Saturday 26 May 2018

एमवीएन स्कूल की छात्रा रिया नागर ने हासिल किए 97.2 प्रतिशत अंक


फरीदाबाद : 26 MAY । सीबीएसई के घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षाफल में एमवीएन स्कूल की 12वीं छात्रा रिया नागर ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल करके न केवल अपने स्कूल बल्कि फरीदाबाद जिले का नाम भी रोशन किया है। रिया नागर इस उपलब्धि पर उनके ताऊ तिगांव के विधायक ललित नागर ने उसका मुंह मीठा कराते हुए उसकी हौंसला अफजाई की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान रिया की दादी ने भी इस उपलब्धि पर उसे आर्शीवाद दिया और गले से लगा लिया। इस मौके पर विधायक ललित नागर ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कमतर नहीं है और आज उनकी भतीजी जो शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, उसने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह बेटा-बेटियों में भेद न समझे और बेटियों को भी वही प्यार व समान दें ताकि यह बेटियां भी आगे बढक़र समाज व देश का नाम रोशन कर सके। रिया नागर ने गणित मेें 100 में से 100 अंक, बिजनेस में 100 में से 99 अंक, इकनॉमिक में 97 अंक, एकाउंट और अंग्रेजी में 95-95 अंक प्राप्त किए है। 
Share This News

0 comments: