नई दिल्ली : 28 अगस्त (National24news)त्रिपाठी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित प्रथम विष्णु स्वरुप त्रिपाठी प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट 29 अगस्त से त्रिपाठी ओवल ग्राउंड कांगनहेड़ी दिल्ली में शुरू होने जा रहा है उद्घाटन मैच पेलिकन क्लब और लाला रामचरण अग्रवाल क्लब बीच खेला जायेगा त्रिपाठी ग्रुप के चेयरमैन मिथलेश त्रिपाठी ने बताया की विजेता टीम को दो लाख और उप विजेता को एक लाख के अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ़ द मैच और टूर्नामेंट बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर बेस्ट फील्डर के अलावा शतक बनाने पांच विकेट लेने वाले खिलाडी को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा
इस टूर्नामेंट में नार्थ इंडिया की टॉप 16 टीमों को प्रवेश दिया गया है जिसमे रणजी ट्रॉफी आई पी एल और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़िओ के भाग लेने की सम्भावना है टूर्नामेंट के डायरेक्टर सुधीर त्यागी ने बताया की फ़ाइनल मैच 14 सितम्बर को खेला जाएगा टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार है एयर इंडिया, के एन कोल्ट्स अजमल खान क्रिकेट क्लब ,रन स्टार क्लब,स्पोर्टिंग क्लब रवि ब्रदर्स,हरी सिंह अकादमी ग़ाज़ियाबाद ,रोहतक रोड जिमखाना ,कोलाज स्पोर्ट्स क्लब,सिटी जिमखाना ,गोल्डन हौकस,आर &आर स्पोर्ट्स ,एल बी शास्त्री क्लब टी एन अकादमी ग़ाज़ियाबाद ,मालिक स्पोर्ट्स ,और हरियाणा क्रिकेट अकादमी टूर्नामेंट के को-ऑर्डिनेटर योगेश सचदेवा ने बताया की इस टूर्नामेंट में स्टेट पैनल अंपायर ही अंपायरिंग करेंगे टूर्नामेंट के सभी मैच ५०-५० ओवर के और नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे
0 comments: