Friday 23 February 2018

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया


फरीदाबाद  23 फरवरी, : रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रावल क्रिकेट अकादमी और डिलाइट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रावल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 41.2    ओवर में 10 विकेट पर 219 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह ने 80 गेंदों पर 91 रन ,यतिन जाखर ने 28 रन ,देवेंदर रानोलिया ने 13 रन बनाए I  डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए आशीष रावत ने 3 विकेट ,दीपक भडाना और कमल गोयल ने 3 -3 विकेट ली अभिषेक त्यागी ने 1 विकेट ली    

डिलाइट क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  30.1 ओवर में 10 विकेट पर  94 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  अभिषेक संघाल ने 39 रन ,ध्रुव पाराशर ने 16 रन ,कुलदीप कुमार ने 11 रन बनाए । रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान देवेंदर रानोलिया 11 ओवर मैं 28 रन देकर 5 विकेट ली , हरीश भडाना ने 3 विकेट ली ।

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 125 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले रावल क्रिकेट अकादमी ने 30.4 ओवर 10 विकेट पर  164 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान देवेंदर रानोलिया ने 25 रन ,देवेंदर ने 36 रन ,हरप्रीत सिंह ने 24 रन ,मेधंश शर्मा ने 18 रन बनाए I डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  आशीष रावत ने 9.4  ओवर में 58 रन देकर 6 विकेट ली , दीपेश शर्मा ने 2 विकेट ,कमल गोयल और दीपक भडाना ने 1-1 विकेट ली । 

रावल क्रिकेट अकादमी ने  डिलाइट क्रिकेट क्लब  को 289 रन का लक्ष्य दिया    

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने  27.1 ओवर में 9 विकेट पर 97 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कमल गोयल ने 34 रन ,अभिषेक संघाल ने 32 रन ,धुर्व पाराशर ने 10 रन बनाए और रावल क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए यतिन जाखर और कप्तान देवेंदर रानोलिया ने 3 -3 विकेट ली दीपेश सैनी ने 1 विकेट ली  

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया 

रावल क्रिकेट अकादमी के खिलाडी कप्तान देवेंदर रानोलिया को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
Share This News

0 comments: