फरीदाबाद ,फरवरी 04: यह बहुत गर्व की बात है कि फरीदाबाद सेक्टर-14 में स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल को दुबई में हुए ग्लोबल इनोवेटिव स्कूल 2018 अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत के वाणिज्य दूतावास के जनरल आईएफएस कांसुल (शिक्षा और अर्थशास्त्र) पंकज बोडखे ने की थी। इस मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद की प्रिंसिपल ममता वाधवा को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम दुबई के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी में रखा गया था।
ग्लोबल इनोवेटिव स्कूल अवॉर्ड स्कूलों को पाँच क्षेत्रों में बेहतर होने के लिए दिया जाता है, जिनमें प्रभाव, शैक्षणिक प्रदर्शन, सांस्कृतिक समावेश, सामाजिक जागरुकता और तकनीक का इस्तेमाल शामिल हैं।
0 comments: