Tuesday, 28 August 2018

एशियन अस्पताल ने पहुंचाई बाढ़ पीड़ितों को मदद


फरीदाबाद 28 अगस्त ।  केरल में बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचने के उद्देश्य से एशियन अस्पताल और स्टाफ ने 7 लाख रूपए सीएम रिलीफ फंड में जमा कराए, और बाढ़ से पीड़ित 13 स्टाफ नर्स जिनके घर में बाढ़ का पानी भरने से सामान और घर दोनों को नुक्सान पंहुचा है उनको 5 लाख रूपये की सहायता दी है I इसके साथ ही अस्पताल की ओर से घर तबाह होने के कारण कैम्पों में रह रहे लोगों के लिए पैरासिटामोल, लेडीज कुर्ते, पाजामे, दुपट्टे (नए ), चावल, तुअर दाल,  नूडल्स के पैकेट,  हल्दीराम नमकीन के पैकेट, चीनी, चायपत्ती, नमक, हल्दी, मिर्च, जीरा, अन्य जरुरी सामान व् रस्क के पैकेट  दिल्ली स्थित केरला  हाउस में बाढ़ पीड़ितों को पहुंचने के लिए दिए हैं I


Share This News

0 comments: