फरीदाबाद 22 दिसम्बर। बल्लभगढ नगर निगम तोडफ़ोड़ कमेटी के चेयरमैन व पार्षद दीपक चौधरी के नेतृत्व में बल्लभगढ़ नगर निगम में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमेटी के वाईस चेयरमैन दीपक यादव, ज्वाइंट कमिशनर अमरदीप जैन, एसडीओ विरेन्द्र पाहिल, राजेन्द्र पटवारी, एक्सीएन दीपक किंगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर दीपक चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी नगर निगम की खाली पड़ी ज़मीनो को चिन्हित करें व पार्को व तालाबो पर किये गये अवैध कब्जों को खाली कराये साथ ही एवं जल्द ही उन ज़मीनों को खाली करवाकर उन पर बाउंड्रीवॉल की जाये ताकि वह जगह सुरक्षित रह सके। इसके साथ साथ उन्होंने बस अड्डा एवं नगर निगम बल्लभगढ़ व रेस्ट हाऊसो के आसपास के क्षेत्रो को अवैध कब्जो से मुक्त किया जाये ताकि यातायात जाम ना रहे साथ ही इनके बाहर अवैध कब्जों पर नजर रखने के लिए पुलिस व नगर निगम अधिकारियों की नियुक्ति करने के आदेश भी दिये तथा इन स्थानों पर पुलिस व अधिकारियों की परमानेंट डयूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम बल्लभगढ़ क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण, अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
दीपक चौधरी ने बल्लभगढ़ क्षेत्र की जनता से अपील की कि अगर आप अपना मकान आदि बना रहे है और कोई निगम अधिकारी सहित अन्य विभाग का अधिकारी आपसे धन की उगाही करता है तो आप उसकी शिकायत तुंरत मुझसे करें ऐसे अधिकारियों को सहन नहीं किया जायेगा और उन पर तुंरत प्रभाव से कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पार्षदों की शिकायतों अवैध कब्जा आदि पर भी अधिकारियों को तुंरत कार्यवाही करने के आदेश दिये।
0 comments: