Friday 8 September 2017

लिटिल मिलेनियरम प्ले स्कूल जवाहर कालोनी में ग्रेंडस पेरेन्टस डे समारोह


फरीदाबाद : 8 सितंबर (National24news) लिटिल मिलेनियरम प्ले स्कूल जवाहर कालोनी में ग्रेंडस पेरेन्टस डे समारोह मनाया गया। इस समारोह में बच्चे के माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन पृथ्वी खन्ना ने कहा कि बच्चे माता पिता से अधिक प्यार दादा-दादी व नाना-नानी के होते है और यह दोनो ही बच्चो पर न्यौछावर करते है इसीलिए हमें अपने दादा-दादी, नाना-नानी का सदैव आदर करना चाहिए एवं उन्हें जितना सुख दे सके उन्हें देना चाहिए। उन्होने माता पिता से भी आग्रह किया है कि वह अपने माता पिता का आदर करे और उन्हें सम्मान दे ताकि हमारे बच्चे भी कल बडे होकर हमारा आदर करे और हमें सम्मान दे सके।

इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने नानी तेरी मोरनी को चोर ले गया बाकि जो बचा था काला चोर ले गया जैसे कई गीतों का प्रस्तुतीकरण किया जिसे सुनकर दादा-दारी, नाना-नानी काफी खुश हुए। इस अवसर पर उपस्थित माता पिता ने भी कहा कि बच्चे भगवान का रूप है और इनको सहेज कर रखना प्रत्येक माता पिता का कर्तव्य बनता है और जिस तरह से हम इन्हें ढालेंगे यह वैसे ही बनेंगे इसीलिए इनके पालन पोषण में ईमानदारी, सम्मान, आदर जरूर होना चाहिए ताकि यह बच्चे आगे चलकर इन नियमों पर अडिग  रहे और सदैव सबका आदर करें।


Share This News

0 comments: