Friday, 8 September 2017

‘विश्व साक्षरता दिवस’ पर हाॅमर्टन छात्रों द्वारा जरूरतमंदों को दिया प्रेम से ‘ज्ञान’


फरीदाबाद : 8 सितंबर (National24news) संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मनाये जाने वाले ‘विश्व साक्षरता दिवस’ पर हर साल की तरह इस बार भी हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल, सैक्टर-21ए, पफरीदाबाद के छात्रा छात्राओं द्वारा इस क्षेत्रा के कमजोर बच्चों के बीच जाकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया, उन्हें पढ़ाया और उपहार भी बाँटे। उनसे उनकी समस्या जान, उन्हें दूर करने का सार्थक प्रयास कर उनका मनोबल बढ़ाया। आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

हाॅमर्टन ग्रामर के सीनियर छात्रों ने मलिन बस्ती के छात्रों को आजकल पफैलने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, वायरस, पीलिया आदि से बचने के उपाय बताए। संक्रामक रोगों से अपनी सुरक्षा करने के उपायों के साथ स्वस्थ रहने के अन्य साधन जैसे शुद्ध पेय जल आदि के प्रयोगों पर बल दिया। इस तरह अपने पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया। यह कार्यक्रम ‘प्रकाशदीप’ संस्था के स्कूलों के बच्चों के साथ आयोजित किया गया। इन बच्चों ने चित्राकला प्रतियोगिता में भाग लेकर भिन्न-भिन्न पुरस्कार भी प्राप्त किए। बाद में उनके बीच खेल भी सम्पन्न हुए और उनका मनोरंजन भी हुआ।

आज की आवश्यकताओं को देखते हुए, समाज के पिछड़े, कमजोर वर्ग के बच्चों को वर्तमान की कुरीतियों और भेदभाव से दूर कर, सभी को देश के विकास के लिए समाज को एक धारा में जोड़ने के लिए हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल सैक्टर-21ए पफरीदाबाद की प्रबंध समिति ने भी अपने छात्रों द्वारा इस तरह का रचनात्मक और विकास संबंधी कार्यक्रम किया और लगभग 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

Share This News

0 comments: