Tuesday 4 September 2018

डॉक्टर इशिता कपूर ने कैंप मैं 400 चरम रोग मरीजों का निशुल्क इलाज किया


फरीदाबाद 4 सितंबर ।  फरीदाबाद सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में आर के अस्पताल 3 से 59 BP एनआईटी फरीदाबाद में एक विशाल निशुल्क चरम रोग कैंप का आयोजन किया गया इस गेम में डॉक्टर इशिता कपूर के द्वारा चरम रोग के विभिन्न प्रकार के मरीजों ( जैसे मस्से ,पीपल्स ,काली, झाइयां ,दाद, खुजली ,गंजापन, सफेद निशान , झुरिया ,सफेद निशान गुप्त रोग का निशुल्क परामर्श दिया गया और साथ में सभी मरीजों को समझाया गया कि भविष्य में इन बीमारियों से बचने के लिए क्या क्या उपाय करें इस अवसर पर अस्पताल की चरम रोग विशेषक डॉक्टर इशिता कपूर ने बताया कि कैंप में लगभग 397 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया 

आर के अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने सभी मरीजों का धन्यवाद किया और बताया कि आर के अस्पताल विभिन्न विभिन्न समय पर अलग-अलग प्रकार के कैंप का आयोजन करता आया है और भविष्य में भी करता रहेगा

Share This News

0 comments: