Tuesday, 11 December 2018

राहुल गाँधी की लहर में तीनो राज्यो से भाजपा का पता साफ़ : इशांत कथूरिया


फरीदाबाद 11 दिसंबर।  अथक प्रयास के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई।इस अवसर पर जिला महासचिव युवा कांग्रेस इशांत कथूरिया ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश की जनता बीजेपी सरकार के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है। इस अवसर पर जिला फ़रीदाबाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण तेवतिया सुरिंदर अरोड़ा,गुलविंदर मेहता ,श्रवण डंग,अशोक शर्मा,भारत आहूजा,वीरेंदर सिंह ,तरुण ढींगरा ,चन्दर भाटिया , सुरिंदर अदलखा,गंगा राम मौजूद थे  इसमें व्यापारी, मजदूर, किसान, कर्मचारी सभी परेशान हैं । अब जनता बीजेपी को नकार चुकी है । तीनों राज्यों में कांग्रेस की जीत से भाजपा  बौखला गई है ।  कांग्रेस  की जीत का पूरा पूरा श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है।  आगामी लोकसभा  चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी  और  प्रधानमंत्री  राहुल गांधी होंगे।  कांग्रेस की  जीत के लिए वे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, व  राजस्थान की जनता  की  आभारी हैं, जिसने भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है । 

आज सुबह से ही चुनाव परिणाम जैसे-जैसे स्पष्ट होते गए इशांत कथूरिया के कार्यालय पर  बधाई देने वालों का तांता बढ़ता गया।  शाम होते होते वहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और जश्न का माहौल बन गया ।कार्यकर्ताओं ने पटाखे और ढोल नगाड़ो व लड्डू का वितरण भी किया गया।
Share This News

0 comments: