Sunday 18 February 2018

सूरजकुंड मेला साल में दो बार लगने का विचार करेगी सरकार : रामबिलास शर्मा पर्यटन मंत्री


फरीदाबाद 18 फरवरी । फरवरी से अरावली की पहाडियों में चल रहे लोकप्रिय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का समापन करने के लिये हरियाणा के महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा और यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा मेला परिसर पहुंची, जहां राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने चौपाल से आसमान में गुब्बारे छोडक़र मेला समाप्ति की घोषणा की। वहीं पर्यटन मंत्री राम विलास ने बताया कि इस बार करीब 16 लाख लोगों ने मेला देखा। जिसमें एक लाख विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। कहा मेले की लोकप्रियता को देखते हुए साल में दो बार मेला लगाने पर सरकार विचार करेगी । तो वहीं उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा ने कहा कि हरियाणा से सीख लेकर उनकी सरकार भी सूरजकुंड की तर्ज पर यूपी के लखनउं में भी करेगी मेले का आयोजन करवायेंगी ।

पिछले 17 दिनों से अरावली की हसीन वादियों में अपनी छटा बिखेर रहे लोकप्रिय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आज अठारहवें दिन समापन कर दिया गया। समापन के समय राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी खुले आसमान में गुब्बारों को छोडा। मेले का समापन करने के लिये पहुंचे हरियाणा के महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा और यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा ने पहले मेला परिसर में मेला देखा और साथ ही शिल्पकारों से उनके हालचाल जाने। उसके बाद मेले की मुख्य चौपाल पर पहुंचे तीनों अतिथियों के सामने मेले के पार्टनर देश किर्गिस्तान के स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी अतिथि बहुत खुश नजर आये तालियां बजाकर सभी बाल कलाकारों का स्वागत किया।

इस दौरान राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि मेले की लोकप्रियता लगातार बढती जा रही है, पिछले साल 22 देशों ने मेले में हिस्सा लिया था इस बार ये संख्यां बढकर 28 तक पहुंच गई तो वहीं पिछले साल आये दर्शकों की संख्यां में भी बढोत्तरी हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि हम जिस कार्य की शुरूआत करते हैं उसे निरतंर रखने से वह और बेहतर होता है और उसकी मांग भी बढती है जैसा सूरजकुंड मेले में देखा जा रहा है। 

 राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, हरियाणा। 

वहीं मेले के रंगों को देखकर खुश हुई यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा ने चौपाल से सर्वप्रथम हरियाणा सरकार का मेले में थीम स्टेट बनाने पर धन्यवाद किया और यूपी की सांस्कृतिक और विरासत के बारे में बताया, वहीं मेले से अधिक प्रभावित हुई रीता बहुगुणा ने चौपाल से बताते हुए कहा कि हरियाणा से सीख लेने के बाद अब यूपी के लखनऊ में भी सूरजकुंड की तर्ज पर उनकी सरकार मेला आयोजित करेगी।

रीता बहुगुणा, पर्यटन मंत्री यूपी।

पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस बार मेले ने कई सालों का रिकार्ड तोडा है क्योंकि इस बार मेले में 28 देशों ने हिस्सा लिया, जिसके बाद मेले का समय बढाया गया जिसके चलते लगभग 16 लाखा दर्शकों ने मेला देखा, जिसमें करीब 1 लाख विदेशी दर्शक भी शामिल  रहे। वहीं मेले की लोकप्रियता का गुणगान करते हुए शर्मा ने बताया कि विदेशों में भी अब मेले की सीडी खरीदने की मांग बढ गई है जिसको देखते उनकी सरकार मेले को साल में दो बार आयोजित करने पर विचार करेगी।

मेले के समापन पर अपनों से बिचडने का गम छुपाते हुए नजर आये पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने चौपाल से कहा कि विदाई का समय बहुत दुखदाई होता है, बस इतना कहते हुए उन्होंने एक शायरी के साथ लोगों को विदा किया। 

रामबिलास शर्मा, पर्यटन मंत्री हरियाणा सरकार। 
Share This News

0 comments: