Monday 26 February 2018

कप्तान विवेक यादव और हितिन बत्रा की गेंदबाजी से बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब जीता


फरीदाबाद 27 फरवरी । भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  16.1 ओवर में 10 विकेट पर 33 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए करण यादव ने 17 रन ,आयुष भट्ट ने 4 रन ,हर्ष दलाल ने 4 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए हितिन बत्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 14 रन देकर 7 विकेट ली मनीष भाटी ने  3 विकेट ली  

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  38.1 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुएकप्तान  विवेक यादव ने 53 गेदों पर 54 रन ,आबिद सैफी 9 रन ,गौरव प्रताप ने 8 रन बनाए ।मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की और से गेंदबाजी करते हुए  आयुष भट्ट ने 3 विकेट कप्तान शाहनवाज सैफी और इशान डंग ,रहमत हुसैन ने 2 -2 विकेट ली ।

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 93 रन की लीड दी  

दूसरी पारी में पहले मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने 32 ओवर 10 विकेट पर  113 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  आयुष भट्ट ने 53 रन ,विकास कुमार ने 30 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान विवेक यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर मैं 40 रन देकर 8 विकेट ली  अभिषेक चौधरी और आबिद सैफी ने1-1 विकेट ली । 

 मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब  को  20 रन का लक्ष्य दिया    

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  4  ओवर में बिना विकेट गवाए 26 रन बनाकर मैच जीत लिया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन शर्मा ने नाबाद 17 रन ,आबिद सैफी ने नाबाद 8 रन बनाए और  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन टीम की और से किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला 

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया 

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब के खिलाडी कप्तान विवेक यादव को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
Share This News

0 comments: