Tuesday 18 June 2024

पहली कलम से पहला काम किया अन्नदाता के नाम": कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा


जिला में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की धनराशि सीधी जारी की गई किसानों के खातों में

फरीदाबाद,18 जून। हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा में प्रधानमंत्री बनते ही पहली कलम से पहला काम किया अन्नदाता के नाम" पीएम निधि योजना के तहत किसानों को 17वीं किस्त जारी करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिला में करीब साढे तीन करोड़ रुपये की धनराशि सीधे किसानों के खातों में ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के  जरिये डाली गई है।

कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और विधायक राजेश नागर मंगलवार को दोपहर बाद सेक्टर-12 के कन्वेंशन हॉल में जिला स्तरीय किसान सम्मान निधि योजना सम्मेलन में उपस्थित किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। 

कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी/ Narendra Modi जी ने आज मंगलवार को पूरे देश में  किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है। मंगलवार सायं 5 बजे देश में 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है।

हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की एक पहल हैकि जो किसानों को न्यूनतम आय सहायता राशि रूप में प्रति वर्ष 6000 रुपये देती है। इस पहल की घोषणा 1 फरवरी 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान की गई थी। वर्ष 2018-2019 के लिए इस योजना के तहत 20000 करोड़ रुपये आवंटित किए गये थे। वहीं  24 फरवरी 2019 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक करोड़ से अधिक किसानों को 2000 रुपये की पहली कि हस्तांतरित कर योजना की शुरुआत की थी। जबकि  28 फरवरी 2024 तक इस योजना के तहत किसा को 16 किस्त मिल चुकी है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी किसानों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला में इस योजना से लगभग 17 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। वहीं जिला में  16 वी किस्त तक करीब 74 करोड़ से ज्यादा किसान को लाभ  मिल चुका है। आज 17 वीं  किस्त में करीब 3 करोड़ 50 लाख की राशि फरीदाबाद के किसानों के खाते में आएगी।

उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की किसानों की आय दोगुनी करने का सपना पूरा हो रहा है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा प्रदेश के जिला फरीदाबाद में लगभग 72000 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि से लगभग 27000 किसान परिवार कृषि कार्यों में जुडे हुऐ है। सभी कृषि योग्य भूमि मालिकाना हक रखने वाले किसान इस योजना के लाभ लेने के पात्र है। सभी सरकारी सेवारत सेवानिवृत्त (ग्रुप डी को छोडकर)पंजीकृत वकीलडॉक्टरआर्किटेक्चर व नगर परिषद के चेयरमैन विधायकसांसद की योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं है। अब तक जिला फरीदाबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्राप्त किस्तों का विवरण देते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिला फरीदाबाद में पहली किश्त में 27035 किसानों को 54070000 रुपये की धनराशिदूसरी किस्त में 26947 किसानों को 53894000 रुपये की धनराशितीसरी किस्त में 26685 किसानों को 53370000 रुपये की धनराशिचौथी किस्त में 25914 किसानों को 51828000 रुपये की धनराशिपांचवी किस्त में 25744 किसानों को 51488000 रुपये की धनराशि छठी क़िस्त में 25629 किसानों को 51258000 रुपये की धनराशि, 7वीं किश्त में उतर 24461 किसानों को 48922000 रुपये की धनराशि, 8वीं किस्त में 24274 किसानों को 48548000 रुपये की धनराशि नौवीं में किस्त में 23800 किसानों को 47600000 रुपये की धनराशिदसवीं में 24291 किसानों को 48582000 रुपये की धनराशि, 11वीं किस्त में 24042 किसानों को 48084000 रुपये की धनराशि, 12वीं किस्त में 16368 किसानों को 32736000 रुपये की धनराशि, 13वीं किस्त में 20980 किसानों को 41960000 रुपए की धनराशि,14वीं किस्तों में 20528 किसानों को 41056000 रुपये की धनराशि, 15वीं किस्त में 18019 किसानों को 36038000 रुपये की धनराशि, 16वीं किस्त में 17465 किसानों को 34930000 रुपये की धनराशि दी गई है। वहीं आज मंगलवार को 18.06.2024 को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सायं 05:00 बजे वाराणसी जिला उत्तर प्रदेश से भारत के सभी पात्र किसानों के खातों में सत्रहवीं किस्त जारी की गई हैजिसमे से जिला फरीदाबाद के लगभग 17000 पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की धनराशि मिलने का अनुमान है।

वहीं तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और देश में किसानों के अनेक जन हितैषी योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन करने का काम किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित ड्रोन दीदी और अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्माविधायक राजेश नागरदानदाताओं का किसान सम्मान निधि योजना के जिला स्तरीय समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया।

इस अवसर पर डीडीपीओ कैप्टन प्रदीप कुमारएसीईओ परमिन्द्रजीतकृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अधिकारी डाक्टर संगीताडाक्टर आनन्द सिंह सहित   किसान गण उपस्थित रहे।

Share This News

0 comments: