Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Wednesday 10 January 2018

फरीदाबाद के मर्डर और पलवल के डबल मर्डर में शामिल हत्यारोपी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

फरीदाबाद के मर्डर और पलवल के डबल मर्डर में शामिल हत्यारोपी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

फरीदाबाद 10 जनवरी : फरीदाबाद की सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच तीन ने बीती 27 सितम्बर को भैंसरावली में दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या के अलावा पलवल के बढ़ौली गांव में चेयरमैन संतराम और उसके भाई का डबल मर्डर  करने वालो में शामिल एक हत्यारे को गिरफ्तार करने में  सफलता हासिल की है. हालांकि पकडे गए आरोपी के तीन साथी अभी भी फरार है. पुलिस ने पकडे गए हत्यारे अंकित के कब्जे से प्रमोद की ह्त्या में प्रयोग किया गया कट्टा और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद कर लिए है. इसके अलावा इस हत्यारोपी ने पूछताछ में कई संगीन वारदाते भी कबूली है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर फरार आरोपियों को  पकड़ने के  लिए दबिश दे रही है।  

 क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह युवक अंकित है जो भैंसरावली में दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या के अलावा पलवल के बढ़ौली गांव में चेयरमैन संतराम और उसके भाई के डबल मर्डर में भी शामिल रहा है. देखने में भोला भाला दिखाई दे रहा यह युवक वास्तव में खूंखार अपराधी है. जिसने अपने तीन साथियो  के साथ मिलकर हत्याओं को अंजाम दिया। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के इंचार्ज सतेंद्र सिंह ने बताया की उनकी टीम ने 27 सितम्बर 2017 को  भैंसरावली में दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या के मामले में अंकित को  गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने बताया की यह ह्त्या रंजिश के तहत की गयी थी. क्राइम ब्रांच इंचार्ज ने  बताया की रंजिश के चलते 27 सितम्बर को अरुण , पवन उर्फ़ हरिया और  सन्तु ने आरोपी अंकित के साथ मिलकर प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या उस समय सुबह सवेरे की थी जब वह दूध बेचने जा रहा था. उन्होंने बताया की आरोपी अंकित को इस मर्डर में तीन जनवरी को गिरफ्तार किया था और छह  दिन के पुलिस रिमांड पर पूछताछ की गयी. इस पूछताछ में आरोपी ने कबूला है की भैंसरावली में प्रमोद की ह्त्या के अलावा वह पलवल के बढ़ौली गांव में चेयरमैन संतराम और उसके भाई का डबल मर्डर  करने वालो में भी शामिल था और इस ह्त्या में प्रयोग किया गया कट्टा और तीन ज़िंदा कारतूस भी आरोपी से बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया की इन आरोपियों ने भिवानी में एक सुनार की दूकान में लूटपाट की वारदात को कबूलने के अलावा नोएडा में एक ब्रेजा गाडी को  लूटने की वारदात स्वीकार की है।  उन्होंने बताया की बीती 13 दिसंबर को इन आरोपियों ने भैंसरावली गांव में पुराणी रंजिश के चलते हननी को मारने के लिए उसके घर पर ताबड़ तोड़ फायरिंग की थी. उन्होंने बताया की गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर फरार आरोपियों को गिरफ्तार के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.  

गिरफ्तार आरोपी अंकित ने बताया की  उसके  साथी  हरिया की पुरानी रंजिश थी  जिसके चलते उन्होंने गांव के दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या गोलियां मारकर की थी जिसमे उसके तीन साथी शामिल थे. जो  फरार है. पकडे जाने के बाद अब आरोपी पछता रहा है.                      

Tuesday 9 January 2018

क्राईम ब्रांच एन आई टी ने वाहन व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपियों को किया  गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच एन आई टी ने वाहन व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 फरीदाबाद 9 जनवरी। फरीदाबाद की बड़खल क्राइम ब्रांच 5 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है ,पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो इन शातिर चोरो ने कई वारदातों को नजाम देने की बात कबूली जिसके बाद पुलिस ने इनके कब्जे से 5 भैस ,2 पिकअप ,एक सेंट्रो कार ,एक बाइक सहित 60000 नगदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी भैस चोरी करने का काम करते थे और चोरी करने से पहले मौके की रैकी करते थे फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। वही पुलिस ने बताया की पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी। 

 पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह पाँचो  आरोपी बड़े शातिर चोर है और यह किसी कार, बाइक या घर में चोरी करने के आरोप में नहीं पकडे गए , बल्कि ये तो भैस चोरी के आरोप में पकडे गए है। आरोपी भैसो को अपना निशाना बनाते थे और उन्हें चोरी कर बेच देते थे। पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने पुलिस के लिए सर दर्द बने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो आये दिन फरीदाबाद में भैस चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहा था। पकडे गए आरोपियों में दो आरोपी आरिफ और ईसुब पहले भी 3 /4 मुकदमो में थाना नगीना में भैस चोरी करने के आरोप में पकडे जा चुके है। और भोंडसी तथा फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद  रह चुके है। पकडे गए 5 आरोपियों में तीन आरोपी  नुहुँ जिले के तथा दो आरोपी फरीदाबाद के धौज के रहने वाले है। पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले मौके की रैकी करते थे और फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरीदाबाद में चोरी की वारदात को अंजाम देने आये थे जिन्हे पुलिस ने खोरी गाँव के नजदीक पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिया गया । और आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने कई घटनाओ को अंजाम देने की बात कबुली जिनके कब्जे से पुलिस ने 5 भैस ,2 पिकअप ,एक सेंट्रो कार ,एक बाइक सहित 60000 नगदी बरामद की है।

Thursday 14 December 2017

शातिर पशु चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार - पुलिस कमिश्नर ने किया खुलासा

शातिर पशु चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार - पुलिस कमिश्नर ने किया खुलासा

फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर श्री राजेश चेचि के ने़त्रत्व में प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 65 निरीक्षक वरूण कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई औमप्रकाश, ए.एस.आई संदीप, एच.सी संदीप, एच.सी अत्तर, सिपाही संदीप, आसिद, अरशद, हरदीपने सराहनीय कार्य करते हुए अंतर्राजीय पशु तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर सदर बल्लबगढ व सै0 55 एरिया से चोरी भैंस व गाय की करीब 20 वारदात सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।


आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्डः-

पुलिस आयुक्त ने बताया कि निमका जेल के रिकार्ड के अनुसार उपरोक्त आरोपिगण के खिलाफ पहले भी चोरी व लुट के 15 मुकदमें पलवल, 3 मुकदमें दिल्ली, 2 राजस्थान, 3 फरीदाबाद, 1 मेवात में दर्ज है। सभी आरेापीयान इन केसों में जमानत पर चल रहे है।

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने क्राईम ब्रांच सै0 65 प्रभारी निरीक्षक वरूण और उनकी टीम को सम्मानित कर हीरों आफ द विक बनाया।

श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी ने आज दिनांक 14.12.17 को प्रेस वार्ता के दौरान क्राईम ब्रांच सै0 65 प्रभारी निरीक्षक वरूण व उनकी टीम को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।

आप को बताते चले कि इंस्पेक्टर वरूण व उनकी टीम ने कुछ दिनों पहले बल्लबगढ एरिया से 25 लाख के मोबाईल चोरी वाले केस को सुलझाने व चंद दिन पूर्व एक अन्य मोबाईल चोरी के केस में चोरों को रंगे हाथो गिरफतार करने व पशु चोरी वाले केस को सुलझाने पर उनको प्रशांसा पत्र व ईनाम देकरहीरो आफ द विक बनाया व उनकी हौसला अफजाई की।

Friday 1 December 2017

  प्रेम प्रसंग में एक प्रेमी युगल ने चाकू से एक दूसरे पर वार करके अपनी जान देने की कोशिश

प्रेम प्रसंग में एक प्रेमी युगल ने चाकू से एक दूसरे पर वार करके अपनी जान देने की कोशिश

 फरीदाबाद: 1 दिसम्बर : प्रेम प्रसंग में आ रही दुष्वारियों के चलते एक प्रेमी युगल ने चाकू से एक दूसरे पर वार करके अपनी जान देने की कोशिश की. मामला रोजगार्डन फरीदाबाद का है जहाँ घायल पड़े युवक युवती को एक राह चलते व्यक्ति ने जब इन दोनों को घायल पड़े देखा तो वह इन दोनों को सरकारी हस्पताल ले आया और पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीँ घायलों का इलाज किया जा रहा है. 

 सरकारी हस्पताल में पड़े दिखाई दे यह वही युवक और युवती है जिन्होंने प्रेम प्रसंग में आ रही दुष्वारियों के चलते फरीदाबाद के रोज गार्डन के पास एक दूसरे की अपनी मर्जी से जान लेने की कोशिश की. दोनों ने एक दूसरे पर चाकू चलाये। घायल हालत में कहरा रहे इस प्रेमी युगल को एक राह चलते व्यक्ति ने मानवता के नाते हस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल इन दोनों का सरकारी हस्पताल में  इलाज किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल के बारे में जानकारी एकत्रित की. पुलिस ने बताया की खुशबु नाम की लड़की एनआईटी फरीदाबाद के संजय कालोनी की रहने वाली है जबकि युवक प्रमोद एनआईटी फरीदाबाद की  पर्वतीय कालोनी का रहने वाला है. पुलिस ने बताया की यह प्रेम पसंग का मामला है  जिसमे इन दोनों ने अपनी जान देने की कोशिश की है. फिलहाल पुलिस मामले में दोनों के परिजनों के आने आ इंतज़ार कर रही है. 

 रामनाथ - चौंकी इंचार्ज 

वहीँ जब इस प्रेमी युगल को घायल हालत में उठाकर सरकारी हस्पताल लाने वाले व्यक्ति से बात की गयी तो उसने बताया की वह रोज गार्डन के पास से गुजर रहा था तभी उसने इन दोनों को खून से लथपथ पड़े हुए देखा तो मानवता के नाते वह इन दोनों को हस्पताल ले आया. उसे नहीं मालूम की यह दोनों कौन है और इनके क्या नाम है. 

 विजयपाल - 

वहीँ इलाज के दौरान जब घायल लड़की से पूछा गया तो उसने बताया की हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते है और जिसके लिए घर वाले नहीं मान रहे थे इसलिए हमने एक दूसरे को मारने की कोशिश की. 

खुशबु - घायल युवती 

Saturday 18 November 2017

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान ,पुलिस ने काटे 104 चालन I

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान ,पुलिस ने काटे 104 चालन I

फरीदाबाद, 18 नवम्बर । पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर श्री विरेेंद्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक के नेत्रत्व में ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस फरीदाबाद ने शराब पीकर गाडी चलाने वालो के 104 चालान किए है।
विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक ने बताया कि यह अभियान कल दिनांक 17.11.17 को फरीदाबाद शहर के विभिन्न एरिया में चलाया गया था जिसके दौरान ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस ने मिलकर क्तपदा ंदक क्तपअम के विशेष अभियान के तहत 104 चालान किए है।विरेन्द्र विज ने शराब पीकर गाडी चलाने वालो को सूचित किया है कि शराब पीकर गाडी न चलाए। अपनी व किसी और की जान को जोखिम में न डाले शराब पीकर गाडी चलाने से दुर्घटना हो सकती है। शराब पीकर गाडी चलाने वाले चालको के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


सारन थाना के एस एच ओ वेद प्रकाश की बहादुरी से 78 किलो गांजा पकड़ा ,एम्बुलेंस समेत चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।

सारन थाना के एस एच ओ वेद प्रकाश की बहादुरी से 78 किलो गांजा पकड़ा ,एम्बुलेंस समेत चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।

फरीदाबाद, 18 नवम्बर। फरीदाबाद की सारन थाना पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर एम्बुलेंस में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 78 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने एम्बुलेंस समेत चार तस्करो को भी मौके से गिरफ्तार किया है. तस्करो द्वारा शातिराना ढंग से एम्बुलेंस के इस्तेमाल द्वारा तस्करी करने का यह अपने आप में पहला मामला जिले में सामने आया है जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गयी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार यह गांजा उड़ीसा से लाया गया था जिसे यह तस्कर पलवल , फरीदाबाद और दिल्ली में सप्लाई करते थे. 

 वेद प्रकाश - एसएचओ - सारन  थाना फरीदाबाद  पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह चारो तस्कर बड़े ही शातिर है जो मादक पदार्थो की तस्करी के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल करते थे और मादक पदार्थो को पलवल , फरीदाबाद और दिल्ली में सप्लाई करते थे लेकिन आखिरकार यह चारो शातिर आरोपी मुखबिर की सूचना के आधार पर सारन  थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए.  एसएचओ के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की एम्बुलेंस में मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है और रात को यह एम्बुलेंस सारन  इलाके से गुजरेगी। इस पर उन्होंने नाका लगा दिया और यूपी नंबर की एम्बुलेंस को रोककर जब छानबीन करने की कोशिश की गयी तो तस्कर तलाशी देने में आनाकानी करने लगे और मरीज को हस्पताल ले जाने की बात कहने लगे. इस पर पुलिस ने मौके पर एसीपी को बुला लिया और तलाशी शुरू की तो एम्बुलेंस के अंदर डेड बॉडी और मरीज को लेटाने वाली सीट के नीचे बने बक्सों में 78 किलो गांजा मिला। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तुरंत एम्बुलेंस समेत चारो तस्करो को हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी. पुलिस ने खुलासा किया की आरोपी एम्बुलेंस का इस्तेमाल करते हुए इस गांजे को उड़ीसा से लाये थे. 
          

Wednesday 25 October 2017

फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, अन्तर्राज्य गिरोह के 4 लूटेरे गिरफ़्तार : डॉ हनीफ कुरेशी, कमिश्नर

फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, अन्तर्राज्य गिरोह के 4 लूटेरे गिरफ़्तार : डॉ हनीफ कुरेशी, कमिश्नर

फरीदाबाद 25 अक्टूबर (National24news) फरीदाबाद पुलिस ने अन्तर्राज्य गिरोह के 4 लूटेरो को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हांसिल की है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर फरीदाबाद ,पलवल,और गुरुग्राम में 16 लूट की वारदातों को सुलझाने का दवा किया है। वही पुलिस ने इनके कब्जे से दो कार ,एक 32 बोर की पिस्तौल ,एक जिन्दा कारतूस ,एक 315 बोर का कट्टा ,एक नाली देशी बन्दुक और एक लोहे का सरिया और रोड बरामद की है।पुलिस के मुताबिक़ अभी इस गिरोह के कई साथी फरार है 

जिन्हे जल्द गिरफ़्तार कर और वारदातों को सुलझा लिया जाएगा,फिलहाल सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेस कर क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। वही फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने इन्हे गिरफ्तार करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन पत्र और टीम के इंचार्ज को 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।  

 पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह चारों बदमाश शातिर लुटेरे हैं। जिन्होंने गुड़गांव, पलवल तथा फरीदाबाद के अलावा कई शहरों में हथियारों के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। हथियारों के बल पर यह बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद रात में अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो जाया करते थे। पुलिस की मानें तो पुलिस इन बदमाशों की लंबे समय से तलाश कर रही थी लेकिन एक घटना को अंजाम देने की सूचना पर पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक देसी कट्टा एक देसी पिस्तौल एक दुनाली बंदूक के अलावा कारतूस भी बरामद किए है। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस में दो गाड़ियां भी बरामद की है जो लूटी हुई बताई जाती है। फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरेशी का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर ले कर उनसे अभी और पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर की माने तो फरीदाबाद गुड़गांव और पलवल में इन्होंने 16 लूट की वारदातों को करना कबूला है। जिनमें से 12 बार दाते उनके कब्जे से सुलझा ली गई है।


वीओ-: वहीं मामले के मुख्य आरोपी की माने तो मैं अपने तीन साथियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देता था तथा हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम देकर वह रात को फरार हो जाया करते थे। आरोपी की माने तो वह पहले भी कई बार पकड़े जा चुके हैं। आरोपी अपनी गलती पर पछता रहा है।

बाईट-: शिवम् ,मुख्य आरोपी। 

Sunday 22 October 2017

फरीदाबाद में बदमाशों का कहर, एक ही रात में तीन लोगो को मारी गोली

फरीदाबाद में बदमाशों का कहर, एक ही रात में तीन लोगो को मारी गोली

फरीदाबाद:22 अक्टूबर (National24news)बल्लभगढ़ में बदमाशों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात बदमाशों ने बल्लभगढ़ के दो अलग-अलग हिस्सों में गोलियां चलाकर तीन लोगों को जख्मी कर दिया। घायलों में 1 को दिल्ली के एम्स जबकि 2 को दिल्ली के ही सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां तीनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पहली घटना में बदमाशों ने अपनी दुकान बंद करके लौट रहे एक दुकानदार और एक रिक्शा चालक को गोली मार दी, जबकि दूसरी घटना बल्लभगढ़ के हरी विहार में एक व्यक्ति ने विनोद नामक व्यक्ति को अपने घर बुला कर गोली मार दी। पुलिस दोनों ही घटना में जांच की बात कह रही है।

सड़क पर पड़ा खून बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी की घटना है जहां देर रात अपनी दुकान बंद करके लौट रहे मुकेश मित्तल नामक दुकानदार को गोली मारकर फरार हो गए। इतना ही नहीं बदमाशों ने मुकेश के साथ मौजूद रिक्शा चालक के पेट में भी गोली मार दी। दोनों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में दाखिल कराया गया। हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। मुकेश मूल रूप से राजस्थान के डी क्षेत्र का रहने वाला है जबकि दूसरा घायल नसीमुद्दीन मेवात के पुनहाना क्षेत्र का रहने वाला है। यहां रहने वाले वरुण की माने तो रात को उसने कई गोलियों की आवाज सुनी तो वह बाहर निकल कर आया। उसने देखा कि उनके पड़ोस में रहने वाला मुकेश व रिक्शा चालक सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। पड़ोस में रहने वाले ही परवीन की माने तो पुलिस के 100 नंबर पर उसने कई बार फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

मकान के फर्श पर पड़ा यह खून बल्लभगढ़ की हरी विहार इलाके का है। जहां आज सुबह 4:00 बजे एक व्यक्ति को अपने घर बुलाकर उसे गोली मार दी गई।पुराने झगड़े को लेकर हरि बिहार में एक युवक ने विनोद नाम के 48 साल के युवक को गोली मार दी।हमले  के पीछे पुराना झगड़ा बताया जा रहा है  घायल की पत्नी अंजू का कहना है कि कुछ दिनों पहले आरोपी ने उनके लड़के के हाथ को तोड़ दिया था जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस को की थी इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने उनके पति पर जान लेवा हमला। किया है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

घायल युवक के रिस्तेदारो ने भी बताया कि आरोपी कई बार विनोद का पीछा कर चुका है और आज उसे दरवाजे पर आवाज लगा कर बुला लिया जैसे ही वह दरवाजा खोलने लगा तो आरोपी ने फायर कर दिया । जिसमे विनोद को गोली लग गई।
उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है ।

Tuesday 3 October 2017

 मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ ,नौ लड़कियाँ और संचालक सहित पांच युवक गिरफ्तार

मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ ,नौ लड़कियाँ और संचालक सहित पांच युवक गिरफ्तार

फरीदाबाद:4अक्टूबर (National24news) नेशनल हाईवे स्थित मैनहेटन मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का फरीदाबाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मसाज पार्लर से 9 लड़कियों के अलावा मसाज पार्लर के मालिक सहित 5 लड़कों को रंगेहाथ जिस्मफरोशी करते हुए गिरफ्तार किया है। सभी लड़कियां और लड़के फरीदाबाद व आसपास के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ वेश्यावृत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मसाज पार्लर की आड़ में पुलिस ने एक मॉल में पहले भी दो बार छापा मारकर जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था।

मुंह पर चुन्नी और तौलिया बांधकर मुंह छुपा रहे यह वह युवक-युवतियां। हैं जिन्हें आज देर रात फरीदाबाद पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित एक मॉल में चल रहे मसाज पार्लर में छापा मारकर जिस्मफरोशी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने मसाज पार्लर  से 9 लड़कियों और 5 लड़कों को गिरफ्तार किया है। दरअसल फरीदाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे स्थित मॉल के अंदर प्रथम तल पर चल रहे इस्पात सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा होता है। पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिस इंस्पेक्टर इंदू बाला के नेतृत्व में बड़खल सीआईए के साथ एक टीम का गठन किया गया और मैनहेटन माल में छापा मारने के लिए भेज दिया गया । पुलिस टीम का नेतृत्व कर रही इंस्पेक्टर इंदू बाला की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे स्थित मैनहटन मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। पुलिस ने यहां रेड की तो मौके से 8 लड़कियों और चार लड़कों को गिरफ्तार किया।

इंस्पेक्टर इंदु बाला की मानें तो पिछले कुछ महीनों से इस मॉल में  मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के बाद ही अब इस मामले में और ज्यादा जानकारी दी जा सकेगी।




Thursday 24 August 2017

चोरो ने कार में रखे मोबाइलो से भरे बैग पर किया हाँथ साफ,5 लाख के मोबाइल से भरे बैग को पलक झपकते किया गायब

चोरो ने कार में रखे मोबाइलो से भरे बैग पर किया हाँथ साफ,5 लाख के मोबाइल से भरे बैग को पलक झपकते किया गायब

 फरीदाबाद:24अगस्त (National24news) फरीदाबाद में अपराधी शायद पुलिस के साथ आँख मिचौली खेल रहे है,ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फरीदाबाद आये दिन चोरी ,लूट ,स्नैचिंग और हत्या जैसी वतदातो से सुर्खियों में बना रहता है। शायद अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है इसीलिए फरीदाबाद में चोरी ,लूट ,स्नैचिंग और हत्या जैसी घटनाये थमने का नाम नही ले रही है । ताजा मामला NIT फरीदाबाद के 2 नम्बर मार्किट का है जहां चोरो ने एक मोबाइल की दुकान को निशाना बनाया और दुकान के बाहर खड़ी   दुकान के मालिक की गाड़ी से चोरो ने पलक झपकते ही लगभग 5 लाख की कीमत के मोबाइलों से भरे बैग पर हाँथ साफ कर दिया और फरार हो गए , बैग में लगभग 45 मोबाइल थे ,लेकिन चोर दुकान के सामने लगी तीसरी आँख यानी सीसीटीव कैमरे की नजरों से नही बच पाए और चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के बयान पर fir दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।

हंसराज ,पीड़ित दुकानदार  जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों को जो फरीदाबाद से आई है जिसमे एक चोर दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलता है और पलक झपकते ही उसमें रखा रक बैग लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है। दरअसल में यह तस्वीर एनआईटी फरीदाबाद के दो नम्बर इलाके से आई है जहां पूजा मोबाइल शॉप से लगभग 5 लाख की कीमत के 45 मोबाइलो से भरे एक बैग पर एक चोर ने हाँथ साफ कर दिया । चोरो ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब दुकान का मालिक अपनी दुकान को रात के समय बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे और अपने मोबाइलों को बैग में पैक कर अपनी गाड़ी में रख कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे वह अपने बैगों को एक- एक कर अपनी गाड़ी में रंख रहे थे और उसकी पत्नी भी उनके इस काम मे सहियोग कर रही थी । लेकिन तभी पहले से निशाना साधे चोरो ने उसके एक मोबाइलों से भरे बैग पर हाँथ साफ कर दिया और फरार हो गए ।तस्वीरों में दिखाई दे रहा है की दुकानदार की पत्नी एक -एक कर मोबाइलों से भरे बैग अपनी गाड़ी में रख रही है  जैसे ही वह दूसरा बैग लेने के लिए जाती है तभी चोर गाड़ी की पिछली खिड़की खोलकर बैग पर हाँथ साफ कर देता है।लेकिन वारदात को अंजाम दे रहे बेख़ौफ चोर की तस्वीरें सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई।वही पीड़ित दुकानदार की माने तो उन्होंने घटना के बाद 100 नम्बर पर घटना की सूचना दी पुलिस आई लेकिन लगभग 24 घण्टे बीत जाने के बाद तक वह पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नही है।




रामनाथ - सबइंस्पेक्टर - एनआईटी दो नंबर चौकी  वहीं इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Thursday 17 August 2017

उबार और ओला कैब ऑर्नर की तेजधार हथियार से गोदकर निर्मम ह्त्या ,हत्यारे शव को कैब में ही छोड़कर फरार

उबार और ओला कैब ऑर्नर की तेजधार हथियार से गोदकर निर्मम ह्त्या ,हत्यारे शव को कैब में ही छोड़कर फरार

फरीदाबाद:17अगस्त (National24news)  बीती रात उबर और ओला कैब में रजिस्टर्ड एक कैब  ऑर्नर की तेजधार हथियार से ह्त्या कर हत्यारे उसका शव गाडी में ही छोड़कर फरार हो गए. सूचना के आधार पर पुलिस ने डबुआ कालोनी इलाके में खड़ी कैब को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पोस्ट्मार्टम के लिए सरकारी हस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस की शिनाख्त के अनुसार मृतक का नाम राज कुमार था जो सैनिक कालोनी में रहता था और उबर और ओला कैब कंपनी के तहत अपनी कैब चलाता था. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल पुलिस को कोई सुराग अभी नहीं मिला है।  

 अमरजीत - मृतक राजकुमार का साला  दिखाई दे रही यह वही कैब है जिसमे कैब ऑर्नर पचास वर्षीय राज कुमार का शव पड़ा हुआ है. कार के बाहर खून के निशान यह बयान कर रहे है की ह्त्या से पहले मृतक ने अपने आप को बचाने  के लिए खूब संघर्ष किया था. परिजनों के अनुसार मृतक राजकुमार सैनिक कालोनी में रहता था और उसने अपनी कैब उबर और ओला कैब कंपनी के तहत रजिस्टर्ड करवा रखी थी. रोजाना की तरह कल सुबह 11 बजे राज कुमार घर से निकला था. मृतक के साले अमरजीत ने बताया की बीती रात दस बजे मृतक ने घर पर फोन करके जल्दी घर लौटने की बात कही थी इस पर उसकी पत्नी ने घर आते समय दूध और फ्रूट लाने को कहा था लेकिन 11 बज जाने के बाद भी वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन बंद आ रहा था. इस तरह परिजन रात के डेढ़ बजे तक संपर्क करने में लगे रहे लेकिन फोन स्विच आफ ही आ रहा था. मृतक के साले ने बताया की राज कुमार की ह्त्या की खबर उन्हें सुबह साढ़े सात बजे मिली जब परिजन मौके पर पहुंचे तो निर्मम ह्त्या देखकर उनके होश उड़ गए. परिजनों ने बताया की तेज़धार हथियार से मृतक के गले पर 14 वार किये गए थे इसके अलावा छाती और पेट पर भी वार किये गए थे. परिजनों का कहना था की उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा की आखिरकार किसने क्यों और किस मकसद से राजकुमार की निर्मम ह्त्या की है. 


अनिरुद्ध कुमार - जांच अधिकारी - थाना सारन - एनआईटी फरीदाबाद   वहीँ इस मामले पर पुलिस ने बताया की उन्हें सुबह कंट्रोल रूम से वीटी मिली थी जिसपर वह मौके पर पहुंचे और हालात देखे। पुलिस का मानना था की हालात देखकर ऐसा लगता है की  राज कुमार की ह्त्या कही और करके गाडी समेत उसे यहाँ छोड़कर हत्यारे फरार हो गए।  उन्होंने बताया की राजकुमार सैनिक कालोनी का रहने वाला था और उबार और ओला कैब कंपनी के तहत अपनी कैब चलाता था. फिलहाल पुलिस ने धारा 302 , 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का मानना है की यह ह्त्या तेजधार हथियार से की गयी है. 

Friday 4 August 2017

 दिनदहाड़े बाइक सवार से बन्दुक की नोक पर कार सवार बदमाशों ने लुटे 4 लाख

दिनदहाड़े बाइक सवार से बन्दुक की नोक पर कार सवार बदमाशों ने लुटे 4 लाख

 फरीदाबाद : 4 अगस्त (National24news) फरीदाबाद में बंदूक के दम पर लाखों की लूट।  मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एनआईटी पांच नम्बर  इलाके  का है जहां ग्राहकों से पैसे वसूल कर लौट रहे युवक को कार सवार बदमाशों ने पहले तो टक्कर मारकर मोटरसाइकिल गिरा दिया और चार लाख रुपयों से भरा बैग लुट कर फरार हो गए लेकिन भागते समय कार CCTV कैमरे में कैद हो गई ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। 

कृष्णा पटेल ,पीड़ित। इस बाइक की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जरूर दुर्घटना इसके साथ दुर्घटना हुई है। दरअसल में अब से कुछ देर पहले इस बाइक पर सवार युवक को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। पीड़ित युवक कृष्णा पटेल की माने तो युवक सेक्टर 7 इलाके से पेमेंट वसूल करके गांव पाली जा रहा था जैसे ही वह सेंट जोसेफ स्कूल के पास पहुंचा तो वहां एक कार सवार लोगों ने उसे टक्कर मार दी और उसमें से तीन लोग उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे और फिर बंदूक दिखाकर उसके पास से रुपयों से भरा बैग छीन लिया जिसमे 4 लाख रूपये थे और फरार हो गए। घटना के बाद उसने 100 नम्बर पर पुलिस को फोन किया। 

मित्रपाल ,SHO एनआईटी मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से वारदात का सच जानने की कोशिश कर रही है पुलिस के मुताबिक जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Monday 31 July 2017

फरीदाबाद पुलिस द्वारा में बरामद, 136 किलो 500 ग्राम नशीले एवं मादक पदार्थो को नष्ट किया गया

फरीदाबाद पुलिस द्वारा में बरामद, 136 किलो 500 ग्राम नशीले एवं मादक पदार्थो को नष्ट किया गया

फरीदाबाद 31 जुलाई (National24news) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी आई.पी.एस ने फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को नष्ट करने के लिए कमेटी का गठन किया जिसमें श्रीमान पुलिस आयुक्त स्वयं कमेटी के चेयरमैन, श्री विरेन्द्र विज आई.पी.एस डी.सी.पी ट्रैफिक, श्री भूपेंद्र सिंह डी.सी.पी सैन्ट्रल को कमेटी का मेम्बर नियुक्त कर 136 किलो 663 ग्राम मादक प्रदार्थो को नष्ट किया।

            आज दिनांक 31.07.17 को पुलिस आयुक्त कमेटी के चेयरमेन व दो मेम्बर और गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति रमेश पुत्र भागमल निवासी गांव तिगांव व देवेन्द्र पुत्र बदले राम निवासी गांव तिगांव जिला फरीदाबाद की मौजूदगी,,,,,में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, गांव जसाना, तिगांव रोड, फरीदाबाद में विभिन्न थानों के 31 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थो (एन.डी.पी.एस) को अपनी देखरेख में फोटोग्राफि करवाकर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया है।

            श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी चेयरमेन कमेटी की अध्यक्षता में नष्ट किये गये मादक पदार्थो का विवरण इस प्रकार हैः-

थाना सराय ख्वाजा के 08 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 46 किलो 925 ग्राम, थाना सै0 31 के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-ओपियम 4 किलो ग्राम, थाना ओल्ड़ के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-कोरेक्स कफ सिरफ 4800 एम.एल, थाना सैन्ट्रल के 06 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 01 किलो 880 ग्राम, चरस 10 ग्राम, समैक 08 ग्राम, थाना भूपानी के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 260 ग्राम, थाना एन.आई.टी के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 250 ग्राम, थाना एस.जी.एम नगर के 02 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 10 किलो 560 ग्राम, थाना सारन के 05 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 07 किलो 350 ग्राम, थाना सै0 55 के 04 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 60 किलो 720 ग्राम, थाना कोतवाली के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 02 किलो 500 ग्राम, थाना सदर बल्लभगढ़ के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 02 किलो 40 ग्राम।
उपरोक्त सभी मादक पदार्थो को नष्ट किया गया है।

Saturday 29 July 2017

मिड डे मील की गाडी की चपेट में आने से छठी कक्षा के छात्र की मौत

मिड डे मील की गाडी की चपेट में आने से छठी कक्षा के छात्र की मौत

फरीदाबाद 29 जुलाई (National24news) दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सारन गांव  के सरकारी स्कूल में हुआ दर्दनाक हादसा  मिड डे मील की गाडी ने स्कूल में पढने वाले छात्र को कुचला  जिस से छात्र ने मौके पर दम तोड़ा घटना के बाद मिड डे मील गाड़ी का चालक मौके से हुआ फरार पुलिस ने छात्र के शव को सिविल अस्पताल पहुंंचाया
दिखाई दे रहा ये वही गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल है जिस में  स्कूली छात्रों के सामने ही एक छात्र की दर्दनाक मौत हो  घटना उस समय की है जब स्कूल में मिड डे मील की गाड़ी छात्रों के लिए लन्च लेकर आई तो गाड़ी चालक तेज़ रफ़्तार से गाड़ी को स्कूल में लेकर दाखिल हुआ और सीधा 10 साल के लक्ष्मी कुमार को टक्कर मारकर कुचल दिया  इतना ही नही गाड़ी के टायर के नीचे आये छात्र के ऊपर दोबारा बेक कर उसे कुचल दिया और छठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया मृतक छात्र लन्च के दौरान स्कूल के गेट के आसपास अपने दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था और पलक छपकते ही वह मौत के आगोश में समा गया

  जान मोहम्मद जांच अधिकारी स्कूल में हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्ट मार्डम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया और गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी


Sunday 23 July 2017

सीएम साहब की सुरक्षा में लगे रहे पुलिस कर्मी, लुटेरे व्यापारी से लूट ले गये 17 लाख

सीएम साहब की सुरक्षा में लगे रहे पुलिस कर्मी, लुटेरे व्यापारी से लूट ले गये 17 लाख

फरीदबाद: 23जुलाई (National24news)हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को फरीदाबाद में चोरों ने दिखाया आईना, दिन दहाडे व्यापारी से 17 लाख लूटकर कहा हम हैं फरीदाबाद के सिकंदर। मामला फरीदाबाद के सेक्टर 4 गुड ईयर चौक नेशनल हाईवे नम्बर 2 का है जहां लुटेरों ने एक केला व्यापारी से दिन दहाडे हथियार के बल पर 17 लाख लूट लिये और मौके से फरार हो गये। बता दें कि आज फरीदाबाद में सुबह से ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद हैं, एक तरफ सीएम साहब नगर निगम सभागार में जनता दरबार लगाकर लोगों कर फरियाद सुन रहे थे जिनकी सुरक्षा में पूरी फरीदाबाद पुलिस लगी हुई थी तो वहीं दूसरी ओर लुटेरों ने बेखोफ होकर लूट को अंजाम दे डाला। इस लूट को लुटेरों ने सीएम साहब के खुले दरबार से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर अजांम दिया है।

 प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर के शहर में होने के बाद भी लुटेरे कितने बेखोफ हैं इसका अंदाजा तो सेक्टर 4 गुड ईयर चौक नेशनल हाईवे नम्बर 2 पर लुटेरों द्वारा एक केला व्यापारी से दिन दहाडे हथियार के बल पर 17 लाख की लूट से लगाया जा सकता है। बल्लभगढ़ जॉन अपराधियों का गढ़ बन चुका है बल्लभगढ़ जोन में लगातार चोरी लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं यहां का व्यापारी अब अपराधियों के डर से सहमा हुआ है जी हां पिछले 3 दिन में यहां पर कई चोरियां हो चुकी है ।

 रवि केले का व्यापारी है उसका बल्लभगढ़ में केले का गोदाम है रवि आज जब दोपहर को भगत सिंह कॉलोनी से अपनी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर 8 की तरफ अपने साथी  व्यापारी आशाराम  को 17 लाख  रुपए देने जा रहा था तो रास्ते में गुड ईयर रोड पर उसे बदमाशों ने रोक लिया और शराब के नशे में धुत गाड़ी में सवार युवकों ने रवि के साथ  मारपीट कर उससे उसकी 17 लाख रकम लूट ली और स्विफट कार में बैठकर फरार हो गए जिसकी सूचना रवि ने पुलिस को दी । रवि की मानें तो आरोपी 6 युवक थे और स्विफट गाडी में बैठकर शराब पी रहे थे। उसकी स्कूटी कार से टच हो गई इसी बात को लेकर उन्होंने पहले गाली गलौच की और उससे रूपये छीन कर फरार हो गए। वहीं पीडित के भाई की मानें तो उन्हें रवि ने फोर पर सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे रवि 17 लाख रूपये लेकर घर से निकला था जो कि उसे व्यापारी को देने थे। 


 बल्लभगढ़ जॉन के डीसीपी विष्णु दयाल का कहना है कि थाना सेकटर 7 में मामला दर्ज कर  स्पेशल टीमो का गठन कर दिया है पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से काम करेगी जो भी कार्रवाही होगी अमल में लाई जाएगी । रवि नाम के केला व्यापारी से 6 लोग 17 लाख रूपये की रकम लूट कर फरार हुए हैं वे उसकी जांच कर रहे है। जल्द पुलिस आरोपियों को पकड लेगी। 

Monday 17 July 2017

सेक्टर 7 की कोठी में चल रहे वैश्यावृति धंधे का पर्दाफाश

सेक्टर 7 की कोठी में चल रहे वैश्यावृति धंधे का पर्दाफाश

फरीदबाद: 17 जुलाई (National24news)सेक्टर 7 के मकान में चल रहे वैश्यावृति के गौरख धंधे का पर्दाफाश करते हुए थाना सेक्टर 7 पुलिस टीम ने आपत्तिजनक हालात में रंगे हाथों 4 युवती सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। वैश्यावृति के धंधे को चलाने वाली महिला का ये धंधा पिछले दो माह से खूब फल फूल रहा था। वैश्यावृति धंधे की संचालक महिला ने दो माह पहले ही कोठी को किराये पर लेकर धंधा शुरू किया था जिसके लिये अन्य शहरों से लडकियों बुलाई जाती थी। 

टुपट्टा से मुंह छुपाकर शर्म से पानी पानी पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रही ये युवतियां वैश्यावृति के धंधे संलिप्त रंगे हाथों गिरफ्तार की गई हैं। थाना सेक्टर 7 के थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 7 के मकान में कुछ युवतियां वैश्यावृति का धंधा चला रही है जिसपर उन्होनें 10 पुलिस कर्मियों की टीम तैयार की और एक पुलिस कर्मी को नकली ग्राहक बनाकर कोठी में भेजा, जिसके इशारे पर पूरी पुलिस टीम ने छापा मारा तो 4 युवतियां और एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि वैश्यावृति के इस गौरखधंधे को कोई पुरूष नहीं बल्कि एक महिला ही चला रही थी, दो माह से फल फूल रहे वैश्यावृति के धंधे के लिये वैश्यावृति की संचालक महिला ने दो माह पूर्व किराये कोठी ली और धंधा शुरू कर दिया। इसके लिये महिला युवितयां अन्य शहरों से बुलाती थी। हाल में संचालक महिला सहित 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही कोर्ट में पेश किया जायेगा। 


Sunday 16 July 2017

 गला काटकर ह्त्या - उद्योगिक क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट में मिला शव

गला काटकर ह्त्या - उद्योगिक क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट में मिला शव

फरीदाबाद:16 जुलाई (National24news) मुजेसर थाना इलाके के उद्योगिक क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट में आज सुबह एक व्यक्ति का शव पुलिस को बरामद हुआ. खून से लथपथ इस व्यक्ति का बुरी तरह से गला रेतकर ह्त्या की गयी थी. पहले तो व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी लेकिन बाद में भीड़ इकठ्ठा होने के बाद पुलिस को मालूम चला की मृत व्यक्ति का नाम नियामत हुसैन है जो एनआईटी फरीदाबाद इलाके की उड़िया कालोनी का रहने वाला था. मौके पर पहुंची पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक की टीम ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

 मुजेसर क्षेत्र के उद्योगिक एरिया की ग्रीन बैल्ट में खून से लथपथ पड़ा यह शव एनआईटी फरीदाबाद के उड़िया कालोनी के रहने वाले नियामत हुसैन का है जो सेक्टर २३ के पास एक कंपनी में काम करता था. मृतक के पडोसी के अनुसार कल रात 8:30 बजे मृतक की अपनी पत्नी से बात हुई थी तब उसने जल्दी घर आने की बात कही थी लेकिन वह रातभर नहीं आया और आज सुबह सूचना मिलने पर पता चला की किसी ने नियामत का कत्ल कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक की टीम ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 
 मृतक के पडोसी 

फिलहाल पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर पर बोलने से बच रही है देखना होगा की पुलिस कितनी जल्दी इस कत्ल की गुत्थी को सुलझा पाती है.

Saturday 8 July 2017

क्राईम ब्रांच सै0 30 ने दो आरोपियों को गिरफतार कर चोरी की वारदात को सुलझाया

क्राईम ब्रांच सै0 30 ने दो आरोपियों को गिरफतार कर चोरी की वारदात को सुलझाया

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 30 निरीक्षक सतेंन्द्र व उनकी टीम ने साढ़े तीन लाख रू0 की चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किये गये आरोपियों का ब्यौराः-
1. साजिद पुत्र ईदरिश निवासी गांव बुढै़ना फरीदाबाद।
2. ब्रहमजीत पुत्र संतराम निवासी गांव बुढ़ैना फरीदाबाद।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि शिकायत कर्ता मौहम्मद जियाउल हक पुत्र इस्लाम अली निवासी बंगाल हाल निवासी नियर सरकारी स्कूल जगदीश का मकान गांव बुढै़ना फरीदाबाद जोकि मनी ट्रांसफर का काम करता है। शिकायत कर्ता दिनांक 19.05.17 को शाम को अपने बैग में 3 लाख 50 हजार रू0 लेकर अपने रूम गांव बुढैना में आया था जो रात को उसने पैसे कमरे में रख दिये और कमरे की अन्दर से कुण्डी नही लगाई थी दरवाजा खुला छोड दिया था। जब सुबह उठकर देखा तो बैग नही मिला था। जिसपर थाना भूपानी में मुकदमा नं0 209 धारा 457,380 दर्ज किया गया था।

उन्होने बताया कि उपरोक्त आरोपियो को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद के एरिया से गिरफतार किया गया है आरोपी नशे के आदि है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपियों ने पैसों को आपस में बांट लिया था।

पकडे़ गये आरोपियों से चोरी किये हुए पैसे 2 लाख 20 हजार रू0 दो मोबाईल फोन बरामद कर लिए गए है।

Thursday 29 June 2017

जुनैद हत्याकांड में गिरफ्तार चार आरोपियों को किया कोर्ट में पेश

जुनैद हत्याकांड में गिरफ्तार चार आरोपियों को किया कोर्ट में पेश

फरीदाबाद 29 जून(National24news) फरीदाबाद के बहुचर्चित जुनैद हत्याकांड में गत दिवस राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को पलवल के गांव खांबी से गिरफ्तार किया था। जिन्हें आज सेक्टर 12 कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने हत्याकांड से जुडी अन्य जानकारी लेने के लिये आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस दौरान आरोपियों ने टेस्ट ऑफ आईडीफिकेशन परेड के लिये मना कर दिया। जिसमें से एक रामेश्वर नामक आरोपी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत है। फिलहाल चाकू वाले मुख्य आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस जिसे  जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। 

22 जून की शाम को गाजियाबाद मथुरा ईएमयू ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े में एक अल्पसंख्यक युवक की हत्या के मामले में गत दिवस राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा पलवल के गांव खांबी से गिरफ्तार किये गये चार आरोपियों को आज सेक्टर 12 कोर्ट में पेश किया गया जहां आरोपियों ने टेस्ट ऑफ आईडीफिकेशन परेड के लिये मना कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड के मामले में कुछ और सबूत व आरोपियों की पहचान के लिये कोर्ट से दो दिन का रिमांड मांगा था जिसपर कोर्ट ने मंजूरी देते हुए आरोपियों को दो दिन पुलिस रिमांड पर रखने के लिये आदेश दिये।

इस पूरे मामले की तहकीकात में लगे हुए डीएसपी महेन्द्र ने बताया कि उन्होंने कोर्ट से दो दिन के रिमांड की मांग की थी जिसमें वो घटना के समय खून से सने कपडे और बचे हुए आरोपियों के बारे में गिरफ्तार चारों आरोपियों से कुछ जानकारी ले सके, जिस पर कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। डीएसपी महेन्द्र ने बताया है कि ईएमयू ट्रेन में चलने वाले लोगों की पहचान पर उन्होंने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक रामेश्वर नाम का आरोपी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत है। डीएसपी की जांच में अभी तक सामने आये सभी तथ्यों के आधार पर ओखला से सीट को लेकी ही झगडा हुआ था जिस पर कहासुनी ज्यादा बढ गई थी। उनके मुताबिक इस पूरे केस में चाकू से हत्या करने वाला आरोपी अभी तक फरार है और जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

आरोपियों के वकील की माने तो रामेश्वर, चंद्रप्रकाश, गौरव तथा प्रदीप की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित पक्ष के सामने टीआईपी कराने की बात कही थी, लेकिन आरोपियों की रजामंदी ना होने की वजह से अदालत ने इसकी मंजूरी नहीं दी| आरोपियों को अब दुबारा 1 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा| 

Wednesday 28 June 2017

समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

फरीदाबाद 28 जून(National24news) अब तो बुजुर्गों की पैंशन बनवाने के नाम पर भी संबंबधित विभाग के कर्मचारी खुले आम रिश्वत मांगने लगे है। समाज कल्याण विभाग में डाटा आप्रेटर के पद पर नियुक्त ऐसे ही एक कर्मचारी को विजिलेंस विभाग ने पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  यह कर्मचारी बुजुर्ग पैंशन की फाइल कम्प्यूटर में चढ़ाने व उसका नम्बर देने के नाम पर रिश्वत का गोरखधंधा चला रहा था। अब पकड़े जाने पर बिजेन्द्र नामक  आरोपी स्वयं को बेकसूर बता रहा है। आरोपी समाज के ऐसे लोगों के काम के लिए रिश्वत मांग रहा था, जिनके पास इस पैंशन के अलावा अपना गुजारा चलाने का कोई दूसरा साधन नहीं है। बुजुर्गो की पैंशन बनवाने के नाम पर पांच हजार रूपए रिश्वत ली।

 सरकार की ओर से जगह-जगह बनाई गई सुविधा इंजेंसियों को जब इसकी खबर लगी तो उन्होने ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को पकड़वाने के लिए कार्यक्रम बनाया और संबंधित डाटा आप्रेटर को पांच हजार रूपए की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करवा दिया।  विजिलेंस विभाग के डीएसपी जयवीर राठी की माने तो शिकायतकर्ता ने लिखित में शिकायत दी थी कि समाज कल्याण विभाग में कार्यरत डाटा आप्रेटर बुजुर्गों की पैंशन कम्प्यूटर में चढ़ाने और उसका नम्बर देने के नाम पर पांच हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर उन्होने एक टीम का गठन किया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

वहीं आरोपी बिजेन्द्र स्वयं को बेकसूर बताते हुए इसे षडयन्त्र का हिस्सा बता रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह समाज कल्याण के कार्य सुगमता से हो, इसे लेकर संस्था चला रहा है। जब उसे पता चला कि बुजुर्गों की पैंशन फाइल आगे ही नहीं पंहुच रही है तो उसने विभाग में पता किया तो मालूम हुआ कि एक फाईल का 1 हजार रूपये लगता है। इसलिये उसने 5 फाईल पास करवाने के लिये 5 हजार रूपये देकर काम करवाने का प्रोग्राम बनाया। सूचना पर विजीलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।