Wednesday 6 June 2018

क्राइम ब्रांच बल्लबगढ ने एक आरोपी को दबोचा


फरीदाबाद 6 जून  I  क्राइम ब्रांच 6 बल्लबगढ ने एक आरोपी को दबोचा, सुलझाई वाहन चोरी की 4 वारदात, बरामद की तीन बाईक, एक स्कूटी, दो कार। पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच 6 बल्लबगढ जोन एस.आई नवीन व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक आरोपी को दबोच वाहन चोरी की 4 वारदात सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार किया गया आरोपीः-

राजा पुत्र यादराम निवासी मकान नं0 669 मजदूर कालोनी ओल्ड फरीदाबाद, हाल निवासी पाली पीर कालोनी सै0 55 फरीदाबाद।

आरोपी से सुलझाई गई वारदातः-

1. मुकदमा नंबर 568 दिनांक 05-6-18 धारा 379,411 थाना शहर बल्लबगढ। 
2. मुकदमा नंबर 1127 दिनांक 05-10-17 धारा 379, थाना सैन्ट्रल।
3. मुकदमा नंबर 1386 दिनांक 19-11-17 धारा 379, थाना शहर बल्लबगढ।
4. मुकदमा नंबर 1142 दिनांक 02-10-17 धारा 379, थाना शहर बल्लबगढ।
5. मुकदमा नंबर 93 दिनांक 28-01-18 धारा 379, थाना सारन।
6. मुकदमा नंबर 304 दिनांक 31-05-18 धारा 379, थाना कोतवाली।

प्रभारी क्राइम ब्रांच 6 बल्लबगढ एस.आई नवीन ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफ्तार किया गया है आरोपी से थाना सिटी बल्लभगढ़, सारन, सैन्ट्रल, कोतवाली की वाहन चोरी की 6 वारदात सुलझाई गई है।

उन्होंने बताया आरोपी राजा शातिर किस्म का चोर है। आरोपी नशे के लिए चोरी करता था। आरोपी सुनशान, भीड-भाड़ वाली जगह खडे वाहनों, को निशाना बनाता था। आरोपी से तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, दो कार बरामद की गई है।

Share This News

0 comments: