Saturday, 9 September 2017

मैट्रो अस्पताल में वल्र्ड सुसाईट प्रिवेंशनडे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन


फरीदाबाद : 10 सितंबर (National24news) स्कूलीबच्चों एवं युवाओंमें बढ़ रहीआत्म हत्या करने की प्रवृति की रोक थाम के उद्देश्य से मैट्रोअस्पताल, फरीदाबाद ने एक सराहनीय पहल करते हुए वल्र्ड सुसाईट प्रिवेन्शन डे के उपल्क्ष्य में आज एक साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अरावली इंटरनेशनल स्कूल, वीएनस्कूल, डी.सी. माॅडल, सेंटपीटरस्कूल,एवीएनस्कूल,न्यू विद्या मंदिर स्कूल, 

अग्रवाल पब्लिक स्कूल आदि विभिन्न स्कूलों में जाकर सुसाईट प्रिवेन्शन वर्क शाॅप की।कार्यक्रम में मैट्रो अस्पताल के मनोरोग एवं नशामुक्ति विभाग के विशेषज्ञ डा. सचिन कुमार मंगला ने स्कूलों में छात्राओं द्वारा बढ़ रही आत्म हत्या की प्रवृत्ति की रोकथाम व उससे जुड़ी बातों के बारे में विस्तार से बताया। डा. सचिन ने बताया कि हर घंटे में एक किशोरआत्म हत्या की कोशिश करता है, हम सब इस बात से अनजान नहीं है कि आज कल ब्लूव्हेल गेम, पढ़ाई का प्रेशर, रिश्तों में अनबन एवं डिप्रेशन के कारण युवाअपनी जान दांव पर लगा देते है इसलिए इन वर्कशाॅप द्वारा हम लोगों को यह बताना चाहते है किआत्म हत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।

आत्महत्या 100 प्रतिशत रोकी जा सकती है, अगर समय रहते पीड़ित को मदद मिल सके।इस आयोजन का उद्देश्य समाज और विशेष रूप से छात्रों और  युवा वर्ग के बीच इस पहलू पर जागरूकता पैदा करना व उन्हें इस प्रवृत्ति से दूर करना था।इसी साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में एक पेंटिंग कम्पीटीशन का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 104 बच्चों ने हिस्सा लिया।कम्पीटीशन में बेहतर पेंटिंग करने वाले स्कूली बच्चों को एप्रि-प्रिऐशन सर्टिफिकेट दिये गए और पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आए बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये।

इसके उपरान्त एक इंटरेक्टिवसेशन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मेंजिना उपायुक्त समीरपाल सरो ने शिरकत की और स्कूलों से आए प्रिसिंपल, टीचरों एवंअन्य अतिथिगणों से सुसाइट प्रिवेन्शन से जुड़ी बातों परअपनी सोच सांझा की।इस मौके परअस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वरिष्ठहृदय रोग विशेषज्ञ डा. एस.एस. बंसल ने जिला उपायुक्त सीमरपाल सरों ने मैट्रो अस्पताल की इस सराहनीय पहल को जमकर सराहते हुए कहा कि अन्य संस्थानों व सामाजिक संस्थाओं को भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित करनी चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी को अच्छे औश्र बेहतर दिशा निर्देश मिल सके।

इस मौके पर डा. एस.एस. बंसल ने स्कूली छात्रों से आवाहन किया अगर आपतनाव या उससे संबंधित समस्या से जूझर हे है तो जरूरी है कि आप अपनी समस्याओं को माता पिता, भाई-बहन या मित्रों को बताएं ताकि समय रहते वह आपकी मदद करके समस्या का समाधान कर सके वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अगर हमारे आस पास किसी के भीव्य व हार में परिवर्तन लगे तो हमें उससे उसका कारण पूछना चाहिए और उस की मदद करनी चाहिए।इन सबके पश्चात एक म्सूजिकल प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया।

Share This News

0 comments: