Monday, 21 August 2017

स्वर्गीय रविंद्र फागना की 22वीं पुण्यतिथि पर नाहर सिंह एथलेटिक मैदान पर दौड़ का आयोजन : प्रधान सतीश फागना


फरीदाबाद:21अगस्त (National24news) स्वर्गीय रविंद्र फागना की 22वीं पुण्यतिथि पर नाहर सिंह एथलेटिक मैदान पर दौड़ का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि धावक भूपेंदर सिंह कालीरमन , पैरालंपिक गिरिराज सिंह ,पार्षद मनोज नासवा ,पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अजय रात्रा ,एस एच ओ सुरेश भडाना मुख्य रूप से उपस्थित थे । 
रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया की मेरा छोटा भाई स्वर्गीय रविंद्र फागना का जन्म 25 नवंबर 1976 गांव भांकरी फरीदाबाद में हुआ था स्वर्गीय रविंद्र फागना उन्होंने उन्होंने यह पैदल चाल एथलीट नाहर सिंह से की थी और उनके कोच रमेश पाल ,ओर नरसिंह राम ने रविंदर फागना को पैदल चाल की गुरु शिक्षा दी ,रविंदर ने जिला स्तर पर जगह प्राप्त की और उसके बाद राज्य स्तर पर जगह बनाई और फिर उत्तर भारत में प्रथम स्थान पर लगातार दो साल तक कायम रहे उसके बाद संपूर्ण भारत के पांचों जोड़ों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और लगातार दो बार संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर बने रहें सन 1995 में रविंद्र फागन का एशियाई खेल इंडोनेशिया के लिए चुने गए 
जिसमें जिला स्तर पर जगह प्राप्त की और उसके बाद राज्य स्तर  पर जगह बनाई और उत्तर भारत में प्रथम स्थान पर लगाता 2 साल तक कायम रहे उसके बाद संपूर्ण भारत के पांचों जोनो में प्रथम स्थान प्राप्त किया और लगातार दो बार संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर बने रहे 54 खिलाड़ियों के साथ पांच कोच टाटा नगर जमशेदपुर में कैंप में भाग लेने के लिए दिल्ली से रवाना हो गए इसी तरह रविंद्र फागना ने पैदल चाल में अपना नाम रोशन किया साथ में फरीदाबाद का भी नाम रोशन किया और  20 अगस्त 1995 में एक अनहोनी दुर्घटना हुई जिसमें 54 खिलाड़ी जमशेदपुर कैम्प से दिल्ली वापस आ रहे थे परषोत्तम एक्सप्रेस 5 नंबर कोच  डिब्बे में बैठे खिलाड़ी आराम से वापस अपने  घर आ रहे थे तभी बीच में फिरोजपुर उत्तर प्रदेश स्टेशन के पास दुर्घटना में 54 उदयमान खिलाड़ी में 37 खिलाड़ियों को परमात्मा ने अपने आगोश में ले लिया उसमें एक खिलाड़ी रविंदर फागना भी थे । 

नाहर सिंह एथलेटिक मैदान पर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें राज्य स्तर के 250 धावको ने 11 प्रतियोगिता मैं भाग लिया व और एक विक्ट्री क्रिकेट मैंदान पर एक मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें मैच मैं रॉयल  बल्लभगड क्रिकेट क्लब ने विक्ट्री क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित किया इस मैच का आयोजन किया गया इस मैच का उद्घाटन पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अजय रात्रा ने किया और रविंदर फागना को शदांजलि दी और दो मिनट का मोन भी रखा गया और विजेताओ खिलाडियों को नकद पुरस्कार और ट्रैक सूट बाटे गए I

क्लब के प्रधान सतीश फागना ने आये सभी अथिति का स्वागत किया व रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब समय समय पर फरीदाबाद मैं खिलाडियों के मनोबल बढाने के लिए करवाते रहेते है व जरूत मन खिलाडियों को जरूत के अनुसार होसला बड़ाई के लिए मदद करते है 

इस मोके पर नगला मंडल अध्य्षक कविंदर फागना ,पप्पू त्रिपाठी ,विपन्नी  कपूर ,राजू सिंह ,नरसी राम कोच ,अजय सांगवान ,परवीन पुनिया ,मनोज यादव ,अवतार सिंह ,चंदर जय सिंह ,मंजीत मोर , सुमित अब्भी ,राजू धीमान ,तेजबीर भडाना ,नफे सिंह भडाना ,उपस्थित थे 
Share This News

0 comments: