Monday 9 July 2018

सूरदास पार्क बनेगा वर्ल्ड क्लास पार्क - विपुल गोयल 



फरीदाबाद, 9 जुलाई - स्थानीय बुजुर्गो के हाथो से नारियल फुड़वाकर किया पार्क के नवीनी कारण कार्य का शुभारम्भ पिछले लम्बे समय से फरीदाबाद के सेक्टर आठ के सूरदास पार्क की जर्जर हालत को सुधरने की मांग को लेकर आज कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल सेक्टर आठ के सूरदास पार्क पहुंचे और उन्होंने पार्क का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ सेक्टर आठ के मोजिज लोग भी मौजूद रहे. केबिनेट मंत्री  विपुल गोयल ने सेक्टर 8 8 सूरदास पार्क में सवा करोड़ की लागत से पार्क के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ भी किया और कहा की जल्दी ही सूरदास पार्क का नवीनीकरण का कार्यशुरु कर दिया जाएगा जिसे वर्ल्ड क्लास रूप दिया जाएग और इस पार्क को देखने के लिए लोग दूर दूर से आएंगे।  वही कुछ पार्षदों द्वारा शिकायत दी गयी है की उनकी फाइलें फाइनेंस कमेटी में पास नहीं की जाती है इस पर मंत्री गोयल ने कहा की वह इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। 

यह पार्क फरीदाबाद के सेक्टर आठ स्थित सूरदास पार्क का है जिसकी हालत लम्बे समय से बद से बदतर हालत में पड़ी हुई थी. लम्बे समय से स्थानीय लोगो की मांग थी की इस पार्क की हालत को सुधारा जाए. इसी मांग को लेकर जब स्थानीय लोग ने कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल तक अपनी गुहार लगायी तो कैबिनेटमंत्री आज खुद सूरदास पार्क पहुंचे और वहां की हालत देखते हुए घोषणा कर दी की सवा करोड़ की लागत से इस पार्क जा नवीनीकरण किया जाएगा और स्थानीय बुजुर्गो के हाथो से नारियल फ़ुडवाकर पार्क के नवीनीकरण योजना का शुभारम्भ भी कर दिया। मंत्री विपुल गोयल ने बताया की सवा करोड़ की लागत से इस सूरदास पार्क का नवीनीकरण किया जाएगा और इस पार्क को में ओपन जिम , झूले , पेड़ पौधे आदि सुविधाएं देकर इसे वर्ल्ड क्लास पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने बताया की यहाँ लोगो ने उनसे कुछ शिकायते भी की है जिसके जाएब में उन्होंने लोगो से कहा है की जहाँ विकास होता है वहां कुछ दिक्कते भी आती है लेकिन इन सभी दिक्कतों के चलते विकास रुकेगा नहीं। कुछ पार्षदों की फाइलें नगर निगम की फाइनेंस कमेटी में रुकने के मामले पर उन्होंने कहा की वह इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। 



Share This News

0 comments: