Tuesday, 28 August 2018

इको ग्रीन कंपनी से नाराज सेक्टर 3 के निवासियों ने नगर निगम मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया


फरीदाबाद,28 अगस्त। इको ग्रीन कंपनी द्वारा की जा रही अवैध वसूली व नागरिकों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार से नाराज सेक्टर 3 के नागरिकों ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर संयुक्त आयुक्त का घेराव किया। फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा ने  चेतावनी दी कि अगर 15 दिन में की गई अवैध वसूली वापिस नहीं की गई और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो फेडरेशन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी। 

संयुक्त आयुक्त ने फेडरेशन के शिष्टमंडल को अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।फेडरेशन का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन की मिलीभगत से इको ग्रीन कंपनी के कारिंदे नागरिकों से 24 रूपये की जगह 50 रूपये की अवैध वसूली कर रहे हैं । अवैध वसूली का विरोध करने पर नागरिकों को धमकाया जा रहा है और उनका कूड़ा नहीं उठाया जा रहा। सारे  मामले की जानकारी होते हुए भी जन प्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी नागरिकों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़ी आलोचना की और उनसे चुप्पी तोड़ने का अनुरोध किया। सेक्टर-3 रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन का नेतृत्व फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा , सचिव रतनलाल राणा , मुस्तकीम,सुरेंद्र चौहान धरणीधर , आवास कल्याण समिति के प्रधान राजेंद्र सिंह भाटी, आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मपाल चहल, आवास कल्याण समिति के प्रधान राजेंद्र सिंह भाटी, प्रगतिशील वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश गौतम व सचिव सत्यम आदि नेता कर रहे थे।

    फेडरेशनके प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतनलाल राणा ने बताया कि फेडरेशन का शिष्टमंडल 17 जुलाई को निगम के सहायक आयुक्त से मिला था और अवैध वसूली की शिकायत लिखित में की थी ।  उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया था । लेकिन जब कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो शिष्टमंडल ने 18 अगस्त को निगम आयुक्त को नोटिस देकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। लेकिन इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की ।इससे स्वत ही स्पष्ट हो जाता है कि इको ग्रीन के कारिंदे अवैध वसूली नगर निगम प्रशासन की मिलीभगत से ही कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों को दिए गए 36 वर्ग गज के मकानों से ₹5 और अन्य मकानों से ₹24 कूड़ा उठाने का चार्ज एग्रीमेंट के हिसाब से लिया जाना चाहिए । लेकिन ईको ग्रीन के कारिंदे धड़ल्ले से प्रति घर₹50 वसूल रहे हैं। इसका विरोध करने पर वह खुलेआम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार ही नहीं कर रहे बल्कि उनका कूड़ा भी नहीं उठा रहे । इस सारे मामले की जानकारी नगर निगम प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को होने के बावजूद पूरी तरह इनकी चुप्पी से सेक्टर 3 के नागरिकों में भारी आक्रोश है । उन्होंने आरोप लगाया कि सेक्टर 3 में ही नहीं अन्य सेक्टरों व कालोनियों में भी अवैध वसूली करने का धंधा जोरों पर है । उन्होंने कहा कि शीघ्र इसकी शिकायत मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव, निकाय विभाग के प्रधान सचिव व निदेशक से भी की जाएगी।

प्रदर्शन में दिनेश शर्मा उर्फ बबलू, बलविंदर सिंह, हरीश, चोरवाणी ,दिवाकर ,एस सी सक्सेना ,मनोज भारद्वाज, सरफराज ,प्रेम वत्स राजेश ,अवधेश सिंह, एस सी शर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, जय नंद अवकाश, विनय, फिलिप्स वीर सिंह रावत ,राजेंद्र शर्मा, महबूब खान, मुकेश बेनीवाल ,रमेश बेनीवाल व सतवीर सिंह आदि उपस्थित थे।
Share This News

0 comments: