवसर पर श्री कौशिक ने कांग्रेस पार्टी से जुडी महिलाओं का बुके देकर सम्मान किया।


उन्होने कहा आज पूरी दुनियां में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया है। उन्होने कहा भारत में महिलाओं की आवादी 49 प्रतिशत है, इसलिए भारत के विकसित होने की कल्पना हम महिलाओं के बिना नहीं कर सकते। श्री कौशिक ने कहा कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए जितना काम पुरूषों ने किया, उतना ही भूमिका महिलाओं की भी रही है। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदरा गांधी के काम को भारतवासी कभी भुला नहीं सकते हैं।


श्री कौशिक ने कहा महिलाओं ने देश में बहुत बडे बडे काम किये हैं। ऐसी अनेक महिलाएं है जिन्होने देश का नाम दुनियां में रोशन किया है। इनमें प्रमुख रूप से माता सावित्री बाई फूले का नाम है जिन्होने विपरीत परिस्थतियों में महिलाओं को शिक्षित किया। ऐसे ही मदर टेरेसा, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, कल्पना चावला सहित अनेक महिलाएं हैं जिन्होने अपनी प्रतीभा का लोहा मनवाया और बडा मुकाम हांसिल किया। श्री कौशिक ने जिले में कांग्रेस को मजबूत करने वाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा यह सभी महिलाएं कांग्रेस की रीड हैं और हमेशा पार्टी के काम को पूरी ईमानदारी के साथ करती हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री सरला भामौत्रा, रेनू चौहान, सुनीता फागना, मालवती पांचाल, शशी शर्मा, सोनू चौधरी, गंजना लम्बा, पम्मी मान, लॉडो देवी, भगवानी देवी, अफसरी देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, सरोज देवी, सुनीता देवी, कांता देवी, श्यामली, अंजू देवी, पुष्पा देवी, सरस्वती, ओमवती, कमलेश, जमुना, राजेश, सहित अनेक महिलाओं को फूलमालाएं देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अश्वनी कौशिक, प्रेम धीमान, भगतराम शर्मा, विकास फागना, जय भगवान भारद्वाज सहित अनेक लोग मौजूद थे।
 विश्व महिला दिवस पर "महिला आत्मरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन सम्पन

विश्व महिला दिवस पर "महिला आत्मरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन सम्पन

FARIDABAD : 8 MARCH I फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' द्वारा फाइटिंग फिट प्लेनेट प्रशिक्षण केद्र, अचीवर्स शॉपिंग माल,  सेक्टर-49, फरीदाबाद में 'भारत विकास परिषद् माधव शाखा' एवं 'क्रीड़ा भारती फरीदाबाद' के सहयोग से दिनांक 8 मार्च को 'विश्व महिला दिवस' के अवसर पर "महिला आत्मरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन किया गया । 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में फरीदाबाद से महिला किकबॉक्सिंग प्रशिक्षिका श्रीमती अंजू शर्मा एवं अजय कुमार सैनी, श्री पंकज कुमार एवं श्री सचिन कुमार प्रशिक्षण उपस्थित थे।

फाइटिंग फिट प्लेनेट के संचालक विकास अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आत्म सुरक्षा ,योगा , फिटनेस के गुर सीखे । इस मोके पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने आनंद मेहता को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । 


हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की आज बदलते परिवेश में आप अपनी रक्षा स्वयं कैसे कर सकते हैं, यह एक बड़ा प्रश्न है इसी को देखते हुए 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' ने इस तरह का जागरूकता शिविर लगाया है. कार्यक्रम के उपरान्त सभी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

Sunday 7 March 2021

फरीदाबाद में सडक़ों की दशा में सुधार के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर व कनैक्टिविटी के संबंध में नीति तैयार की गई

फरीदाबाद में सडक़ों की दशा में सुधार के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर व कनैक्टिविटी के संबंध में नीति तैयार की गई

 

फरीदाबाद, 8 मार्च । हरियाणा सरकार का लक्ष्य एमएसएमई सैक्टर का विकास और रोजगार में बढ़ौतरी है और इस संबंध में विभिन्न योजनाओं द्वारा उद्योगहित में कार्य किया जा रहा है। एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल ने यहां पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फरीदाबाद के साथ आयोजित एमएसएमई कन्क्लेव में उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने अपने उद्देश्य के अनुरूप औद्योगिक नीति 2020 तैयार की है ताकि विकास को और तीव्र गति प्रदान की जा सके।

श्री अग्रवाल ने बताया कि फरीदाबाद में सडक़ों की दशा में सुधार के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर व कनैक्टिविटी के संबंध में नीति तैयार की गई है। आपने बताया कि अतिरिक्त एफएआर उद्योगों के लिये स्वीकृत कर दिया गया है ताकि श्रमिकों को रोकने संबंधी प्रबंधों को बेहतर बनाया जा सके। यही नहीं ग्रुप हाउसिंग साईट्स को भी अनुमति प्रदान की जा रही है।  जेवर एयरपोर्ट तथा यमुना एक्सप्रेस हाइवे के लिये रोड़ कनेक्टिविटी के संबंध में जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध में एमएसएमई सैक्टर के हित में योजनाएं जारी हैं।

इससे पूर्व श्री अनुराग अग्रवाल व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिये प्रभावी पग उठाने का आग्रह किया।  श्री मल्होत्रा ने श्री अग्रवाल से आग्रह किया कि वे कोर्ट केसिज तथा विभिन्न कारणों से लंबित प्रोजैक्टों को पूरा करने के लिये कदम उठाएं। आपने डीएलएफ तथा एनआईटी क्षेत्र में कॉमन इफलुएन्ट ट्रीटमैंट प्लांट स्थापित करने, नॉन कन्फर्मिंग एरिया में उद्योगों को नियमित करने, 70 प्रतिशत से अधिक उद्योग होने की स्थिति में औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने का आग्रह करते हुए जानकारी दी कि एक सर्वे के अनुसार 212029 उद्योगों में से 15246 यनिट नॉन कन्फर्मिंग क्षेत्र में कार्यरत हैं। 

पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के हरियाणा स्टेट चैप्टर के चेयर प्रणव गुप्ता ने कहा कि कृषि के बाद एमएसएमई सैक्टर ऐसा क्षेत्र है जहां सबसे अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। आपने कहा कि एमएसएमई सैक्टर को प्रोत्साहन देने के लिये प्रभावी नीतियां जरूरी हैं जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर तथा वित्त संबंधी योजनाएं आवश्यक हैं। ईवाई के प्रबंधक श्री उपेंद्र सिंह ने अपनी प्रेजैन्टेशन में सरकार द्वारा एमएसएमई सैक्टर के हित में जारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्री उपेंद्र सिंह ने कहा कि टैक्सटाईल, आटोमोबाइल, फूड एंड ब्रेवरज और इंजीनियरिंग सैक्टर में एमएसएमई सैक्टर की काफी भागीदारी है। 

पीएचडी चैम्बर के हरियाणा स्टेट को-चेयर निखिल सरदाना ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते विश्वास व्यक्त किया कि यह कान्कलेव निश्चित रूप से एमएसएमई सैक्टर के लिये काफी उपयोगी रहेगा।  इस अवसर पर सर्वश्री विजय राघवन, पवन कोहली, टी सी धवन, राकेश जग्गी, अनिल जैन, दीपक मुखी, कुलदीप सिंह, अश्विनी खन्ना, सुनील गुप्ता, ए के सिंघल, एस के दिलबागी, सोम दुआ, रविन्द्र नाथ, वी थ्यागरंजन, अमित कोच्छर, राजेश देशवाल, एस एस सरोत, सुभाष मदान, समर, बिजेंद्र बंसल सहित एचएसआईआईडीसी और डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 एशियन कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का फाइनल एडिटर 11 ने जीता

एशियन कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का फाइनल एडिटर 11 ने जीता

FARIDABAD : 7 MARCH I                                                                                    एशियन कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का फइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सर्वोदय हॉस्पिटल और  एडिटर 11  की टीम के बीच खेला गया , सर्वोदय हॉस्पिटल  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का निर्णेय लियाऔर एडिटर 11 के सामने अपने सभी विकेट गवाकर  94 रन का लक्ष्य रखा  । सर्वोदय हॉस्पिटल रामेश्वर राजपूत ने 22 बाल में 23 बनाए जिसमें 1 चौक्का और 2 छक्के शामिल थे 

देवेंदर ने 10 बॉल में 15 रन बनाए विशाल राजपूत ने 10 बॉल में 7 रन बनाए आशीष तोमर ने 29 बॉल में 20 रन बनाए  

एडिटर 11

के एस राणा ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए

अंकित भार्गव ने 3.ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए

राजिंदर बिष्ट ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया

जवाब में एडिटर 11 की टीम ने अपना कोई भी विकेट गवाए आसानी से 94 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया

एडिटर 11

राजिंदर बिष्ट ने 20 बॉल में 29 रन बनाए जिसमें 3 चोक्के औरछक्के

अलोक ने 32 बॉल में 61 रन बनाये जिसमें 4 चोक्के और 5 छक्के





सर्वोदय अस्पताल

आशीष तोमर ने 2 ओवर में 15 रन दिए

महेश ने 2 ओवर में 28 रन दिए

देवेंदर ने 1 ओवर में 18 रन दिए

प्रदीप और रामेश्वर ने भी 1-1 ओवर में 11 रन दिए

 

मैन  ऑफ़ दी  मैच - के एस राणा - एडिटर 11

बेस्ट बैट्समैन - रामेश्वर राजपूत - सर्वोदय अस्पताल

बेस्ट बॉलर  - महेश - सर्वोदय अस्पताल

मैन  ऑफ़ दी सीरीज - रामेश्वर राजपूत - सर्वोदय अस्पताल

दा क्रिकेट गुरुकुल ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

दा क्रिकेट गुरुकुल ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

 

FARIDABAD : 7 MARCH I  6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना u-19 क्रिकेट टूर्नामेंट( सेमी फ़ाइनल)मैच में दा क्रिकेट गुरुकुल ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम को 7 विकेट से हराया  I यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50 ओवर का था ये मैच दा क्रिकेट गुरुकुल ओर एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब के साथ खेला गया ।  दा क्रिकेट गुरुकुल ने टॉस जीत कर  पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 307 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए सुमित चिंकारा ने 112 रन,शिवांश गौतम ने 50 रन ओर अमन गुरनानी ने 43 रन बनाए  

दा क्रिकेट गुरुकुल की और से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडु ओर सलमान खान ने 2-2 विकेट ओर पाहुल ने 1 विकेट लिया  ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दा क्रिकेट गुरुकुल टीम ने 46 ओवर में 3 विकेट में 311 रन बनाकर लक्स को हासिल किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत सिंह  ने 158 रन,मदस्सर अली ने 64 रन ओर सचिन ने 41 रन बनाए एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए शौर्य मलिक,हिमांशु भाटी ओर अंश चौधरी ने 1-1 विकेट लिए श्री लाखन (एंपायर) के दुआरा मेन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार अनिकेत सिंह को दिया गया (दा क्रिकेट गुरुकुल) (अनिकेत सिंह ने 112 बॉल मे 22 चोंके ओर 4 छक्के लगाकर 158 रन बनाए )

Tuesday 15 December 2020

एस के जे सी ए ने नीरवाना क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया

एस के जे सी ए ने नीरवाना क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया

                                                 

फरीदाबाद : 6th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट (फ़ाइनल मैच)में एस के जे सी ए ने नीरवाना क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 40-40 ओवर का था ये मैच एस के जे सी ए ओर नीरवाना क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया  इस मोके पर आज के मुख्य अतिथि श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर  श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी आदि उपस्थित रहे नीरवाना क्रिकेट अकादमी  ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया एस के जे सी ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 252  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए आयुष नेगी ने 71 रन,भारत रावत ने 70 रन ओर मुदस्सर अली ने 53 रन बनाए नीरवाना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमान अल्वी ने 2 विकेट, ईशान ने 1 विकेट लिया  इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नीरवाना क्रिकेट अकादमी टीम को 35.4 ओवर में 10 विकेट में 198 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा| टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अंश यादव ने 48 रन,बित्तल कुमार ने 46 रन ओर अदित  ने 20 रन बनाए  एस के जे सी ए की और से गेंदबाजी करते हुए वासु यादव ओर आयुष नेगी ने 3-3 विकेट,अनिल सिंहमार,पाहुल ओर रोहित राणा ने 1-1 विकेट लिए श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी के दुआरा आयुष नेगी को मैन ओफ दा मैच का पुरस्कार  दिया गया I(एस के जे सी ए)श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी के दुआरा (विनर टीम)I(एस के जे सी ए)को 15000 or (रुन्नर उप) टीम (नीरवाना क्रिकेट अकादमी)को 10000 का कैश प्राइज़ दिया गया मेन ऑफ़ दा सिरीज़ आयुष नेगी (एस के जे सी ए) बेस्ट बेस्टमेन ऑफ़ दा टूर्नामेंट अहान पोडार (दा क्रिकेट गुरुकुल) बेस्ट बोलर ऑफ़ दा टूर्नामेंट अमान अल्वी (नीरवाना क्रिकेट अकादमी) बेस्ट फ़ील्डर ऑफ़ दा टूर्नामेंट वैभव यादव (दा क्रिकेट गुरुकुल) I 


Tuesday 12 May 2020

अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले एमएसएमई के लिए बढ़ने वाली है और मुश्किलें: छोटे उद्योगों को राहत की जरूरत : रमणीक प्रभाकर

अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले एमएसएमई के लिए बढ़ने वाली है और मुश्किलें: छोटे उद्योगों को राहत की जरूरत : रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद : 12 मई I  मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव रमणीक प्रभाकर ने कहा एमएसएमई आर्थिक विकास, नवाचार और रोजगार सृजन के सबसे बड़े संवाहक हैं भले ही ये  आकार में छोटे हों, लेकिन देश की तरक्की में उनकी बड़ी अहमियत है मौजूदा कोरोना संकट का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव भी उन पर ही पड़ता दिख रहा है, क्योंकि उनके पास बड़ी कंपनियों जितने संसाधन नहीं हैं। चूंकि मांग में लगातार गिरावट जारी है और हाल-फिलहाल सुधार के आसार नहीं दिखते इसलिए इन उद्यमियों के लिए कर्ज की अदायगी से लेकर कर्मचारियों को वेतन देने जैसी जिम्मेदारियों को पूरा करना भी मुश्किल होगा।

छोटे उद्यमियों के समक्ष वेतन, बिजली बिल, किराया, कर्ज जैसी समस्याएं मुंह बाएं खड़ी हैं

उन समस्याओं का खाका खींचा जाना बेहद आवश्यक है जिनसे एमएसएमई करीब साल भर तक जूझने को मजबूर होंगे।
 लॉकडाउन समाप्ति के कम से कम तीन महीने तक तो ये दुश्वारियां बहुत परेशान करने वाली हैं। तमाम छोटे उद्यमों को इस संकट से भी दो-चार होना पड़ सकता है कि उनके ऑर्डर निरस्त हो जाएं। छोटे उद्यम पीएसयू और बड़ी दिग्गज कंपनियों से भुगतान में लेटलतीफी जैसी समस्याएं भी झेलते हैं। आने वाले महीनों में यह समस्या और विकराल हो सकती है। चूंकि इन इकाइयों में काम करने वाले अधिकांश कामगार अपने गांव-घर की ओर कूच कर गए हैं ऐसे में उन्हेंं सामान्य कामकाज बहाल करने में लंबा समय लग सकता है।

 इसी तरह ऑर्डर निरस्त होने, श्रम विवादों, कर्ज के मूल और ब्याज की अदायगी होने जैसे तमाम कारणों के चलते  कदमों की भी बाढ़ सकती है। मुश्किलों के ऐसे भंवर में फंसे एमएसएमई को उबारने में बैंक और एनबीएफसी भी हिचक दिखाएंगे ऐसी स्थिति में सरकार से अपेक्षाएं बढ़ना स्वाभाविक है। भारत सरकार को कई मोर्चों पर सक्रियता के साथ कदम उठाने होंगे।  इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड संहिता, 2016 यानी आइबीसी के तहत ऋणदाताओं द्वारा एमएसएमई को उचित रियायत दी जाए ताकि उन्हें संपदा बिक्री में बेहतर हिस्सा मिल सके। उनके खिलाफ आइबीसी में मामला भी दर्ज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे अधिकांश मामलों में अभी तक समाधान नहीं निकल सका है और अंतत: वे संपदा बिक्री की ओर ही बढ़ रहे हैं। एक लाख या उससे अधिक के डिफॉल्ट के मामलों में एमएसएमई को इस संहिता के उपयोग की अनुमति दी जानी चाहिए जैसा कि हालिया अधिसूचना से पहले सौ लाख तक के मामले में था।

एमएसएमई से जुड़े मामलों में त्वरित फैसलों के लिए सरकार को अलग ट्रिब्यूनल्स गठित करने चाहिए। सराफेसी एक्ट को भी एक साल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया जाए। लॉकडाउन के दौरान दिए गए वेतन और मजदूरी के 50 प्रतिशत हिस्से को कैरी फारवर्ड प्रावधान के साथ आयकर में छूट दी जानी चाहिए या फिर उसका भुगतान ईएसआइसी-सरकार द्वारा किया जाए। बिजली के मामले में भी बिजली का  कनेक्शन किसी सूरत में काटा जाए। इसके साथ ही भुगतान परिदृश्य के आधार पर ही एमएसएमई को उनका जीएसटी बकाया अदा करने की अनुमति दी जाए।  एमएसएमई की समस्याएं इतनी व्यापक हैं कि केवल सरकार के भरोसे ही उनका समाधान संभव नहीं, इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थान की भी अहम भूमिका है। एमएसएमई ने किसी किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से मियादी कर्ज लिया होता है। ऐसे में उन्हें राहत देने के लिए लॉकडाउन हटाए जाने के छह महीने तक इनकी किस्तों की मियाद नए सिरे से तय की जाए। इन मियादी कर्जों के तीन वर्षों में पुनर्भुगतान के प्रावधान के साथ ही उसमें छह महीनों की स्थगन अवधि की भी गुंजाइश हो।  रिजर्व बैंक को लॉकडाउन के दौरान सभी कर्जों पर ब्याज माफ कर देना चाहिए। सभी एमएसएमई को एक बार कर्ज पुनर्गठन का मौका मिले जिसमें एनपीए खातों को भी शामिल किया जाए। पुनगर्ठन के बाद सभी एमएसएमई को स्डैंडर्ड रूप में वर्गीकृत करें। विल्फुल डिफॉल्टरों को इस योजना से अलग रखा जा सकता है। 

बाहरी क्रेडिट रेटिंग-सिबिल की आवश्यकता को भी अगले दो वर्षों के लिए खत्म कर देना चाहिए। मौजूदा इकाइयों के लिए अतिरिक्त तदर्थ कार्यशील पूंजी में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए। आरबीआइ और भारतीय बैंक संघ यानी आइबीए को चाहिए कि वे बैंकों से एमएसएमई के लिए एक साझा राहत योजना तैयार करने के लिए कहें।  चूंकि कोरोना के कहर के चलते इतनी दिक्कतें अचानक से गई हैं तो भुगतान के मोर्चे पर समस्याएं भी आएंगी। ऐसे में समय रहते उनके समाधान पर भी विचार किया जाए। इस स्थिति में पीएसयू और सभी सरकारी विभागों द्वारा एमएसएमई के बकाये का तत्काल भुगतान किया जाना चाहिए। यदि लॉकडाउन से पहले किसी ऑर्डर के मामले में आदेश एमएसएमई के पक्ष में आया हो तो उनके खिलाफ अपील की अनुमति दी जाए। अपने सभी आर्पूितकर्ता एमएमएमई के लिए पीएसयू-सरकारी विभागों द्वारा लैटर ऑफ क्रेडिट जारी किया जाना चाहिए। उचित खरीदारों के साथ एमएसएमई के सभी लेनदेन केवल टीआरईडीएस के जरिये होने चाहिए।  संकट के दौर में हमें सूक्ष्म एवं लघु उपक्रम सुविधा परिषदों यानी एमएसईएफसी को भी सशक्त बनाना होगा। प्रत्येक जिले में इसकी एक शाखा गठित की जाए जिनकी सुनवाई के लिए राज्य स्तर पर अपीलीय इकाई बने। इसमें सभी एमएसएमई को शामिल किया जाए। ऑनलाइन कॉज लिस्ट और आदेश एमएसईएफसी की एक साझा वेबसाइट पर उपलब्ध होने चाहिए। इसके फैसलों को राजस्व वसूली अधिनियम के तहत प्रर्वितत किया जाना चाहिए।

कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजा संकट एक बहुत बड़ी आपदा है फिर भी विश्वास है कि हम भारतीय इस आपदा को एक अवसर बनाएंगे। एमएमएमई मंत्री नितिन गडकरी ने भी बार-बार इस संकल्प को दोहराया है। सस्ते श्रम, युवा पीढ़ी और नई कंपनियों के लिए कर की न्यूनतम दर जैसे कई आकर्षक पहलू इस दौर में भारत को आकर्षक बनाते हैं। वहीं अमेरिका और चीन के बीच तनातनी भी भारत के लिए फायदेमंद हो सकती है।